Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dungarpur314001

डूंगरपुर में पुलिस का ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन: 84 बदमाश गिरफ्तार!

ASAkhilesh Sharma
Jul 27, 2025 14:30:27
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - ऑपरेशन एरिया डॉमिनेशन , पुलिस की 52 टीमों ने 12 घंटे में 262 जगहों पर दबिश देकर पकड़े 84 बदमाश एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में एसपी मनीष कुमार की ओर से वांछित ओर फरार चल रहे बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन एरिया डॉमिनेशन चलाया। अभियान को लेकर पुलिस की 52 टीमों ने 12घंटे में 362 जगहों पर दबिश दी। पुलिस ने 84 बदमाशो को गिरफ्तार किया है।  बॉडी - एसपी मनीष कुमार ने बताया कि ऑपरेशन एरिया डॉमिनेशन के तहत जिलेभर में पुलिस की ओर से बदमाशो की धरपकड़ की जा रही है। जिसने वांछित, स्थाई वारंटी, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है। एसपी ने बताया कि पुलिस की ओर से 52 टीमें बनाई गई। 12 घंटे में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 84 बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया। इसमें 10 स्थाई वारंटी, उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया है। वही आर्म्स एक्ट, एनडीपीस एक्ट, आबकारी एक्ट, हत्या, हत्या का प्रयास, लुट, डकैती के केस में फरार 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह 170 बीएनएसएस की धाराओं के तहत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पेंडिंग केस में वांछित 1, स्पेशल एक्ट में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत 70 वाहनों को जब्त किया है। बाइट - मनीष कुमार  एसपी डूंगरपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DRDamodar Raigar
Jul 27, 2025 16:46:38
Jaipur, Rajasthan:
नोट— खबर की फीड 27 जुलाई के ओएफसी पर TEEJ_BT स्लग से भेजे गए दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जयपुर में आज कुछ अलग हुआ,,,,, हरियाली तीज महोत्सव-2025 की शोभायात्रा केवल एक धार्मिक रस्म नहीं रही—यह लोक संस्कृति, महिला शक्ति और सामाजिक सहभागिता का जीवंत संगम बन गई,,,,, तीज माता की सवारी जब सिटी पैलेस के जनानी ड्योढ़ी से निकलकर त्रिपोलिया और चौगान स्टेडियम होते हुए तालकटोरा पहुंची, तो ऐसा प्रतीत हुआ मानो परंपराएं खुद चल पड़ी हो,,,,, साथ में थे लोक कलाकार, महिलाएं, श्रद्धालु, बच्चे, और वे सब जो सिर्फ दर्शक नहीं संस्कृति के हिस्सेदार थे,,,,,, पीढ़ियों से चली आ रही विरासत को मंच— राजस्थान की धरती पर परंपरा ने जब लोक संस्कृति का हाथ थामा, तब जन्म हुआ एक ऐसे पर्व का, जिसने न केवल श्रद्धा को सजाया, बल्कि लोक जीवन को नए सिरे से अर्थ दिया,,,,, हरियाली तीज महोत्सव-2025 के तहत सिटी पैलेस के जनानी ड्योढ़ी से निकली तीज माता की सवारी अब महज एक धार्मिक आयोजन नहीं रही यह बन गई है सांस्कृतिक पुनर्संवाद की जीवंत मिसाल,,,,, सैकड़ों लोक कलाकारों ने सिर्फ प्रस्तुति नहीं दी, बल्कि पीढ़ियों से चली आ रही विरासत को मंच दिया,,,,, कहीं कच्छी घोड़ी की थाप पर कदम थिरकते दिखे, तो कहीं कालबेलिया और चरी नृत्य ने पर्यटकों की आँखों में चमक भर दी,,,,, यह रंग-रूप, गीत-संगीत केवल मनोरंजन नहीं थे, वे संस्कृति की जीवित कड़ियाँ थीं, जो जयपुर की गलियों से गुजरते हुए पूरे राजस्थान को जोड़ रही थी,,,,, कालबेलिया, कच्छी घोड़ी, गैर, बहुरूपिया, कठपुतली इन पारंपरिक प्रस्तुतियों ने तीज की शोभा को रंगों से भर दिया,,,,, लेकिन ये रंग केवल आँखों के लिए नहीं थे, ये आत्मा की स्मृति थे, जो पीढ़ियों से चली आ रही हैं,,,,, राजू भाट, तेजपाल नागौरी और सपेरा पूरणनाथ जैसे नाम अब केवल कलाकार नहीं, जीवित विरासत हैं जो हर बार मंच पर आकर हमारी जड़ों की याद दिलाते हैं,,,,, छोटी चौपड़ पर तीज माता की महाआरती— हरियाली तीज के पावन अवसर पर राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय तीज महोत्सव में पारंपरिक रंगों, लोक कलाओं और श्रद्धा से सजी तीज माता की शोभायात्रा ने जयपुरवासियों सहित देशी-विदेशी पर्यटकों को भाव विभोर कर दिया,,,,, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की उपस्थिति में छोटी चौपड़ पर महाआरती का आयोजन हुआ,,,,, उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी ने तीज माता की आरती कर वातावरण को आध्यात्मिक आभा से भर दिया,,,,,, इस आयोजन में सबसे सशक्त दृश्य था महिलाओं की भागीदारी,,,,,, पारंपरिक लहरिया में सजी, सिर पर कलश और हाथों में लोक गीतों की लय थामे, जब महिलाएं झांकियों के रूप में चलीं, तो लगा मानो स्त्री शक्ति ने संस्कृति को अपनी गोद में उठा लिया हो,,,,,, महिला पंडितों द्वारा संपन्न तीज माता पूजन ने सामाजिक मान्यताओं को एक नई दिशा दी जहां परंपरा और प्रगतिशीलता एक-दूसरे में समाहित होती दिखी,,,,,इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे,,,,, फाइनल वीओ- इस आयोजन की खास बात रही इसका व्यापक प्रसारण 200 स्थानों पर बड़ी स्क्रीन और टीवी प्रसारणों ने इसे एक नगर का नहीं, पूरे राजस्थान का पर्व बना दिया,,,,,, हर गली, हर घर में एक-सी धड़कन महसूस हुई जैसे जयपुर की सड़कों पर निकली तीज माता, हर घर में प्रवेश कर चुकी हो,,,,, तीज महोत्सव-2025, इस बार सिर्फ एक त्योहार नहीं था यह एक संवाद था परंपरा और भविष्य के बीच, एक सेतु था ग्रामीण लोक और शहरी मन के बीच, और एक अवसर था आत्मा से जुड़ने का, उस जड़ से, जिसे हम अक्सर व्यस्त जीवन में भूल जाते हैं,,,,,, बाइट— वासुदेव देवनानी, अध्यक्ष विधानसभा राजस्थान बाइट— सतपाल महाराज, पर्यटन मंत्री उत्तराखंड बाइट— दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री राजस्थान (कृपया काटकर चलाएं)
0
Report
RVRaunak Vyas
Jul 27, 2025 16:46:34
Bikaner, Rajasthan:
Feed through TVU Rounak vyas bikaner Story - बीजेपी ने चलाया महापौधारोपण अभियान, वन महोत्सव पर रानी बाजार मंडल की पहल, शहर को हराभरा करने की मुहिम intro - वन महोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बीकानेर की ओर से महापौधारोपण अभियान चलाया गया। रानी बाजार मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत जोरशोर से की गई, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता दिलीप पूरी, पूर्व उपमहापौर एवं जिला महामंत्री राजेंद्र पवार, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, महंत मोती गिरी, मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी, सहित कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे। पौधारोपण के जरिए पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। स्थानीय जनता को भी इस मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। बाईट - दिलीप पूरी ( बीजेपी नेता ) बाईट - राजेन्द्र पंवार (उपाध्यक्ष बीजेपी)
0
Report
PSPradeep Soni
Jul 27, 2025 16:46:30
Jaipur, Rajasthan:
शाहपुरा जयपुर जयपुर ग्रामीण SP राशि डोगरा डूडी पहुंची शाहपुरा SP राशि डोगरा ने शाहपुरा पुलिस थाने का किया निरीक्षण निरीक्षण के दौरान SP की सादगी भी आई नजर पुलिसकर्मियों के साथ मैस में भोजन का चखा स्वाद पुलिस के जवानों से संवाद कर बढ़ाया हौसला शाहपुरा सीओ मुकेश चौधरी हेमराज सिंह गुर्जर रहे मौजूद
0
Report
DMDILEEP MISHRA
Jul 27, 2025 16:46:22
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra राजस्थान में हुई जर्जर बिल्डिंग के नीचे दबकर छात्रों की मौत के बाद लखीमपुर जिला प्रशासन सक्रिय होता नजर आ रहा है मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह ने समस्त नगर पालिका / नगर पंचायत के अधिकारियों को आदेश जारी कर जिले के समस्त बेसिक और माध्यमिक स्कूलों की बिल्डिंग का सर्वे कर भवनों की स्थिति की सही जानकारी दिए 29 जुलाई तक दिए जाने आदेश दिए गए है।
0
Report
MGMOHIT Gomat
Jul 27, 2025 16:46:08
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: केमिकल रिसाइक्लिंग की फैक्ट्री में लगी भीषण आग फैक्टरी, 5 कर्मचारी झुलसे। पुलिस ने सभी घायल अस्पताल पहुंचाये, खतरे से बाहर बताई जा रही है सभी की जान। सिकंदराबाद के अलावा बुलंदशहर, खुर्जा व स्याना से भी मंगाई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, अनसेफ तरीके से हो रही थी फैक्ट्री में वेल्डिंग, वेल्डिंग की चिंगारी के चलते आग लगने की बताई जा रही है वजह। सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित शीतल वेस्ट कंपनी का मामला। बाइट = प्रमोद शर्मा सीएफओ बुलंदशहर
0
Report
RKRaj Kishore Soni
Jul 27, 2025 16:45:57
Raisen, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ रायसेन-ग्राम चांदपुर के जंगल में मिला एक नर कंकाल। नर कंकाल लगभग 15 दिन पुराना बताया जा रहा है। वन विभाग की टीम को जंगल में दिखा था नर कंकाल। ग्राम चांदपुर के जंगल में नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी। वन विभाग की टीम ने कोतवाली थाने को दी सूचना। मोके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को जिला अस्पताल भेजा। नर कंकाल के पास से कोतवाली पुलिस सिक्के माला लोटा और भी कई प्रकार का सामान मिला है। जहाँ नर कंकाल मिला उसके पास के ग्राम चिकलोद निवासी भी पिछले कई दिनों से है लापता। लापता युवक का नाम मुन्नालाल पिता सुखराम अहिरवार। लापता युवक के परिजनों को शक है की ये नर कंकाल मुन्ना लाल का ही हो सकता है। बहीं कोतवाली पुलिस ने मिले हुए नर कंकाल को जिला अस्पताल की मरचुरी में रखवाया है। अजय गोहिल रायसेन।
0
Report
ACAmit Chaudhary
Jul 27, 2025 16:45:26
Faridabad, Haryana:
बल्लभगढ़ मूलचंद शर्मा ने अपने कार्यालय पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 124 वा एपिसोड सुना एंकर:विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपने कार्यालय पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 124 वा एपिसोड सुना कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात से युवाओं को एक नई दिशा और ऊर्जा मिल रही है। उन्होंने कहा कि देश की प्राचीन कालीन, ऐतिहासिक इमारत, महलों के बारे में ज्ञान होना चाहिए यही नहीं उन्होंने देश की विभिन्न भाषाओं में लिखे गए उपन्यास इत्यादियों को भी समझना चाहिए अपने देश की बोली और भाषा को समझना और सीखना और संजोकर रखन भी तरक्की के रास्ते खोलता है। उन्होंने कहा कि मन की बात से प्रेरित होकर बहुत सारे देश के युवाओं और नौजवानों ने अलग-अलग दिशाओं में बेहतर कार्य कर देश के सामने नए-नए इतिहास और रिकॉर्ड बनाए हैं। बाइट मूलचंद शर्मा पूर्व कैबिनेट मंत्री व बल्लभगढ़ विधायक
0
Report
MKManitosh Kumar
Jul 27, 2025 16:45:18
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- नहर में डूबा 12 वर्षीय किशोर, 5 घंटे बाद मिला शव,इलाके में मचा हड़कंप Anchor - मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बगही के पास सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया,जहां जहांगीरपुर पंचायत के बंजरिया गांव निवासी 12 वर्षीय किशोर मोहम्मद मासूम रजा अपने एक दोस्त के साथ तिरहुत नहर में नहाने गया था.इसी दौरान दोनों युवक नहर के तेज बहाव में डूबने लगे.हालांकि एक युवक किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा,लेकिन मासूम रजा गहरे पानी में समा गया.जब स्थानीय लोगों को जानकारी मिली तो स्थानीय लोग और गोताखोरों की करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नहर में डूबे किशोर के शव को बाहर निकाला जा सका.घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए.वहीं घटना के बाद मासूम के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बाइट-मो. मुख़्तार,स्थानीय *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
PTPreeti Tanwar
Jul 27, 2025 16:45:07
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर जेकेके में तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत संध्या का समापन अंतिम दिन सितार वादन और शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति सृजनी बनर्जी के सितार वादन ने किया मंत्र मुग्ध पद्मश्री उल्हास कशालकर ने गायन से घोली मिठास* जयपुर: रोटरी क्लब एवं लायंस क्ल्ब की ओर से आईटीसी संगीत रिसर्च , कोलकाता के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय ''शास्त्रीय संगीत संध्या'' का आज समापन हुआ। शास्त्रीय संगीत के सौंदर्य से सराबोर करने वाले कार्यक्रम में तीन दिन शास्त्रीय गायन, संतूर वादन, सितार वादन की प्रस्तुतियां हुई। अंतिम दिन दो भाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जवाहर कला केन्द्र (जेकेके) के कृष्णायन सभागार में सृजनी बनर्जी ने सितार वादन की प्रस्तुति दी। वहीं सप्तशक्ति ऑडिटोरियम में पद्मश्री उल्हास कशालकर ने शास्त्रीय गायन से मिठास घोली, तबले पर उनके साथ पद्मश्री सुरेश तलवलकर ने संगत की। इस दौरान रोटरी क्लब पिंक सिटी के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, मीता माथुर, श्याम सुंदर गुप्ता, लायंस क्लब के उपाध्यक्ष आकाश गुप्ता, सचिव महेंद्र बैराठी सहित अन्य गणमान्य व कलाप्रेमी मौजूद रहे। बाईट:- श्याम गुप्ता, रोटरी क्लब
0
Report
Jul 27, 2025 16:41:00
Saraura, Bihar:
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में समय से पहले बंद हुआ अस्पताल, मरीज हुए निराश बरियारपुर। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के तहत हर रविवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक स्वास्थ्य सेवाएं दी जानी हैं, लेकिन बरियारपुर का नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रविवार को दोपहर 2 बजे ही बंद मिला। डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी नदारद थे, जिससे इलाज की आस में आए मरीजों को लौटना पड़ा। कुछ मरीज निजी क्लीनिकों की ओर चले गए। ग्रामीणों ने बताया कि समय से पहले अस्पताल बंद होना आम बात हो गई है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विनीत कुमार ने इसे गंभीर लापरवाही बताया और जांच कर कार्रवाई की बात
0
Report
SLSanjay Lohani
Jul 27, 2025 16:31:23
Satna, Madhya Pradesh:
सतना जिले में सोहावल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और सितपुरा मंडलम के नेतृत्व में रविवार को सितपुरा-छींदा मार्ग की बदहाल स्थिति के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया। खराब सड़क और प्रशासन की लापरवाही को उजागर करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धान की रोपाई कर भाजपा सरकार और जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया। कांग्रेस नेताओं ने इसे जनता के आक्रोश की आवाज बताते हुए कहा कि सितपुरा-छींदा मार्ग की हालत इतनी दयनीय है कि गड्ढों और कीचड़ के कारण आवाजाही जोखिम भरी हो गई है। पिछले पांच वर्षों से लगातार शिकायतों के बावजूद न तो क्षेत्रीय विधायक ने ध्यान दिया और न ही जिला प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि सड़क की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा
1
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jul 27, 2025 16:31:06
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHR SOLANKI/ratlam रतलाम जिले में इस बार बारिश ने अपने ही रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी कर ली है। लगातार तेज बारिश के चलते धोलावाड़ जलाशय में जुलाई महीने में ही 394 मीटर तक पानी भर चुका है, जबकि इसकी पूरी क्षमता 395 मीटर है। यह स्थिति बेहद खास है, क्योंकि इस डेम का गेट जुलाई में सालों बाद खोला गया है। इससे पहले ऐसा साल 2013 में हुआ था, जब इतना जल्दी इस डेम का पहला गेट खोला गया था। उसके बाद हर बार अगस्त या फिर सितंबर में ही गेट खोले गए थे। फिलहाल इस बार हालात ये हैं कि जलस्तर में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है और सुरक्षा के लिहाज से धोलावाड़ डेम का एक गेट आधा मीटर तक खोल दिया गया है। अगर बारिश इसी तरह जारी रही, तो जल्द ही डेम के पांचों गेट खोलने पड़ सकते हैं। धोलावाड़ जलाशय की यह स्थिति दर्शाती है कि इस बार मॉनसून किस कदर रौद्र रूप में है। जिले की नदियाँ, तालाब और जल स्रोत लबालब हैं और प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए है। बाइट - रतन सिंह मीणा ( एसडीओ धोलावाड डेम WT_DHOLAWAD_DEM_OPEN_R. MP4 रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
4
Report
NJNarendra Jaiswal
Jul 27, 2025 16:30:38
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल स्लग़ - रामगढ़ में छोटे भाई ने बड़े भाई को मारी गोली ड्रोन की मदद लेते हुए पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार एक देशी कट्टा चार जिंदा कारतूस जप्त। वियो - कैमूर जिले के रामगढ़ शहर के वार्ड नंबर एक में छोटा भाई साहिल अपने बड़े भाई अखिलेश के सर में गोली मारकर घर को अंदर से बंद कर उसके ऊपर छप गया। जहां बड़ा भाई का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल रामगढ़ में करने के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस को सूचना मिलते ही घर का घेराबंदी करते हुए आरोपी को छत से नीचे उतारने का काफी प्रयास किया गया लेकिन वह छत से कट्टा लहराता रहा, नहीं उतर पाया । फिर ड्रोन की मदद लेकर उसकी गतिविधि पर नजर रखी गई और पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई जहां छत से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है कि आखिर आरोपी ने गोली क्यों मारी थी। घायल के दो बेटा और एक बेटी है। मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रामगढ़ शहर के वार्ड नंबर एक में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को गोली मार कर घायल कर दिया है। घायल का उपचार रेफरल अस्पताल रामगढ़ में करने के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर भिजवा दिया गया है। वहीं आरोपी छोटे भाई को पुलिस गिरफ्तार कर ली है। उसके पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी ने घटना को अंजाम क्यों दिया है पूछताछ किया जा रहा है । बाइट - प्रदीप कुमार - डीएसपी मोहनिया
3
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Jul 27, 2025 16:30:31
Bettiah, Bihar:
Reporter ____dhananjay dwivedi Anchor _____________ बेतिया से खबर है जहां एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है घटना शिकारपुर थाना अंतर्गत एक गांव की है पुलिस ने आरोपी दुष्कर्मी के साथ षड्यंत्र रचने वाली पीड़ित छात्रा के सहेली को भी गिरफ्तार किया है ____ घटना 24 जुलाई की है पीड़ित छात्रा को उसकी सहेली ने नशायुक्त मिठाई खिला दी जिससे छात्रा बेहोश हो गई फिर आरोपी चांदसी पासवान उसे बाइक पर लेकर अपने घर एक कमरे में बंद कर दिया दो दिन से लड़की गायब थी जिसके बाद उसके परिजनों ने थाना में आवेदन दिया पुलिस ने छापेमारी कर लड़की को बरामद किया जिसे नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए पीड़ित को जीएमसीएच रेफर कर दिया है पीड़िता ने बताया की उसकी सहेली उसे नशायुक्त मिठाई खिलाई थी उसे जब होश आया तो चांदसी पासवान के घर पाई पीड़ित ने बताया की उसके साथ आरोपी ने नाजायज संबंध बनाया है डॉक्टर गोविंद चंद्र शुक्ल ने बताया है की पीड़िता को प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है उसके साथ फिजिकल या सेक्सुवल हैरेसमेंट की वास्तविक जानकारी रिपोर्ट आने पर होगी वही शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया की पीड़ित छात्रा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है षड्यंत्र करने वाली लड़की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस आगे जांच कर रही है इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है
2
Report
Jul 27, 2025 16:30:20
Brijmanganj, Uttar Pradesh:
सड़क हादसे में एक की मौत तीन घायल,हालत गंभीर। बृजमनगंज /महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत उसका मार्ग पर सड़क हादसे में जहां एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत उसका मार्ग पर गांव शेखपुर के पास रविवार की देर शाम दो बाइक आमने सामने से टकरा गए। इस हादसे में शैलेश मोदनवाल उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र प्रदीप मोदनवाल की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं उनका छोटा भाई राजू
3
Report
Advertisement
Back to top