Back
कादीपुर वार्ड में जनता को मिला नया पार्क, जानिए कैसे!
NANasim Ahmad
Aug 11, 2025 08:02:19
Delhi, Delhi
कादीपुर वार्ड की जनता को मिला खुला पार्क
एंकर-- कादीपुर वार्ड में एक और पार्क जनता मिल गया है। इस जमीन पर प्राइवेट कब्जा था जिसे हटाकर जमीन अब सरकार के अधीन हो गई है। नगर निगम ने अब यह जमीन पार्क के लिए अलॉट कर दी है। यह पार्क स्थानीय पार्षद मुनेश राहुल शर्मा के प्रयासों से डेवलेप करवाया जा रहा है।
VO --
कुशक नंबर एक और कादीपुर गांव से मुखमेलपुर जाने वाली सड़क के किनारे सरकारी जमीन को निजी कब्जे से मुक्त करवाकर जनता को सुदुर्प किया गया है। स्थानीय पार्षद मुनेश राहुल शर्मा के प्रयासों से नगर निगम द्वारा यहां पर बैंच भी लगवा दिए गए है ताकि यहां टहलने आने वाले लोग बैठ सके। इस सड़क से हजारों लोग सुबह-शाम टहलने और योगा करने के लिए आते हैं। सड़क के किनारे ही अब यह जमीन जनता को सौंप दी गई है। पार्षद प्रतिनिधि राहुल शर्मा आसपास के गांवो की जनता से अनुरोध कर रहे हैं कि ये जनता की जगह है और जनता को आकर यहां खुले में खेलना, टहलना चाहिए। इसका सदुपयोग करना चाहिए। आसपास के बच्चों के लिए भी खेलने की एक अच्छी जगह हो गई है। करीब ढाई एकड़ जमीन है। इसके आसपास में और भी कुछ सरकारी जमीन है जिसके कागजात चेक करने का काम निगम पार्षद द्वारा किया जा रहा है। जल्दी ही यदि यह जमीन भी सरकारी निकली तो जनता को सौंप दी जाएगी। क्या बताया स्थानीय जनता और पार्षद प्रतिनिधि राहुल शर्मा ने आप उन्हीं से सुनिए---
बाइट -- स्थानीय निवासी
बाइट - राहुल शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ATANKUR TYAGI
FollowAug 11, 2025 10:02:53Mumbai, Maharashtra:
Sachin Meat Ban
Byte :- Sachin Ahir, MLC, Uddhav Thackeray Shivsena
ये जानबूझकर इसीलिए किया जा रहा हैl ये लोग कौन होते है तय करने वाले, क्या हिंदू परिवारों में नॉनवेज नहीं खाते है?? और वो भी 15 अगस्त का नाम लेकर बैन कर रहे है, आप क्या बताना चाह रहे है, ऐसे अधिकारियों पर कारवाई करनी चाहिए, ये लोग समाज को बाटने का काम कर रहे हैl ये बीजेपी अपने वोटर को एक करने के लिए सोची समझी साजिश के तहत काम कर रहे हैl
0
Report
ATANKUR TYAGI
FollowAug 11, 2025 10:02:46Mumbai, Maharashtra:
Byte :- Sachin Ahir, MLC, Uddhav Thackeray Shivsena
अब तो मंत्रिमंडल के लोग भी बोल रहे है कि एक योजना को लेकर इस तरह से सामाजिक दृष्टिकोण से और घटनात्मक फिर वो आदिवासी समाज के लोग हो या कोई और, उनकी निधि निकाल कर महिलाओ के वोट लाने के लिए इस्तेमाल का रहे है तो ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात हैl ये आगे जाकर लोगो में गलत भावना पैदा करेगीl
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 11, 2025 10:02:41Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
दौसा में पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप बनी पानी की तलाई से पानी की निकासी का स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए एडीएम रामस्वरूप चौहान को ज्ञापन सौंपा है लोगों का कहना है एक ओर सरकार जल संरक्षण की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से तलाई से पानी की निकासी कर व्यर्थ बहाया जा रहा है जिसे रोका जाए
0
Report
MMMahendrakumar Mudholkar
FollowAug 11, 2025 10:02:28Beed, Maharashtra:
बीड: महायुतीतील वादग्रस्त भ्रष्ट मंत्र्यांविरोधात ठाकरे गटाचे रास्ता रोको आंदोलन
Anc: महायुतीतील विशेषतः शिंदे गटातील वादग्रस्त मंत्र्यांविरोधात बीडमध्ये ठाकरे गटाकडून निदर्शन करत रास्ता रोको आंदोलन करण्यात आले. अलीकडील काळात शिंदे गटातील मंत्री वादग्रस्त ठरत असून त्यांच्यावर भ्रष्टाचाराचे आरोप होत आहेत. तसेच कृषी मंत्री माणिकराव कोकाटे यांच्या विरोधात देखील घोषणाबाजी करत तासभर रास्ता रोको करण्यात आला. शहरातील धुळे सोलापूर राष्ट्रीय महामार्गावरील अण्णाभाऊ साठे चौकात आंदोलन करण्यात आले. या भ्रष्ट मंत्र्यांचे राजीनामे घ्यावेत अशी मागणी यावेळी करण्यात आली.
बाईट: परमेश्वर सातपुते - शिवसैनिक
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowAug 11, 2025 10:01:51Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 1108ZUP_fzb_hadsa_r)
Date-11/08/2025
हादसा
Anc-- यूपी के फिरोजाबाद में उस वक्त एक हादसा हो गया जब अनियंत्रित कर नाले में गिर पड़ी मामलाथाना उत्तर क्षेत्र के झील की पुलिया के पास का है जहां एक बड़ा हादसा टल गया एक ऑल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर पास बने नाले में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और तुरंत रेस्क्यू कर पुलिस टीम ने तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। राहत की बात है कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Report
ASAmit Singh01
FollowAug 11, 2025 10:01:44Rishikesh, Uttarakhand:
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : भारी बारिश के चलते सड़क में धंसाव, बढ़ी दुर्घटनाओं की आशंका
एंकर : ऋषिकेश में भारी बारिश की वजह से हरिद्वार रोड पर कई जगह सड़क धस गई है। कई स्थानों पर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। सड़क धंसने और गड्ढों की वजह से हादसे होने की आशंका बनी हुई है। इसी के साथ गड्ढों की वजह से शहर में ट्रैफिक जाम भी हो रहा है।
वी.ओ : ऋषिकेश में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से शहर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश की वजह से शहर की कई सड़कों को भारी नुकसान भी हुआ है। कई सड़कों का डामर उखड़ कर बह गया है। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना हरिद्वार रोड पर वाहन चालकों को करना पड़ रहा है। पुरानी चुंगी पर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिनमें बारिश के दौरान पानी भर जाता है और वाहन चालकों को यह गड्ढे दिखाई नहीं देते। आधा दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चालक इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। अखंड आश्रम के सामने भी एक बड़ा गड्ढा सड़क पर हुआ है। जो सड़क हादसों को न्योता देने में लगा है। त्रिवेणी घाट चौक पर गटर का ढक्कन भारी बारिश के बीच लापता हो गया है। गटर का पानी भी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। चौक पर ही सड़क अंदरुनी रूप से धंस गई है। जिसमें बारिश का पानी तेजी से अंदर समा रहा है। पुलिस ने बैरिकेडिंग गेट लगाकर वाहनों को गड्ढे में जाने से बचाने का प्रयास किया है। जगह संकरी होने की वजह से त्रिवेणी घाट चौक पर ट्रैफिक जाम हो रहा है।
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowAug 11, 2025 10:01:28Jaunpur, Uttar Pradesh:
गौराबादशाहपुर नगर पंचायत गेट बंद कर सभासदों का प्रदर्शन, EO ने पुलिस बुलाकर खुलवाया गेट
जौनपुर। गौराबादशाहपुर नगर पंचायत में सभासदों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। नाराज सभासदों ने नगर पंचायत का मुख्य गेट बंद कर दिया, जिससे कार्यालय का कामकाज ठप हो गया।
सूचना मिलने पर अधिशासी अधिकारी शशिकांत तिवारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाकर गेट खुलवाया। इस दौरान कर्मचारियों और सभासदों के बीच कहासुनी और हल्की झड़प भी हो गई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति शांत हो सकी।
सभासदों का कहना है कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो वे जिला अधिकारी और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शिकायत करेंगे।
बाईट- शशिकांत तिवारी नगर पंचायत ईओ
बाईट अतीक अहमद सभासद
बाईट- जितेंद्र कुमार सभासद पर्तनिधि
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowAug 11, 2025 10:01:16Jamshedpur, Jharkhand:
भाजपा द्वारा निर्देशित हर घर तिरंगा अभियान के तहत जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विभिन्न मंडलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफलता पूर्ववक सफल करने के उद्देश्य से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास नें एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंट किया गया, इस दौरान सैकड़ो कार्यकर्ताओं के बीच रघुवर दास ने तिरंगा वितरण कर हर घर तिरंगा को बढ़ावा देने का अभियान की शुरुआत की है, रघुवर दास ने कहा के प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के हर घर एक व्यक्ति के दिल में राष्ट्रीय के प्रति प्रेम जगाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है, हम भी जमशेदपुर के हर एक व्यक्ति से अपील करना चाहते हैं कि लोग अपने घर के आगे एक तिरंगा लगाकर देश के प्रति अपना एक योगदान दे, जिससे आने वाली पीढ़ी को देश के प्रति प्रेम और राष्ट्रभक्ती बढ़ेगी, उसी के तहत पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के हर मंडल अध्यक्ष को सैकड़ो की संख्या में तिरंगा देकर अपने-अपने क्षेत्र के हर घर में तिरंगा लगने की अपील की गई है l
बाईट......रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड।
0
Report
VTVinit Tyagi
FollowAug 11, 2025 10:00:59Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की के नवनियुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र ने तहसील की कमान संभालते ही एक्शन में आ गए है। पिरान कलियर में 24 अगस्त से शुरू होने वाले सालाना उर्स मेले को लेकर तैयारियो में जुट गए। जिसको लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र ने विभागीय अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। वही बैठक में साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, यातायात, सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की गई। साथ ही यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि उर्स मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र ने कहा कि हमारी कोशिश है कि इस बार उर्स मेला अधिक सुव्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो। सभी विभागों को उनकी ज़िम्मेदारियाँ स्पष्ट रूप से बता दी गई हैं। और समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए गए है।
बाईट - दीपक रामचंद्र ( ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की )
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowAug 11, 2025 10:00:40Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर
खुर्जा में दबंगों की दबंगई का वीडियो वायरल।
बाइक से स्कार्पियो टच होने पर बाइक सवारों ने जमकर काटा बवाल।
वायरल वीडियो में लाठी-डंडों से स्कार्पियो में तोड़फोड़ करते नज़र आ रहा दबंग।
आरोपियों पर आगे जाकर स्कोर्पियो सवार से मारपीट का भी आरोप।
खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में तेलिया घाट स्थित रेलवे क्रोसिंग का मामला।
0
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowAug 11, 2025 10:00:33Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh
Almora
Anchor - अल्मोड़ा में देर रात से भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते अल्मोड़ा-हल्द्वानी नेशनल हाईवे क्वारब के पास मलबा गिरने से बंद हो गया है। पहाड़ी से लगातार मलबा और पत्थर गिरने के कारण यातायात पूरी तरह रोक दिया गया है। प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए वाहनों का आवाजाही बंद कर दी है। भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। संवेदनशील सड़कों पर उपकरण तैनात करने और मार्ग बाधित होने पर तत्काल खोलने के निर्देश दिए गए हैं।
बाइट - आलोक पाण्डेय, डीएम अल्मोड़ा
0
Report
JPJai Pal
FollowAug 11, 2025 10:00:25Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी में गंगा का जलस्तर तेजी से घटता जा रहा है.
बाढ़ का पानी कम होने के साथ ही लोगों की दुश्वारियां बढ़ती जा रही हैं. काशी के सभी 84 घाट पर बाढ़ के बाद गंदगी और मिट्टी का अंबार लगा हुआ है.
काशी के अस्सी और हरिश्चंद्र घाट पर स्थिति और ज्यादा खराब है. यहां पानी कम होने के बाद मलबे का ढेर लगा हुआ है. लोगों ने खुद ही घाट की सफाई शुरू कर दी है.
हरिश्चंद्र घाट पर मलबे के कारण शवदाह गलियों में हो रहा है. अंतिम संस्कार के लिए लाइन लगा कर वेटिंग करना पड़ रहा है.
वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी संदीप चौधरी ने ने बताया कि जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित इलाकों में साफ सफाई व पीड़ितों को दवा इत्यादि मुहैया कराई जा रही है.
Available Elements:-
WT-1-: अस्सी घाट से बाढ़ के बाद मलबे का ढेर दिखाते हुए.
WT-2-: हरिश्चंद्र घाट से सीढ़ियों पर गंदगी का अंबार व सफाई करते लोगों को दिखाते हुए.
साथ ही गलियों में हो रहे शवदाह को दिखाते हुए.
Byte-1-: अस्सी घाट पर मौजूद लोगों की बाईट.
Byte-2-: हरिश्चंद्र घाट पर लोगों की बाईट.
TT- संदीप चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वाराणसी
0
Report
AMATUL MISHRA
FollowAug 11, 2025 10:00:20Banda, Uttar Pradesh:
Report - Atul Mishra
Center- Banda
Info - बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र के अतर्रा नहर पुलिया के पास रेलवे लाइन के किनारे एक युवक का सोमवार की सुबह शव पड़ा मिला। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस में शव की शिनाख्त की तो पता चला मृतक का नाम फुल्ली है। जो अतर्रा कस्बे का ही रहने वाला है। और फिर इसके परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता नन्ना वर्मा ने बताया कि मेरा बेटा कल रविवार की शाम दिल्ली जाने के लिए संपर्क क्रांति से निकला था। जहां आज पुलिस के द्वारा जानकारी मिली कि मेरे बेटे का शौक रेलवे लाइन
Byte - नन्ना (मृतक का पिता)
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 11, 2025 10:00:09Noida, Uttar Pradesh:
सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा टिकटैक फतेहपुर मामले पर
ये सत्ता के साथ मिलकर ऐसा कर रहे है।
सपा विधायक हसन रूमी टिकटैक
फतेहपुर पर--ये लोग बाकायदा सत्ता के संरक्षण पाकर फतेहपुर में ऐसा किये है।ये कल सदन में मुद्दा उठायउँगा।
बृजेश पाठक pda पर---ये लोग सपा के pda पाठशाला से घबरा गए है
0
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर-अहार मार्ग पर जलभराव की समस्या से स्थानीय निवासी परेशान हैं। यह मार्ग अंबकेश्वर महादेव मंदिर, माँ अवंतिका देवी मंदिर जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के साथ-साथ दर्जनों गांवों और स्कूलों को जोड़ता है।कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र सिंह राघव का आरोप है कि जल निकासी के लिए अभिलेखों में दर्ज नाले पर अवैध कब्जा कर लिया गया है।उन्होने
उपजिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि वे जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करें। साथ ही नाले पर हुए अवैध कब्जे की जांच कराकर उसे कब्जामुक्त कराएं। इससे सैकड़ों किसानों, छात्रों, अध्यापकों, व्यापारियों और श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।
2
Report