Back
पप्पू यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर उठाए सवाल, राष्ट्रपति शासन की मांग!
SKSundram Kumar
FollowJul 17, 2025 08:01:42
Patna, Bihar
लोकेशन पटना
रिपोर्ट सुन्दरम
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बिहार के राज्यपाल से की मुलाकात इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि हमने राज्यपाल महोदय से कहा है नीतीश कुमार जी का शासन चल नहीं रहा है वह बीमार है बीजेपी अब शासन चला रही है नीतीश कुमार जी के हाथ में अब शासन नहीं है और वह पदाधिकारी शासन चला रहे हैं जो जमीन में इंवॉल्व है और अपराधी को चिन्हित करके मारते हैं मरवाते हैं. गोपाल खेमका मर्डर केस में हमने सीबीआई जांच की मांग की है.
आज जो पारस हॉस्पिटल में 300 फोर्स होने के बाद पारस की पूरी सिक्योरिटी कुछ नहीं कर पाई. नस पे रिवाल्वर तान दिया. आठ आदमी रिवाल्वर तनते हुए गया और मार दिया और वह व्यक्ति मर गया. अब कोई सुरक्षित है क्या अब बिहार में कुछ बचा है क्या चुकी नीतीश कुमार जी का शासन नहीं रहा सिर्फ कहने के लिए नीतीश जी की सरकार रह गई इसीलिए हमने राष्ट्रपति शासन की मांग की है.
पत्रकार पर हुए F. I. R लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर खतरा है, इसलिए अजीत अंजुम पर से case वापस लिया जाए और पूरी जांच की जाए.
पटना के कई मर्डर चाहे वह मेहता जी हो, मिश्रा जी हो मोटरसाइकिल गैरेज हो चाहे बैंक मैनेजर को मार के फेंक दिया गया हो. इन सारी घटनाओं को लेकर के हमने बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है. बालू माफिया ने पैसा देकर के रमाकांत की हत्या करवाई. रमाकांत जी पर कोई केस नहीं था अब पारस में जो हत्या हुई उसके बाद बिहार में कुछ नहीं बचता और नीतीश कुमार जी का शासन है नहीं इसलिए हम हाथ जोड़कर के बिहार में राष्ट्रपति शासन चाहते हैं
सावन में आयोजित लल्न सिंह की मटन पार्टी पर पप्पू यादव ने कहा कि ज़ब कोई आदमी बचेगा नहीं ललन जी मटन पार्टी दे चाहे प्रशांत जी बिरयानी पार्टी दे न प्रशांत जी को बिहार के 12 करोड़ 13 करोड लोगों की चिंता है की कौन मर रहे हैं कौन हर रहे हैं बिहार की बच्ची का बलात्कार हो रहा है, और नाही है ललन बाबू को उन दोनों की अपनी अलग राजनीति है मुझे ललन जिसे मतलब है ना प्रशांत जी से. मुझे बच्ची के बलात्कार से मतलब है मुझे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ अंजुम जी पर जुल्म हुआ उसे मतलब है गलत तरीके से रमाकांत जी के परिवार को मारने की साजिश रची उससे मतलब है.
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement