Back
PDP Slams JKNC: Is Government a Puppet of the Lieutenant Governor?
WMWaqar Manzoor
FollowJul 16, 2025 10:31:56
Ganderbal,
Anantnag, July 16:
In a sharp critique of the Jammu and Kashmir National Conference (JKNC) , People''''s Democratic Party (PDP) accused the ruling dispensation of failing to address the growing concerns of the people. The remarks were made during a workers'''' convention of the Anantnag Central constituency held at Town Hall Anantnag.
Speaking to the media , PDP Chief Spokesperson Dr. Mehboob Baig questioned the role and relevance of the current government, alleging that it has become a "puppet in the hands of the Lieutenant Governor."
“When the Chief Minister himself is not allowed to move freely and is absent from the union Territory even on a significant date like July 13, how can he be expected to address the pressing needs of the people?” Dr. Baig asked.
He also criticized the limited powers of elected MLAs, claiming they are unable to address or resolve public grievances due to a highly centralized power structure.
Taking a swipe at the National Conference, Dr. Baig remarked, “JKNC is no longer a people’s movement but merely a political party that has lost touch with ground realities.”
The convention witnessed the participation of all senior PDP leaders from the Anantnag Central constituency, who reiterated the party’s commitment to fighting for the rights and dignity of the people of Jammu and Kashmir.
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 16, 2025 20:41:56Kanker, Chhattisgarh:
कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग ने दुर्गुकोंदल ब्लॉक के बालक आश्रम सुरूंगदोह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आश्रम के प्रभारी अधीक्षक ओकेश्वर चुरेन्द्र नशे में धुत पाए गए, जिन्होंने शर्ट भी उलटी पहन रखी थी। सांसद की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने चुरेन्द्र को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के उल्लंघन के आधार पर तत्काल निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कोयलीबेड़ा नियत किया गया है।
14
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 16, 2025 20:23:28Chandalpur, Chhattisgarh:
कबीरधाम पुलिस ने 13 जुलाई 2025 को 120 किलो गांजा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। 16 जुलाई को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने उड़ीसा से मुख्य सप्लायर दतात्रेय मिश्रा को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में यह कार्यवाही हुई। आरोपी उड़ीसा से राजस्थान गांजा तस्करी की साजिश में शामिल था। प्रकरण में धारा 29 NDPS जोड़ी गई। पुलिस रिमांड में गहन पूछताछ जारी है। कबीरधाम पुलिस नशा कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
14
Share
Report
Aligarh, Uttar Pradesh:
जनपद अलीगढ के कोतवाली इगलास पुलिस व स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त टीमों ने थाना इगलास तथा जनपद के अन्य थाना क्षेत्र अन्तर्गत भैंस चोरी व अन्य चोरी की घटना में वांछित शातिर सोमवीर पुत्र राजेन्द्र सुल्ला निवासी कन्होही थाना गभाना जनपद अलीगढ़ यूनुस पुत्र गरीब खां निवासी दरियापुर थाना जवां जनपद अलीगढ़ को डबल नहर से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 02 अवैध तमंचे 315 बोर, 02 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस, चोरी की गई भैंसों को बेचने से प्राप्त 17000/- रुपये व एक मोटर साइकिल बरामद करते हुए जेल भेजा है इनके कुछ साथी अभी पुलिस पकड़ से दूर है जिनके सम्बन्ध मे टीमे लगी है
13
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 16, 2025 19:40:24Bhilai, Chhattisgarh:
भिलाई की प्रेम संगवारी बहुउद्देशीय सेवा समिति सावन माह में बाबा बैद्यनाथ धाम में शिवभक्तों की सेवा कर रही है। 14 वर्षों से संस्था देशभर से आए कांवडियों को नाश्ता, भोजन, विश्राम और दवाइयां प्रदान करती है। संयोजक विष्णु पाठक ने बताया कि पहली बार बाबा धाम पहुंचने पर सेवा कार्य शुरू करने का विचार आया। रोजाना 5000 श्रद्धालु इस सेवा का लाभ उठाते हैं। अध्यक्ष मुकेश पांडे और संरक्षक प्रेम प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में 30 सदस्यों की टीम भिलाई गेट नामक शिविर में 24 घंटे सेवा करती है।
14
Share
Report
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के ग्राम आटा बैसन पुरवा के समाजसेवी राहुल सिंह चौहान ने बुधवार को परसपुर बाजार में सीबीएन मार्ग पर सड़क पटरी दुकानदारों, रेहड़ी ठेला पर फल सब्जी लगाकर जीवन यापन करने वाले, छोटे दुकानदारों को गर्मी धूप व बरसात से बचाव के दृष्टिगत स्ट्रीट छाता का वितरण करवाया। राहुल सिंह चौहान ने कहा कि सड़क पटरियों पर दुकान लगाकर जीवन यापन करने वाले दुकानदारों को गर्मी धूप पानी बरसात से बचाव के दृष्टिगत स्टैंड वाला छाता का वितरित किया गया। जिसे पाकर व्यवसायियों दुकानदारों के चेहरे की मुस्कान बढ़ गयी।
14
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 16, 2025 19:01:28Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :-- - बागपत में विवाहित महिला ने ससुरालियों के उत्पीड़न और पति से सम्बन्ध विच्छेद के फैसले से आहत होकर जहर खाकर सुसाइड कर लिया।मरने से पहले विवाहित ने अपने हाथ पैरो पर सुसाइड नोट लिखा।हाथ पैरो पर ससुरालियों के जुल्म की दास्तान लिखने के बाद विवाहिता ने पति और ससुरालियों को मौत का जिम्मेदार ठहराया।जिसके बाद जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया । सुबह जब परिजनों की आंख खुली तो विवाहिता अपनी चारपाई पर मृत हालत में पड़ी मिली।परिजनों ने ससुरालियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है ।फिलहाल पुलिस ने परिजनों की।तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया हे आए मामले की पड़ताल शुरू कर दी हैं।
रठौडा गांव की रहने वाले तेजवीर की 28 वर्षीय बेटी मनीषा की शादी वर्ष 2023 में गाजियाबाद के सिद्धिपुर निवासी कुंदन के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के पांच माह बाद से ही मनीषा को ससुरालियों ने देहज की मांग करते हुए तंग करना शुरू कर दि। पिछले वर्ष 2024 में मनीषा को उसके पिता तेजबीर सिंह अपने घर ले आए थे। पिछले करीब एक साल से मनीषा अपने मायके में ही रह रही थी।
तलाक के फैसले से डिप्रेशन में थी मनीषा।
मनीषा के भाई विवेक ने बताया कि तीन दिन पहले मनीषा की ससुराल से 20-25 लोग आए थे। सम्बन्ध विच्छेद की बात तय हो गई थी, मनीषा ने कहा था कि पिता द्वारा दिया जब तक वापस नहीं आएगा तब तक वह तलाक हस्ताक्षर नहीं करेगी। तभी से मनीषा डिप्रेशन में थी। मंगलवार देर रात में जब परिवार के सदस्य सो गए तो मनीषा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों की आंख खुली तो मनीषा चारपाई पर मृत पड़ी थी।
बाईट :-- - मृतका महिला की बाईट । सुसाइड से पहले मृतक महिला की बाइट है। जो कि पुरानी है।
बाईट :-- - नरेंद्र प्रताप सिंह (एडिशनल एसपी बागपत)
14
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 16, 2025 19:01:03Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में बच्चों के अस्पताल में आग लगने का मामला,देर रात पहुंची प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को किया सीज,जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई,कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सा अस्पताल को किया गया सीज,बाल चिकित्सालय में लापरवाही के चलते आग लगने के मामले में सिटी मजिस्ट्रेट सीएमओ व पुलिस बल मौके पर पहुंचा, कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय अस्पताल के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, अस्पताल में भर्ती बच्चों को निर्मला नर्सिंग होम अस्पताल में किया गया शिफ्ट, हरदोई जिला प्रशासन की अस्पताल के सुरक्षा मानकों को लेकर बड़ी कार्रवाई,अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग,अस्पताल में भर्ती बच्चों और महिलाओं व तीमारदारों को सीढ़ी लगाकर गया था उतारा,सुरक्षा मानकों को लेकर अस्पताल की बड़ी लापवाही आई थी सामने
14
Share
Report
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के ग्राम सकरौर के गुरुकुल नामक निजी स्कूल में बुधवार को प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के आशीष तिवारी ने बताया कि बच्चों में शिक्षा के प्रति लगाव एवं प्रोत्साहन के दृष्टिगत विगत अप्रैल माह में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जूनियर स्तर के 96 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान हासिल करने वाली विजेता प्रतिभागी कक्षा आठ की छात्रा सौम्या पाण्डेय को विद्यालय के राकेश तिवारी ने बुधवार को साइकिल भेंटकर सम्मानित किया।
14
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 16, 2025 18:30:53Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....16.7.2025
Name ... Neena jain
location... saharanpur
anchor....सहारनपुर कांवड़ यात्रा 2025 की तैयारियां सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड़ यात्रा–2025 की तैयारियों को लेकर सुरक्षा, शांति और श्रद्धा को प्राथमिकता दी जा रही है। महिला कांवड़ियों और बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए गए हैं। सभी सर्किलों में खोया-पाया केंद्र स्थापित किए गए हैं, ताकि अपनी टोली से बिछड़ने वाले श्रद्धालुओं को सहायता मिल सके।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी कांवड़ गाइडलाइंस को ऑडियो क्लिप के माध्यम से लगातार प्रसारित किया जा रहा है। डीजे के उपयोग को निर्धारित मानकों के अनुसार नियंत्रित किया गया है—जिसमें ऊंचाई 10 फीट से कम निर्धारित की गई है।इसके अतिरिक्त, मादक पदार्थों के सेवन से बचने के लिए कांवड़ संघों और ग्राम प्रधानों के साथ गोष्ठियां आयोजित की गई हैं, ताकि यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित रह सके। वही आज एक बच्चे को उसके पिता से मिलवाया कावड़ ले जाते समय बच्चा पिता से बढ़ गया था पुलिस ने एक गाड़ी में बैठकर 3 किलोमीटर दूर उसके पिता से मिलवाया और पिता अपने बच्चों को पकड़ पुलिस का धन्यवाद करता हुआ दिखाई दिया।
बाईट:-आशीष तिवारी एसएसपी
14
Share
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowJul 16, 2025 18:30:31Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन... देवरिया
एंकर .... देवरिया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के भटवलिया फीडर में आज उसे समय अफरा तफरी मच गया जब लाइन टेस्टिंग के दौरान चार जेई और एक लाइन स्टाफ विद्युत करंट की चपेट में आ गए।
सभी को इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया ।
जिसमें एक जेई को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
बाइट... घायल जेई
15
Share
Report
DNDinesh Nagar
FollowJul 16, 2025 18:30:21Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर ब्रेकिंग
सिद्दीक़ी थाना अंतर्गत ग्राम बड़खोला में एक मुस्लिम युवती एवं उसके साथियों द्वारा गाय के बछड़े को फावड़े से मारने का आरोप लगा है
घटना के विरोध में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा सिद्धि गंज थाने की खाचरौद पुलिस चौकी का किया गया घेराव
मौके पर पहुंचे आष्टा एसडीएम नितिन टाले , प्रदर्शन कारियों को दी समझाइश
सिद्धि गंज पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को लिया अभी रक्षा में
प्रदर्शन कारियों को पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया कि सुबह तक और भी आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तार
11
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 16, 2025 18:02:39Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में विवाहित महिला ने ससुरालियों के उत्पीड़न और पति से सम्बन्ध विच्छेद के फैसले से आहत होकर जहर खाकर सुसाइड कर लिया।मरने से पहले विवाहित ने अपने हाथ पैरो पर सुसाइड नोट लिखा।हाथ पैरो पर ससुरालियों के जुल्म की दास्तान लिखने के बाद विवाहिता ने पति और ससुरालियों को मौत का जिम्मेदार ठहराया।जिसके बाद जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया । सुबह जब परिजनों की आंख खुली तो विवाहिता अपनी चारपाई पर मृत हालत में पड़ी मिली।परिजनों ने ससुरालियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है ।फिलहाल पुलिस ने परिजनों की।तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया हे आए मामले की पड़ताल शुरू कर दी हैं।
रठौडा गांव की रहने वाले तेजवीर की 28 वर्षीय बेटी मनीषा की शादी वर्ष 2023 में गाजियाबाद के सिद्धिपुर निवासी कुंदन के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के पांच माह बाद से ही मनीषा को ससुरालियों ने देहज की मांग करते हुए तंग करना शुरू कर दि। पिछले वर्ष 2024 में मनीषा को उसके पिता तेजबीर सिंह अपने घर ले आए थे। पिछले करीब एक साल से मनीषा अपने मायके में ही रह रही थी।
तलाक के फैसले से डिप्रेशन में थी मनीषा।
मनीषा के भाई विवेक ने बताया कि तीन दिन पहले मनीषा की ससुराल से 20-25 लोग आए थे। सम्बन्ध विच्छेद की बात तय हो गई थी, मनीषा ने कहा था कि पिता द्वारा दिया जब तक वापस नहीं आएगा तब तक वह तलाक हस्ताक्षर नहीं करेगी। तभी से मनीषा डिप्रेशन में थी। मंगलवार देर रात में जब परिवार के सदस्य सो गए तो मनीषा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों की आंख खुली तो मनीषा चारपाई पर मृत पड़ी थी।
बाईट :--- नरेंद्र प्रताप सिंह (एडिशनल एसपी बागपत)
14
Share
Report
KYKaniram yadav
FollowJul 16, 2025 18:02:17Agar, Madhya Pradesh:
एंकर – आगर मालवा से मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना आगर के सागर गार्डन के सामने की बताई जा रही है, जहां देर शाम युवकों के बीच लेनदेन के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई।
वीओ – वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों पक्षों के युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं। आसपास मौजूद लोग भी बीच-बचाव की कोशिश करते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि मामला लेनदेन को लेकर हुआ विवाद था, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया।
वीओ – हालांकि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो जाने के कारण मामला थाने तक नहीं पहुंचा। लेकिन वायरल वीडियो के बाद क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चा तेज है।
15
Share
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowJul 16, 2025 18:02:08Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर ब्रेक
चोर ने ज्वेलर्स की दुकान से उड़ाए गए ने ग्राहक बनकर आया था चोर दुकानदार को बातों में उलझा कर थैली में भारी जेवर लेकर फरार। सीसीटीवी में कैद हुआ चोर। चोर ने पहले चांदी की अंगूठी खरीदी फिर सोने के टॉप्स और कान की बाली दिखाने को कहा दुकानदार को बातों में उलझा कर चोर थैली लेकर फरार लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के केसरीगंज बाजार स्थित प्रज्ञा ज्वेलर्स का मामला।
14
Share
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 16, 2025 18:01:45Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- तेल कारोबारी पूरे परिवार समेत रहस्यमयी ढंग से लापता, CCTV वीडियो आया सामने, रहस्य और गहराया
बाराबंकी जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां सरसों के तेल का कारोबार करने वाला एक व्यक्ति अपनी पत्नी और पांच मासूम बच्चों समेत रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया। बुधवार देर शाम को एक CCTV वीडियो सामने आने के बाद मामला और भी रहस्यमयी होता जा रहा है। पूरे गांव में घटना को लेकर सन्नाटा और जिज्ञासा दोनों फैली है।
बता दें कि यह मामला कुर्सी थाना क्षेत्र के बहरौली गांव का है। यहां रहने वाले आजम (32) जो सरसों का तेल बेचने का कारोबार करते थे वह सोमवार रात से अपनी पत्नी हाशमी बानो (30) और पांच बच्चों—गुफरान (12), उमैरा (10), हुमैमा (8), अम्मे (3) और उम्मे (1)—के साथ लापता हैं।
आजम का सरसों तेल का कारखाना गांव के बाहर स्थित है और परिवार वहीं फैक्ट्री के ऊपर बने कमरों में रहता था। मंगलवार सुबह जब फैक्ट्री नहीं खुली तो ग्रामीणों को शक हुआ। फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिला तो परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। देखा गया कि मकान बाहर से बंद था। जब दरवाजा खोला गया तो अंदर कोई नहीं था वहां केवल आजम और उनकी पत्नी के मोबाइल फोन बिस्तर पर पड़े मिले।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो शुरुआती सीसीटीवी फुटेज में आजम सोमवार रात करीब 9:20 बजे अपने लोडर वाहन में पास के एक पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाते दिखाई दिया।
अब बुधवार देर शाम को यह 14 सेकंड का वीडियो सामने आया है जिसमें आजम को पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के बाद भुगतान करते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। इसके बाद वह कहां गया इसका कोई सुराग नहीं है। वीडियो में परिवार के अन्य सदस्य नजर नहीं आ रहे हैं केवल लीडर का एक हिस्सा नजर आ रहा है, जिससे यह साफ नहीं हो पा रहा कि वे उस वाहन में मौजूद थे या नहीं।
सूत्रों की मानें तो आजम पर गांव के कुछ लोगों का भारी कर्ज था और संभव है कि कर्ज के दबाव में वह इस तरह का कदम उठाने को मजबूर हुआ हो। हालांकि यह भी पुलिस जांच का विषय है कि आजम परिवार के साथ स्वयं गांव छोड़कर गया है या किसी अन्य कारणवश यह सब हुआ है।
फिलहाल कुर्सी थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह के अनुसार पुलिस कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और रिश्तेदारों से पूछताछ के जरिए मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। रिश्तेदारों व परिवार की ओर से अभी तक कोई लिखित तहरीर दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
14
Share
Report