Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalgaon425001
धरणगावमध्ये ट्रक धडकेत पुजारीचा मृत्यू, ग्रामस्थांचा रस्त्यावर आक्रमक आंदोलन!
WJWalmik Joshi
Aug 22, 2025 00:45:34
Jalgaon, Maharashtra
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 22 08JALG DHARANGAON PIMPRI ACCIDENT Assigned by - Date- 22-08-25 File _VDO 4Photo Byte - जळगाव,धरणगाव जळगावच्या धरणगाव तालुक्यातील पिंपरी येथे ट्रकच्या धडकेत दुचाकीवरील पुजाऱ्याच्या मृत्यूनंतर ग्रामस्थ आक्रमक झाल्याचे पाहायला मिळाला भरधाव ट्रकने दुचाकीस धडक दिल्याने एका महंत पुजारी महाराजांचा मृत्यू झाला असून एक जण जखमी झाल्याची घटना घडली महंत प्रियरंजनदास गुरु आचार्य असे मयत 35 वर्षीय पुजारी महाराजांचे नाव असून प्रवीण नारायण पाटील हे अपघातात जखमी झाले आहेत या अपघातानंतर संतप्त ग्रामस्थांनी रस्त्यावर रस्ता रोको आंदोलन करत वाहतूक रोखून धरली घटनास्थळी यापूर्वी देखील अनेक वेळा गंभीर अपघात घडलेले असल्याने आक्रमक झालेल्या ग्रामस्थांनी रस्ता रोको करत संताप व्यक्त केला. पोलीस निरीकेला तसेच तहसीलदार यांनी ग्रामस्थांची समजूत काढण्याचा प्रयत्न केला, मात्र ग्रामस्थ ऐकण्याच्या मनस्थितीत नव्हते. स्पीड ब्रेकर व समांतर रस्ते यासह विविध मागण्या लावण्यासंदर्भात महामार्गाचे प्रकल्प अधिकारी यांच्या आश्वासनानंतर ग्रामस्थांनी आंदोलन मागे घेतल..
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVIJAY RANA
Aug 22, 2025 02:31:38
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ ब्रेकिंग बिना नेता प्रतिपक्ष के सदन में उतरेगी कांग्रेस कांग्रेस ने अभी तक नहीं बनाया नेता प्रतिपक्ष 10 महीने में भी कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का फैसला नहीं कर पाई बिना नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा सत्र में जाएंगे कांग्रेस के विधायक ------ विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस आज बनाएगी रणनीति दोपहर 12:00 बजे होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक बैठक में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस के सभी विधायक रहेंगे मौजूद कानून व्यवस्था, बिजली व कलेक्टर रेट में बढोतरी, खाद किल्लत समेत कई मुद्दों पर कांग्रेस सदन में सरकार को घेरेगी
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 22, 2025 02:31:34
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ ब्रेकिंग आज से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 2:00 से शुरू होगी हरियाणा विधानसभा सत्र की कार्यवाही संभावित कार्यक्रम के अनुसार आज से शुरू होकर 26 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र 23 अगस्त 24 अगस्त को रहेगा अवकाश 25 अगस्त सोमवार को सुबह 11:00 से शुरू होगी सदन की कार्यवाही 26 अगस्त को सदन की कार्यवाही सुबह 11:00 शुरू होगी विधानसभा सत्र की अंतिम अवधि आज बीएसी की बैठक में तय होगी
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 22, 2025 02:31:30
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ ब्रेकिंग हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की अवधि पर आज बीएसी की लगेगी मुहर कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक सुबह 11 बजे विधानसभा सचिवालय में होगी बैठक की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष हरविन्दर कल्याण करेंगे, मुख्यमंत्री नायब सैनी खासतौर से बैठक में रहेंगे मौजूद ऊर्जा मंत्री अनिल विज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा, समाज कल्याण एवं अंत्योदय मंत्री कृष्ण बेदी, विधायक गीता भुक्कल भी रहेंगे मौजूद बीएसी में विधान सभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा, विधायक सावित्री जिंदल और विधायक अर्जुन चौटाला बतौर विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल होंगे हर‍ियाणा विधान सभा का मानसून सत्र शुक्रवार दोपहर 2 बजे शुरू होगा। इसके लिए सभी तैयार‍ियां पूरी हो चुकी हैं। मानसून सत्र की अवध‍ि का न‍िर्णय आज होने वाली बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक में ल‍िया जाएगा।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Aug 22, 2025 02:30:49
Noida, Uttar Pradesh:
थाना 58 पुलिस और मोबाइल स्नैचर के बीच मुठभेड़ रात के समय नोएडा के थाना 58 की पुलिस टीम सेक्टर-62 स्थित चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर वे नहीं रुके और भागने लगे, लेकिन मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराकर गिर गई। खुद को घिरा देख एक आरोपी ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान धीरेन्द्र उर्फ लम्बू उर्फ धीरज के रूप में हुई, जबकि उसका साथी अमन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटनास्थल से चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में धीरेन्द्र ने बताया कि वह और अमन मिलकर राहगीरों से मोबाइल व पैसे लूटते थे। बरामद बाइक अप्रैल 2023 में दिल्ली से चोरी की गई थी। उन्होंने एक माह पहले सेक्टर-62 में एक व्यक्ति से आईफोन-14 भी छीना था, जिस पर पहले से मामला दर्ज है। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में कॉम्बिंग कर रही है।
0
comment0
Report
Aug 22, 2025 02:30:44
Madhubani, Bihar:
FIRING,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी में आर्केस्ट्रा में डांस के दौरान युवक द्वारा की गयी कई राउंड फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल।बताया जा रहा है कि बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के केसुली गांव में जन्माष्टमी मेला के अवसर पर आर्केस्टा में फायरिंग की गई है।फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।हालांकि जी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि मंच पर एक युवती डांस कर रही है।इसी दौरान एक युवक हाथों में पिस्टल लेकर फायरिंग कर रहा है। वीडियो में युवक लगातार तीन राउंड फायरिंग करता दिख रहा है।। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मामले में बेनीपट्टी थाना पुलीस ने 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Aug 22, 2025 02:30:35
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर में हुक्का पार्लर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आधा दर्जन से अधिक हिरासत में जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के आज़ाद रेलवे क्रॉसिंग के पास संचालित अवैध हुक्का पार्लर पर पुलिस ने छापा मारा। सीओ अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने हुक्का पॉट, फ्लेवर, चिलम-नलियां समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। पार्लर संचालक से जब लाइसेंस और वैध अनुमति पत्र मांगे गए तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है। फिलहाल पार्लर से जुड़े किरायानामा और अनुमति से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है। साथ ही हिरासत में लिए गए युवकों के अपराधिक इतिहास की भी छानबीन की जा रही है। प्रमाण मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 22, 2025 02:17:43
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले अभियुक्त जुनैद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, पुलिस ने जुनैद को किया था रोकने का प्रयास, भागते समय जुनैद ने पुलिस पर की थी फायरिंग, जवाबी फायरिंग में जुनैद के पैर में लगी गोली, इलाज के लिए किया गया अस्पताल में भर्ती, पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 जिंदा कारतूस व हु 01 खोखा कारतूस किया बरामद, आगरा थाना हरी पर्वत पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार, बाइट एसीपी हरिपर्वत अक्षय संजय महाडीक कपिल अग्रवाल आगरा
6
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Aug 22, 2025 02:17:34
Haridwar, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज / हरिद्वार पथरी में आपदा मित्र पर फायरिंग प्रकरण का बड़ा खुलासा। हरिद्वार पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 4 को किया गिरफ्तार, दो तमंचे और कारतूस बरामद। गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाला खुलासा निशाना आपदा मित्र शिवम नहीं, बल्कि गांव का एक और शख्स था। जमीन विवाद और पिता पर हुए हमले का बदला लेने की साजिश में चली गोली, गलती से आपदा मित्र बना शिकार। आरोपियों ने नकाब पहन सुनसान रास्ते में घेरकर मारी थी गोली, समझा था कि मर चुका है। पुलिस की सीसीटीवी जांच, रैकी और लगातार दबिश से खुला पूरा राज, हथियार और बाइक भी जब्त। एसएसपी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई, अब ग्रामीणों में राहत ।
4
comment0
Report
SYSUNIL YADAV
Aug 22, 2025 02:17:24
Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़ जिले से बड़ी खबर ब्लॉक प्रमुख बेलखरनाथ नाथ सुशील सिंह की बढ़ी मुश्किलें, रिमांड पर आए प्रमुख सुशील सिंह से पुलिस ने किया पूछताछ,बकायदे हेलमेट और जैकेट में थे आरोपी पूछताछ में ब्लॉक प्रमुख सुशील निकला ड्रग माफिया, प्रमुख की निशानदेही पर पुलिस ने पट्टी इलाके से 34.10 ग्राम एमडी (ड्रग) किया बरामद, पट्टी कोतवाली एनडीपीएस एक्ट में प्रमुख पर दर्ज हुआ मुकदमा, लखनऊ से लग्जरी कार भी की गई है बरामद, पुलिस की पूछताछ में ब्लॉक प्रमुख ने ड्रग और बेनामी संपत्ति की बात कबूली, ब्लॉक प्रमुख सुशील प्रतापगढ़ और आसपास जनपद में ड्रग की सप्लाई करता था, ड्रग बेच कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का भी है आरोप, प्रमुख सुशील पर पट्टी और नगर कोतवाली में 6 मुकदमे है,
3
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 22, 2025 02:16:11
Sikar, Rajasthan:
नीम का थाना सीकर कांग्रेस सेवादल की हुई आयोजित बैठक। एंकर नीमकाथाना में कांग्रेस सेवादल की बैठक नीमकाथाना में जिलाध्यक्ष संयोग भावरिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति-पत्र सौंपे गए। सेवादल की रीति-नीति के बारे में बताया। इस दौरान सेवादल कांग्रेस के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। सेवादल प्रदेश सचिव नरेश टेलर, सेवादल महिला जिलाध्यक्ष खुशाल चौहान, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र स्वामी, सहित पदाधिकारियों को नियुक्ति-पत्र सौंपा गया।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 22, 2025 02:16:05
Sikar, Rajasthan:
गोठड़ा सीकर पौंड में गिरने से युवक की मौत ankar सीकर के गोठड़ा तगेलाना गांव में पौंड में गिरने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर सदर थाना पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम पहुंची पर मौके सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर युवक के शव को बाहरनिकाला। खेत में पौंड में गिरने से गोठड़ा तगेलाना निवासी मुकेश कुमार की मौत हो गई।मृतक युवक मुकेश गांव में ही खेतों में मजदूरी करता सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 22, 2025 02:15:56
Sikar, Rajasthan:
सीकर आरोपी गिरफ्तार सीकर में फायरिंग की झूठी सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने नशे में धुत होकर पुलिस को सूचना दी थी। मामला दादिया थाना क्षेत्र के पिपराली के नायकों के मोहल्ले का है। पुलिस ने बताया- आरोपी रामस्वरूप को गिरफ्तार किया है।। रामस्वरूप नशे में मिला। पूछताछ में बताया कि उसे फायरिंग की आवाज सुनाई दी थी। बाद में उसने फर्जी कॉल करने की बात कबूल कर ली और पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 22, 2025 02:15:49
Sikar, Rajasthan:
हर्ष सीकर बड़ा हादसा टला सीकर के हर्ष पर्वत पर 3 दिन पहले जिस जगह गाड़ी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हुई थी। वहीं पर फिर से सड़क हादसा हुआ। यहां एक कार खाई में गिरते गिरते बच गई। सड़क से करीब 10 फीट दूर जाने के बाद पत्थरों से कार रुक गई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आसपास के लोगों ने बताया कि गाड़ी का ड्राइवर शराब के नशे में था। सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से गाड़ी को वापस सड़क पर लेकर आए।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 22, 2025 02:15:40
Sikar, Rajasthan:
खाटूश्यामजी (सीकर) उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान पहुंचे श्याम दरबार, एंकर सीकर जिले खाटूश्यामजी कस्बे की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी में उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान बाबा श्याम के दरबार पहुंचे। उन्होंने बाबा श्याम की चौखट पर शीश नवाकर देश एवं प्रदेश की खुशहाली की मंगल कामना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर में विधिविधान से पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।मंत्री मानवेंद्र चौहान के खाटूधाम आगमन पर श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 22, 2025 02:15:32
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन - पुलिस का ऑपरेशन पृथ्वी, क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध रूप से परिवहन करते दो डंपर जब्त एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की सरोदा थाना पुलिस ने क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध रूप से परिवहन करते हुए दो डंपर को जब्त किया है। वही दोनों चालक को डिटेन किया है। थानाधिकारी ने बताया कि एसपी मनीष कुमार की ओर से अवैध खनन को लेकर ऑपरेशन पृथ्वी चलाया जा रहा है। जिसके तहत थाना क्षेत्र में अवैध रूप से क्वार्ट्ज पत्थर का परिवहन करते हुए दो डंपर को जब्त किया है। मामले में खनिज विभाग अग्रिम कार्रवाई करेगा। 
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top