Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Charkhi Dadri127308

पीजीआई रोहतक के कर्मियों ने आत्महत्या की दी चेतावनी, खाप पंचायतों का समर्थन!

PKPushpender Kumar
Jul 18, 2025 10:36:27
Charkhi Dadri, Haryana
पीजीआई रोहतक से हटाये अनुबंधित कर्मचारियों के पक्ष में उतरी खाप पंचायतें : फोगाट खाप से समर्थन मांगने पहुंचे कर्मियों ने आत्महत्या की दी चेतावनी : रोहतक में 21 जुलाई को होगी महापंचायत, खाप पंचायतें लेंगी फैसले चरखी दादरी। पीजीआई रोहतक से अनुबंध आधार पर लगे 1271 कर्मियों को हटाने के बाद अपनी नौकरी बहाली को लेकर दादरी में फोगाट खाप पदाधिकारियों से मिलकर समर्थन मांगा। साथ ही 21 जुलाई में रोहतक में होने वाली महापंचायत में फोगाट खाप को न्योता दिया। इस दौरान कर्मियों ने नौकरी बहाली नहीं होने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। वहीं फोगाट खाप ने हरियाणा की अन्य खापों संग मिलकर हटाये कर्मचारियों की नौकरी बहाली को लेकर आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है। बता दें कि रोहतक पीजीआई में अनुबंध आधार पर कार्यरत 1271 कर्मचारियों को हटा दिया गया। नौकरी बाहाली को लेकर हटाये कर्मचारी लगातार रोहतक में धरना देते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। ये कर्मचारी प्रधान नीलम रानी की अगुवाई में फोगाट खाप से समर्थन लेने पहुंचे। उन्होंने 21 जुलाई को रोहतक में होने वाली महापंचायत को लेकर फोगाट खाप को न्योता दिया। हटाये कर्मचारियों ने कहा कि नौकरी हटने के कारण उनके समक्ष रोजी-रोटी के लाले पड़ गए हैं। परिवार का पालन-पोषण नहीं होने के चलते आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ेगा। अब खाप पंचायतों पर ही उनका भविष्य टिका है। वहीं फोगाट खाप के प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि हटाये कर्मचारियों के पक्ष में फोगाट खाप का पूर्ण समर्थन है। रोहतक में 21 जुलाई को होने वाली महापंचायत को लेकर हरियाणा की दूसरी खापों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से खाप द्वारा हटाये कर्मचारियों की नौकरी बहाली की मांग उठाई और कहा कि अगर नौकरी बहाली नहीं हुई तो खाप पंचायतें कड़े फैसले लेने पर मजबूर होंगी। इनपुट : हटाये अनुबंधित कर्मचारी फोगाट खाप से समर्थन लेने पहुंचे, चर्चा करते व महापंचायत का न्योता देते शाटस बाइट : नीलम रानी, पीड़ित कर्मचारी सुरेश फोगाट, प्रधान फोगाट खाप
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top