Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rewa486001

बरहठा गांव में गर्भवती महिला की मौत: बाढ़ और लापरवाह सिस्टम का खौफनाक सच!

AMAjay Mishra
Jul 14, 2025 15:02:18
Rewa, Madhya Pradesh
रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरहठा गांव में एक गर्भवती महिला ने अपनी जान गंवा दी है.. कारण है बारिश के चलते आई बाढ़ ... दरअसल बीते 12 से 13 तारीख के बीच हुई लगातार बारिश के बाद से सभी नदी नाले उफान पर थे.... बाणसागर के बगिया बैराज के 14 गेट खोल दिए और इसी दौरान पूरे जिले भर में बाढ़ आ गई...सभी जिम्मेदार अधिकारी को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए... लेकिन मजाल है की कोई सड़क पर उतर कर इसका पालन करें और इसी लापरवाह सिस्टम के चलते इतनी बड़ी घटना हो गई... क्या. फिलहाल परिजन अब मांग कर रहे हैं की मेरी बच्ची की तो जान चली गई है लेकिन यहां सामुदायिक स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराई जाए और पुल का नवीनीकरण कराया जाए ताकि दोबारा ऐसे किसी घर का चिराग और बहन बेटियों की जान ना जाए.... जानकारी के मुताबिक सिरमौर विधानसभा का यह गांव बरहथा इसके साथ ही कई ऐसे गांव है जो इस पुल के कनेक्टिविटी में लोगों का आरोप है कि यह पुल कोई इस बारिश में नहीं डूबा है हर बारिश का यही हाल है लेकिन लापरवाह सिस्टम इसकी नवीनीकरण करने का नाम नहीं ले रहा है.. अब देखना यह होगा कि इस खबर के सामने आ जाने के बाद कुंभ करनी नींद में सोए प्रशासन की नींद कब खुलता है और कब इस मूलभूत सुविधाओं से वंचित गांवों का विकास होगा या यह भी मामला कागजों तक जांच के बाद प्रतिवेदन लेने तक सीमित रह जाएगा ब्यूरो रिपोर्ट अजय मिश्रा जी मीडिया रीवा......
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNished Kumar
Aug 31, 2025 04:45:40
Patna, Bihar:
लोकेशन पटना रिपोर्ट निषेद बिहार में इन दिनों पोस्टर पॉलिटिक्स जारी है ….राजनीतिक दलों के द्वारा पोस्टर लगा कर अपनी बात कही जा रही है । पटना के अलग अलग जगहों पर अब आरजेडी के द्वारा कई नए पोस्टर लगाए गए है … पोस्टर पर लिखा है सबका प्यारा तेजस्वी हमारा , मांगे बिहार तेजस्वी सरकार … बदलाव से ही बदलेगा बिहार ,2025 बदलेंगे सरकार … इस बार बदलेंगे सरकार , मांगे बिहार तेजस्वी सरकार।वही इसके अलावा कांग्रेस और पप्पू यादव के द्वारा भी कई पोस्टर लगाए गए है जिसके ज़रिए कहा जा रहा है वोट चोर गद्दी छोड़,पोस्टर में इस बात को भी लिखा है वोटर अधिकार यात्रा 1 सितंबर को गांधी मैदान पहुंचेगी । wt
0
comment0
Report
PMPARMAR MAHESHKUMAR AMRUTLAL
Aug 31, 2025 04:45:28
Modasa, Gujarat:
બ્રેકીંગ - અરવલ્લી અરવલ્લી જિલ્લા સૌથી મોટો વાત્રક ડેમ છલકાયો વાત્રક ડેમ માં 12600 ક્યુસક પાણી ની આવક ઉપરવાસ ના વરસાદ થી માલપુર ના વાત્રકડેમ તેની મહત્તમ સપાટી વટાવી રુલ લેવલ જાળવવા વાત્રક નદીમાં 12600 ક્યુસેક પાણી છોડાયું વાત્રક ડેમ ના બે દરવાજા ત્રણ ફૂટ ખોલી નદીમાં પાણી છોડાયું હાલ ડેમ ની સપાટી 135 .97 મીટર એ રૂલ લેવલ વાત્રક ડેમ માં પાણી છોડાતા આગળ ના ગામો ને સતર્ક કરાયા
0
comment0
Report
Aug 31, 2025 04:44:57
Sigudi, Madhya Pradesh:
कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इंजी.विजय कोल के प्रथम नगर आगमन पर कांग्रेसजन ने सिगुड़ी मोड़ पर गर्मजोशी के साथ उनका आत्मिक स्वागत किया इस दौरान सैकड़ो कांग्रेसी डीजे की धुन पर थिरकते हुए पटाखों की गड़गड़ाहट के साथ विशाल बाइक रैली के रूप में बस स्टैंड से बाजार होते हुए हनुमान मंदिर गौतमान पहुंचकर दर्शन पूजन अर्चन किए इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन माल्यार्पण कर उनका प्रिय भजन रघुपतिराघवराजाराम गाया फिर बरसाना पैलेस में एक विशाल सभा संपन्न हुई जिसमें सह संगठन प्रभारी नीरज सिंह शारदा प्रसाद गौतम जिला पंचायत सदस्य ओमकार सिंह जनपद सदस्य रोशनी सिंह ब्लॉक संगठन मंत्री विजय गौतम कांग्रेस के युवा नेता रवि सेन ज्ञानप्रकाश पटेल विकास गुप्ता कुशलेंद्र तिवारी आदि हजारों कांग्रेसी मौजूद थे
0
comment0
Report
Aug 31, 2025 04:35:57
Amet, Madhya Pradesh:
गाली और गोली से बाबा साहेब के लोकतंत्र को लूटना चाहती है कांग्रेस, पीएम को गाली का करारा जवाब मिलेगा - रामेश्वर शर्मा
2
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Aug 31, 2025 04:33:37
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --धनबाद जिले के खरखरी में मरहूम शेख इब्राहिम साहब की याद में एक भव्य ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभर से आए मशहूर शायरों ने अपनी नज़्मों और ग़ज़लों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं एआईसीसी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुशायरे में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों समेत विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रोताओं ने भाग लिया और शायरों की पेशकश पर जमकर दाद दी। वही अपनी शायरी में इमरान इने फिलिस्तीनी के लोगों के लिए दुआ किया । बाइट --- मुशायरा बोलते इमरान प्रतापगड़ी राजसभा सांसद
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Aug 31, 2025 04:33:12
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर ब्रेकिंग बलरामपुर में तेज रफ्तार का कहर,,,अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरा खेत मे,,,.एक युवक और एक युवती की घटनास्थल पर ही हुई मौत...शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के सरगांवा नाला के पास की घटना
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Aug 31, 2025 04:33:04
Ranchi, Jharkhand:
रांची Slug ZBJ_RNC_ATS_WT_R कुख्यात अमन साव गिरोह के अपराधी सुनील सिंह मीणा उर्फ मयंक सिंह से लगातार पांचवे दिन भी धुर्वा स्थित एटीएस मुख्यालय में रिमांड पर पूछताछ जारी रहेगी। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक अब तक की पूछताछ में उसने झारखंड के 50 कारोबारियों को रंगदारी के लिए काल करने की बात स्वीकार की है।एटीएस को पूछताछ में उसने बताया है कि वह सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय अपराधी लारेंस विश्नोई से जुड़ा था। लारेंस विश्नोई ने ही उसे अमन साव से मिलवाया था।मयंक सिंह प्रत्यर्पण के तहत 23 अगस्त को अजरबैजान से रांची लाया गया था। यहां से उसी दिन उसे रामगढ़ स्थित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजा था।एटीएस उससे हथियारों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है, जिसपर अब तक कुछ खास जानकारी उसने नहीं दी है। पूछताछ के दौरान वह बेहद शांत रहता है और सही तरीके से जवाब नहीं दे रहा है।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Aug 31, 2025 04:32:59
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद में सुबह हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया जहां एक और तापमान में गिरावट के साथ उमस में कमी महसूस हुई वहीं ठंडी हवाओं से लोगों ने राहत महसूस की तापमान और उसमें कमी के कारण जहां एक और लोगों को राहत महसूस हुई वहीं दूसरी ओर लोगों ने सड़कों पर जमा हुए पानी के कारण परेशानी भी महसूस की तस्वीर गाजियाबाद के विजयनगर रेलवे स्टेशन मारती है जहां नगर निगम का जोनल कार्यालय भी पड़ता है उससे कुछ सी दूरी पर जहां रेलवे स्टेशन के लिए हजारों की संख्या में वहां रोजाना गुजरते हैं वहां जरा सी बारिश में ही जल भराब एक आम समस्या बन चुका है ऐसे में लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद यहां कोई कार्रवाई नहीं करती है ना तो नगर निगम का कोई कर्मचारी अधिकारी सुनवाई करता है ना ही यहां के पार्षद इस समस्या के संज्ञान लेते हैं ऐसे में यहां वहां खराब होते हैं और वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी होते हैं कहा जा सकता है कि एक और जहां तापमान और उमस में कमी के कारण बारिश लोगों के लिए राहत की खबर लाई है वहीं दूसरी ओर सड़कों पर हुए जल भराव से लोगों की समस्या भी बढ़ गई है। Wkt तस्वीर दिखाते हुए जल भराव के बारे में बताते हुए शॉट्स
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 31, 2025 04:32:47
Uttarkashi, Uttarakhand:
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान स्यानाचट्टी, जर्जर गाड़, बनास, नारदचट्टी आदि स्थान पर अवरुद्ध है। गंगोत्री हाईवे स्थान धरासू बैंड, नेताला के पास अवरुद्ध है। मार्ग को सुचारु करने हेतु कार्य गतिमान है।
0
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Aug 31, 2025 04:32:37
Nainital, Uttarakhand:
एंकर - नंदा देवी मेले के दौरान पशु बलि पर लगी रोग को नैनीताल हाईकोर्ट में हटा दिया है आप नंदा देवी महोत्सव के दौरान पशु बलि हो सकेगी। नैनीताल हाई कोर्ट में पवन जाटों ने जनहित याचिका दायर कर कहा था नंदा देवी महोत्सव कुमाऊं के लोगों की आस्था का पर्व है जहां बलि प्रथा चली आ रही है लिहाजा बलि प्रथा को जारी रखा जाए मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र और आलोक मेहरा की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए महोत्सव के दौरान पशु बलि पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया। कोर्ट ने नगर पालिका प्रशासन से कहा महोत्सव के दौरान बलि के लिए अस्थाई स्लॉटर हाउस बनाए ताकि बलि हो सके। कोर्ट ने निर्देश दिए कि एक खाद्य निरीक्षक बलि की पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेगा। त्योहार के दौरान मंदिर में पशु बलि पर लगे प्रतिबंध के कारण, कई लोग बलि के लिए बकरे की बजाय नारियल चढ़ाने लगे थे, और नारियल चढ़ाने के लिए भी मंदिर परिसर में एक स्थान निर्धारित किया गया है। बताते चले कि नैना देवी महोत्सव में पशु बलि पर 2015 से प्रतिबंध लगा हुआ है। बाइट - प्रदीप उप्रेती,अधिवक्ता।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 31, 2025 04:32:25
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग तेज रफ्तार इको कार ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक पर सवार थे दो लोग,एक की मौत एक घायल, टक्कर लगने के बाद बाइक में लगी आग, आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजा अस्पताल आगरा थाना जगनेर के नौनी की प्याऊ की घटना कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Aug 31, 2025 04:32:19
Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर। अलीगढ़ थाना गोधा क्षेत्र के एक गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने सातवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ बुरी नीयत से की छेड़छाड़, प्रधान अध्यापक पिछले काफी समय से छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के अलावा उसे फेल करने की दे रहा था धमकी, छात्र के द्वारा परिजनों को बताए जाने पर परिजनों ने थाने में दी तहरीर, पुलिस ने सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर प्रधानाध्यापक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी। वीओ।1 पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि उनकी बच्ची उच्च प्राथमिक विद्यालय में सातवीं कक्षा की छात्रा है। प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक शकील अहमद पिछले काफी दिनों से उनकी बच्ची के साथ छेड़छाड़ करता रहा है और बच्ची को फेल करने की धमकी देता है। पहले तो बच्ची ने डर की वजह से घर पर कुछ नहीं बताया। आरोपी प्रधानाध्यापक दूसरी छात्रों के माध्यम से बच्ची को लव लेटर भी भेज रहा था। जब बच्ची प्रधानाध्यापक के कारनामे से परेशान हो गई तो उसने घर आकर उससे कहा कि मम्मी मेरा स्कूल से नाम कटवा दो मैं यहां नहीं पढ़ूंगी। इसके बाद परिजनों ने बच्ची से पूछताछ की। तो बच्ची ने बताया कि प्रधान अध्यापक उसके साथ अश्लील हरकत कर बुरी नजर से छेड़छाड़ करता है। इसकी लिखित शिकायत उन्होंने पुलिस से की है। वीओ।2 सीओ अतरौली राजीव द्विवेदी ने बताया कि थाना गोधा क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में नाबालिक छात्रा के साथ प्रधानाध्यापक द्वारा छेड़छाड़ करने की शिकायत मिलने पर सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी प्रधानाध्यापक को हिरासत में लेकर पुलिस अग्रिम कार्यवाही करने में जुट हुई है। बाइट। राजीव द्विवेदी सीओ अतरौली अलीगढ़। बाइट। पीड़ित छात्रा की मां।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Aug 31, 2025 04:32:13
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर। हाइडिल गेट के पास खुले नाले ने दी हादसे की दावत, वकील गिरे, बाल-बाल बची जान REPORT-AJEET SINGH PLACE-JAUNPUR ANCHOR-जौनपुर। हाइडिल गेट के ठीक सामने सड़क किनारे बना बड़ा नाला हादसों को दावत दे रहा है। नाले का मैनहोल खुले रहने से आए दिन लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। छह दिन पूर्व मछलीशहर पड़ाव पर करंट आने से तीन लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से दो शव खुले नाले में बह गए थे। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग सबक लेने को तैयार नहीं दिख रहा है। एक फिर से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दीवानी कचहरी के एक वकील सड़क से गुजर रहे थे कि अचानक नाले में गिर पड़े। संयोग अच्छा रहा कि उनकी जान बच गई, वरना गंदे पानी से भरे इस नाले में कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गिरने से वकील के सिर में चोट आई है। गनीमत यह रही कि हादसा दिन के समय हुआ। लोगों का कहना है कि अगर यही घटना रात में घटती तो गंभीर स्थिति बन सकती थी। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया है कि आखिर कब तक शहर में खुले नाले ऐसे हादसों को न्यौता देते रहेंगे। क्या प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 31, 2025 04:32:07
Mathura, Uttar Pradesh:
राधा रानी का 5253वाँ जन्मोत्सव: बरसाना में भव्य उत्सव मथुरा, बरसाना। प्रेम और भक्ति की देवी, राधा रानी का 5253वाँ जन्मोत्सव बरसाना में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर, देश और विदेश से आए लाखों भक्तों ने राधा रानी के जन्मोत्सव में हिस्सा लिया। मूल नक्षत्र में हुआ जन्म सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, राधा रानी का जन्म भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मूल नक्षत्र में हुआ था। इसी शुभ घड़ी में जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस विशेष दिन को राधा अष्टमी के रूप में भी जाना जाता है, और बरसाना में यह उत्सव अपने चरम पर होता है। भव्य अभिषेक और पूजन राधा रानी के जन्मोत्सव के मौके पर, उनके विग्रह का महा-अभिषेक किया गया। इस अभिषेक में विशेष रूप से तैयार किए गए पदार्थो का उपयोग हुआ, जिससे पूरा वातावरण सुगंधित हो उठा। अभिषेक के लिए जड़ी-बूटियों, कुण्डों और सरोवरों के पवित्र जल का इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा, 5 क्विंटल दूध, कश्मीर से मंगाई गई 1 किलो केसर, और तमिलनाडु से मंगाए गए 20 किलो शहद का उपयोग भी अभिषेक में किया गया, जिसने इसकी भव्यता को और बढ़ा दिया। अभिषेक के बाद, भक्तों ने कीर्तन और भजन गाकर राधा रानी को नमन किया। इस दौरान, मंदिरों को फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था, जिससे हर तरफ एक दिव्य और आध्यात्मिक माहौल बन गया था। यह जन्मोत्सव सिर्फ़ एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रेम, भक्ति और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक भी है। डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था मुस्तेद रही।वही 20 लोगो के दर्शनः करने का भक्तो का अनुमान जताया है। बाइट--डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय बाइट--भक्त
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 31, 2025 04:31:48
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3108ZRJ_PRTP_KATHA_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : अरनोद जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : चकुंडा में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य समापन एंकर/इंट्रो : अरनोद उपखंड के चकुंडा स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में हुआ। कथा वाचन पंडित सत्यनारायण शर्मा ने किया, जिन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। मथुरा प्रस्थान, कंस वध, महर्षि संदीपनी आश्रम और कालयवन वध जैसे प्रसंगों ने उपस्थित जनसमूह को धर्म, सत्य और ज्ञान का महत्व समझाया। समापन अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने आस्था के साथ सहभागिता की और कथा वाचक को भावभीनी विदाई दी।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top