Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
अनंतनाग में बागबानी-पर्यटन से JK की अर्थव्यवस्था उबारने का प्लान
WMWaqar Manzoor
Sept 22, 2025 09:31:55
Ganderbal,
Anantnag, Sept 22: Senior NC leader and Vice District President Anantnag, Imran Amin Shah, has termed horticulture and tourism as the backbone of Jammu and Kashmir’s economy, stressing the need for a comprehensive policy and all-weather road and rail connectivity to ensure hassle-free transportation for farmers and other stakeholders across the country. During his visit to the Jablipora Fruit Mandi, Shah expressed deep anguish over the lack of basic facilities, particularly cold storage. Criticizing the PDP for nepotism and neglect during its tenure, he accused former Chief Minister Mehbooba Mufti of ignoring Anantnag — her home district — while allegedly facilitating central-sponsored cold storage units in Lassipora Pulwama and Shopian for personal interests. Imran Shah further demanded: Immediate supply of drinking water and uninterrupted electricity at Jablipora Fruit Mandi. Construction of toilet blocks for farmers and transporters. Allotment of spaces/plots to fruit traders to ensure smooth functioning. Daily water tanker supply until a permanent water line is installed. Shah urged the government to sanction at least two cold storage facilities in Bijbehara and Anantnag along the National Highway to safeguard the interests of farmers from Kulgam and Anantnag, preventing further losses due to climatic and road disruptions. Imran Shah reiterated that strengthening horticulture infrastructure and tourism is vital for economic growth in the union Territory.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Sept 22, 2025 11:21:57
Sri Ganganagar, Rajasthan:एंकर_ श्रीगंगानगर जिला भाजपा द्वारा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह के नेतृत्व में प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन आज ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन नई धान मंडी श्रीगंगानगर में आयोजित किया गया । इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई ने कहा कि आज से जीएसटी बचत उत्सव शुरू हो रहा है और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कारण ही संभव हो पाया है । उन्होंने कहा कि सभी उत्पादों पर मोदी सरकार द्वारा दी गई जीएसटी की छूट का लाभ प्रत्येक व्यक्ति और वर्ग को मिले, यह हमें सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच, विचार और अभिव्यक्ति से ही राष्ट्र का विकास संभव हो सकता है ।आज भारत दुनिया का सिरमौर बनने की ओर अग्रसर है तो इसका श्रेय भी नरेंद्र मोदी जी को ही जाता है। बिश्नोई ने कहा कि सरकारों के कामकाज की तुलना करके ही सरकारें चुनने का जतन हम सबको करना चाहिए। जब कोई व्यक्ति राष्ट्र धर्म की बात करता है तो उसके लिए पूरा राष्ट्र एक परिवार बन जाता है और नरेंद्र मोदी के लिए पूरा राष्ट्र ही एक परिवार है, यह उन्होंने कई अवसरों पर साबित किया है। उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध जन सम्मेलन में बैठे लोग वक्ताओं से भी ज्यादा अनुभवी हैं और उनकी बात का सभी वर्गों पर पूरा असर होता है। उन्होंने कहा कि हम सबको जागना पड़ेगा तभी देश मजबूत और विकसित हो सकेगा ।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 22, 2025 11:21:46
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Sept 22, 2025 11:20:48
Sonipat, Haryana:सोनीपत न्यूज सोनीपत में नकली घी की बड़ी खेप बरामद त्योहारों के सीजन में मुनाफाखोर कर रहे नकली घी की सप्लाई मिठाइयां बनाने में यूज किया जाना था नकली घी एक ऑटो से 28 पेटी नकली घी बरामद ऑटो चालक को भी किया गिरफ्तार, जींद से लेकर आया था नकली घी एंकर:-त्यौहार का सीजन शुरू होते ही नकली माल सप्लाई करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं। चंद पैसों के लिए कुछ लोग जनता के स्वास्थ्य से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं। पुलिस ने भी ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। सोनीपत गोहाना सिटी थाना पुलिस व खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने जींद जिले के गांव बीबीपुर निवासी जसबीर को विभिन्न मार्का के नकली देशी घी के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह ऑटो में नकली घी भरकर शहर में सप्लाई करने के लिए गोहाना आया रहा था। इस बारे में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ बीरेंद्र सिंह को भनक लग गई। जिस पर उन्होंने इस बारे में शहर थाना पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने मौके से 28 पेटी नकली देशी घी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी जसबीर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी। वि o:- सोनीपत के गोहाना सिटी थाना एस एच ओ अरुण नर बताया कहना आरोपी से पूछताछ की जा रही गया कि वह गोहाना में किन किन दुकानदारों को नकली देशी घी की सप्लाई करने जा रहा था। आरंभिक जांच मे पता चल है कि आरोपी जींद के पिल्लूखेड़ा कस्बे से नकली देशी घी लेकर आया था। जहां इस नकली घी की फैक्टरी स्थापित कर रखी है। बाईट अरुण कुमार sho सिटी थाना पुलिस
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Sept 22, 2025 11:20:11
Rewari, Haryana:रेवाड़ी में सनसनीखेज व हैरान करने वाली वारदात.... लिवइन पार्टनर की बच्ची की पटक-पटककर हत्या.... लिव इन में रह रहे युवक ने महिला पार्टनर की पांच वर्षीय बेटी को पटक पटकर कर उतारा मौत के घाट..... आरोपी रितिक रोशन ने गुस्से में आकर बच्ची को कमरे के फर्श पर कई बार पटका... रेवाड़ी में प्रेमी लाश तिरपाल में लपेट भागा... महिला से सोने के हार पर हुआ था झगड़ा.... एंकर - रेवाड़ी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक युवक ने अपनी पार्टनर की मात्र 5 वर्षीय मासूम बेटी को क्रूरता से कमरे के फर्श पर पटक-पटक कर हत्या कर दी। आरोपी ने शव को तिरपाल में पैक कर बेड के नीचे छुपा दिया और फरार हो गया। चार दिनों तक कमरे में सड़ता रहा शव, जब बदबू फैलने लगी तो पड़ोसियों ने मां को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी रितिक रोशन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का दावा है कि घटना सोने के हार को लेकर हुई जिद के गुस्से में हुई। विओ- पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय आरोपी रितिक रोशन और महिला कविता लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे। महिला की 5 वर्षीय बेटी भी उनके साथ ही रहती थी। 13 सितंबर को दोनों बाजार गए थे, जहां सोने का हार खरीदने को लेकर दोनों के बीच जमकर कहासुनी हो गई। झगड़े के बाद रितिक ने महिला को बाजार में ही छोड़ दिया और अकेला किराए के कमरे पर लौट आया। वहीं, महिला कहासुनी के बाद बाजार से ही रिश्तेदार के घर चली गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जब वह कमरे पर पहुंचा तो बच्ची रो रही थी और अपनी मां के पास जाने की जिद कर रही थी। इसको लेकर वह गुस्से में आ गया। उसने बच्ची को कमरे के फर्श पर कई बार जोर-जोर से पटक दिया, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद रितिक ने शव को तिरपाल में लपेटा, बेड के नीचे छुपा दिया और कमरे का ताला लगाकर फरार हो गया। इस दौरान वह महिला को फोन पर झूठ बोलता रहा कि बच्ची बिल्कुल ठीक है और सो रही है। घटना के चार दिन बाद यानी 17 सितंबर को कमरे से तेज बदबू आने लगी। पड़ोसियों ने शक होने पर महिला को फोन किया। महिला जब कमरे पर पहुंची तो ताला तोड़कर अंदर गईं। वहां बेड के नीचे छुपा तिरपाल लिफ्ट करने पर उन्हें अपनी बेटी का सड़ता शव मिला। सदमे में आई महिला ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने पुष्टि की कि बच्ची की मौत पटकने से सिर पर लगी चोटों के कारण हुई। आरोपी के फरार होने की सूचना पर पुलिस ने कई टीमों का गठन कर दिया था। इसके बाद शनिवार देर शाम आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान रितिक ने हत्या कबूल ली। उसने कहा महिला सोने का हार खरीदने पर जिद कर रही थी। बाजार में झगड़ा होने के बाद मैं गुस्से में घर लौटा। बच्ची रोने लगी तो मैंने गुस्से में उसे पटक दिया। जब एहसास हुआ कि वह मर चुकी है, तो डर गया और फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या, सबूत नष्ट करने और बच्ची के साथ क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है। बाइट- सीमा,SHO मॉडल टाउन
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 22, 2025 11:19:53
Noida, Uttar Pradesh:Ashutosh Sharma Jaipur: Jaipur Acb Action Updated घूस के लिए भी भगवान का सहारा पटवाऱी देता था कोड "जय श्री बालाजी" एंकर — भ्रष्टाचार के खिलाफ राजधानी जयपुर में एसीबी ने रविवार देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया । एसीबी ने हाथोज के पटवारी नरेन्द्र मीणा के लिए 30 लाख रुपए की रिश्वत लेते दलाल विकास को गिरफ्तार किया। लेकिन एसीबी की ओर से दलाल को पकड़ते ही पटवारी फरार हो गया । जयपुर एसीबी के एएसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि इस संबंध में परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी । परिवादी के पास पटवारी नरेन्द्र मीणा की ओर से रिश्वत मांगने की रिकॉर्डिंग भी थी । परिवादी की जमीन का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी नरेन्द्र मीणा 50 लाख रुपए की मांग कर रहा था । काम कराने के लिए दोनों के बीच सौदा 30 लाख रुपए में तय किया गया । एसीबी ने घूसखोर पटवारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया । एसीबी की ओर से पटवार… घूस के लिए भी भगवान का सहारा पटवाऱी देता था कॉड "जय श्री बालाजी" एंकर — भ्रष्टाचार के खिलाफ राजधानी जयपुर में एसीबी ने रविवार देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया । एसीबी ने हाथोज के पटवारी नरेन्द्र मीणा के लिए 30 लाख रुपए की रिश्वत लेते दलाल विकास को गिरफ्तार किया। लेकिन एसीबी की ओर से दलाल को पकड़ते ही पटवारी फरार हो गया । जयपुर एसीबी के एएसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि इस संबंध में परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी । परिवादी के पास पटवारी नरेन्द्र मीणा की ओर से रिश्वत मांगने की रिकॉर्डिंग भी थी । परिवादी की जमीन का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी नरेन्द्र मीणा 50 लाख रुपए की मांग कर रहा था । काम कराने के लिए दोनों के बीच सौदा 30 लाख रुपए में तय किया गया । एसीबी ने घूसखोर पटवारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया । एसीबी की ओर से पटवारी को रंगे हाथ दबोचने के लिए 5 लाख रुपए के असली नोट और 25 लाख रुपए के डमी नोट मिलाकर पटवारी को पैसे देने की तैयारी की । वहीं परिवादी ने बड़ी मात्रा में नकदी नहीं होने का बहाना कर कुछ समय लिया तो पटवारी की ओर से नकदी का इंतजाम होने पर कोड वर्ड में बात करने को कहा । इस दौरान पटवारी ने परिवादी को जय श्री बालाजी बोलने का कोड दिया । उन्होंने बताया कि परिवादी पर संदेह होने के चलते पटवारी नरेन्द्र मीणा परिवादी को पैसे लेकर अलग — अलग जगह बुलाता रहा । संदेह के चलते आखिर में पटवारी ने अपने दलाल विकास से संपर्क कर 30 लाख रुपए उसे देने को कहा । लेकिन परिवादी दलाल को पैसा देने में आनाकानी करता रहा । वहीं दलाल विकास ने भी परिवादी से संपर्क किया और पटवारी नरेन्द्र मीणा के लिए रिश्वत की रकम ले ली । इसी दौरान एसीबी ने दलाल विकास को दबोच लिया । लेकिन कार्रवाई की भनक लगते ही पटवारी नरेन्द्र मीणा फरार हो गया । एसीबी ने दलाल का मोबाइल फोन जब्त कर साक्ष्य जुटाए है । वहीं फरार पटवारी नरेन्द्र मीणा की तलाश में एसीबी टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है । एसीबी अधिकारियों की मानें तो इस मामले में अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है । ऐसे में पटवारी की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा । बाइट — संदीप सारस्वत — एएसपी ,जयपुर एसीबी
4
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 22, 2025 11:19:41
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र :लाडवा पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी,बाजार में दुकानदारों से मिलकर जीएसटी के बारे में की चर्चा, लाडवा अनाज मंडी का लिया जायजा,CM प्रवासी मजदूरों से मिले और प्रवासी मजदूरों का हौसला बढ़ाया हालांकि पंजाब में या मुद्दा का फिगर गरमाया हुआ है, सीएम ने कांग्रेस और आम आदमी पर कसा तंज कुरुक्षेत्र:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज लाडवा पहुंचे है। जहां पर सबसे पहले अग्रेसन चोंक पर अग्रसेन जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उसके बाद लाडवा बाजार में सभी दुकानदारों से मिले और जीएसटी को लेकर बातचीत की। उसके बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा अनाज मंडी में पहुंचे जहां उन्होंने अनाज मंडी का जायज़ा लिया है। और किसानों से बातचीत की। और किसानों को फूल देकर सम्मानित किया। और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। वही मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रवासी मजदूरों से मिले और प्रवासी मजदूरों का हौसला बढ़ाया हालांकि पंजाब में या मुद्दा का फिगर गरमाया हुआ है। सीएम ने कहा कि GST बचत उत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। आज पहले नवरात्रे 22 से 29 सितंबर तक BJP ने नेता बाजारों में सुबह और शाम लोगों से मिलेंगे। वे उनको गुलाब का फूल देकर GST पर मिली राहत की जानकारी देंगें। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज कुरुक्षेत्र में अपने गृह विधानसभा क्षेत्र लाडवा में पहुंचे। वे GST बचत उत्सव पदयात्रा कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए। उन्होंने खुद दुकानों पर जाकर GST में सुधार के बाद दुकानदारों और व्यापारियों से बातचीत की। यहां पहुंचने पर व्यापारियों ने भी हाथों में कम जीएसटी का फायदा उठाओ, स्वदेशी उत्पाद घर लाओ की तख्तियां दिखाकर सरकार का समर्थन किया। मुख्यमंत्री GST की नए रेट्स, सुविधा और हाल के सुधारों से मिली राहत पर व्यापारियों जागरूक और स्कीम भी बता रहे हैं, ताकि उनका कारोबार और आसान हो। मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रवासी मजदूरों से मिले और प्रवासी मजदूरों का हौसला बढ़ाया हालांकि पंजाब में या मुद्दा का फिगर गरमाया हुआ है। पड़ोसी राज्य पंजाब से पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों पर कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इंडी गठबंधन का व्यक्ति है। कोरोना काल के दौरान भी भगवंत मान सरकार ने अपने हाथ खड़े कर दिए थे। प्रवासी मजदूरों को कह दिया वे अपने घर चले जाए। सब लोग घरों में थे और प्रवासी मजदूर सड़कों पर आ गए थे। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सोच देश के सामने है। दिल्ली और महाराष्ट्र की सरकार ने तो अनाउंसमेंट कर दी थी। सारे प्रवासी रोड पर आ गए थे। ये लोग वोट लेना जानते हैं, लेकिन ये लोगों का शोषण करते हैं। इनके चेहरे और चरित्र देश की जनता के सामने आ चुके हैं। राहुल गांधी पर कसा तंज सीएम ने अपने अंदाज में कहा कि ये बेचारा राहुल गांधी वोट चोरी हो गए की बात कह रहे हैं। मैं उनको कहना चाहूंगा वोट चोरी नहीं हुए है, बल्कि उसके पल्ले कुछ नहीं रहा। जब लोगों को जरूरत थी तब उनके लिए कुछ नहीं किया। तब वे अपने परिवार को मजबूत करने में लगे थे। वोट चोरी नहीं हुए कांग्रेस खत्म हो गई है। बाईट:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Sept 22, 2025 11:19:19
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी ब्रेकिंग: 10 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी नहीं मिला कातिल कमर्जी थाने में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक के पति ने की थी नृशंस हत्या घटना स्थल पर पहुँचे थे डीआईजी, आरोपी को जल्द पकड़ने का दिया था आश्वासन पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी गठित करने के साथ घोषित किया है इनाम डीएसपी ने कहा, आरोपी को पकड़ने के लिए किए जा रहे प्रयास बेटी ने की थी पिता को फांसी दिए जाने की मांग अब तक की जानकारी के अनुसार, पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी का गठन किया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की है। डीआईजी ने भी घटना स्थल का दौरा किया था और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया था। इस बीच, मृतक की बेटी ने आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग की है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. बाइट1 हेमंत चौहान डीआईजी बाइट 2मृतिका की बेटी बाइट 3अमन मिश्रा डीएसपी हेडक्वार्टर सीधी
0
comment0
Report
TKTushar Kanchhal
Sept 22, 2025 11:19:04
Indore, Madhya Pradesh: इंदौर के सदर बाजार क्षेत्र में बड़वाली चौकी के पास एक होटल कर्मचारी की खून की उल्टियाँ होने से मौके पर ही मौत हो गई घटना से हर कोई हैरान हो गया मृतक की पहचान राजेंद्र पिता बिहारी ललितपुर यूपी के रूप में हुई है जो होटल में काम करता था युवक की मौत का एक सीसीटीवी भी सामने आया हे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि मृतक होटल से बाहर निकला और अचानक खून की उल्टियाँ करने लगा जिसके बाद वहीं गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस के अनुसार मृतक संभवतः किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top