Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201

PDP Slams JKNC: Is Government a Puppet of the Lieutenant Governor?

WMWaqar Manzoor
Jul 16, 2025 10:31:56
Ganderbal,
Anantnag, July 16: In a sharp critique of the Jammu and Kashmir National Conference (JKNC) , People''''s Democratic Party (PDP) accused the ruling dispensation of failing to address the growing concerns of the people. The remarks were made during a workers'''' convention of the Anantnag Central constituency held at Town Hall Anantnag. Speaking to the media , PDP Chief Spokesperson Dr. Mehboob Baig questioned the role and relevance of the current government, alleging that it has become a "puppet in the hands of the Lieutenant Governor." “When the Chief Minister himself is not allowed to move freely and is absent from the union Territory even on a significant date like July 13, how can he be expected to address the pressing needs of the people?” Dr. Baig asked. He also criticized the limited powers of elected MLAs, claiming they are unable to address or resolve public grievances due to a highly centralized power structure. Taking a swipe at the National Conference, Dr. Baig remarked, “JKNC is no longer a people’s movement but merely a political party that has lost touch with ground realities.” The convention witnessed the participation of all senior PDP leaders from the Anantnag Central constituency, who reiterated the party’s commitment to fighting for the rights and dignity of the people of Jammu and Kashmir.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DDDeepak Dwivedi
Aug 31, 2025 11:30:44
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल कुख्यात शिकारी हुआ गिरफ्तार पार्टियों में शिकार का मीट खपाने का करता था काम आरोपी 300 से ₹500 प्रति किलो भेजता था मीट फहिम बम के बेटे हुजैफा शेख को किया था गिरफ्तार तलैया में नीलगाय का मांस किया था वन विभाग की टीम ने हुजैफा के यहां से ज़ब्त हुजैफा का साथी जफर की पुलिस को थी तलाश टीला जमालपुरा पुलिस ने जफर को किया गिरफ्तार वन विभाग के किया हवाले
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 31, 2025 11:30:35
Jodhpur, Rajasthan:
जिला-जोधपुर जिला रिपोर्ट - राकेश भारद्वाज विधानसभा-बिलाड़ा रिपोर्टर-दीपक कुमावत 7742565705 @dk053522 बिलाड़ा सैकड़ों गाड़ीयां लेकर पहुंचे ग्रामीण बिलाड़ा थाने पर,बिलाड़ा थाने का किया घेराव, थाने के आगे मुख्य गेट पर बैठकर सभा को कर रहे हैं संबोधित बजरी और पर्यावरण बचाओ अभियान जारी, बजरी खनन माफिया व ठेकेदारों के खिलाफ ग्रामीणों का आठवां दिन भी जारी, खनन विभाग व प्रशासन नहीं कर रहे हैं कार्यवाही, ग्रामीणों ने धरना स्थल पर लंगर शुरू किया, बिलाड़ा अवैध रूप से हो रही बजरी खनन व लीज पर ली गई खनन माफियाओं के खिलाफ लांबा,बाला,रावर, मतवालों की ढाणी व कापरड़ा सहित आसपास गांवों के ग्रामीणों ने शनिवार को मानपुरा का फाटा पर नौ दिन भी धरना जारी रहा, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि धरना स्थल को लेकर प्रशासन की नींद नहीं खुली और गांव में लोगों को धमका रहे हैं। धरना स्थल पर पुलिस की गाड़ीयां घुमती हुए दिखाई दे रही है। गांव से निर्दोष लोगों को पुलिस ने पकड़ कर थाने लेकर आई जिससे ग्रामीण भड़क गए और धरना स्थल से बड़ी संख्या में अपनी गाड़ीया लेकर थाने पहुंचे और जमकर नारेबाजी की,अगर कार्यवाही नहीं हुई तो राष्ट्रीय राजमार्ग जोधपुर जयपुर जाम किया जायेगा, धरना स्थल पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से बजरी खनन का कार्य हो रहा है, और यह खनन कार्य कर जोधपुर, नागोर, अजमेर डंपर भर कर जा रहे हैं, डंपर इतनी तेज व लापरवाही से चलाते हुए अनेक बार दुर्घटना भी घटित हो चुकी है, तेज व लापरवाही से चलाते हुए बजरी सड़क मार्ग पर बिखर जाती है और रात्रि में बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो जाती है, अवैध रूप से बजरी खनन करने पर पेड़ पौधे को उखाड़ रहे हैं जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। पेड़ पौधे हटाने से पशु पक्षियों का आशियाना हट गये, लोगो ने कहा कि जब तक अवैध रूप से चल रहे बजरी दोहन व लीज पर लिए गए ठेकेदारों की ओर से बजरी खनन बंद नहीं होगी तब तक सभी ग्रामीण धरने पर बैठे रहेंगे, जिसको भी लीज पर वह बजरी दोहन दे रखी है उनका टेंडर निरस्त किया जाए एक ट्रैक्टर एक हजार रुपए के अंदर मिलता था इस खनन माफिया के कारण गरीब व्यक्ति मकान तक नहीं बना सकता है अब चार से पांच हजार रुपए अब एक ट्रैक्टर के वसूले जा रहे हैं,खनन माफिया अपनी मनमर्जी कर रहे हैं और क्षेत्र में आतंक व भय का माहौल है। सरपंच घेवर राम विश्नोई ने बताया कि बजरी लीज पर देने पर नदी में गहरे खड्डे कर दिए और जगह-जगह हरे वृक्ष काट दिया जिससे पक्षियों के रात्रि विश्राम के घोंसले अब नहीं रहें। और चेतावनी दी कि अगर नदी में अवेध बजरी लीज बंद नहीं की तो ग्रामीण उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा, विश्नोई समाज पर्यावरण बचाने के लिए शहीद हो गए हैं, और अवेध बजरी खनन को नहीं रोका तो आने वाले पीढ़ी माफ नहीं करेगी, बजरी से ही कुआं का जलस्तर बढ़ता है और बजरी नहीं रहेगी तो पानी की विकराल समस्या पैदा हो जाएगी। ग्रामीण राजुराम ईराम ने कहा कि नदी के अंदर से डंपर भर कर नागोर, जोधपुर सहित विभिन्न जिलों में भेजी जाती है। डंपर रात भर तेज व लापरवाही से चलाते हैं और अनेक बार दुर्घटना भी घटित हो चुकी, रात्रि में तेज गति से डंपर चलाने पर सड़कों पर बजरी बिकर जाती है जिससे बाइक सवार स्लिप हो जातें हैं। रामस्वरूप सारण, रामप्रकाश, मांगीलाल ईराम,राजुराम, जीयाराम सारण, श्याम लाल, ओमप्रकाश, हनुमान राम, मोहनराम, मेघाराम, गंगाराम लोल, दीपक राम, नाथूराम लोल,ओपाराम,मोहन डुडी,राजु चीता,बीरबल फोजी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण धरना स्थल पर मौजूद रहे। धरना स्थल पर लंगर शुरू, मानपुरा फाटा पर अवैध बजरी खनन के विरोध में आठवें दिन भी धरना जारी रहा और धरना स्थल पर ग्रामीणों ने लंगर शुरू किया, ग्रामीणों के लिए चाय पानी व भोजन व्यवस्था शुरू कर दी जिससे लोगों को घर जाना नहीं पड़े और धरना स्थल पर ग्रामीण डटे रहे। धरने स्थल पर युवा वर्ग भोजन बनाने में मदद कर रहे हैं। \Bबाइट - सरपंच घेवरराम (गमछा) \B \Bबाइट-कालूसिंह (चश्मा) \B \Bबाइट- परसराम विश्नोई (टोपी)\B
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Aug 31, 2025 11:30:17
Sonipat, Haryana:
प्रदेश में हो रही लगातार बारिश ने हालत खराब कर दी है, शहरों में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है सोनीपत के वार्ड नंबर 2 बस स्टैंड के नजदीक कोट मोहल्ला में सुबह गली फट गई जिसके कारण लोगों ने गली को बंद कर दिया स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह बारिश हुई जिसके कारण सीवरेज भर गए और गली में एक होल हुआ इसके बाद वह हॉल बड़े गढ़े का रूप ले गया इसके बाद चढ़ाई पर जाने वाली गली धस गई इसके बाद लोगों ने वार्ड के पारसद क़ो कॉल की उन्होने सुनवाई की और लोगो की प्रसासन से मांग है की जल्द से जल्द इसको ठीक करवाया जाए ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो क्योंकि जिस हिसाब से यह दीवार गिरी सड़क में गड्ढे हुए उसे हिसाब से कोई भी हादसा हो सकता था जिसमें लोगों की जान भी जा सकती थी लेकिन ग्रिमत रही सब ठीक रहा और जल्द से जल्द प्रशासन से मांग की की गली को अच्छे से बनवाया जाए ताकि आगे ऐसी समस्या ना हो byte - स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Aug 31, 2025 11:30:06
Lucknow, Uttar Pradesh:
2 WT (तुषार श्रीवास्तव DM की बाइट (विशाख जी) JCP की बाइट (बबलु कुमार DCP की TT (शशांक सिंह) गांव के प्रधान का TT (विनीत जायसवाल) लाइव इंजस्ट हुआ है TVU 71 से राजधानी में पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट से दो लोगों की मौत 5 लोग घायल फिल्मी स्टाइल में भवन उड़ा। देखकर लोगों के दिल दहल गए जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। आवाज सुनकर लोग घरों से निकलकर मौके की तरफ भागे। स्थानीय लोगों ने अंदर फंसे लोगों को बचाने का प्रयास शुरू किया। घटना गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा इलाके की है। उधर, पुलिस और एंबुलेंस को भी सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस, एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घायल लोगों को अस्पताल भेजा सीएम योगी आदित्यनाथ ने पटाखा फैक्टरी में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।
0
comment0
Report
RSRAhul Sisodia
Aug 31, 2025 11:19:53
Noida, Uttar Pradesh:
Traditional Chinese art on the sidelines of SCO summit in Tianjin
6
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Aug 31, 2025 11:19:42
Noida, Uttar Pradesh:
AAP @AamAadmiParty सौरभ भारद्वाज की कोठी ढूँढकर लाओ, ₹21 लाख का इनाम पाओ… BJP ने Media में Fake न्यूज़ चलवाई कि @Saurabh_MLAgk जी की कोठी समेत 13 ठिकानों पर ED की Raid हुई है। अब सौरभ भारद्वाज जी अपनी कोठी ढूंढ़ रहे हैं, अगर आप में से किसी को भी उनकी कोठी का पता मालूम हो तो कृपया बताएं। इस नेक कार्य के लिए ₹21 लाख इनाम भी मिलेगा।
3
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Aug 31, 2025 11:19:33
Keonjhar, Odisha:
ଭଦ୍ରକ ପୌରପାଳିକା ପକ୍ଷରୁ ପାଳିତ ହୋଇଯାଇଛି ସ୍ୱାୟତ୍ତ ଶାସନ ଦିବସ। ଏହି ଅବସରରେ ସକାଳୁ ପୌରପାଳିକା ପରିସରରେ ସମସ୍ତ କାଉନସିଲର ଓ ପୌରାଧ୍ୟକ୍ଷାଙ୍କ ଉପସ୍ଥିତିରେ ଜାତୀୟ ପତାକା ଉତ୍ତୋଳନ କରାଯାଇଥିଲା। ସ୍ୱାୟତ୍ତ ଶାସନ ଦିବସ ଅବସରରେ ପୌରପାଳିକା ପକ୍ଷରୁ ତିନୋଟି ଇଭି ବସର ଶୁଭାରମ୍ଭ କରାଯାଇଛି। ଏହି ଅବସରରେ ପୌରାଧକ୍ଷା ଗୁଲମୁଖୀ ହବିବି, ଜିଲ୍ଲାପାଳ ଦିଲ୍ଲୀପ ରାଉତରାୟ, ଭଦ୍ରକ ବିଧାୟକ ଶୀତଂଶୁ ଶେଖର ମହାପାତ୍ର ପ୍ରମୁଖ ଉପସ୍ଥିତ ଥିଲେ। ଏହି ବସ ଗୁଡିକ ବିଶେଷକରି ଭଦ୍ରକ ପୌରପାଳିକାର ବିଭିନ୍ନ ୱାର୍ଡରୁ ନୂତନ ମେଡିକାଲ ଓ ଜିଲ୍ଲା କୋର୍ଟକୁ ଗଡିବ ବୋଲି ପୌରାଧାକ୍ଷା ସୂଚନା ଦେଇଛନ୍ତି। Byte_ଗୁଲମୁଖି ଦଲୱାଜି ହବିବ
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Aug 31, 2025 11:19:27
Panna, Madhya Pradesh:
बाइट वंदना चौहान asp
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Aug 31, 2025 11:19:16
Panna, Madhya Pradesh:
एंकर -- पन्ना जिले से सेना में काम करने वाले एक जवान ने अपनी ब्याहता पत्नी को बुरी तरह पीटा है। पीड़ित महिला वर्षा अवस्थी ने आज अजयगढ़ थाने में जाकर रो-रो कर अपने साथ हुई क्रूरता के बारे में बताया और कहा कि मेरे पति सतीश अवस्थी ने शराब पीकर मुझे लात घूंसे से और वाइपर से बेदम मारा है। जिससे मेरे पूरे शरीर में नीले निशान पड़ गए हैं ।अपनी चोटों को दिखाते हुए वर्षा ने बताया है कि उसकी 4 साल की बेटी इस पूरी टी को देख रही थी। कई दिनों से ये मारपीट चल रही थी लेकिन जब बर्दाश्त नहीं हुआ तब रिपोर्ट करने आई हूं । इस मामले पर अजयगढ़ थाना पुलिस ने वर्षा के पति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करके मामले को जांच में लिया है । यहां आपको बताना जरूरी है कि पढ़े-लिखे समाज में भी इस तरह से महिलाओं को प्रताड़ित करने के मामले यदि सामने आते हैं तो अभी भी समाज में महिलाओं के प्रति जो जो रवैया और नजरिया है उसमें बदलाव की काफी गुंजाइश दिखाई देती है । बाइट -- वर्षा अवस्थी पीड़ित पत्नी
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 31, 2025 11:19:07
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas bikaner Story - उद्योग एवं वाणिज्य,खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री के.के. बिश्नोई का बड़ा बयान खेजड़ी कटाई के मुद्दे पर बोले मंत्री, कहा - हाल ही में एक बैठक सीएम के साथ हुई, आज़ादी के बाद कानून में कोई संशोधन नहीं हुआ,100 रुपये जुर्माना लगाकर इतिश्री कर दी जाती थी, कैबिनेट की बैठक,विधानसभा का सत्र होना है मुख्यमंत्री और बीजेपी सरकार द्वारा कुछ बड़े कदम उठते नज़र आयेंगे, पर्यावरण प्रेमियों की भावना के अनुरूप काम होगा Intro - उद्योग एवं वाणिज्य, खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री के.के. बिश्नोई ने खेजड़ी कटाई के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में इस विषय पर मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई है। आज़ादी के बाद से अब तक कानून में कोई संशोधन नहीं हुआ और मात्र 100 रुपये जुर्माना लगाकर इतिश्री कर दी जाती थी, लेकिन अब हालात बदलेंगे। बिश्नोई ने बताया कि आने वाली कैबिनेट बैठक और विधानसभा सत्र में इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और बीजेपी सरकार पर्यावरण प्रेमियों की भावनाओं के अनुरूप ठोस निर्णय लेने जा रही है, जिससे खेजड़ी संरक्षण और पर्यावरण बचाव की दिशा में बड़ा संदेश जाएगा। Logsheet shorts बाईट - केके बिश्नोई (मंत्री)
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 31, 2025 11:19:01
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas bikaner Story - बीकानेर से खबर उद्योग एवं वाणिज्य,खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री के.के. बिश्नोई बीकानेर में, राजस्थान राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता आयोजन में की शिरकत, प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, 300 के करीब खिलाड़ी राज्यभर से ले रहे हिस्सा, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हुए शामिल विधायक जेठानंद व्यास तथा अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के उपाध्यक्ष महावीर रांका भी मुख्य रूप से हुए शामिल Intro - बीकानेर से खबर—उद्योग एवं वाणिज्य, खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री के.के. बिश्नोई शनिवार को बीकानेर पहुंचे और राजस्थान राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए। वही पहुचने पर सतरंज एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद मंत्री ने शतरंज की बिसात पर पहली चाल चलकर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया प्रतियोगिता में राज्यभर से करीब 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके खिलाड़ी भी शामिल हैं। कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास तथा अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के उपाध्यक्ष महावीर रांका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन की व्यवस्थाएं चेस एसोसिएशन से जुड़े लक्ष्मण राघव,महेश शर्मा, एस.एल. हर्ष, शैलेश गुप्ता और भागीरथ मुंड ने संभालीं । उद्घाटन सत्र के दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और बेहतर खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने की अपील की। आयोजकों के अनुसार पूरे इवेंट में विभिन्न राउंड खेले जाएंगे और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को समापन अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। Logsheet shorts बाईट - के के बिश्नोई (मंत्री )
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Aug 31, 2025 11:18:49
Seoni, Madhya Pradesh:
आबकारी विभाग सिवनी की टीम के द्वारा अवैध शराब बनाने के अड्डों पर छापा मार कार्यवाही की गई आबकारी विभाग सिवनी को सूचना मिली थी कि बरघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिलघाट के जंगल में अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने के अड्डे चल रहे हैं जहां से कच्ची शराब बनाकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई की जाती है । प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम के द्वारा संबंधित क्षेत्र में छापामार कार्यवाही कर अवैध कच्ची बनाने के अड्डों को नष्ट किया गया है। मौके पर प्लास्टिक के ड्रमों में भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला सड़ा हुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया गया है। छापामार कार्यवाही में लगभग *2700* किलोग्राम सड़ा हुआ महुआ लाहन एवं *70* लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब बरामद कर जप्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत लगभग *02 लाख 86 हजार* रुपए है । आज की छापामार कार्यवाही में आबकारी उत्तर वृत्त के अंतर्गत *02* आपराधिक प्रकरण कायम किए गए हैं जिसमें आबकारी उत्तर वृत्त एवं दक्षिण वृत्त का कार्यपालिक स्टॉफ शामिल रहा है।
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Aug 31, 2025 11:18:02
Shahdol, Madhya Pradesh:
एंकर -शहडोल का नाम एक बार फिर विश्व पटल पर गूंज उठा है। मिनी ब्राज़ील के नाम से प्रसिद्ध ग्राम विचारपुर ने साबित कर दिया है कि खेलों की असली प्रतिभा गाँवों की मिट्टी में बसती है। वीओ01-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में ग्राम विचारपुर के फुटबॉल खिलाड़ियों का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि दो साल पहले शहडोल यात्रा के दौरान वह विचारपुर के खिलाड़ियों से मिले थे और उनकी लगन व जुनून को उन्होंने नजदीक से महसूस किया था। पीएम ने बताया कि जर्मनी के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी और कोच डिटमार बयारडरफर भी शहडोल के युवा खिलाड़ियों की संघर्षपूर्ण यात्रा और उनके जुनून से प्रभावित हुए। इसी प्रेरणा से उन्होंने शहडोल के 4 फुटबॉल खिलाड़ियों और 1 कोच को जर्मनी की अकादमी में प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव रखा। मध्य प्रदेश सरकार ने भी पहल करते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए खिलाड़ियों को चयनित किया है। अब विचारपुर के ये युवा फुटबॉलर जर्मनी जाकर आधुनिक तकनीक सीखेंगे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाबले के लिए तैयार होंगे। फुटबॉल कोच अजय सोंधिया ने बताया कि इस ट्रेनिंग में 2 बालक खिलाड़ी, 2 बालिका खिलाड़ी और 1 कोच हिस्सा लेंगे। यह प्रशिक्षण उनकी क्षमताओं को और निखारेगा तथा उन्हें वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर देगा। यह उपलब्धि विचारपुर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है। यह संदेश देती है कि मेहनत, जुनून और सही दिशा में किए गए प्रयास से ग्रामीण प्रतिभाएँ भी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं। वीओ02-मिनी ब्राज़ील के ये सितारे अब जर्मनी की धरती पर चमकने को तैयार हैं। उम्मीद है कि यह ऐतिहासिक कदम भारत के फुटबॉल इतिहास में नया अध्याय लिखेगा। बाइट 01 – अजय सोंधिया (फुटबॉल कोच, विचारपुर मिनी ब्राज़ील शहडोल एवं युवा कल्याण विभाग)
0
comment0
Report
RSRavikant Sahu
Aug 31, 2025 11:17:51
Simdega, Jharkhand:
location-simdega ravikant सिमडेगा- शहरी क्षेत्र के गोंडवाना छात्रावास में करम पूर्व करमा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर दर्जन से ज्यादा नृत्य दलों ने भाग लिया और एक से बढ़कर एक पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए। मांदर की थाप पर नृत्य दलों के सदस्य झुमते-गाते नजर आए, जिससे पूरा वातावरण सांस्कृतिक रंग में रंग गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना के बाद की गई। मुख्य अतिथि गोंडवाना प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री विमला प्रधान के साथ अन्य गणमान्य अतिथियों ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गोंडवाना प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने संबोधित करते हुए कहा कि करम पर्व हमारे आदिवासी समाज की आस्था, एकता और प्रकृति संरक्षण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि समाज को जोड़ने और अपनी परंपरा-संस्कृति को संजोए रखने का अवसर है। करम पूजा के माध्यम से हम प्रकृति, धरती माता और करम देवता से सुख-समृद्धि एवं अच्छे जीवन की कामना करते हैं। विमला प्रधान ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखें। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के बीच अपनी जड़ों से जुड़े रहना ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। बाइट- पूर्व मंत्री विमला प्रधान
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Aug 31, 2025 11:17:39
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित शब्दों के इस्तेमाल का विरोध रविवार को गिरिडीह में देखने को मिला। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के खिलाफ नारेबाज़ी की। इस मौके पर जमुआ विधायक डॉ. मंजू कुमारी के साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति इस तरह की भाषा का प्रयोग न केवल लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है बल्कि देश की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला है। भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर कांग्रेस पार्टी ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले दिनों में विरोध और तेज़ किया जाएगा। बाईट : डॉ. मंजू कुमारी, जमुआ विधायक मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top