Back
हरदोई में पुलिस की नाकामी: 50 मीटर दूर महिलाएं चुराती हैं 50 हजार!
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 17, 2025 16:02:37
Hardoi, Uttar Pradesh
स्लग--हरदोई पुलिस की नाकामी,शातिर महिलाए बैंक से 50 हजार रुपए चोरी कर हुईं फरार,पुलिस चौकी से 50 मीटर दूरी पर हुई वारदात,बैंक सुरक्षा के दाबे खोखले साबित
एंकर--हरदोई में एक बार फिर पुलिस की नाकामी सामने आई है।पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर महिलाओं ने कलेक्शन एजेंट के बैग से 50 हजार रुपए पार कर दिए।कलेक्शन एजेंट बैंक में रुपए जमा करने आया था इस दौरान दो शातिर महिलाओं ने बैग में रखे 50 हजार रुपए बड़ी आसानी के साथ पार कर दिए।महिलाओं की ये हरकत बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओ की तलाश शुरू की लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं।यह हालात तब हैं जब रोजाना पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाकर बैंकों की चेकिंग की जाती है।हालांकि वारदात के बाद पुलिस शातिर चोर महिलाओं की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
Vo--मामला हरदोई जिले में कोतवाली शहर क्षेत्र अंतर्गत सदर पुलिस चौकी से 50 मीटर की दूरी पर स्थित यूनियन बैंक का है।मछरेहटा गांव के रहने वाले रिंकू सीएमएस एजेंट के तौर पर कैश कलेक्शन का काम करते हैं।रिंकू बुधवार को 2 लाख 81 हजार 800 रुपए अपने बैग में लेकर यूनियन बैंक में जमा करने आए थे। रिंकू के कैश डिपॉजिट काउंटर पर पहुंचते ही बैंक में पहले से बैठी दो शातिर महिलाओं ने बैग से रुपए निकालने के कई बार प्रयास किए अंत में 50 हजार रुपए निकालकर महिलाएं बड़ी आसानी के साथ फरार हो गईं।रिंकू ने कैश काउंटर पर रुपए जमा करने के लिए जब रुपए निकाले तो रुपए कम निकले इसके बाद बैंक के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो महिलाओं की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।बैंक में चोरी की वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश में जुटी है।खास बात यह है कि घटना पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई जबकि बैंकों की सुरक्षा को लेकर नियमित तौर पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाकर बैंकों की सघन चेकिंग की जाती है लेकिन बावजूद इसके वारदात को अंजाम देकर शातिर महिलाएं बड़ी आसानी के साथ फरार हो गईं और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।ऐसे में पुलिस की नाकामी खुलकर सामने आ गई है।फिलहाल वारदात के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं हालांकि पुलिस मुकदमा दर्ज कर महिलाओं को जल्द गिरफ्तार करने का दावा जरूर कर रही है।
बाइट -- रिंकू सीएमएस एजेंट
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement