Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agra282001
आगरा में पुलिस की चोरों से मुठभेड़, एक लाख की बरामदगी!
KAKapil Agarwal
Aug 05, 2025 03:32:45
Agra, Uttar Pradesh
आगरा ब्रेकिंग आगरा पुलिस की शातिर चोरों के साथ मुठभेड़ बंद घरों में ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को देता था अंजाम सुबह तड़के सदर क्षेत्र में पुलिस चैकिंग के दौरान संदिग्ध को रोकने पर किया भागने का प्रयास पीछा करने पर संदिग्ध ने की पुलिस पर फायरिंग,जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली पूछताछ में हुआ खुलासा,बंद घरों ने देता था चोरी की घटनाओं को अंजाम शातिर चोर का नाम प्रभु उर्फ टंगा है जो रुनकता का रहने वाला है पकड़े गए शातिर चोर से एक लाख रुपए नगद,एक तमंचा और जिन्दा कारतूस भी बरामद हुए है बाइट हेमंत कुमार/एसीपी सदर कपिल अग्रवाल आगरा
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVISHAL SINGH
Aug 05, 2025 07:46:42
Noida, Uttar Pradesh:
Story---यूपी में पाठशाला की परीक्षा एंकर---पंचायत चुनाव में ‘पाठशाला’ की परीक्षा, होनी है। पंचायत पाठशाला के मुद्दे को लेकर भाजपा और सपा के बीच घमासान मचा हुआ है। वहीं बीजेपी ने विपक्ष को इसी मुद्दे पर घेरने के लिए जनजागरण अभियान चलाने की तैयारी कर ली है। विपक्ष के इस मुद्दे को पर उसी को घेरने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। इसके लिए बीजेपी ने 1 लाख 65 हजार बूथों पर जनजागरण अभियान चलाने की तैयारी की है। वीओ--योगी सरकार ग्रामीण स्तर पर शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए परिषदीय स्कूलों में जिनमें 50 से कम छात्र छात्रों की संख्या है उनको मर्ज करने में जुटी है वहीं सपा समेत अन्य पूरा विपक्ष इसे मुद्दा बना के सियासी लाभ लेना चाहती है। ऐसे में बीजेपी अब ग्रामीण स्तर पर जनजागरण अभियान चला के विपक्ष पर दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए बताएगी कि कैसे बीजेपी की मोदी और योगी सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए जुटी है। योगी सरकार ने जिस तरह से यूपी में नकल विहीन परीक्षाओं से शिक्षा का बेहतर माहौल बनाया, यह भी बताएगी कि कैसे विपक्षी पार्टियों की सरकार में स्कूलों में नकल की मंडी सजती थी। बाईट---मनीष शुक्ला भाजपा प्रवक्ता वीओ--एक तरफ बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज उतार दी है तो दूसरी तरफ गांव-गांव पीडीए पाठशालाओं की शुरुआत कर सपा इस विरोध को एक कदम आगे ले गई है। कोशिश है कि बच्चों की पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों को अपने जोड़ने के साथ भाजपा के विरोध का एक माहौल खड़ा किया जाए। बाईट---अखिलेश यादव सपा अध्यक्ष (आज की बाईट) वीओ--इस बिंदु को भी साधने में सभी राजनीतिक पार्टियां जुट गए हैं लेकिन बीजेपी ने इसकी काट निकाल ली है। विपक्ष के इस मुद्दे से उसी को चित करने का दांव बीजेपी चल रही है।बीजेपी ने योगी सरकार के शिक्षा के स्तर को सुधारने और आधुनिकीकरण करने के फैसलों को लेकर जनजागरण चलाने का फैसला किया है कि कैसे योगी सरकार में शिक्षा के स्तर में बड़ा सुधार हुआ है। भाजपा और सपा के बीच सबसे ज्यादा घमासान मचा है। सरकार के फैसले और विरोधियों के गढ़े गए नैरेटिव के कारण गांव-गांव इस पर बहस छिड़ी है। विलय की नीति का सबसे ज्यादा असर भी उन्हीं ग्रामीण क्षेत्रों में है, जहां पंचायत चुनावों की जीत-हार का पूरा तानाबाना बुना जाना है। ऐसे में भाजपा पूरी ताकत के साथ अपने शिक्षा सुधार के एजेंडे से जनता जोड़ने के जतन कर रही है, जबकि सपा अपनी पीडीए पाठशालाओं के सहारे अपनी पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक की रणनीति को मजबूत करने की कोशिश में है। ‘तेरी पाठशाला’ बनाम ‘मेरी पाठशाला’ का विमर्श दोनो पार्टियां खड़ा कर रही है। ऐसे में चुनावों में ‘पाठशाला’ इस मुद्दे के प्रभाव की भी परीक्षा होना तय है। बाईट---संदीप सिंह बेसिक शिक्षा मंत्री यूपी(3 दिन पहले की पीसी की बाईट) बैक टू बैक बाईट--अखिलेश यादव सपा अध्यक्ष(आज की बाईट) वीओ--प्रदेश में वर्ष 2027 में विधानसभा चुनाव और उससे पहले अगले वर्ष अप्रैल-मई में पंचायत चुनाव होने हैं। ऐसे में पंचायत चुनाव को ताकत परखने का अवसर माना जा रहा है और हर राजनीतिक दल इसकी तैयारी में जुटा है। इस सबके बीच सरकार ने कम छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूलों के विलय का निर्णय किया तो विरोधियों ने इसे भाजपा के विरोध बड़ा मुद्दा बना लिया।
0
Report
VSVISHAL SINGH
Aug 05, 2025 07:46:37
Noida, Uttar Pradesh:
Story---यूपी में पाठशाला की परीक्षा एंकर---पंचायत चुनाव में ‘पाठशाला’ की परीक्षा, होनी है। पंचायत पाठशाला के मुद्दे को लेकर भाजपा और सपा के बीच घमासान मचा हुआ है। वहीं बीजेपी ने विपक्ष को इसी मुद्दे पर घेरने के लिए जनजागरण अभियान चलाने की तैयारी कर ली है। विपक्ष के इस मुद्दे को पर उसी को घेरने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। इसके लिए बीजेपी ने 1 लाख 65 हजार बूथों पर जनजागरण अभियान चलाने की तैयारी की है। वीओ--योगी सरकार ग्रामीण स्तर पर शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए परिषदीय स्कूलों में जिनमें 50 से कम छात्र छात्रों की संख्या है उनको मर्ज करने में जुटी है वहीं सपा समेत अन्य पूरा विपक्ष इसे मुद्दा बना के सियासी लाभ लेना चाहती है। ऐसे में बीजेपी अब ग्रामीण स्तर पर जनजागरण अभियान चला के विपक्ष पर दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए बताएगी कि कैसे बीजेपी की मोदी और योगी सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए जुटी है। योगी सरकार ने जिस तरह से यूपी में नकल विहीन परीक्षाओं से शिक्षा का बेहतर माहौल बनाया, यह भी बताएगी कि कैसे विपक्षी पार्टियों की सरकार में स्कूलों में नकल की मंडी सजती थी। बाईट---मनीष शुक्ला भाजपा प्रवक्ता वीओ--एक तरफ बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज उतार दी है तो दूसरी तरफ गांव-गांव पीडीए पाठशालाओं की शुरुआत कर सपा इस विरोध को एक कदम आगे ले गई है। कोशिश है कि बच्चों की पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों को अपने जोड़ने के साथ भाजपा के विरोध का एक माहौल खड़ा किया जाए। बाईट---अखिलेश यादव सपा अध्यक्ष (आज की बाईट) वीओ--इस बिंदु को भी साधने में सभी राजनीतिक पार्टियां जुट गए हैं लेकिन बीजेपी ने इसकी काट निकाल ली है। विपक्ष के इस मुद्दे से उसी को चित करने का दांव बीजेपी चल रही है।बीजेपी ने योगी सरकार के शिक्षा के स्तर को सुधारने और आधुनिकीकरण करने के फैसलों को लेकर जनजागरण चलाने का फैसला किया है कि कैसे योगी सरकार में शिक्षा के स्तर में बड़ा सुधार हुआ है। भाजपा और सपा के बीच सबसे ज्यादा घमासान मचा है। सरकार के फैसले और विरोधियों के गढ़े गए नैरेटिव के कारण गांव-गांव इस पर बहस छिड़ी है। विलय की नीति का सबसे ज्यादा असर भी उन्हीं ग्रामीण क्षेत्रों में है, जहां पंचायत चुनावों की जीत-हार का पूरा तानाबाना बुना जाना है। ऐसे में भाजपा पूरी ताकत के साथ अपने शिक्षा सुधार के एजेंडे से जनता जोड़ने के जतन कर रही है, जबकि सपा अपनी पीडीए पाठशालाओं के सहारे अपनी पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक की रणनीति को मजबूत करने की कोशिश में है। ‘तेरी पाठशाला’ बनाम ‘मेरी पाठशाला’ का विमर्श दोनो पार्टियां खड़ा कर रही है। ऐसे में चुनावों में ‘पाठशाला’ इस मुद्दे के प्रभाव की भी परीक्षा होना तय है। बाईट---संदीप सिंह बेसिक शिक्षा मंत्री यूपी(3 दिन पहले की पीसी की बाईट) बैक टू बैक बाईट--अखिलेश यादव सपा अध्यक्ष(आज की बाईट) वीओ--प्रदेश में वर्ष 2027 में विधानसभा चुनाव और उससे पहले अगले वर्ष अप्रैल-मई में पंचायत चुनाव होने हैं। ऐसे में पंचायत चुनाव को ताकत परखने का अवसर माना जा रहा है और हर राजनीतिक दल इसकी तैयारी में जुटा है। इस सबके बीच सरकार ने कम छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूलों के विलय का निर्णय किया तो विरोधियों ने इसे भाजपा के विरोध बड़ा मुद्दा बना लिया।
0
Report
VKVIJAY KUMAR
Aug 05, 2025 07:46:26
Sirsa, Haryana:
सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल। पैरोल मिलने के बाद गुरमीत राम रहीम का काफिला रोहतक की सुनारिया जेल से सिरसा के लिए हुआ रवाना। पुलिस सुरक्षा में सुबह सवेरे सिरसा डेरे के लिए हुआ रवाना। बाबा राम रहीम को अब तक 14वीं बार पैरोल या फरलो मिली है। बाबा राम रहीम अपना जन्मदिन सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में मनाएंगे। 15 अगस्त 2025 को बाबा राम रहीम का है 58 वां जन्मदिन। इससे पहले 9 अप्रैल 2025 को बाबा राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली थी। पुलिस सुरक्षा में सुबह सवेरे सिरसा डेरे में 9.05 पर पहुंचा गुरमीत राम रहीम । बाबा राम रहीम अपना जन्मदिन सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में मनाएंगे। 15 अगस्त 2025 को बाबा राम रहीम का है 58 वा जन्मदिन। इससे पहले बाबा राम रहीम को 9 अप्रैल 2025 को 21 दिन की मिली थी फरलो। 29 अप्रैल को डेरा सच्चा सौदा का स्थापना दिवस था। बाबा राम रहीम ने 29 अप्रैल को डेरा सच्चा सौदा का स्थापना दिवस मनाया था। साध्वियों के यौन शोषण और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में सजा भगत रहा है गुरमीत राम रहीम । एंकर -सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम आज मंगलवार को 14वी बार 40 दिन की पैरोल पर सिरसा डेरा पहुंचा। गुरमीत राम रहीम सिंह को मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे उनकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत , सिरसा डेरा के चेयरमैन दान सिंह पूर्व चेयरमैन आरके नैन रोहतक सुनारिया जेल लेने के लिए पहुंचे। इसके बाद यह काफिला सिरसा की तरफ रवाना हुआ और करीब 9 :05 पर सिरसा डेरे में राम रहीम का काफिला पहुंच गया। गौरतलब है कि इससे पहले गुरमीत राम रहीम सजा होने के बाद पहली बार 9 अप्रैल को 21 दिन की फरलो पर सिरसा डेरे में पहुंचा था। इससे पहले जब भी गुरमीत राम रहीम सिंह जेल से बाहर आया तो उसने अपनी फरलो व पैरोल उत्तर प्रदेश के बागपत के डेरे में ही बिताई है। वीओ - गुरमीत राम रहीम सिंह साध्वी यौन शोषण मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में 15 अगस्त 2017 को अपना 50 वां जन्मदिन मनाया था । इसके बाद पंचकुला की विशेष सीबीआई कोर्ट में साध्वी यौन शोषण मामले की सुनवाई के बाद 25 अगस्त 2017 को गुरमीत राम रहीम सिंह को साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी ठहराया गया इसके बाद 28 अगस्त 2017 को गुरमीत राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई ।अदालत के सजा सुनाने के बाद पंचकूला और सिरसा में डेरा समर्थकों की तरफ से काफी उत्पादन भी मचाया गया । अब डेरा प्रमुख मंगलवार 5 अगस्त को डेरा में 40 दिन की पैरोल पर पहुंचा है और करीब 8 साल बाद वह इस डेरा में अपना 58 व जन्मदिन मनाएगा। वीओ - डेरा में पहुंचे के बाद गुरमीत राम रहीम ने डेरा श्रद्धालुओं के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है । जिसमे उसने कहा कि वे उनके दर्शनों के लिए एक बार फिर हाज़िर हुए है । डेरा श्रद्धालुओ को डेरा में नहीं आने और अपने अपने घरों में रहने के लिए कहा गया है । डेरा प्रमुख ने कहा कि डेरा मैनेजमेंट के कहे अनुसार ही आप ने सेवा करनी है । स्पीच - गुरमीत राम रहीम ( डेरा प्रमुख ) वही बाबा राम रहीम के सिरसा आने के बाद डेरा श्रधालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि अब बाबा राम रहीम का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाएंगे। बाइट श्रद्धालु। -- THANXS WITH REGARD VIJAY KUMAR 8708908279, 9991508930,
0
Report
MVManish Vani
Aug 05, 2025 07:46:21
Alirajpur, Madhya Pradesh:
प्रेमिका से तंग आकर प्रेमी ने प्रेमिका की कुल्हाड़ी से कर दी हत्या, प्रेमिका बार-बार प्रेमी को बुलाती थी मिलने, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर अलीराजपुर जिले के नानपुर थाने के ग्राम कोदला में प्रेमिका से तंग आकर एक प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी, शादीशुदा रेल बाई का उसी के गांव के रहने वाले युवक मनीष से 7 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, मनीष की 5 साल पहले शादी हो चुकी है, और उसके दो बच्चे हैं, प्रेमिका उसके प्रेमी पर दबाव बना रही थी कि उसकी पत्नी को छोड़कर वह उसके साथ भाग जाए, लगातार मिलने और अपनी पत्नी को छोड़ने के बढ़ते दबाव को देख प्रेमी ने प्रेमिका की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी, पुलिस में आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया है, बाईट - थाना प्रभारी राजेश डावर नानपुर
0
Report
ICit chennai
Aug 05, 2025 07:46:16
Chennai, Tamil Nadu:
Chennai Test
0
Report
ANAbhishek Nirla
Aug 05, 2025 07:46:02
Jamui, Bihar:
जमुई: टाउन थाना क्षेत्र के अचहरी गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जयपुर में पलंबर का काम कर जीवन-यापन करने वाले मज़दूर टेनी मांझी के बैंक खाते में अचानक खरबों रुपये क्रेडिट हो गए। मामला सामने आते ही बैंक ने खाते को फ्रीज कर दिया, जिससे अब कोई लेन-देन संभव नहीं है। यह खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों की भीड़ टेनी मांझी के घर जुट रही है। टेनी मांझी के पिता कालेश्वर मांझी ने बताया कि उनका बेटा पहले मुंबई में मजदूरी करता था और उसी दौरान कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खुलवाया था। वर्तमान में वह जयपुर में रहकर पलंबरी का काम करता है। कालेश्वर मांझी ने बताया कि तीन दिन पहले तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने बेटे से इलाज के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन जब पैसा नहीं आया तो खाते की जांच की गई। तभी यह चौंकाने वाली जानकारी मिली कि खाते में खरबों रुपये जमा हो गए हैं। हालांकि खाते में भारी-भरकम रकम आते ही बैंक ने सुरक्षा कारणों से खाते को होल्ड कर दिया है। कालेश्वर मांझी का कहना है कि उन्हें इस पैसे से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने साफ कहा— “पैसा जिनका भी है, उन्हें वापस मिल जाए, लेकिन मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जरूर मिलना चाहिए, जो आज तक मुझे नहीं मिला है।” मज़दूर टेनी मांझी के छह बच्चे हैं और उनके पिता कालेश्वर मांझी के भी छह बच्चे हैं। पूरे परिवार का भरण-पोषण टेनी मांझी अपनी मजदूरी से ही करते हैं। कालेश्वर मांझी ने भावुक होकर कहा कि मजदूरी करके इतना बड़ा अमाउंट कभी भी नहीं कमा सकते। इस घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और लोग इसे “ईमानदारी की मिसाल” बताते हुए टेनी मांझी की गरीबी और संघर्ष का जिक्र कर रहे हैं। पीटीसी.....
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 05, 2025 07:45:49
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सरकारी स्कूल में मध्यान्ह भोजन के दौरान बच्चों को कुत्ते का जूठा भोजन खिलाया गया। इस पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है। मीडिया रिपोर्ट्स को जनहित याचिका मानकर हाईकोर्ट ने राज्य शासन के स्कूल शिक्षा सचिव को मामले में चार बिंदुओं पर शपथ पत्र के साथ जवाब मांगा है।चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने यह भी पूछा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने क्या कदम उठाए जाएंगे। शिक्षक-महिला समूह पर क्या कार्रवाई हुई। केस की अगली सुनवाई 19 अगस्त को होगी। दरअसल, 29 जुलाई को बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक के लच्छनपुर गांव के सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के नाम पर बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां मध्यान्ह भोजन के लिए बच्चों को दिए जाने वाले खाना को आवारा कुत्तों ने जूठा कर दिया था। छात्रों ने जब शिकायत की, तब भी उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया गया और उन्हें कुत्तों के जूठे भोजन को परोस दिया गया। जब छात्रों ने यह बात अभिभावकों को बताई तो स्कूल समिति की बैठक हुई और दबाव में आकर विद्यार्थियों को दो डोज एंटी रेबीज वैक्सीन दी गई।मीडिया में आई खबरों के मुताबिक 84 बच्चों ने भोजन किया, जिसमें से 78 को वैक्सीन दी गई। इसी पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है।चीफ जस्टिस सिन्हा की डिवीजन बेंच ने इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि छात्रों को परोसा जाने वाला भोजन कोई औपचारिकता नहीं है, यह गरिमा के साथ होना चाहिए।कुत्ते का जूठा भोजन परोसना न सिर्फ लापरवाही है बल्कि बच्चों की जान को सीधा खतरे में डालना है। एक बार रेबीज हो जाने पर इलाज संभव नहीं होता। कोर्ट ने घटना को गंभीर प्रशासनिक विफलता औरअमानवीय कृत्य करार दिया है।हाईकोर्ट ने शिक्षा सचिव से इन बिंदुओं पर जवाब मांगा है।क्या सभी बच्चों को रेबीज का टीका लगाया गया?क्या शिक्षकों और स्व सहायता समूह पर कार्रवाई हुई?बच्चों को कोई मुआवजा मिला या नहीं?भविष्य में ऐसी घटना रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे?
0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 05, 2025 07:45:32
Bhaderwah, :
5th August Special: Chenab Valley People feel new era of Development after Article 370  Slug-0508ZS_BHD_370_REACTION_R By Raja Rehber Jamal Location-Bhaderwah  Anchor: While expressing their gratitude towards center government for the bold decision taken on 5th August 2019 to abrogate 370 and 35 A, Chenab Valley people said that since last six years a new era of Development and equality has begun across UT of Jammu and Kashmir.  DDC Vice-Chairperson Doda Sangeeta Bhagat said that after abrogation of Article 370 and 35 A, several schemes implemented in UT of J&K beside developmental activities get pace.   She said that poor people are getting benefits from the centerly sponsored schemes.   Another resident of Seri Bhaderwah Pritam Kotwal said that the decision of government is being appreciated by one and all as New era of Development has started across UT of Jammu and Kashmir.   They also congratulated people on the eve of  6th anniversary of abrogation of Article 370 and 35 A.   Feed.  Shots  Bytes.  1. DDC Vice-Chairperson Sangeeta Bhagat.  2. Pritam Singh, Local.  3. Shadi Lal, Local.  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
SASHAKIL AHMAD
Aug 05, 2025 07:45:28
Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक युवक अचानक स्टेशन के बाहर लगी LED स्क्रीन पर चढ़ गया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई और रेलवे प्रशासन से लेकर फायर ब्रिगेड तक सब हरकत में आ गए।यह तस्वीरें आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की हैं, जहां एक युवक ने उस वक्त हंगामा खड़ा कर दिया जब वह स्टेशन के बाहर लगी बड़ी LED स्क्रीन पर चढ़ गया।जब उसे नीचे उतारने की कोशिश की गई तो वो लाठी चलाने लगा और इधर से भी पुलिस के जवान झाड़ूं से लाठी का जवाब देने लगे।बताया जा रहा है कि युवक महाराष्ट्र का रहने वाला है। युवक ने क्यों ऐसा कदम उठाया, इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है।हाईवोल्टेज ड्रामा के चलते रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। मौके पर रेलवे अधिकारी, RPF, GRP और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई।करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जिम्मेदार यह जानने में जुटे हैं कि युवक LED स्क्रीन पर क्यों चढ़ा।फिलहाल युवक की मानसिक स्थिति की जांच की जा रही है और उससे पूछताछ भी जारी है। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना ने यात्रियों को भी खासा परेशान किया।
0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Aug 05, 2025 07:45:11
Bettiah, Bihar:
Reporter ___dhananjay dwivedi Anchor ______ बेतिया से बड़ी खबर है जहां चनपटिया के टिकुलिया में एक पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा हो गया है पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने पहुंची अनियंत्रित बोलेरो ने डीजल पेट्रोल भरने वाले मशीन में टक्कर मार दिया बोलरो तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित हो गई इस घटना में दो लोग घायल हो गए हैं घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया है सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं बोलोरो अनियंत्रित होकर सामने से दो लोगों को रौंदते हुए मशीन में टक्कर मार दिया घटनास्थल पर दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए हैं तो वही पेट्रोल पंप का नोजल मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है वही बोलेरो चालक से पूछताछ की जा रही है घटना सोमवार की देर शाम की है सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
0
Report
PKPravesh Kumar
Aug 05, 2025 07:35:00
Ayodhya, Uttar Pradesh:
ANCHOR - अयोध्या जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनवा में बदहाल चिकित्सा व्यवस्था और अधिकारियों की लापरवाही सरकार की मंशा पर ही पानी फेर रही है, जिसका खुलासा उस वक्त हुआ जब नगर पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेता शीतला प्रसाद शुक्ला ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान महिला डॉक्टर अनुपस्थित पाई गईं और सीएचसी अधीक्षक भी निर्धारित समय सुबह 8 बजे के बजाय रोज़ाना 10:30 बजे के बाद पहुंचते हैं, जिससे मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। अध्यक्ष ने मौके से ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन कर मामले से अवगत कराया। सूत्रों के अनुसार सीएचसी सुनवा पर तैनात अधीक्षक बीते 15 वर्षों से रुदौली सर्किल में ही जमे हुए हैं और हर बार तबादले के बावजूद कुछ ही समय में रूदौली सर्किल के किसी भी सीएचसी पर वापस लौट आते है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण की बू साफ महसूस होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉक्टरों की नियमित अनुपस्थिति और लचर प्रबंधन के कारण मरीजों को इलाज के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सरकार जहां ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त और सुलभ बनाने के लिए प्रयासरत है, वहीं ऐसी लापरवाही न केवल जनकल्याण की योजनाओं को कमजोर कर रही है, बल्कि आम जनता के विश्वास को भी ठेस पहुंचा रही है। अयोध्या सीएमओ का कार्यभार संभालने के बाद सीएमओ डॉ सुनील बनियान ने डॉ मदन बरनवाल को सीएचसी से हटाकर नोडल अधिकारी बना दिया गया था। लेकिन महज कुछ दिनों में फिर से ट्रांसफर करके सीएचसी सुनवा का अधीक्षक बना दिया गया डॉक्टर मदन बरनवाल को सूत्रों - डॉक्टर मदन बरनवाल ब्लड सैम्पलिंग कलक्ट करने के लिए अपने कुछ चुनिंदा प्राइवेट लड़को को रखे है जो ब्लड कलक्ट करके गरीब किसानों से पैसा लेकर प्राइवेट जांच करवाते है।यही नही जब डॉक्टर मदन बरनवाल का ट्रांसफर भी हुआ तो डॉक्टर ने ग्राम प्रधानों से जनहित कार्यो में वापसी के लिए पत्र भी लिखवा लिये। Byte 1 - शीतला प्रसाद शुक्ला नगर पंचायत अध्यक्ष। Byte 2 - शीतला प्रसाद शुक्ला नगर पंचायत अध्यक्ष। Byte - मरीज WKT - प्रवेश पांडेय संवाददाता फोनों - 1.निखिल टीकाराम फुंडे जिलाधिकारी अयोध्या मो - 9028977136 CUG - 9454417541 2.डॉ सुनील बनियान सीएमओ अयोध्या मो पर्सनल - 9456671326 CUG - 8005192652
2
Report
RSRahul shukla
Aug 05, 2025 07:34:53
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी – अचानक पीपल के पेड़ का भारी भरकम हिस्सा घर पर गिरा। जिसके चलते घर और घर में रखा सामान हुआ क्षतिग्रस्त। घर के अंदर गृहस्थी के काफी सामान का हुआ नुकसान। नहीं हुई किसी भी प्रकार की कोई जनहानि। गिरती हुई डाल का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल। अमेठी तहसील के संग्रामपुर ब्लॉक एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलखरी गांव का है मामला।
2
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 05, 2025 07:34:27
Udaipur, Rajasthan:
पवित्र माह सावन में उदयपुर के टेकरी स्थित श्री राजराजेश्वर महादेव मंदिर में खाटु नरेश बाबा श्याम का झूला महोत्सव मनाया गया। दिल्ली से लाया गया विशेष श्रंगार बाबा को धराया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दर्शन करने मंदिर पहुँचे । जहा बाबा श्याम के अलौकिक दर्शन किये। वही इस अवसर पर जाने माने भजन गायक कारों ने एक से बढ़ कर एक भजनों की स्वर लहरियां बहाई। इस दौरान मौजूद भक्त भी भजनों में नाचते झूमते नजर आए है। इस अवसर पर पर बाबा श्याम को छप्पन भोग धराया। तो वही मन्दिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया।
3
Report
FWFAROOQ WANI
Aug 05, 2025 07:34:20
Srinagar, :
श्रीनगर में कॉंग्रेस का प्रदर्शन...5 अगस्त को काला दिवस के तौर पर मनाया... Feed TVU 60 Server :- 131 Byte :- Suhail Bukhari congress spokesperson Byte :- Tariq Hameed karra president Congress J&k Byte :- Nizamudin bhat MLA and senior congress leader Walkthrough...... श्रीनगर में कॉंग्रेस का धरना प्रदर्शन 5 अगस्त को लिये गये फेसले के खिलाफ किया प्रदर्शन पार्टी प्रेसिडेंट Tariq Hameed karra भी होए प्रदर्शन में शामिल karra ने कहा अभी तक J&k को पूर्णा राजे का दर्जा नहीं दिया गया..karra ने उन अफवाहों पर भी कहा जिस में घाटी को chodker Jammu को statehood मिलने की अफवाह चल रही हैं karra ने कहा अगर ऐसा होगा तो ये एक और कला दिन J&k के लिए होगा..खुदा ना करे ऐसा हो... इस बीच कार्यकर्ताओं और नेताओं को कॉंग्रेस दफ्तर के बाहिर जाने की इजाज़त नहीं दी गई. ....जिसका पार्टी ने जमकर विरोध किया पार्टी के दीगर नेताओं ने इस दिन को काला दिवस के तौर पर बयान दिया और कहा कि केन्द्र ने ब़ड़ा दुखा j&k के लोगों से साथ इस दिन किया हैं.
4
Report
AOAjay Ojha
Aug 05, 2025 07:34:16
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के उंबाड़ा गांव में अवैध संबंध के चलते महिला के साथ मारपीट और बंधक बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने गढ़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एसआई लक्ष्मण लाल खराड़ी के अनुसार एक महिला और युवक के बीच प्रेम संबंध थे। हाल ही मुंबई से लौट रहे युक्क ने अपने आने की जानकारी प्रेमिका को दी। इसके बाद प्रेमिका ने युवक की पत्नी को चैलेंज करते हुए कहा कि उसका पति और वह दोनों परतापुर के एक होटल में रुकेंगे। तुम्हे जो करना है, वह कर लेना। उसके बाद युवक और प्रेमिका अगरपुरा आए तो पीछे पीछे युवक के समाज के लोग दोनों कों उंबाड़ा ले गए, वहां प्रेमिका को रस्सी से बांधने की कोशिश और मारपीट की। वीओ - वायरल वीडियो
1
Report
Advertisement
Back to top