Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda208025

गोंडा में पुलिस मुठभेड़: शातिर बदमाश सुनील चौधरी घायल!

AKAtul Kumar Yadav
Jul 29, 2025 16:30:49
Kanpur, Uttar Pradesh
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा में करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोंडा लखनऊ हाईवे पर कादीपुर गांव के पास करनैलगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ हुई है। पुलिस मुठभेड़ में सुनील चौधरी के आरोपी बाएं पैर में गोली लगने के कारण घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान खेमराज को भी गिरफ्तार किया गया है जो मुठभेड़ के दौरान भाग रहा था सर्च अभियान चलाकर जिसे पकड़ा गया है। बीते 21 जुलाई की देर रात्रि में बालक राम पूर्व में स्थित महेश सोनी के ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद से यह सभी आरोपी फरार चल रहे थे। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के कब्जे से एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा,लूट के सोने चांदी के आभूषण से भरा एक बैग और 18500 रुपए नगद बरामद हुआ है। आरोपी सुनील चौधरी और खेमराज दोनों के खिलाफ जिले के कई थानों में लूट समेत कई मुकदमे दर्ज है। वीओ- वहीं पूरे मामले को लेकर की पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि आज करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में रात्रि में चेकिंग के दौरान कर्नलगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई है। पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक शातिर बदमाश सुनील चौधरी पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। तत्काल इलाज के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है उसका साथी खेमराज मौके से फरार हो गया है जिसे तत्काल सर्च अभियान चला करके पकड़ लिया गया है। 8 दिन पूर्व इन दोनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक सर्राफा की दुकान से नकाबजानी की गई थी। इन दोनों बदमाशों के कब्जे और निशानदेही एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट, एक बैग जिसमें सोने और चांदी की आभूषण जो चोरी का है। 18500 नगद एक अवैध तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस भी बरामद हुआ है इन बदमाशों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि उनके खिलाफ लूट, नकबजनी समेत कई मामले पहले से भी दर्ज है। पूरे मामले में करनैलगंज कोतवाली पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है। बाइट- विनीत जायसवाल- पुलिस अधीक्षक गोंडा। Visual
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DPdnyaneshwar patange
Jul 30, 2025 05:36:48
Dharashiv (Osmanabad), Maharashtra:
धाराशिव.... DHARA_AGITATION वाशी तालुक्यातील शेतकऱ्यांचे जिल्हाधिकारी कार्यालय समोर पुन्हा उपोषण या पूर्वी ही वाशी तहसील समोर केलं होतं आमरण उपोषण जिल्हाधिकारी आणि शेतकऱ्यांमधील पवनचक्की संदर्भातील चर्चा निष्फळ Anchor धाराशिव -पवनचक्की कंपन्याकडून शेतकऱ्यांची होणाऱी फसवणूक थांबावी या प्रमुख मागणीसाठी शेतकऱ्यांनी पुन्हा धाराशिव येथे जिल्हाधिकारी कार्यालयासमोर आमरण उपोषण आंदोलन सुरू केले आहे. यापूर्वी वाशी तहसील कार्यालयासमोर आमरण उपोषण केले होते मात्र जिल्हाधिकारी आणि शेतकऱ्यांमध्ये झालेली चर्चा निषफळ झाले असून त्यामधून काहीही तोडगा निघाला नाही म्हणून वाशी तालुक्यातील शेतकऱ्यांनी पुन्हा एकदा आमरण उपोषण आंदोलन सुरू केले आहे आज त्यांच्या उपोषणाचा तिसरा दिवस आहे. पवनचक्की कंपनीच्या मनमानी कारभाराच्या विरोधात शेतकरी आक्रमक झाले आहेत शेतकऱ्यांना जमिनीचा योग्य मोबदला मिळावा ही प्रमुख मागणी घेऊन शेतकरी आंदोलन करत आहेत. Byte-उपोषणकर्ते शेतकरी
0
Report
HSHITESH SHARMA
Jul 30, 2025 05:36:19
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग से इस वक्त तक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बार फिर मोक्षित कॉरपोरेशन में इडी ने दबिश दी है कार्यवाही में सीआरपीएफ के जवान सहित 8 से ज्यादा अधिकारी मौजूद है तो वहीं छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड में की गई गड़बड़ी के तार मोक्षित कॉरपोरेशन से जुड़े है आपको बता दें कि इसके पहले भी मोक्षित कॉरपोरेशन परएसीबी और ईऑडब्लू की टीम संयुक्त रेड कर चुकी है लेकिन अब मोक्षित कॉरपोरेशन केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर है तो वहीं शांतिलाल चोपड़ा के बेटे शशांक चोपड़ा शरद चोपड़ा और सिद्धार्थ चोपड़ा के ठिकानों पर इडी की कार्रवाई की जा रही है सभी मिलकर सीजी एमएससी को मेडिकल इक्विपमेंट सप्लाई करते हैं फिलहाल इडी की छापे मार कार्रवाई जारी है.
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jul 30, 2025 05:35:45
Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम जिले के मेवासा गांव में बीते शनिवार को प्रेम संबंध के चलते हुई नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, वहीं इस हत्याकांड में एक और आरोपी का नाम सामने आया है, जिसकी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर थाना पुलिस पर भी कार्रवाई की गई है। हत्या के मामले में जांचकर्ता और प्रकरण दर्ज करने वाले 1 एसआई को निलंबित कर दिया गया है। बताया यही जा रहा है कि घटना वाले दिन शव को मौके से तुरंत नहीं हटाया गया और चक्काजाम जैसी स्थिति को नियंत्रित करने में भी पुलिस नाकाम रही। सूत्रों से जानकारी मे इस हत्याकांड में एक बड़ी लापरवाही यह भी मानी जा रही है कि आरोपी की नाबालिग बेटी को ही फरियादी बनाकर प्रकरण दर्ज किया गयाहै घटना की बात करें तो मृतक पास के गांव कांडरवासा का रहने वाला था और घटना वाली रात आरोपी के घर उसकी बेटी से मिलने आया था। इसी दौरान परिवार वालों ने उसे पकड़ लिया। सभी ने मिलकर पहले मृतक का मुंडन किया और फिर बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने के लिए चोरी का झूठा नाटक भी रचा गया था। लेकिन हत्याकांड का खुलासा होते ही आरोपियों की गिरफतारी हो गयी, वही अब और नाम सामने आने पर आरोपियो की संख्या और बड़ सकती है बाइट - राकेश खा खा ( एडीएनल एसपी
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Jul 30, 2025 05:35:19
Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। सहरिया अंचल में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। बारिश का कहर इस कदर बरपा है कि कस्बों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज बारिश के चलते कई नदी-नाले उफान पर हैं और पानी सड़कों पर आ जाने से कई प्रमुख मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे लोगों को आवागमन और रोजमर्रा के कार्यों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे स्कूल, बाजार, सरकारी कार्यालय और चिकित्सा व्यवस्थाएं भी प्रभावित हुई हैं। प्रशासन की ओर से अलर्ट मोड पर निगरानी रखी जा रही है, लेकिन राहत और बचाव कार्यों में तेजी की आवश्यकता महसूस की जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द राहत कार्य शुरू करने और आवश्यक संसाधन मुहैया कराने की मांग की है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है,जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।
0
Report
Jul 30, 2025 05:33:42
New Delhi, Delhi:

रूस में भीषण भूकंप आया है जिसकी तीव्रता सिक्टर पैमाने पर 8.8 तक बताई जा रही है, रूस के  कमचटका प्रायद्वीप में आए इस भूकंप से अमेरिका से लेकर जापान तक सुनामी आने की चेतावनी जारी की गई है, उधर अमेरिका के हवाई में लोगों में जबरदस्त खौफ देखा जा रहा है, सड़कों पर लगा लंबा जाम, ऊंची जगहों पर जाने की होड़ लग गई है

0
Report
MSMrinal Sinha
Jul 30, 2025 05:22:55
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह जिले के खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है. अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेश रंजन के नेतृत्व में राजधनवार थाना क्षेत्र व घोरथम्बा ओपी अंतर्गत विभिन्न ढाबों और लाइन होटलों में छापेमारी की गई। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब और बीयर की दर्जनों बोतलें जब्त की गईं। मौके से ढाबा और होटल संचालक सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अवर निरीक्षक रवि रंजन ने बताया कि क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों और खुफिया सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस छापेमारी अभियान में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन और स्थानीय पुलिस बल के जवान भी शामिल थे। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके के अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है। बाईट : रवि रंजन, इंस्पेक्टर मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखंड
3
Report
SKSACHIN KASABE
Jul 30, 2025 05:21:59
Pandharpur, Maharashtra:
30072025 Slug - PPR_BYTE_ON_AVAD_ file 02 ----- Anchor - श्री विठ्ठल मंदिर मंदिर की काकड आरती यह हजारो वर्षो की परंपरा है l शासन के टेम्पल नियम में भी ये समावेश है l कुछ लोग अगर यह बात कर रहे है तो ये उनकी अलग राय है l byte 3 ज्ञानेश्वर महाराज जळगावकर, मंदिर ट्रस्टी byte 4 प्रकाश महाराज बागडे
3
Report
KCKumar Chandan
Jul 30, 2025 05:21:34
Ranchi, Jharkhand:
रांची kumar chandan Slag ZBJ_RNC_Mahadev_R ऑपरेशन महादेव को लेकर झारखंड बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा, देश के कल्याण के लिए जो आवश्यक कदम होता है उसे भारत सरकार उठा रही है। देश के जो द्रोही हैं।जिन्होंने भारत को चुनौती दिया था, जिन्होंने सिंदूर मिटाने का काम किया था वैसे आतंकियों को ऑपरेशन महादेव के द्वारा ढेर किया गया है। ये बहुत ही बड़ा काम जवानों ने किया है। हमारे दुश्मनों को चुनौती है भारत को अगर ललकारेंगे तो घर में घुस कर मारेंगे। बाइट ...शिवपूजन पाठक, झारखंड बीजेपी नेता ऑपरेशन महादेव को लेकर झारखंड आवास बोर्ड के चेयरमैन संजय पासवान ने कहा आतंकवादी आतंकवादी होता है कोई हो , हम तो चाहेगें जितने आतंकी हैं सबको पकड़ें और मारें अच्छा मौका मिला था क्यों चूक गए। जब युद्ध शुरु हो गया था तो पाकिस्तान के अंदर घुस जाना था हवा बनाने के लिए उनको जो करना है करें। बाइट ...संजय पासवान, चेयरमैन , आवास बोर्ड झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य डॉ तनुज खत्री ने कहा, अगर सही समय कर ऑपरेशन सिंदूर जारी रहता तो आपरेशन महादेव की आवश्यकता नहीं पड़ती ।महादेव तो सबके हैं, पीओके पर कब्जा हो जाता अगर सेना को रोका नहीं जाता । अगर ट्रंप का कॉल नहीं आता देश आपके साथ था आपने क्या कर दिया। सेना के साथ सभी देशवासी लेकिन सेना के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए थी। बाइट ... डॉ.तनुज खत्री, केंद्रीय समिति सदस्य, झामुमो
3
Report
PPPraveen Pandey
Jul 30, 2025 05:21:29
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर छठवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान छात्र स्कूल में चांदी की चैन पहन कर गया था टीचर ने उतरवायी चैन परिजनों के डर से छात्र ने लगाई फांसी इकलौते बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम पिता बोले- बर्थडे पर दी थी चैन एंकर-कानपुर में क्लास-6 के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर कर जान दे दी । बच्चा दो माह पहले जन्मदिन पर बनवाई गई चांदी की चेन पहनकर स्कूल गया था, जिसे टीचर ने जब्त कर लिया। टीचर ने कहा- मां को बुलाकर लाओगे तब चेन दूंगा। पिटाई के डर से छात्र ने घर आकर आत्महत्या कर ली इकलौते बेटे का शव देख मां बेसुध हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के समय मां अपने स्कूल गई थीं, जबकि पिता काम के सिलसिले में इटावा गए थे। खाना-खाने के लिए दादी कमरे में बुलाने पहुंची तो बच्चा गेट के कुंडे से फंदा लगा कर लटका हुआ था। यह देख दादी ने चीख पड़ीं। परिजनों और पड़ोसियों को जानकारी दी। परिजन बच्चे को निजी अस्पताल के बाद हैलट ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाइट-म्रतक के पिता
2
Report
ADASHISH DWIVEDI
Jul 30, 2025 05:20:51
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में नवीन फल सब्जी मंडी के बाहर खड़ी बाइक में अचानक लगी भीषण आग,धू धू कर जली बाइक,मची अफरा तफरी हरदोई के कोतवाली शहर क्षेत्र के नवीन फल सब्जी मंडी के बाहर एक बाइक में अचानक आग लग गई आग लगने से बाइक धू धू कर जलने लगी।बाइक में आग लगने से मंडी के बाहर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आज को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी है।वही बाइक में आग लगने के कारण पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि युवक सब्जी लेने के लिए सब्जी मंडी आया था और बाइक को बाहर खड़ी करके अंदर सब्जी लेने गया था उसी दौरान बाइक में अचानक आग लग गई।
3
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Jul 30, 2025 05:20:26
Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग...MUSKIL स्थान...गरियाबंद एंकर...गरियाबंद के जरनडीह में रहने वाले आदिवासी परिवार के बच्चों को मिडिल और हाई स्कूल की शिक्षा लेने 4 किमी का पैदल सफर कर धवलपुर आना पड़ता है।लेकिन बीच में पड़ने वाले बाकड़ी पैरी नाला मासूमों के शिक्षा के सफर को जोखिम में बदल देता है।पूरी बरसात इस नाले में पानी का बहाव बना रहता है,छात्र घुटने और कमर भर पानी से नाले को पार कर रोजाना स्कूल पहुंचते है।जिसके बाद 2 किमी जंगली रास्तो से होकर पैदल स्कूल पहुंचते हैं।सुनिए बच्चे और ग्रामीण किस तरह से समस्या निराकरण के लिए गुहार लगा रहे 12 साल पहले नाला पार करते वक्त 9 वी की छात्रा जमुना बह गई,प्रयासों के बावजूद जान नहीं बचाया जा सका,स्कूल भेजने के लिए परिजन डरने लगे तो जमुना का भाई हेमसिंह ने स्कूली बच्चों को रोजाना सुरक्षित पार कराने की ठान लिया।इन 12 सालों में नाले पर पूल तो नहीं बना एक पीड़ित भाई ने हादसे की पुनरावृति नहीं होने की ठान रोजाना स्कूली बच्चों को पार कराने की ठान रखा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मांग पर बाकड़ी पैरी नाला पर उच्च स्तरीय पूल निर्माण के लिए बजट में 6 करोड़ का प्रावधान किया गया।लेकिन योजना के लिए डीपीआर बनाने का काम अधर में लटक गया।अब बारिश के बाद पूल निर्माण की प्रकिया में तेजी लाने की बात पीडब्ल्यूडी के अफसर कह रहे हैं । बाइट 1...देविका,स्कूली छात्रा( यूनिफार्म में) बाइट 2..हेमसिंह नेताम,मृतका छात्रा जमुना का भाई( टोपी लगाए हुए) बाइट 3...दिनेश नेताम सरपंच जंगल धवलपुर( टकला युवक) बाइट 4...संजय नेताम,सदस्य जिला पंचायत( दाढ़ी वाला) बाइट 5....रामेश्वर सिंह,कार्यपालन अभियंता लोनिवि( चेंबर में बैठ)
4
Report
KJKunal Jamdade
Jul 30, 2025 05:19:51
Shirdi, Maharashtra:
Anc - साईबाबांच्या दर्शनासाठी येणाऱ्या लाखो भाविकांची हार, प्रसाद आणि फुलांच्या नावाखाली होणारी लूट थांबवण्यासाठी शिर्डी प्रशासनाने कंबर कसली आहे. मंदिर परिसरातील सर्व दुकानदारांना आता दरपत्रक (रेटकार्ड) लावणे बंधनकारक करण्यात आले असून, भाविकांना ठरावीक दरातच वस्तू मिळणार आहेत.शिर्डी नगरपरिषद, साई संस्थान आणि स्थानिक पोलीस प्रशासन यांच्या संयुक्त पुढाकाराने हा निर्णय घेण्यात आला आहे. नगरपरिषद प्रशासनाने दुकानांवर रेटकार्ड लावण्याची मोहीम हाती घेतली असून, यामुळे वस्तूंचे दर पारदर्शक होतील आणि अवाजवी किंमती लावणाऱ्या दुकानदारांवर नियंत्रण ठेवता येईल.शिर्डी येथील हा निर्णय भाविकांच्या स्वागतासाठी एक सकारात्मक पाऊल ठरत असून, प्रशासनाच्या या निर्णयाचे सर्वत्र स्वागत होत आहे. साई मंदिर परिसरातील हार फुल प्रसादाच्या दुकानासमोरून आढावा घेतलाय आमचे प्रतिनिधी कुणाल जमदाडे यांनी... wkt kunal jamdade
4
Report
PSPiyush Sahu
Jul 30, 2025 05:19:26
Sagar, Madhya Pradesh:
सागर में बारिश को ध्यान में रखते हुए आज रहेगा विद्यालयों का अवकाश कक्षा नर्सरी से12वीं तक के बच्चों का स्कूली अवकाश घोषित 30 जुलाई को पूरे दिन रहेगा अवकाश जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किया जारी सभी सरकारी और निजी विद्यालयों का अवकाश घोषित
3
Report
DDDeepak Dwivedi
Jul 30, 2025 05:19:21
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल *मध्यप्रदेश में विधानसभा में गूंजा नाबालिकों के लापता होने का सवाल* पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने लगाया था सवाल विधानसभा में दिया गया सरकार की ओर से जवाब MP में वर्ष 2021 से 4 जुलाई 2025 तक 59,365 बच्चे हुए गुमशुदा गुमशुदा बच्चों के आंकड़ों में बालिकाओं की संख्या सर्वाधिक है: बालिकाएं: 48,274 बालक: 11,091 जिला अनुसार विवरण: भोपाल जिला: कुल गुमशुदा बच्चे: 2,980 बालिकाएं: 1,804 बालक: 1,174 इंदौर जिला: कुल गुमशुदा बच्चे: 4,574 बालिकाएं: 3,560 बालक: 1,014
7
Report
SPSatya Prakash
Jul 30, 2025 05:19:15
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर में पुलिस कर्मियों को दोपहिया वाहन चलाते और बैठते वक्त हेलमेट लगाना अनिवार्य. हेलमेट नहीं लगाया तो 1000 रुपए जुर्माना. विभागीय तौर पर सेवा पुस्तिका में सजा का भी प्रावधान. रायपुर एसएसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने जारी किया आदेश. जायजा लिया हमारे सहयोगी सत्य प्रकाश ने वॉक थ्रू......
3
Report
Advertisement
Back to top