Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
उर्स की तैयारी: Nuzhat Ishfaq ने की महत्वपूर्ण बैठक!
WMWaqar Manzoor
Jul 30, 2025 07:01:02
Ganderbal,
District Development Council (DDC) Chairperson Nuzhat Ishfaq today chaired a preparatory meeting to review the arrangements for the upcoming annual Urs of Hazrat Syed Qamari-ud-Din Bukhari (RA) and Hazrat Mir Baba Hyder (RA), scheduled to be observed in the first week of August . The meeting was attended by officials from various departments including Health, Muncipal Council Ganderbal' Jal Shakti, ARTO, and other concerned wings to ensure smooth conduct of the Urs. Also present in the meeting were DDC Member Wakura Mohammad Ashraf, DDC Member Ganderbal-C Molvi Mohammad Yousuf, representatives of Qamria Muslim Wakaf Trust Saloora Ganderbal and Waqf employees associated with the shrine of Mir Baba Hyder (RA). DDC Chairperson Nuzhat Ishfaq directed all departments to work in coordination and ensure that all necessary facilities—such as drinking water, sanitation, medical aid, and transport—are in place at both shrine locations. She emphasized that all arrangements must be made well in advance so that devotees do not face any inconvenience during the religious gathering.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBhanu Sharma
Jul 31, 2025 02:46:38
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण मुक्तिधाम में पानी भर गया है, जिससे दाह संस्कार में भारी परेशानी हो रही है चंबल नदी का जलस्तर अब खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है, और इसका सीधा असर मुक्तिधाम पर पड़ा है। यहां शवों का दाह संस्कार करना मुश्किल हो गया है, क्योंकि पूरा मुक्तिधाम जलमग्न हो गया है। इस स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ रही है, ताकि अंतिम संस्कार का काम सुचारू रूप से चल सके। आपको बता दें कि मुक्तिधाम के दो हॉल में भंडारण के लिए रखे उपले और लकड़ियां भी बाढ़ की चपेट में आ गई हैं।
0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Jul 31, 2025 02:46:19
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--बिहार पुलिस मुख्यालय की आर्थिक एवं साइबर अपराध इकाई ने विधायक सुधाकर सिंह से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की है। हरलाखी के राजद विधायक सुधाकर सिंह के खिलाफ कोतवाली थाना कांड संख्या 101/24 के तहत आईपीसी की धारा 342, 365, 343, 346, 34, 120 (बी) के तहत दर्ज मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई, बिहार कर रही है। यह मामला सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचने और अपहरण से संबंधित है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आर्थिक अपराध इकाई ने विधायक सुधाकर सिंह को पूछताछ के लिए 30 जुलाई को तलब किया था। उन्हें विशेष जांच दल के समक्ष 4 घंटे तक पूछताछ के लिए उपस्थित रहना पड़ा। पूछताछ के दौरान विधायक से पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के जवाब अस्पष्ट पाए गए, जबकि कुछ का उत्तर टालमटोल भरा रहा। इसके चलते आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई जारी रखने का निर्णय लिया गया है। इस मामले में अन्य दो विधायकों — संजीव कुमार (विधानसभा क्षेत्र 151) और फ्रेंकी यादव (गया) — को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है। उन्हें भी आर्थिक अपराध इकाई, पटना में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
0
Report
NKNished Kumar
Jul 31, 2025 02:46:09
Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना राजधानी पटना में एक बार फिर पोस्टर लगाकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है….. यह पोस्टर भ्रष्टाचार को लेकर है, दरअसल बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र के दौरान सीएजी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया कि 70000 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं मिल रहा है, अब इसी को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है…. पटना में लगे पोस्टर पर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की तस्वीर है , पोस्टर पर लिखा है CAG का खुलासा बिहार का महाघोटाला 71 हज़ार करोड़ ….. पोस्टर में बिहार सरकार के कई मंत्रियों की तस्वीर है , तस्वीर के नीचे लिखा है विभाग में कितने करोड़ का घोटाला हुआ… कहा जा रहा है की ये पोस्टर कांग्रेस के द्वारा लगवाया गया है । wt
0
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 31, 2025 02:45:50
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय संबल योजना के माध्यम से उपचाराधीन 35 टीबी रोगियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेंद्र शर्मा की मौजूदगी में पोषण किट वितरित की गई. सीएमएचओ डॉ. योगेंद्र शर्मा ने बताया कि यह अभियान 26 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक निदेशक, जन स्वास्थ्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, राजस्थान जयपुर के निर्देशन में संचालित की जा रहा है. टीबी यूनिट राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के 35 टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित की गई. किट का मुख्य उद्देश्य यह है कि टीबी रोगी को इसके सेवन से प्रोटीन मिल सके और जल्द ठीक हो सके. उन्होंने बताया कि किट का वितरण प्रत्येक माह किया जाएगा. जिससे टीबी मुक्त भारत हो सके. पोषण किट वितरण में स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निक्षय मित्र बनकर महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया. कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी रोगियों को उचित पोषण प्रदान कर उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को सुदृढ़ करना है. जिससे उपचार में सहायता मिल सके. इस मौके पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल सिद्ध, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ रमेश चंद मीणा, ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर निशांत शर्मा, डॉ. सत्यप्रकाश मीणा, डॉ. धर्मसिंह मीना, डॉ. रामचंद्र यादव, डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, डॉ. महेश मीणा, डॉ. जितेन्द्र पाल मीणा, डॉ. मीना गुप्ता, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर प्रेम कुमार वशिष्ठ बबीता शर्मा एवं अशोक कुमार मौजूद रहे. बाइट___डॉ. योगेंद्र शर्मा, सीएमएचओ, अलवर
0
Report
Jul 31, 2025 02:36:08
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा अजमत स्थित कबाड़ की एक गोदाम में चोरों ने मंगलवार बुधवार की मध्य रात्रि 3:00 बजे के आसपास गोदाम का पीछे के दरवाजे का ताला काट कर कबाड़ चोरी कर लिया और आराम से चलते बने। घटना की लिखित तहरीर पीड़ित गोदाम मालिक द्वारा कोतवाली में दी गई है। खेड़ा बीबीजयी के रहने वाले आसाराम की पाली रोड पर खेड़ा अजमत में कबाड़ की गोदाम है। मंगलवार बुधवार की मध्य रात्रि 3:00 बजे के आसपास चोरों ने उनकी गोदाम के पीछे के दरवाजा के ताले तोड़कर चोर घुसे। और प्लास्टिक, लोहा, पीतल और स्टील चोरी कर ले गए । सुबह आसाराम जब अपनी गोदाम पर पहुंचे तो सामान गायब देखकर दंग रह गए।
3
Report
Jul 31, 2025 02:34:28
Shahabad, Uttar Pradesh:
कोतवाली क्षेत्र के हुंसेपुर के निकट सीमेंट ब्रिक प्लांट के चौकीदार की 18/19 जुलाई की रात में हुई गई हत्या के मामले में सर्विलांस, स्वाट और पुलिस की संयुक्त टीम ने दो को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। 19 जुलाई को तेजा पुत्र रामसरन निवासी ग्राम हूंसेपुर गांव से कुछ दूर स्थित सीमेंट ब्रिक्स बनाने के प्लांट पर चौकीदारी का कार्य करते थे। उसका शव सीमेंट ब्रिक्स बनाने के प्लांट से कुछ दूरी पर मिला था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा फील्ड यूनिट द्वारा मौके पर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई।
4
Report
Jul 31, 2025 02:32:44
Shahabad, Uttar Pradesh:
प्राथमिक विद्यालय हसुआ में क्लास के अंदर बंद हो गया कुत्ता, खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कल छोड़ दिया जायेगा शाहाबाद क्षेत्र पंचायत के ग्राम हसुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को छुट्टी के समय हेड मास्टर क्लास रूम में कुत्ता बंद करके चले गए। काफी देर बाद कुत्ते ने चिल्लाना शुरू किया तो गांव के लोग स्कूल के पास एकत्रित हो गए। देखा क्लास रूम में एक कुत्ता बंद है जो परेशानी की हालत में इधर-उधर घूम रहा है। प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर इससे पहले भी कई बार विद्यालय में लापरवाही पूर्वक ताला लगाकर कुत्ता बंद करके जा चुके हैं। गांव के लोगों ने खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार झा से मोबाइल पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कल कुत्ता को छुड़वा दिया जाएगा। बेजुबान जानवर क्लास में बंद होकर तड़प रहा है।
2
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Jul 31, 2025 02:32:27
Dudu, Rajasthan:
लोकेशन - सांभरलेक जिला - जयपुर रिपोर्टर - दिलीप चौधरी इनफॉर्मर - सुनील कुमावत मोबाइल - 9785555523 @SUNILKUMAWATSBR @Jprdilip सांभरलेक(जयपुर)- सांभरलेक थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी विकास रेगर को 48 घंटे में पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी के पास से घटना के काम में ली गई मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली है वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश करेगी।
4
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 31, 2025 02:32:22
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल नौगावा नगरपालिका के सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के सैकड़ों खाताधारकों के खातों से अचानक 10000 रुपए कटने का मैसेज मोबाइल पर आते ही उनके पसीने छुट् गए. सैकड़ों खाताधारक मैसेज मिलते ही बैंक पहुंच गए. और जमकर हंगामा किया. बैंक कर्मी पहले तो खाताधारकों कों बैंक से पैसे नहीं काटने की बात कहकर टरकाते रहे. जब सैकड़ो खाताधारकों ने बैंक पहुंचकर घेराव किया. तो फसल बीमा की राशि कटने की बात कहकर पल्ला झाड़ने लगे. लेकिन खाताधारकों के बढ़ते विरोध कों देखकर उनसे ऑप्टआउट फॉर्म भरकर जमा करने के लिए कहा. मौहम्मपुर निवासी विजय कपूर ने बताया की अचानक खाते से 10000 रुपए कटने का मैसेज आया. बैंक कर्मचारियों से जब इसके बारे मे पूछा. तो एक बार तो उन्होंने मना कर दिया .हमारे यहाँ से नहीं कटे. फिर जब सैकड़ों खाताधारक रुपए कटने से परेशान होकर बैंक पहुंचने लगे. तो फसल बीमा का प्रीमियम काटने की बात कही. उन्होंने बताया की जब हमने बैंक कों फसल बीमा की सहमति ही नहीं दी. तो किस आधार पर हमारे पैसे काटे. और अब जमा करवाने के लिए फॉर्म भरवा रहे है. ऑप्टआउट फॉर्म भरने वाले किसानों कों ही वापिस मिलेगी राशि___ सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया नौगावा के बैंक मैंनेजर दीपक शर्मा ने बताया कि 618 खाताधारक जिन्होने किसान क्रेडिट कार्ड बनवा रखा है. उनके खातो से 10000 रुपए की राशि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत काटी गई है. जो खाता धारक बीमा नहीं करवाना चाहता. वो ऑप्टआउट फॉर्म भरकर बैंक मे जमा करवा सकता है. 15 अगस्त तक राशि वापिस खाते मे जमा हो जाएगी. खाताधारको के बिना सहमति के काटे रूपये. अब बीमा नहीं लेने के लिए भरवा रहे असहमति पत्र____सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के 618 खाताधारको से बिना फसल बीमा की सहमति लिए खातो से राशि काट ली गई. लेकिन अब उनकी असहमति के लिए उनसे ऑप्टआउट फॉर्म भरवाया जा रहा है. जबकि नियमानुसार राशि काटने से पहले किसान की सहमति होना जरूरी है. बड़ा सवाल यह की कोई किसान किस श्रेणी का(मध्यम/लघु दर्जा) है. कितनी जमीन है यह देखे बिना सभी के खातों से एक समान राशि किस आधार पर काटी गई. इस दौरान जगदीश, रामसिंह, धूपन, मनीष छाबड़ा, अकबर, विजय, मौहम्मद फारुख सहित सैकड़ों खाताधारक मौजूद रहे.
0
Report
VRVIJAY RANA
Jul 31, 2025 02:32:02
DMC, Chandigarh:
*चंडीगढ़ ब्रेकिंग* मुख्यमंत्री नायब सैनी आज रहेंगे सिरसा और पंजाब के सुनाम के दौर पर मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे पहुंचेंगे सुनाम, जहां शहीद उधम सिंह के पैतृक घर और संग्रहालय का करेंगे दौरा दोपहर करीब 12 बजे मुख्यमंत्री पहुंचेंगे सिरसा, जहां शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल मुख्यमंत्री नायब सैनी शाम करीब 4 बजे पहुंचेंगे चंडीगढ़, मुख्यमंत्री चंडीगढ़ में राजस्व को लेकर एक वेबसाइट और किसानों को फसल क्षति के लिए मुआवजे के वितरण का करेंगे शुभारंभ।
0
Report
DDDeepak Dwivedi
Jul 31, 2025 02:31:53
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया CM डॉ. मोहन ने छात्र को दिलवाई स्कॉलरशिप की राशि प्राचार्य को किया गया निलंबित 4 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस बीमा कंपनी पर लगाया गया अर्थदंड समाधान ऑनलाइन में सुलझे कई लंबित प्रकरण
0
Report
VKVISHAL KAROLE
Jul 31, 2025 02:30:55
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
Csn maha palika av Feed attached राज्यातील महानगरपालिका आणि नगर परिषदांच्या प्रभागरचना प्रस्तावांची प्रक्रिया अंतिम टप्प्यात आली आहे. नगरविकास विभागाने यासाठी विशेष कक्ष तयार केला आहे. आलेल्या प्रस्तावांची तपासणी होणार आहे. प्रधान सचिव यांच्या मान्यतेनंतर हे प्रस्ताव राज्य निवडणूक आयोगाकडे पाठवले जातील. छत्रपती संभाजीनगर महानगरपालिकेच्या प्रारूप व अंतिम प्रभाग रचनेचा अहवाल घेऊन ६ आणि ७ ऑगस्टला अधिकाऱ्यांना मुंबईत हजर राहण्याचे आदेश देण्यात आले आहेत.  छत्रपती संभाजीनगर विभागातील ५ महानगरपालिका आणि ४९ नगर परिषदांच्या प्रभागरचनेसाठी संबंधित आयुक्त आणि मुख्याधिकाऱ्यांना मुंबईत बोलावण्यात आले आहे. गुरुवारी छत्रपती संभाजीनगर नगर परिषदेचा अहवाल सादर करायचा आहे. ४ ऑगस्टपर्यंत जालना, हिंगोली, परभणी, बीड, नांदेड, धाराशिव आणि लातूर जिल्ह्यातील नगर परिषदांचे अहवाल सादर होणार आहेत. ६ ते ९ ऑगस्टदरम्यान ५ महानगरपालिकांचे अहवाल सादर करण्याचे आदेश आहेत.
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Jul 31, 2025 02:30:36
Unnao, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज । उन्नाव - विधायक का पास लगी कार सवार नशेबाज रईसजादों की करतूत । तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा, बाइक सवार को मारी टक्कर । कार की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक उछल कर 30 फीट नीचे रेलवे पुल के नीचे गिरा, मौत । हादसे में 1 अन्य व्यक्ति भी हुआ घायल । हादसे में बीजेपी नेता के भाई आशु गुप्ता की मौत । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर PM को भेजा । हादसा करने वाली लखनऊ नम्बर की कार में बियर की बोतल भी पुलिस ने की बरामद । उन्नाव सदर कोतवाली के कचहरी ओवर ब्रिज का मामला ।
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Jul 31, 2025 02:30:27
Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --सड़क हादसा कावड़िये की मौत रिपोर्ट --राजवीर चौधरी बिजनौर एंकर --बिजनौर गंगा जल लेकर घर जा रहे 3 कावड़िये के ग्रुप को बाईक सवार ने पीछे से मारी टक्कर। टक्कर लगने से एक कावड़िया हुआ गंभीर घायल। घायल कावड़िये सुमित की हुई मौत। बाईक सवार युवक भी हुआ गंभीर घायल घायल बाईक चालक को हायर सेंटर मेरठ किया गया रेफर। मोके पर पहुंची पुलिस ने कावड़िये के शव को कब्जे मे लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस। मृतक कावड़िया सुमित मुरादाबाद जिले के थाना डीलारी के गांव धारा नंगला का रहने वाला है। थाना अफजलगढ़ इलाके मे हुई घटना। वीओ --बिजनौर जिले के अफजलगढ़ थाना इलाके मे सड़क हादसे मे तीन कावड़िये के जथे को बाईक सवार युवक ने पीछे से टककर मार दीं जिसमे एक कावड़िया सुमित की मौत हो गयी। मुरादाबाद जिले के थाना डीलारी के गांव धारा नंगला रहने वाले सुमित, राजीव और सत्यवीर तीन कावड़िये गंगा जल लेकर हरिद्वार से अपने घर जा रहे थे तभी अफजलगढ़ क्षेत्र मे हादसा हो गया। टककर मारने वाला बाईक चालक भी गंभीर घायल हुआ है जिसको हायर सेंटर भेजा गया है जिसका इलाज चल रहा। वही मोके पर पहुंची पुलिस ने मृतक कावड़िये के शव को कब्जे मे लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। बाइट --A. K. श्रीवास्तव एसपी पूर्वी बाइट --राजीव कावड़िये का साथी
0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Jul 31, 2025 02:30:19
Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- सड़क पर शव रखकर प्रदर्शनकारियों ने लगाया जाम तो पुलिस ने किया लाठी चार्ज रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी स्थान-बलिया दिनाँक-31-07-2025 एंकर- बलिया जनपद के बांसडीह थाना अंतर्गत सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस से झड़प हो गई। जाम खोलने के लिए पुलिस ने जमकर लाठी चार्ज किया। इस दौरान पुलिस ने महिलाओं पर भी जमकर लाठियां बरसाई। दरसअल 29 जुलाई को बांसडीह कस्बे का रहने वाला राकेश शाह कस्बे के ही संजीव पांडे के घर बिजली का काम कर रहा था। उसी दौरान राकेश शाह करंट की चपेट में आ गया। बांसडीह सीएचसी के डॉक्टरों ने इलाज के दौरान राकेश शाह को मृत घोषित कर दिया। 30 जुलाई को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय तिराहे के पास जाम लगा दिया। परिजनों सहित प्रदर्शनकारियों की मांग थी की एफआईआर दर्ज किया जाए ।ऐसे में पुलिस ने तत्काल एफआईआर भी दर्ज कर दिया। इसके बावजूद भी प्रदर्शनकारी हटाने को तैयार नहीं थे। उग्र प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और उसके बाद पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। बलिया के एडिशनल एसपी अनिल झा का कहना है कि जाम खुलवाने के बाद परिजनों को डेड बॉडी सौंप दी गई और अंतिम संस्कार भी करा दिया गया। बाईट-अनिल झा,एडिशनल एसपी,बलिया
0
Report
Advertisement
Back to top