Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhilwara311001

पीतांबर राय श्याम की बैवाण यात्रा: 10 महीने बाद फिर से धाम पहुंचे!

MKMohammad Khan
Jul 20, 2025 10:04:45
Bhilwara, Rajasthan
जहाजपुर- Reporter - Dilshad khan Informer - ANJANI KUMAR PARASHAR 9928206174 @vijaypa85829215 बैवाण पर पत्थर बाजी के मामले के 10 माह बाद निज धाम पहुंचे पीताम्बर राय श्याम। जहाजपुर 14 सितंबर 2024 को जलझूलनी एकादशी पर किले स्थित पीतांबर राय श्याम कि बैवाण पर जामा मस्जिद के बाहर पत्थरबाजी के मामले में हुए विवाद के 10 माह बाद आज पीतांबर राय श्याम पहुंचेंगे निज धाम। वही पीतांबर राय संघर्ष समिति जिला कलेक्टर जसमित संधू के बीच हुई वार्ता में संघर्ष समिति को आश्वासन दिलाया गया जिसके बाद संघर्ष समिति ने प्रशासनिक अधिकारियों को आश्वासन दिलाया कि जल्द ही पीतांबरकिले स्थित पीतांबर राय श्याम के मंदिर के बैवाण को निज धाम पहुंचाया जाएगा। वही कल्याण राय मंदिर से विधायक गोपीचंद मीणा, अध्यक्ष नरेश मीणा उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा, तहसीलदार रवि कुमार मीणा व संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओ व नगर के प्रबुद्ध जनों ने भगवान पीतांबर राय श्याम की कल्याण राय मंदिर पर आरती कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। वही शोभायात्रा का नगर में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया वह प्रत्येक मंदिर पर भगवान पीतांबर राय श्याम की आरती कर अगवानी की गई। वही आज कल्याण राय मंदिर से पीतांबर राय श्याम का बैवाण व कल्याण राय मंदिर का बैवाण नगर के मुख्य मार्गो घास भेरू चौराहा, नो चौक, सदर बाजार, खटीक मोहल्ला, माली मोहल्ला, बस स्टैंड होते हुए जामा मस्जिद रोड से किले पर पहुंचा जहां भगवान पीतांबर राय श्याम की महाआरती की गई। बाद भगवान को विराजमान किया गया। इस दौरान पुलिस में प्रशासनिक अधिकारियों की माकुल व्यवस्थाएं रही नगर में जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात रहा जुलूस के दौरान भी कहीं आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे बैवाण यात्रा के दौरान शक्करगढ़ पण्डेर, हनुमान नगर, काछोला, शाहपुरा, पारोली सहित कहीं थानों का जाप्ता जुलूस के दौरान तैनात रहा।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top