Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back

गाजीपुर में पुलिस-मुठभेड़: दो बदमाश घायल, एक फरार!

ATALOK TRIPATHI
Jul 09, 2025 06:01:50
Gazipur, Dhaka Division
गाजीपुर  पुलिस और बाइक सवार 3 बदमाशो के बीच मुठभेड़, दो बदमाश लगी गोली, घायल, गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती बाघोल पुलिया के पास पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग अंतर्जनपदीय बदमाश राजा चौहान और परमहंस उर्फ शिवम गिरफ्तार, तीसरा बदमाश फरार कल शाम जंगीपुर में ज्वेलर्स की दुकान में असलहा के दम पर बदमाशों ने लूट की घटना को दिया था अंजाम  पकड़े गए बदमाशों में राजा चौहान पर दर्ज हैं करीब 15 मुकदमे, शिवम पर 6 केस जंगीपुर, बिरनो थाना और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को मिली कामयाबी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की थी घेराबंदी जंगीपुर थाना क्षेत्र के बाघोल पुलिया के पास की घटना गाजीपुर के जंगीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बाइक सवार 3 बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना बुधवार की भोर लगभग साढ़े चार बजे की है। जब बाघोल पुलिया के पास बाइक सवार तीन अंतर्जनपदीय बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया। अपने आप को घिरते देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश को पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायलावस्था में दो बदमाशों असलहा के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। वहीं गोली से घायल बदमाशों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि पुलिस की गोली से घायल बदमाशों की पहचान राजा चौहान, निवासी थाना दुल्लहपुर और परमहंस उर्फ शिवम चौहान, निवासी थाना रानीपुर मऊ के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। राजा चौहान पर करीब 15 और शिवम पर लगभग 6 मामले दर्ज हैं। वहीं तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस की यह कार्रवाई जंगीपुर और बिरनो थानों की संयुक्त कार्यवाही के तहत की गई। एसओजी टीम भी इस ऑपरेशन में शामिल रही। बता दें कि मंगलवार शाम को जंगीपुर के नवापुरा पहेतिया स्थित शुभम ज्वेलर्स पर इन बदमाशों ने असलहे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और इलाके में नाकेबंदी कर दी गई। मुखबिर की सूचना पर बदमाशों की लोकेशन का पता चलने के बाद बाघोल पुलिया के पास यह मुठभेड़ हुई। पुलिस अब फरार तीसरे बदमाश की तलाश में जुटी है। बाइटर-शेखर सेंगर- सीओ सिटी,गाजीपुर
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top