Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hapur245101

कांवड़ यात्रा की तैयारी: डीएम ने उठाए सख्त कदम!

Abhishek Mathur
Jul 04, 2025 06:31:26
Hapur, Uttar Pradesh
हापुड़/अभिषेक माथुर श्रावण मास में कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू हो रही है. भोले के भक्त गहरी आस्था के बीच बम-बम भोले के जयकारे करते हुए हरिद्वार और गढ़मुक्तेश्वर के घाटों की ओर रवाना होंगे. ऐसे में मुस्लिम समुदाय भी 27 जून से गम का महीना यानि मौहर्रम को मना रहा है. कांवड़ यात्रा और मौहर्रम को लेकर सीएम योगी की ओर से पुलिस और प्रशासन को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के डीएम भी एक्शन में आ गये हैं. डीएम अभिषेक पाण्डेय ने ज़ी मीडिया संवाददाता अभिषेक माथुर से खास बातचीत की. डीएम ने बताया कि जिले में मौहर्रम से लेकर रक्षाबंधन तक अलग-अलग त्यौहार होने जा रहे हैं. ऐसे में किसी तरह की कोई नई परंपरा नहीं शुरू होने दी जाएगी. इसके लिए शासन की तरफ से भी निर्देश है. जिससे की समाज में तनाव व्याप्त हो और सभी धर्मों के सभी श्रद्धालुओं के लिए जो स्थानीय स्तर पर सुविधाएं की जानी हैं, उनको समय से किया जाए, जिससे अच्छे माहौल में त्यौहार का आयोजन किया जा सके. कांवड़ यात्रा और मौहर्रम को लेकर रूट मार्च, बिजली विभाग के साथ सहयोग करना, जिससे ताजिया हो या कांवड़ वो किसी भी दशा में बिजली की चपेट में न आए. इसके अलावा पीस कमेटी की बैठक. इसके अलावा सड़कों को गढ्ढ़ा मुक्त किया जाना आदि तैयारियों को पूर्ण किया जा रहा है. डीएम अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि कांवड़ को लेकर यहां गढ़मुक्तेश्वर और ब्रजघाट से श्रद्धालु आते हैं, तो वहां पर्याप्त मात्रा में गोताखोंरों की मौजूदगी और घाटों की साफ-सफाई के निर्देश दिये गये हैं. उनके और एसपी के द्वारा कांवड़ यात्रा के लिए चार एंट्री प्वाइंट चिन्हित किये हैं, उन एंट्री प्वांइट के लिए यात्रा का प्लान बनाया है. इसमें एक वैकल्पिक रूट रखा गया है. पुलिस, मजिस्ट्रेट की नियुक्ति जोन वार, सचल दस्ते की मौजूदगी और खाद्य प्रशासन विभाग के द्वारा जनपद में एक प्रकार की कार्रवाई किये जाना, सभी कार्रवाई चल रही है. सभी त्यौहार सकुशल तरीके से संपन्न कराए जाएंगे. कांवड़ रूट पर होटलों और रेस्टोरेंटों के अलावा रेहडी-पटरी वाले दुकानदारों, फल विक्रेताओं के द्वारा पहचान उजागर किये जाने के सवाल पर डीएम अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि इस विषय में सुप्रीम कोर्ट की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं और साथ ही साथ खाद्य विभाग की तरफ से भी डिपार्टमेंटल आदेश जारी हो चुके हैं कि किसी भी दुकान का जो प्रॉपराइटर है, उसे अपनी दुकान की सूचना स्पष्ट तरीके से प्रकाशित करनी है, तो डिपार्टमेंट की जो गाइडलाइन है और सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, उसका पालन किया जाएगा. गंगा में बढ़ते जलस्तर पर डीएम अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि ब्रजघाट में किसी भी प्रकार की विपरीत स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी है. अभी जो जल का स्तर है, वो खतरे के निशान से नीचे है, फिर भी गोताखोरों को चिन्हित करके, पर्याप्त मात्रा लाइफ जैकेट्स और रेस्क्यू बोट उपलब्ध करा दी गई है. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कराई जा रही है. बैरीकेडिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिससे कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बढ़ते जलस्तर की वजह से किसी तरह की कोई परेशानी न हो. आपको बता दें कि कांवड़ यात्रा को लेकर हापुड़ जिले को पांच जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है. यहां 39 सब सेक्टर भी बनाए गए हैं. पूरी यात्रा की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी. शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए करीब 800 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. ट्रैफिक डायवर्जन और सुरक्षा को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है. टिकटेक- अभिषेक पाण्डेय, डीएम हापुड़
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement