Back
पिकअप वाहन ने पेड़ से टकराई, तीन युवक गंभीर रूप से घायल!
KKKamal Kumar
Aug 15, 2025 12:31:40
Pakhanjur, Chhattisgarh
पखांजूर -- अनियंत्रित पिकअप वाहन पेड़ से टकराया। हादसे से तीन युवक गंभीर रूप से घायल। तीनो की हालात गंभीर। बड़गाव थाना अंतर्गत हमतवाही गाँव की घटना।घटनास्थल पर ग्रामीणो का हुजूम।
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RBRAKESH BHAYANA
FollowAug 15, 2025 14:30:34Panipat, Haryana:
3 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
जिला न्यायालय परिसर में क्रांतिवीर को नमन, तिरंगे को सलाम
जिला न्यायालय परिसर, पानीपत में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े उत्साह एवं राष्ट्रीय गौरव के साथ आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश कुमार शर्मा ने न्यायालय परिसर में
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव, जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण वर्षा शर्मा, सभी न्यायिक अधिकारीगण, न्यायालय कर्मचारी, अधिवक्ता, छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित में ध्वजारोहण किया ।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश कुमार शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान तथा संविधान में निहित मूल्यों की रक्षा में न्यायपालिका की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
सीजीएम वर्षा शर्मा ने 79 वे स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की आजादी सैकड़ो क्रांतिकारी और शहीदों के कारण मिली है। हमें क्रांतिकारियों की बदौलत जो आजादी मिली है वह बड़े सम्मान व एकता के साथ माननी चाहिए ।
उन्होंने कहा की हर घर तिरंगा के तहत आज देश का हर बच्चा देश भक्ति में ओत प्रोत है।
सीजीएम ने कहा कि हम जो भी करते हैं वह सब बच्चे सीखते हैं इसलिए हमें बच्चों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाना चाहिए।
बाइट सुदेश कुमार शर्मा जिला एवं सत्र न्यायाधीश
बाइट वर्षों शर्मा सीजीएम
0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowAug 15, 2025 14:30:11New Delhi, Delhi:
एजुकेशन मिनिस्टर ने किया पेरेंट्स टाउन हॉल प्रोग्राम
नया शिक्षा कानून को लेकर दी जानकारी
लोगों को बताया इस हुए कानून से क्या होंगे फायदे
तीन स्तरीय कमेटी होगी और पहले कमेटी में 11 सदस्य होंगे जिसमें पांच पैरंट टीचर एसोसिएशन के मेंबर होंगे
50 से अधिक सालों में पहली बार कोई सरकार आई जिसने पेरेंट्स की परेशानियों को समझा
राजेश शर्मा
दिल्ली सरकार नया शिक्षा कानून बनने के बाद से सरकार लगातार लोगों के बीच जाकर इस कानून के फायदे बता रही है साथ ही खासतौर पर पेरेंट्स को यह जानकारी दे रही है कैसे इस कानून के बनने के बाद अब लोगों को निजी स्कूलों की फीस की फांस में नहीं फंसना पड़ेगा इसी सिलसिले में आज जनकपुरी मैं दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद के नेतृत्व में पेरेंट्स टाउन हॉल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आए हुए पेरेंट्स को खुद शिक्षा मंत्री ने नए शिक्षा कानून फायदे के बारे में बताया उन्होंने कहा 50 से अधिक सालों में पहली बार कोई सरकार आई जिसने पेरेंट्स की परेशानियों को समझा क्योंकि अब तक की जो भी सरकार खासतौर पर दिल्ली में पिछले 27 सालों में जिस पार्टी की भी सरकार रही उसने ना कोई बेहतर शिक्षा नीति बनाई और कानून तो उनसे बन ही नहीं सका कार्यक्रम में पेरेंट्स को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री आशीष सूद ने कहा अब पेरेंट्स की फीस को लेकर जो भी परेशानियां थी वह खत्म हो गई है वही कार्यक्रम में आए हुए पैरंट्स ने बात करते हुए शिक्षा कानून पर भी सवाल उठाया और कहा कि जिस तरह से शिक्षा मंत्री ने कहा कि तीन स्तरीय कमेटी होगी और पहले कमेटी में 11 सदस्य होंगे जिसमें पांच पैरंट टीचर एसोसिएशन के मेंबर होंगे अब ऐसे में पेरेंट्स का सवाल है कि pta क्या पेरेंट्स के फायदे की बात सोचेगा या फिर वह स्कूल मैनेजमेंट का साथ देगा क्योंकि अधिकतर पेरेंट्स को pta का पता भी नहीं, तो ऐसे मे आने वाले दिनों में देखना होगा कि किस तरह से यह शिक्षा कानून स्कूलों को फायदा देता है या फिर पेरेंट्स को।
बाइट आशीष सूद दिल्ली शिक्षा मंत्री कबिनेट मंत्री
बाइट पेरेंट्स
0
Report
NSNiroj Satapathy
FollowAug 15, 2025 14:17:55Koraput, Odisha:
କୋରାପୁଟ - ରାୟଗଡ଼ା ଜିଲ୍ଲା କେ ସିଂପୁର ବ୍ଲକ ପୋଙ୍ଗାଲି ଗ୍ରାମରେ ନଦୀ କୁ ଗାଧୋଇବାକୁ ଯାଇଥିବାବେଳେ ମାଟି ଅତଡା ଖସି ୬ ବର୍ଷ ନାବାଳକ ର ମୃତ୍ୟୁ।
ବାଇଟ - ଗ୍ରାମବାସୀ। (୨)
6
Report
PSPritesh Sharda
FollowAug 15, 2025 14:17:41Neemuch, Madhya Pradesh:
नीमच। स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व जो पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नीमच जिले के आमद गांव से एक घटना सामने आई है। जहाँ शासकीय विद्यालय आमद गांव के 9 बच्चे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मिठाई खाने के बाद अचानक बीमार पड़ गए।
जैसे ही बच्चों की तबीयत बिगड़ी, उन्हें तुरंत मनासा अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम किरण आंजना ने तत्काल अस्पताल पहुंचकर बच्चों के स्वास्थ्य का जायजा लिया।
एसडीएम किरण आंजना ने बताया कि फिलहाल सभी बच्चों की हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि इस घटना की गंभीरता को देखते हुए खाद्य विभाग को सूचित किया गया जिसने तुरंत मिठाई का सैंपल ले लिया है। साथ ही यह पता लगाने के लिए एक टीम गांव में भेजी गई है कि जिन लोगों ने यह मिठाई खाई है। उनकी तबीयत कैसी है।
1
Report

Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧାରୋଡ ଶ୍ରମିକ କଂଗ୍ରେସ କାର୍ଯ୍ୟାଳୟରେ ୭୯ ତମ ସ୍ୱାଧୀନତା ଦିବସ ପାଳନ ସହିତ ଚାରା ବଣ୍ଟନ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ଓପେନ ଲାଇନ ଶାଖା ଠରେ ସମ୍ପାଦକ ଏଲ ଡି ମହାନ୍ତିଙ୍କ ପୌରହିତ୍ୟରେ ଅନୁଷ୍ଠିତ।
2
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowAug 15, 2025 14:17:35Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा ब्रेकिंग
धोबघट्टी गांव में जमीन विवाद पर खूनी संघर्ष
तलवार और लाठी-डंडों से हमला, गांव में दहशत
कवर्धा के पांडातराई थाना क्षेत्र के धोबघट्टी गांव में स्वतंत्रता दिवस के दिन जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडों, तलवार और अन्य हथियारों के साथ खुलेआम मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान एक व्यक्ति ने सरेआम तलवार लहराते हुए वार किए, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही डॉयल 112 और पांडातराई पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने मामले में शामिल लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए है।
3
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowAug 15, 2025 14:17:18Delhi, Delhi:
न्यूज़ फ्लैश--दरगाह हादसा
5 लोगों की मौत
3 महिला और 2 पुरुष की एम्स ट्रामा सेंटर में हुई मौत
2
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowAug 15, 2025 14:17:13Delhi, Delhi:
स्लग ID- हुमायु टॉम्ब इनपुट
फिड डिटेल्स- चश्मदीद महिला के साथ टिकटैक, पुलिस फायर और एम्बुलेंस के विसुअल, रेस्कयू करते हुए विसुअल के साथ WT, जो आम लोग रेस्कयू कर रहे थे उनके साथ टिकटैक, दरगाह के अंदर से दिखाते हुए WT और दरगाह के शख्स की बाइट
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुमायु के मकबरे के साथ दरगाह पत्तेशाह की के कमरे की दीवार और छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया...जिसमे 10-12 लोग अंदर फंस गए..जिनको लोकल पुलिस दमकल विभाग की टीम ने बाहर निकाला..शाम करीब 4 बजे का हादसा..
1- जिस वक्त छत गिरी उस वक्त जो महिला मौजूद थी उसका टिकटैक
2- जो दरगाह में आये थे उन लोगों ने मलबे में फंसे घायलों को बाहर निकाला उनके साथ टिकटैक,
3-पुलिस और NDRF को दिखाते हुए WT
4- दरगाह पत्तेशाह के अंदर से WT और बाईट
*Update on Wall collapse incident of PS HN din at 1745 hrs*
*PCR Call 15:55*
PS HN din
*हुमायूं मकबरे के पीछे दरगाह फतेह
शाह की दीवार गिर गई है !
लोग फंसे हुए हैं।*
*Action Taken:-*
SHO and local staff rushed on the spot and reached there within five minutes and started the rescue.
In sometime Fire personnel and CATS ambulances also reached on the spot.
Later on NDRF also joined the rescue efforts.
Total 10-12 victims were rescued from the deberis. ( *Exact counts NOT known at this hour* ) and sent to different hospitals. (AIIMS Trauma and LNJP) There may be other hospitals as well
*Rescue operations are still going on* .
Situation is evolving will update you time to time.
Thanks
2
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 15, 2025 14:16:39Churu, Rajasthan:
जिला, चूरू
लोकेशन, बीदासर
@ismailsolanki3
बीदासर।
बीदासर में जोश और उत्साह से में मनाया स्वतंत्रता दिवस,
राजेंद्र-सुरेंद्र चोरडिया स्टेडियम में हुआ मुख्य समारोह,
एसडीएम अमीलाल यादव ने किया ध्वजारोहण,
67 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो देकर किया सम्मानित,
ऐंकर:- चूरू के बीदासर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उपखण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह राजेन्द्र-सुरेन्द्र चोरडिय़ा स्टेडियम में पालिकाध्यक्ष सीताराम भौभरिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम अमीलाल यादव, विशिष्ठ अतिथी डीएसपी प्रहलाद राय, पालिका उपाध्यक्ष मेराज उल हसन छींपा, विकास अधिकारी राजूराम, दुलीचंद सेठिया स्कूल के प्रधानाचार्य कैलाशचंद मेघवाल थे। इस अवसर पर एसडीएम यादव ने झण्डारोहण कर परेड़ का निरीक्षण किया। उपखंड क्षेत्र में उल्लेखनिय कार्य करने वाले 67 प्रतिभाओं को मंचस अतिथियों ने प्रशंसा पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। समारोह में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति व संस्कृति गीतों की प्रस्तुतियां दी।
1
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowAug 15, 2025 14:16:29Chittorgarh, Rajasthan:
#कपासन, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में आम मुसलमान अंजुमन कमेटी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जामा मस्जिद से हजरत दीवाना शाह की दरगाह शरीफ तक भव्य तिरंगा वाहन रैली निकाली। सदर अशफाक तुरकिया और शहर काजी मोहम्मद सईद के नेतृत्व में निकली इस रैली में तीन सौ से अधिक दुपहिया वाहन शामिल हुए। सभी वाहनों पर तिरंगा लहराता नजर आया और प्रतिभागियों ने जोशीले देशभक्ति नारे लगाए। डीजे पर देशभक्ति गीतों की गूंज के बीच रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई दरगाह पहुंची, जहां देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
1
Report
SJSubhash Jha
FollowAug 15, 2025 14:16:21Supal, Bihar:
रिपोर्ट= सुभाष चंद्रा, सुपौल।
स्लग= छातापूर में VIP का कार्यकर्ता सम्मेलन, VIP नेता संजीव मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र।
एंकर= छातापुर प्रखंड के रामपुर स्थित VIP पार्टी कार्यालय में विकासशील इंसान पार्टी द्वारा एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया,
कार्यक्रम में वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा शामिल हुए। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित VIP पार्टी के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में चुनावी रणनीति, बुथ कमिटी को मजबूती के लिए जनसंपर्क अभियान और क्षेत्र में परिवर्तन की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि छातापुर विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन की लहर है। जनता अब विकास चाहती है, केवल वादों के पुलिंदा से जनता का हित नहीं होने वाला है। संजीव मिश्रा ने कहा कि हमें घर-घर जाकर यह बताना होगा कि हमारे नेता VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी जी ही वह नेता हैं जो समाज के हर तबके को समान अवसर और अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे एकजुट होकर मतदाताओं के बीच जाएं, पार्टी की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाएं और आगामी चुनाव के लिए पूरी ताकत से जुट जाएं। इस मौके पर सैकड़ों की संख्यां में कार्यकर्ता मौजूद थे। खासकर बड़ी संख्यां में महिला कार्यकर्ता भी सम्मेलन में शामिल हुए।
बाइट= संजीव मिश्रा, VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष।
3
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 15, 2025 14:16:07Kota, Rajasthan:
सांगोद (कोटा)
कोटा जिला देहात कांग्रेस की और से आज सांगोद में किया गया प्रदर्शन, कुंदनपुर की तत्कालीन सरपंच मीना देवी के खिलाफ ACB में प्रकरण दर्ज करवाने के आदेश के खिलाफ किया गया प्रदर्शन, गायत्री चौराहा से पंचायत समिति तक किया गया प्रदर्शन, पंचायत समिति के मुख्य द्वार पर किया गया पुतला दहन, कोटा देहात कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया प्रदर्शन, राजनीतिक दबाव में सरपंच के खिलाफ एसीबी में प्रकरण दर्ज कराने की तैयारी-भानु प्रताप, कई वक्ताओं ने किया लोगो को संबोधित, आसपास के गांवों से भी पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता।
बाइट भानु प्रताप सिंह कांग्रेस देहात जिला अध्यक्ष
4
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 15, 2025 14:15:44Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कानपुर में 8वीं के छात्र का अपहरण कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी
CLOSE PTC- मृतक के भाई ने आशंका जताई है कि शायद ठेला लगाने के विवाद के चलते उसके भाई की हत्या की गई है
----------
3
Report
MGMOHIT Gomat
FollowAug 15, 2025 14:15:37Bulandshahr, Uttar Pradesh:
सिकंदराबाद में निर्दयता की हद.....
बुलंदशहर: झाड़ियों में पड़ा मिला नवजात शिशु का शव।
राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया, 1-2 दिन पुराना लग रहा है शव।
सूचना के बाद मौके पर पहुंच, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
सिकंदराबाद कोतवाली की औद्योगिक चौकी क्षेत्र का मामला।
0
Report
JPJai Pal
FollowAug 15, 2025 14:15:22Varanasi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ का तिरंगा श्रृंगार किया गया
CLOSE PTC- बाबा के तिरंगा श्रृंगार को यादगार बनाने के लिए भक्तों ने फोटो और वीडियो भी बनाए...जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं
0
Report