Back
बांसवाड़ा में पैथर का आतंक: 13 बकरियों की हत्या, ग्रामीणों में हड़कंप!
Banswara Rural, Rajasthan
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी उपखंड के मड़कोला मोगजी गांव में दो दिन से पैथर का आतंक फैला है। मंगलवार और बुधवार की रात को अलग-अलग घरों के बाड़ों में घुसकर कुल 13 बकरियों को मार डाला। मंगलवार रात राजू पुत्र फूला के घर के पीछे बाड़े में 6 बकरियों को मारा गया। बुधवार रात फिर हमला हुआ। इस बार 6 बकरियां और 1 बकरा मारा गया। बुधवार को मरे पशुओं में कवि गौतमलाल की 2 बकरियां, पवन बाबरा, नटवरलाल, मुकेश मणिलाल मणिलाल, भगवतीलाल कोमा की 1-1 बकरी और सुभाष कोमा का 1 बकरा शामिल हैं। डॉ. नितिन, वनरक्षक सीमा और बालेश्वर वडेरा मौके पर पहुंचे। ग्रामीण रमण हुवोर, राकेश पारगी और वार्ड पंच अरविंद पारगी ने बताया कि जानवर रात को चुपचाप आता है। कोई आवाज नहीं होती। न बकरी चिल्लाती है, न किसी को आहट मिलती है। फलवा और आमला गांव में भी इसी तरह की घटनाएं हुई हैं। आमला गांव में 3 बकरियों को मारा गया।ग्रामीणों का कहना है कि वे बकरी पालन कर जीवन यापन करते हैं। लगातार हो रहे हमलों से डर का माहौल है। वन विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने में फलवा गांव में पैंथर अब तक 16 बकरियों को मार चुका है। मड़कोला मोगजी में दो दिन में 13 बकरियों की मौत के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से कार्रवाई की मांग की है
वीओ - हमला
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement