Back
पलामू पुलिस ने जब्त की संदिग्ध जाइलो, ₹46 लाख की नकदी बरामद!
SKShrawan Kumar Soni
Aug 20, 2025 12:21:21
Barwadih, Jharkhand
पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांकी थाना क्षेत्र के तेतराई बलियारी मोड़ से एक संदिग्ध लाल रंग की जाइलो (CG14B-5999) जब्त की। वाहन की तलाशी में बीच की सीट के नीचे रखे झोले से ₹46,19,900/- नगद बरामद हुआ। पूरी कार्रवाई पुलिस निरीक्षक पांकी अंचल की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ की गई। गाड़ी से इंश्योरेंस एवं आरसी कार्ड भी मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
APAmbarish Pandey
FollowAug 20, 2025 14:17:58Delhi, Delhi:
*बीच आसमान में विमान में आई तकनीकी दिक्कत*
*गुवाहाटी में Alliance Air की फ्लाइट में मानो एक बार तो थम गई थी सांसे*
गुवाहाटी से कोलकाता जा रही Alliance Air फ्लाइट 9I756 में अचानक तकनीकी खराबी आ गई।
उड़ान के दौरान यह स्थिति बनने पर यात्रियों की सांसे मानो थम गई थी
फिर पायलट और क्रू ने सतर्कता के साथ तुरंत फैसला लिया ! इस सही फैसले की बदौलत विमान को सुरक्षित गुवाहाटी एयरपोर्ट पर वापस उतार लिया गया।
अब सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्हें आराम से बाहर निकाला गया और ज़रूरी इंतज़ाम भी किए गए।
एयरलाइन ने कहा है कि खराबी की वजह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
*Official Statement:*
Alliance Air flight 9I756, operating on the Guwahati-Kolkata route, encountered a technical issue mid-air. As a precautionary measure and in adherence to standard safety protocols, the aircraft safely landed at Guwahati Airport.
All passengers were deboarded safely, and necessary arrangements were made. An internal investigation is currently underway to ascertain the cause of the issue.
Alliance Air remains committed to the highest standards of safety and ensures that all aircraft undergo regular and rigorous maintenance checks before every departure.
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowAug 20, 2025 14:17:46Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव के मंत्री बनने के बाद अपने पैतृक निवास अहिवारा पहुचे जहां पटाखे फोड़कर ढोल नगाड़े बजाकर मंत्री गजेंद्र यादव का स्वागत किया गया आपको बता दें कि गजेंद्र यादव ने आज ही मंत्री पद की शपथ ली है और विष्णु देव साय केबिनेट ने उन्हें ग्रामोद्योग विधि विधाई और शिक्षा मंत्री का दायित्व सौंपा है आपको बता दे कि गजेंद्र यादव दुर्ग शहर से 2023 में भाजपा की टिकट पर पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और कांग्रेस के दिग्गज नेता अरुण वोरा को लगभग 50000 वोटो से शिकस्त दी थी गजेंद्र यादव चुकी यादव समाज के पूरे छत्तीसगढ़ के इकलौते विधायक है और पूरे छत्तीसगढ़ में यादव समाज की जो आबादी है वह लगभग 12% है इसलिए गजेंद्र यादव का शुरू से ही मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा था फिलहाल गजेंद्र यादव के मंत्री बनने के बाद दुर्ग जिले में खुशी की लहर है.
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowAug 20, 2025 14:16:57Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- ट्रेन से शराब की तस्करी करते तीन महिला तस्कर समेत चार गिरफ्तार, मुजफ्फरपुर उत्पाद पुलिस ने ढोली स्टेशन के समीप से किया गिरफ्तार, गिरफ्तार तीन महिला तस्कर समेत चार शराब तस्करों को भेजा गया जेल
Anchor - बिहार सरकार ने जिस महिलाओं के लिए बिहार में शराबबंदी की थी अब वहीं महिला के तस्करी करते हुए सरकार के शराबबंदी की धज्जियां उड़ा रही है. जिसका ताजा उदाहरण है की मुजफ्फरपुर उत्पाद पुलिस ने शराब की तस्करी करते हुए तीन महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया और यह सभी महिलाएं ट्रेन से शराब की तस्करी कर स्थानीय स्तर पर खपाने का काम करती थी. दरअसल उत्पाद विभाग की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुजफ्फरपुर जिले के डोली स्टेशन के समीप से झोले में रखें भारी मात्रा में शराब को बरामद करते हुए तीन महिला शराब तस्कर समेत चार को गिरफ्तार किया है.
दरअसल मुजफ्फरपुर के उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को मुखविर की ओर से सूचना प्राप्त हुई थी की कुछ महिला शराब तस्कर यूपी से ट्रेन के माध्यम से शराब तस्करी का काम कर रही हैं.इसी सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस की टीम लगातार इन महिला शराब तस्करी के पीछे लगी हुई थी.इसी बीच उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को सूचना मिली की यूपी के कुशीनगर से कुछ महिला शराब तस्कर शहीद एक्सप्रेस ट्रेन में विदेशी शराब के साथ सवार हुई है और वह मुजफ्फरपुर जिले के ढोली स्टेशन पर उतरेगी. उसके बाद उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार पूरी टीम के साथ ढोली स्टेशन पर पहुंच कर घेराबंदी करते हुए महिला शराब तस्करों पर निगरानी करने लगे और ट्रेन से उतर कर जैसे ही महिला तस्कर ढोली स्टेशन से बाहर निकली उत्पाद पुलिस की टीम ने तीनों महिलाओं के झोले की तलाशी ली.जिससे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ.जिसके बाद टीम ने तीनों महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और उसके निशानदेही पर एक पुरुष शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार महिला शराब तस्कर काफी दिनों से ट्रेन के रास्ते उत्तर प्रदेश से शराब लाकर मुजफ्फरपुर में बेचने का काम करती थी. गिरफ्तार महिला तस्करों में सकरा थाना क्षेत्र के सकरा वाजिद निवासी रीना देवी, बेदोल बैगन चोक निवासी फूलकुमारी देवी, सविता देवी और समस्तीपुर जिला के बेनी गंगापुर निवासी दिनेश महतो है.
पूरे मामले को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए ढोली स्टेशन के बाहर से तीन महिला शराब तस्कर और एक पुरुष शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.जिसमें महिला शराब तस्कर ढोली और पुरुष शराब तस्कर समस्तीपुर का रहने वाला है.जिनके पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया है.
बाइट - दीपक कुमार सिंह,इंस्पेक्टर उत्पाद विभाग
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
PVPankaj Verma
FollowAug 20, 2025 14:16:49Sahibganj, Jharkhand:
Anchor Intro :- सिविल सर्जन के रूप में योगदान करने वाले डॉ रामदेव पासवान कि स्वास्थ्य सेवा में सुधार कि मुहीम लगातार जारी हैं. सिविल सर्जन बताते हैं कि जनहित में सरकार कि जो भी स्वास्थ्य सेवा हैं उसे आम जन तक पहुँचाने के लिए सरकार भेजा हैं और उसके लिए हम नियम के तहत सभी कदम उठाएंगे. इसी कड़ी में सदर अस्पताल में सरकारी ड्यूटी छोड़कर निजी क्लिनिक में समय देने वाले 2 चिकित्सकों के क्लिनिक में सीएस ने मंगलवार को निरिक्षण किया और चिकित्सक को क्लिनिक में मौजूद पाया, जिसके बाढ़ स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं. वही सदर अस्पताल के उपाधिक्षक डॉ देवेश कुमार ने खुलकर सिविल सर्जन के is कार्यवाही का निंदा किया हैं. उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन ने प्रोटोकॉल को तोड़ा हैं. डॉक्टर कोई क्रिमिनल नहीं हैं जिनके यहाँ छापेमारी कि जरुरत पड़ गई.
सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने मंगलवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण के दौरान सरकारी ड्यूटी समय में अपने निजी क्लीनिक में बैठकर मरीजों को देखने वाले सरकारी चिकित्सकों के क्लिनिक पर पहुँच गए. जहां निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. देवेश कुमार मंगलवार दोपहर 12:28 बजे अपने निजी क्लिनिक में पाए गए। इसी प्रकार सदर अस्पताल के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सचिन कुमार भी मंगलवार दोपहर 12:21 पर हाजिरी दर्ज कराने के बाद भी अनुपस्थित रहकर अपने निजी क्लिनिक में पाए गए । जहां कार्यालय कर्मियों एवं आमजनों से मिली शिकायतों में यह भी बताया गया कि आर्थोपेडिक सर्जन प्रायः अस्पताल से अनुपस्थित रहते हैं. जिससे मरीजों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जहां इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने दोनों चिकित्सकों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। वही सिविल सर्जन ने स्पष्ट किया कि "जनहित से जुड़ी सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियमों का उल्लंघन किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जहां मरीजों की सुविधा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता है।" उधर सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान के द्वारा किए गए छापेमारी का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा हैं.
बाइट :- डॉ रामदेव पासवान
सिविल सर्जन, साहिबगंज।
बाइट :- डॉ देवेश कुमार
उपाधिक्षक, सदर अस्पताल,
साहिबगंज।
Pankaj Verma
Sahibganj
7488347617
0
Report
JPJai Pal
FollowAug 20, 2025 14:16:32Varanasi, Uttar Pradesh:
* वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना
* जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने चलाया सघन चेकिंग
* फर्जी निकला बम की सूचना
* मुखबिर की सूचना पर फर्जी सूचना देने वाले को किया गया गिरफ्तार
* जीआरपी ने नासिर नामक युवक को किया गिरफ्तार
* फर्जी सूचना देकर अफवाह और दहशत फैलाने के आरोप में नासिर को भेजा जेल
* 19 अगस्त को फोन कर दी गई थी फर्जी सूचना
* वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन का मामला
0
Report
ASARUN SINGH
FollowAug 20, 2025 14:16:27Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
बाग में युवक की हत्या
धारदार हथियार से युवक की गई हत्या
बाग में जानवरो को चराने गया था युवक
बिबाद के बाद युवक की हत्या का परिजनों ने लगाया आरोप
हत्या के शक में एक युवक को भीड़ ने पीटा पुलिस ने युवक को बचाया
पुलिस शव को लेकर पहुची थी सीएचसी
युवक की हत्या से परिजनों में मचा कोहराम
फर्रुखाबाद युवक की हत्या के बाद मृतक का शव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां अपनी मां का इलाज कराने पहुंचा युवक पर को अपराधी समझकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए पुलिस के सामने उसकी जमकर पीटने लगे जिसके चलते माहौल काफी गर्म हो गया हालत यह थे कि पुलिस को बीच बचाव करने में पुलिस की हालत खराब हो गई जबकि वह युवक अस्पताल में किसी से मिलने आया था थाना कमालगंज क्षेत्र का मामला
बाइट-- रघुनंदन मृतक के पिता
बाइट-- जितेंद्र मृतक का भाई
बाइट-विकास पीटा हुआ युवक
बाइट- डॉ मानसिंह ईएमओ
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 20, 2025 14:16:17Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा, 20 अगस्त, 2025 — मथुरा के शेरगढ़ थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब की तस्करी कर रहे पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हरियाणा मार्का की करीब 6 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब, 26 बोरे पॉली विनाइल क्लोराइड और तस्करी में इस्तेमाल किया गया एक ट्रक और एक महिंद्रा कार बरामद की है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
लाखों की अवैध शराब और केमिकल बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार
शेरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की रात करीब 12:53 बजे गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा। यह कार्रवाई शेरगढ़-छाता रोड पर तुलाराम की धर्मशाला के पास की गई। पुलिस टीम ने एक ट्रक (रजि. नं. RJ-14GR-4729) और एक महिंद्रा TUV-500 कार (रजि. नं. HR52E-2271) को रोका। तलाशी लेने पर, दोनों वाहनों से भारी मात्रा में अवैध सामान बरामद हुआ।
गिरफ्तार किए गए पाँचों आरोपी हरियाणा के नूंह-मेवात जिले के रहने वाले हैं। इनकी पहचान आबिद (45), असलम (28), साजिद (25), यासिर (27), और शहजान (30) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, बरामद किए गए सामान में कुल 150 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब शामिल है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रुपये है। शराब की पेटियों में रॉयल चैलेंज, रॉयल स्टैग और आल सीजन्स जैसे ब्रांड शामिल थे। इसके अलावा, पुलिस को 26 बोरे श्रीराम पॉली विनाइल क्लोराइड भी मिले, जो अवैध शराब के साथ तस्करी के लिए ले जाए जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
बाइट एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत
0
Report
UCUmesh Chouhan
FollowAug 20, 2025 14:16:08Jhabua, Madhya Pradesh:
शिक्षा के मंदिर में दरिंदगी की शर्मनाक घटना सामने आई है झाबुआ जिले के ग्राम पंचायत भेरूगढ़ से, जहाँ एक सरकारी स्कूल में शिक्षक पर नाबालिग छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने और उन्हें धमकाने का गंभीर आरोप लगा है।
सूत्रों के अनुसार, छात्राओं ने लगातार हो रही छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों की जानकारी पंचायत के जनप्रतिनिधियों को दी। जनप्रतिनिधि तुरंत हरकत में आए और इस मामले की जानकारी संकुल प्राचार्य खवासा को दी।
प्राचार्य मौके पर पहुंचे और पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में छात्राओं के बयान दर्ज किए। पूरा घटनाक्रम पंचायत पंचनामा के रूप में लिखा गया और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दी गई।"
जांच रिपोर्ट में शिक्षक के खिलाफ लगे आरोप सही पाए गए हैं। विद्यालय, पंचायत और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी शिक्षक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि ऐसे कृत्य दोबारा न हों।"
"फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश और चिंता का माहौल है। शिक्षा विभाग ने कहा है कि बच्चियों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।"
बाइट.....सुप्रिया बिसेन सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग झाबुआ
बाइट.... रूपसिंह बामनिया जिला शिक्षा अधिकारी
बाइट...दिनेश कटारा आदिवासी नेता
0
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowAug 20, 2025 14:15:50Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा सीजी दिनांक 20 अगस्त , विजय शर्मा बयान
रिपोर्ट सतीश तंबोली कवर्धा
__________
डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान: बस्तर के पुराने फैसलों पर उठाए सवाल, मंत्रीमंडल विस्तार को बताया ‘संयमित निर्णय’
एंकर
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने उपराष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए बस्तर के एक पुराने घटनाक्रम का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब बस्तर क्षेत्र में नक्सल विरोधी जनआंदोलन 'सड़वा जुलम' चल रहा था, तब लोगों में नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का उत्साह था। लेकिन उस समय न्यायिक पद पर रहते हुए कांग्रेस उम्मीदवार ने उस आंदोलन को रोकने और मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिससे आंदोलन को गहरा आघात पहुंचा।
शर्मा ने आरोप लगाया कि इसके बाद बस्तर अगले 15 वर्षों तक हिंसा और अस्थिरता की चपेट में रहा, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान गई। उन्होंने कहा कि "उस आदेश के चलते आंदोलन ध्वस्त हो गया और बस्तर झुलसता रहा।"
हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि वर्तमान सरकार बनने के बाद बस्तर में हालात बदले हैं और अब शांति और विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
मंत्रीमंडल विस्तार पर दिया बयान
कैबिनेट विस्तार के संबंध में डिप्टी सीएम ने कहा कि यह एक “संयमित और सोच-समझकर लिया गया निर्णय” है। उन्होंने विश्वास जताया कि नए चेहरों के साथ सरकार नई उम्मीदों और उपलब्धियों की ओर बढ़ेगी।
बाइट_विजय शर्मा
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 20, 2025 14:15:25Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
बीजेपी प्रवक्ता शिवनारायण पांडेय का बयान.. 14 मंत्री बनाए जाने को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के उठाए सवालों पर कहा-
जब संवैधानिक व्यवस्था है, तो अनुमति की जरूरत नहीं.. वह परंपराओं में फंसे हुए हैं, संवैधानिक व्यवस्था का वर्णन नहीं कर रहे. विधायकों की संख्या के 15% मंत्री बन सकते हैं.. इसमें किससे अनुमति की आवश्यकता है.. उन्होंने जो अशासकीय संकल्प दिए हैं, उसका क्या जवाब आया, नहीं आया... यह कोई विषय नहीं है..
बाइट- शिवनारायण पांडे, भाजपा वरिष्ठ प्रवक्ता
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 20, 2025 14:15:05Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
बीजेपी प्रवक्ता शिवनारायण पांडेय का बयान.. 14 मंत्री बनाए जाने को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के उठाए सवालों पर कहा-
जब संवैधानिक व्यवस्था है, तो अनुमति की जरूरत नहीं.. वह परंपराओं में फंसे हुए हैं, संवैधानिक व्यवस्था का वर्णन नहीं कर रहे. विधायकों की संख्या के 15% मंत्री बन सकते हैं.. इसमें किससे अनुमति की आवश्यकता है.. उन्होंने जो अशासकीय संकल्प दिए हैं, उसका क्या जवाब आया, नहीं आया... यह कोई विषय नहीं है..
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 20, 2025 14:10:26Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072_9672534751
15 की मौत और 25 घायल की सूचना पर मौके पर पहुंचा प्रशासन
चूरू जिला प्रसाशन में उस वक़्त हड़कंप मच गया ज़ब स्टेट हाइवे पर भालेरी, गाजसर के पास
तारानगर तिराहे पर भीषण सड़क हादसे की सूचना मिली। कलक्टर अभिषेक सुराणा नें बताया 15 की मौत और 25 जनों के घायल होने का समाचार मिला था और उसी मैसेज पर पुरे प्रशासनिक अमले क़ो एक्टिव कर मौके पर पहुंचने का संदेश दिया था. कलक्टर अभिषेक सुराणा नें कहा हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे विभागों के रिस्पॉन्स टाइम क़ो चेक कर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इससे पहले हादसे की सूचना पर शहर से तेज सायरन के साथ दौड़ती दमकल और 108 स्टेट हाइवे पर हादसा स्थल पहुंची. कलक्टर अभिषेक सुराणा नें कहा पिछले 6 माह में की गयी मॉक ड्रिल और आज की मॉक ड्रिल के बीच बड़ा सुधार यह देखा गया की जो एम्बुलेंस हादसे की सूचना पर 40 से 45 मिनट में पहुँचती थी वह आज हादसे की सूचना के महज दस मिनट बाद मौके पर पहुंच गयी।
कंट्रोल रूम से सड़क हादसे में काफी लोगों के हताहत होने की सूचना मिलने पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, एसपी जय यादव, एडीएम अर्पिता सोनी, एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल सहित आवश्यक सेवाओं के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाओं को प्रबंधित किया। आवश्यक सेवाओं के अधिकारियों ने दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने और चिकित्सकीय उपचार का अभ्यास किया।
इस अवसर पर ज़िला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मॉक ड्रिल के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विभागों का मजबूत समन्वय रहे तथा इस प्रकार की आपात परिस्थितियों में सूचनाओं के आदान—प्रदान व त्वरित रिस्पॉन्स से बेहतरीन प्रबंधन करें।
उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान समय पर लिया गया निर्णय और आपसी समन्वय हमारी सबसे बड़ी पूंजी होती है। इस मॉक ड्रिल के माध्यम से हमने देखा कि विभाग किस प्रकार त्वरित और सटीक प्रतिक्रिया दे सकते हैं। यह अभ्यास न केवल हमारी तैयारियों की जांच करता है, बल्कि भविष्य की वास्तविक परिस्थितियों में जान-माल की रक्षा हेतु हमारी क्षमता को और सशक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने दायित्वों व आपात के दौरान अपेक्षित गतिविधियों के लिए तैयार रहें। उन्होंने मॉक ड्रिल के दौरान विभागीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए निर्देश दिए कि मॉक ड्रिल के दौरान देखी गई कमियों का विश्लेषण कर सुधारात्मक कदम उठाएं ताकि भविष्य में और बेहतर प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जय यादव ने कहा कि मॉकड्रिल का आयोजन करना आपात सेवाओं के रिस्पांस टाइम का परीक्षण करना था ताकि सेवाओं को और बेहतर किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी सेवाओं के अधिकारी समय पर मौके पर पहुंचे। उनके रिस्पांस का परीक्षण किया गया तथा की जाने वाली गतिविधियों का एनालिसिस किया गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस मिलकर इस प्रकार की परिस्थितियों के लिए मुस्तैदी से काम कर रही है।
यादव ने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान विभागों के रिस्पॉन्स टाइम व आवश्यक तैयारियों के परीक्षण के बाद सेवाओं को बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
बाइट _अभिषेक सुराणा ,जिला कलक्टर चूरू (जेब में पैन)
बाइट _जय यादव एसपी चूरू।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
FollowAug 20, 2025 14:10:12Narayanpur, Jharkhand:
ANCHOR- नशे के खिलाफ गढ़वा पुलिस को बड़ी सफलता हाथी लगी है। उत्तर प्रदेश,छत्तीसगढ़,बिहार और झारखण्ड के अन्य जिलों तक यह कारोबार फैला हुआ है दरसल पुलिस अधीक्षक को मिले गुप्त सूचना के आधार पर रंका थाने की पुलिस ने छत्तीसगढ़ बॉर्डर से गांजे का असमगालिंग करते हुए दो युवको को गिरफ्तार की है।
गढ़वा पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को मिले गुप्त सूचना पर रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह के नेतृत्व में रंका थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने 11 किलो गांजा के साथ गांजा स्मगलिंग के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त सुमित कुमार एवं राहुल कुमार सिन्हा दोनों रंका,नाम शामिल है। दोनों तस्कर पर धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दोनों अभियुक्तों को 11 किलो गांजा स्मगलिंग करने का आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और एक पल्सर मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ के रामानुजनगंज की ओर से बाइक सवार युवक नशीला पदार्थ लेकर रंका की ओर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने त्वरित वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो युवक की तलाशी ली गई तो उनके पास से 11 किलो गांजा बरामद किया गया है।
BYTE-अमन कुमार, पुलिस अधीक्षक गढ़वा
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 20, 2025 14:10:03Karauli, Rajasthan:
जिला कलेक्टर ने बरखेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण, सुविधाओं की ली जानकारी,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र बरखेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों को दी जा रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। कलेक्टर ने पोषाहार की गुणवत्ता, बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति, शैक्षणिक सामग्री की उपलब्धता तथा बच्चों की उपस्थिति संबंधी अभिलेखों की जांच की।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने केंद्र में साफ-सफाई और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों को उनकी पोषण संबंधी आवश्यकताओं के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण भोजन नियमित रूप से उपलब्ध कराया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति रोजाना दर्ज हो और उन्हें समय पर शैक्षणिक सामग्री प्रदान की जाए।
जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बच्चों के समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण और वजन मापने जैसी गतिविधियों को नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र न केवल बच्चों के पोषण व स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा की मजबूत आधारशिला निर्मित करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित निगरानी रखने और किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखीं।
इस अवसर पर कलेक्टर ने आमजन से अपील की कि वे आंगनबाड़ी केंद्रों की गतिविधियों में सक्रिय सहयोग प्रदान करें, ताकि बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।
बाइट - नीलाभ सक्सेना , जिला कलेक्टर , करौली
0
Report
YSYeswent Sinha
FollowAug 20, 2025 14:09:53Nawada, Bihar:
नवादा में मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई
भ्रष्टाचार के आरोप में अवर निरीक्षक और सहायक अवर निरीक्षक निलंबित
नवादा में मद्य निषेध विभाग ने भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 19 अगस्त 2025 को जारी आदेश के तहत दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
निलंबित किए गए अधिकारियों में अवर निरीक्षक नीतीश कुमार और सहायक अवर निरीक्षक अरुण यादव शामिल हैं। दोनों अधिकारियों को भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
निलंबन अवधि के दौरान सहायक अवर निरीक्षक अरुण यादव का मुख्यालय गया ग्रुप सेंटर निर्धारित किया गया है।
0
Report