Back
सीवान में पुलिस ने कुख्यात अपराधियों को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार!
Siwan, Bihar
एंकर
सीवान में नए एसपी मनोज तिवारी अपराध पर लगाम लगाने को लेकर लगातार एक्शन में दिख रहे हैं।इसी बीच भगवानपुर हाट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने अपराध की योजना बनाने के दौरान कुख्यात धीरज यादव उर्फ हनुमान समेत पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा,5 जिंदा कारतूस और 2 बाइक पुलिस ने जब्त किया है।भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बनपुरा गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास से अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है।इसकी जानकारी महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने प्रेसवार्ता कर दी है। एसडीपीओ ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के भगवानपुर हाट पुलिस को रात्रि में गुप्त सूचना मिली कि पांच अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है।सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए इन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधियों में एक कुख्यात धीरज यादव उर्फ हनुमान भी शामिल है।जिसके ऊपर लूट समेत अन्य आपराधिक मामले बसंतपुर और भगवानपुर हाट थाना में दर्ज है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस 3.15 एमएम, तीन जिंदा कारतूस 7.65 एमएम तथा एक हीरो स्प्लेंडर प्लस तथा एक हीरो पैशन प्रो बाइक को जब्त किया गया है।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सोंधानी गांव निवासी पुकार प्रसाद के पुत्र चंदन पटेल, रामपुर कोठी गांव निवासी बृज किशोर प्रसाद के पुत्र सतीश कुमार, शंकर महतो के पुत्र गोलू कुमार एवं सुरेन्द्र चौहान के पुत्र सचिन कुमार तथा महमदा गांव निवासी रंगीला यादव के पुत्र धीरज यादव के रूप में हुई है। सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में सीवान जेल भेजा जा रहा है।
बाइट- राकेश कुमार रंजन,एसडीपीओ महाराजगंज।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement