Back
Operation Mahadev: Army Strikes Down Terrorists in Pahalgam!
FWFAROOQ WANI
Jul 30, 2025 07:50:42
Srinagar,
GoC-in-C Northern Command briefs Lieutenant Governor on Operation Mahadev
Srinagar, Lieutenant General Pratik Sharma, General Officer Commanding-in-Chief (GOC-in-C), Northern Command today called on Lieutenant Governor Shri Manoj Sinha and briefed him on Operation Mahadev. He was accompanied by Lt. Gen. Prashant Srivastava, General Officer Commanding (GOC)15 Corps.
The Lieutenant Governor congratulated the Army, CRPF, and J&K Police for the successful Operation Mahadev. This crucial operation, executed in the challenging Dachigam forest, resulted in the elimination of three Pakistani terrorists responsible for the heinous Pahalgam terror attack.
GOC-in-C Northern Command informed that search operations had been ongoing in South Kashmir to Dachigam forest areas for the past few months. There were persistent reports about terrorists hiding in this area. Recently, based on specific intelligence inputs, special teams were activated. A joint operation was then launched by the Army, Jammu & Kashmir Police and Central Reserve Police Force, with the significant assistance of intelligence agencies, leading to the elimination of Pakistani terrorists.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ATAlok Tripathi
FollowJul 31, 2025 03:39:37Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर सीएमओ कार्यालय पर देर शाम अफरा तफरी मच गई। जब कुछ ग्रामीण एक नवजात के शव को गोंद में लेकर सीएमओ कार्यालय के गेट पर धरना पर बैठ गए। तकरीबन एक घण्टे बाद एसडीएम मनोज पाठक मौके पर पहुंचे। जहां पर धरने पर बैठे लोगों से बात चीत की। बातचीत के दौरान एसडीएम के आश्वासन पर तकरीबन देर रात 10 बजे धरना समाप्त हुआ और नवजात शिशु का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया गया। मामले में एसडीएम मनोज पाठक ने बताया कि पहले नवाजात का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए
3
Report
KDKuldeep Dhaliwal
FollowJul 31, 2025 03:33:32Mansa, Punjab:
ਬੇਰੁਜ਼ਗਾਰ ਪੀਟੀਆਈ ਅਧਿਆਪਕ ਘਰਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਕੀਤੇ ਡਿਟੇਨ
ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਦੀ ਮੂੰਹ ਬੋਲੀ ਭੈਣ ਵੀ ਡਿਟੇਨ
ਐਂਕਰ : ਸੁਨਾਮ ਵਿਖੇ ਸ਼ਹੀਦ ਊਧਮ ਸਿੰਘ ਦੇ ਸਮਾਗਮ ਤੇ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਰੱਖੇ ਗਏ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਦੇ ਵਿੱਚ ਬੇਰੁਜ਼ਗਾਰ ਪੀਟੀਆਈ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਨੂੰ ਜਾਣ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਹੀ ਘਰਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਡਿਟੇਨ ਕਰ ਲਿਆ ਗਿਆ ਹੈ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਦੀ ਮੂੰਹ ਬੋਲੀ ਭੈਣ ਸਿੱਪੀ ਸ਼ਰਮਾ ਨੂੰ ਵੀ ਘਰ ਦੇ ਵਿੱਚ ਡਿਟੇਨ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ।
ਵੀਓ_ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਦੀ ਮੂੰਹ ਬੋਲੀ ਭੈਣ ਸਿੱਪੀ ਸ਼ਰਮਾ ਨੂੰ ਘਰ ਦੇ ਵਿੱਚ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਡਿਟੇਨ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ ਸਿਪੀ ਸ਼ਰਮਾ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਹ ਅੱਜ ਸੁਨਾਮ ਵਿਖੇ ਰੱਖੇ ਗਏ ਸਮਾਗਮ ਦੇ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣਾ ਚਾਹੁੰਦੇ ਸਨ ਜਿੱਥੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਅਤੇ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਨੇ ਪਹੁੰਚਣਾ ਸੀ ਉਹਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਹ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਦੇ ਲਈ ਰੱਖੜੀ ਲੈ ਕੇ ਜਾਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਸੀ ਕਿਉਂਕਿ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਨੇ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਆਪਣੀ ਮੂੰਹ ਬੋਲੀ ਭੈਣ ਬਣਾਇਆ ਹੋਇਆ ਹੈ ਪਰ ਉਹ ਪਿਛਲੇ ਲੰਬੇ ਸਮੇਂ ਤੋਂ 646 ਪੀਟੀਆਈ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਦੀ ਭਰਤੀ ਨਾ ਹੋਣ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਵੀ ਸਰਕਾਰ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਨਾ ਚਾਹੁੰਦੇ ਸੀ ਪਰ ਉਸ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਹੀ ਘਰਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਡਿਟੇਨ ਕਰ ਲਿਆ ਗਿਆ ਹੈ ਉਹਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਸ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਚੀਮਾ ਨਾਲ 50 60 ਮੀਟਿੰਗਾਂ ਹੋ ਚੁੱਕੀਆਂ ਹਨ ਪਰ ਅੱਜ ਤੱਕ ਉਹਨਾਂ ਮੀਟਿੰਗਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਕੋਈ ਵੀ ਹੱਲ ਨਹੀਂ ਕੱਢਿਆ ਗਿਆ ਜਿਸ ਕਾਰਨ ਅੱਜ ਵੀ ਪੀਟੀਆਈ ਅਧਿਆਪਕ ਆਪਣੀ ਭਰਤੀ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਅੱਗੇ ਅਪੀਲ ਕਰ ਰਹੇ ਨੇ ਪਰ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਪੀਟੀਆਈ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਦੇ ਮਸਲੇ ਨੂੰ ਹੱਲ ਨਹੀਂ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ।
ਬਾਈਟ ਸਿੱਪੀ ਸ਼ਰਮਾਂ ਬੇਰੁਜ਼ਗਾਰ ਪੀਟੀਆਈ
1
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 31, 2025 03:31:15Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी,धौलपुर-
धौलपुर की बाड़ी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 8 महीने से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी बदमाश रवि गुर्जर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक लोडेड हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं।
कोतवाली थाना अधिकारी अमित शर्मा ने बताया-5 अक्टूबर 2024 की रात आरोपी रवि गुर्जर ने अन्य बदमाशों के साथ मिलकर एक घर में नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर भी जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
इस घटना में रवि गुर्जर भागने में सफल रहा था, जबकि कुछ अन्य बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। एसपी धौलपुर द्वारा आरोपी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
कोतवाली पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मानवीय इनपुट के आधार पर शहर के बसेड़ी रोड तुलसीवन एरिया से बदमाश रवि गुर्जर को गिरफ्तार किया। आरोपी से एक 315 बोर का देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
0
Report
NANasim Ahmad
FollowJul 31, 2025 03:31:07Delhi, Delhi:
एंकर:
उत्तरी दिल्ली में एक बार फिर बारिश ने राहत के साथ आफत भी बड़ा दी। जहां लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली, वहीं महज 15 मिनट की तेज बारिश ने ही फ्लड विभाग की तैयारियों की पोल खोल दी। कई इलाकों में जलभराव की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
वीओ
तस्वीरें उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार, बुराड़ी, नांगल ठाकरान और मॉडल टाउन की हैं, जहां सुबह करीब 15 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के थमते ही सड़कों के किनारे पानी भर गया और जगह-जगह जलभराव ने लोगों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी।
बाइट – वाकथरु , नसीम अहमद
वीओ
वाटरलॉगिंग से सबसे ज्यादा परेशानी मध्यमवर्गीय कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को हो रही है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को कई बार शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती। यही वजह है कि थोड़ी सी बारिश भी उनके लिए मुसीबत बन जाती है।सवाल यह है कि हर साल मानसून आता है, हर साल प्रशासन वादे करता है, लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात। दिल्ली के नागरिक आखिर कब तक इस बारिश और प्रशासनिक उदासीनता की दोहरी मार झेलते रहेंगे।
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 31, 2025 03:30:59Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग
गाज़ियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के सामने स्थित सुशांत एक्वा कॉलेज सोसाइटी में देर रात बारिश के बाद बड़ा हादसा हुआ। बेसमेंट में जलभराव के चलते मिट्टी धंस गई, जिससे किनारे खड़ी कई गाड़ियां उसमें समा गईं। हादसे में गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। मौके पर क्रेन बुलाकर मलबे से गाड़ियां बाहर निकाली गईं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वाहन पूरी तरह डैमेज हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए जलनिकासी की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। प्रशासन से जांच और कार्रवाई की मांग की जा रही है।
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 31, 2025 03:30:53Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर कांग्रेस ने बनाई कमेटी
अशोक नगर और सागर की घटना को लेकर बनाई कमेटी
कमेटी में आदिवासी विधायकों को रखा गया
विधायक ओमकार सिंह मरकाम, विधायक सुनील उईके, विधायक अभिजीत शाह, रामू टेकाम, आदिवासी विभाग के अध्यक्ष घटनास्थल जाएंगे
दोनों मामलों में घटना स्थल पर जाकर पीड़ितों से मुलाकात कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे
रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौपेगी की कमेटी
सागर के मालथौन में दबंग से परेशान होकर आदिवासी ने की थी खुदकुशी
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के करीबियों पर लगे थे आदिवासी को प्रताड़ित करने के आरोप
अशोकनगर के चंदेरी में दबंगों ने आदिवासी समुदाय के घर में लगाई थी आग
महिलाओं और बच्चों के साथ की गई थी मारपीट
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 31, 2025 03:30:43Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर:- रायगढ़ जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान जारी है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर छाल और कोतरारोड़ थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए कुल 46 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में ग्राम महाराजगंज और कटाईपाली के 8 ठिकानों पर दबिश दी गई। इस दौरान 36 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।वहीं कोतरारोड़ थाना की कार्रवाई में कोसमनारा ओव्हर ब्रिज के पास मुखबिर सूचना पर गणेश सिंह (65 वर्ष) को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
शॉर्ट्स:- कोतरारोड थाना के शॉट्स, छाल थाना के शॉर्ट्स ,आरोपी के फोटो वीडियो, जप्त शराब के शॉट्स ।
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 31, 2025 03:30:20Jaunpur, Uttar Pradesh:
कलेक्ट्रेट कचहरी में संवेदनशीलता तार-तार: दस्तावेज मांगने पर रेस्क्यू टीम संस्थापक को कमरे में बंद किया, वीडियो वायरल
जौनपुर। जिले के कचहरी परिसर में प्रशासनिक संवेदनशीलता को शर्मसार करने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जौनपुर रेस्क्यू टीम के संस्थापक संदीप उस समय विवाद का शिकार हो गए जब वे अपनी निजी भूमि से संबंधित अभिलेख प्राप्त करने के लिए राजस्व विभाग के एक कक्ष में पहुंचे। आरोप है कि दस्तावेज मांगने पर राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्रता की और उन्हें कमरे के भीतर बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना का स्थल कचहरी परिसर जैसे संवेदनशील और न्यायिक गतिविधियों के केंद्र में होना न केवल चौकाने वाला है, बल्कि प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।
0
Report
Manpur, Madhya Pradesh:
उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संभाग रीवा प्रवीण सिंह परिहार के निर्देशन में निरीक्षक उपेंद्र दुबे सहित 12सदस्यीय टीम के द्वारा शिकायतकर्ता महेंद्र कुमार द्विवेदी निवासी चिल्हारी की शिकायत पर शिव टी स्टॉल संदीप कॉलोनी अमरपुर में भूपेंद्र कुमार सोनी हल्का पटवारी इंदवार एवं राजकुमार गुप्ता को ₹7000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है बता दें कि श्री सुनील कुमार पाटीदार पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संभाग रीवा को हल्का पटवारी इंदवार भूपेंद्र सोनी के द्वारा शिकायतकर्ता की ग्राम बसहा स्थित जमीन की पुल्ली-फाट बनाने हेतु ₹11000की रिश्वत की मांग करने शिकायत मिली जिसका सत्यापन कराकर टीम गठित कर आरोपी की धरपकड़ हेतु भेजा गया और उक्त रिश्वत की राशि लेते हुए कल दिनांक 30.7.2025की देर शाम रंगे हाथो गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है।
1
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 31, 2025 03:19:34Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - खाटूधाम में ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान शुरू, प्रसाद की दुकानों से लिए गए सैंपल,
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध बाबा श्याम की नगरी खाटूधाम में श्रद्धालुओं को शुद्ध एवं सुरक्षित प्रसाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ विशेष अभियान की शुरुआत की। सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया के निर्देश पर दो टीमें गठित कर बाजारों में कार्रवाई की गई। पलसाना बीसीएमएचओ डॉ. नितेश शर्मा एवं उप जिला अस्पताल खाटूधाम के पीएमओ डॉ. गोगराज सिंह के नेतृत्व में गठित टीमों ने मंदिर परिसर और आसपास स्थित प्रसाद एवं मिठाई की दुकानों का निरीक्षण कर सैंपल लिए गए। इस दौरान करीब दो दर्जन दुकानों से विभिन्न खाद्य पदार्थों और प्रसाद के सैंपल लिए गए। सभी सैंपल जांच के लिए जयपुर स्थित राज्य प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे।खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोवर्धन ख्यालिया ने बताया कि यह अभियान खाटूधाम में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रसाद और अन्य खाद्य सामग्री की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद जिन दुकानों में मिलावट या अस्वच्छता पाई जाएगी उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अभियान की कार्रवाई के दौरान बाजार क्षेत्र में दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने स्वयं अपनी दुकानों की साफ-सफाई पर ध्यान देना शुरू कर दिया। टीमों ने दुकानदारों को स्वच्छता के मानक और खाद्य सुरक्षा नियमों की जानकारी भी दी। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इस तरह की नियमित जांच से श्रद्धालुओं को शुद्ध एवं सुरक्षित प्रसाद उपलब्ध होगा और खाटूधाम में खाद्य मिलावट पर अंकुश लगाया जा सकेगा। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा जिसमें अन्य प्रतिष्ठानों की भी जांच की जा रही है।
बाईट - गोवर्धन सिंह ख्यालिया, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीकर,
2
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 31, 2025 03:19:18Ghaziabad, Uttar Pradesh:
'
ग़ाज़ियाबाद में देर शाम से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है, जिसने शहर को एक बार फिर से जलभराव की चपेट में ले लिया है। पूरी रात की बारिश के बाद गौशाला अंडरपास में पानी भर गया है, जिससे वह अंडरपास कम और एक स्विमिंग पूल अधिक प्रतीत हो रहा है।
स्थानीय प्रशासन, विशेष रूप से नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। न तो पानी निकासी की कोई व्यवस्था की गई है और न ही सुरक्षा के लिहाज़ से कोई जरूरी संसाधन मौजूद हैं। ऐसे में अगर कोई दुर्घटना होती है, तो जानमाल की क्षति से इनकार नहीं किया जा सकता।
गौरतलब है कि पहले भी इसी क्षेत्र में कई हादसे हो चुके हैं, बावजूद इसके नगर निगम ने कोई सबक नहीं लिया। हर वर्ष की तरह इस बार भी समय पर नालियों की सफाई नहीं की गई, जिसका नतीजा अब पूरे शहर को भुगतना पड़ रहा है।
शहर के लगभग हर कोने में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
7
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 31, 2025 03:18:56Damoh, Madhya Pradesh:
आदिवासी समुदाय की हाई रिस्क प्रग्नेंट लेडी को किया गया रेस्क्यू..
एंकर/ एमपी के दमोह जिले में अधिकांश इलाकों में बने बाढ़ के हालातो के बीच एसडीआरएफ की टीम लगातार सक्रिय है और इस सक्रियता के चलते लोगो की ज़िंदगी बचाने का काम किया जा रहा है इस बीच एक और अच्छी खबर सामने आई है जब एक आदिवासी वर्ग की हाई रिस्क पेग्नेंट लेडी को रेस्क्यू किया गया है। मामला जबेरा ब्लाक के घटेरा पंचायत के कुसाई गावँ का है यहां भारी बारिश के बाद गावँ टापू में बदल गया हैं , कुसाई गावँ के आसपास से बहने वाले नाले उफान पर हैं और अभी इन नालों में पानी कम होने की उम्मीद नही है , लोग गावँ में कैद है। इलाके के प्रशासन के पास जो लिस्ट थी उसमें इस गावँ की गर्भवती महिला प्रियंका आदिवासी का नाम है जो हाई रिस्क प्रेग्नेंट के दायरे में आती हैं, आगामी 5 अगस्त को उनकी डिलीवरी डेट है लिहाजा जबेरा का स्वास्थ्य अमला हरकत में आया और तुरंत एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और उफनते नाले से गुजर कर एसडीआरएफ की टीम गाँव तक पहुंची और महिला और उसके परिजनों को लेकर टीम नाले के इस पार आई और अब गर्भवती प्रियंका को जबेरा के स्वास्थ्य केन्द्र में रखा गया है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एक और गर्भवती महिला सुरक्षित हुई है और उसकी सुरक्षित डिलीवरी हो पाएगी।
बाईट- डॉ डी के राय ( ब्लाक मेडिकल आफीसर जबेरा दमोह)
बाईट- अटल बिहारी वर्मा ( नायब तहसीलदार बनवार दमोह)
6
Report
PSParmeshwar Singh
FollowJul 31, 2025 03:18:46Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला आया सामने पार्वती नदी में बाप बेटे के मिले मृत शरीर, दोनों एक दूसरे से लिपटे हुए मिले, देहात थाना क्षेत्र के आमलादा गांव का मामला, पार्वती नदी किनारे खेत पर गए हुए थे, ओर वापस नहीं लौटे, पानी उतरने के बाद दोनों मृत अवस्था में मिले
7
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 31, 2025 03:18:20Giridih, Jharkhand:
गिरिडीह. गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के खोजारटोला गांव में एक बार फिर से दो गज जमीन के लिए दो पक्ष के लोग एक - दूसरे की जान लेने के लिए आतुर दिखे. यंहा जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी, मारपीट की इस घटना में दोनों पक्ष के लोग हाथों में हथियार ओर लाठी - डंडे लेकर एक - दूसरे पर जमकर प्रहार करते दिखे , मारपीट की इस इस घटना में कुनी महथा 60 वर्ष, सुखनी देवी 55 वर्ष, संजय महथा 38 वर्ष, कौशल्या देवी 55 वर्ष, गुंजा कुमारी 16 वर्ष का उपचार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में करवाया गया. जहां पर उपचार के बाद कुनी महथा व सुखनी देवी को बेहतर उपचार हेतु गिरिडीह रेफर कर दिया गया है.
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
8
Report
WJWalmik Joshi
FollowJul 31, 2025 03:18:11Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 3107ZTJALG_BJP_AMIT_SOLUNKE_FRAUD
Assigned by -
Date- 31-07-25
File _VDO Photo4
Byte -
जळगाव
भाजपचे विधान परिषद आमदार प्रसाद लाड यांच्या लेटरहेडचा गैरवापर करुन भाजपच्याच कार्यकर्त्यांने बनावट कागदपत्रे तयार केल्याच्या प्रकार समोर आला आहे.
भाजप आमदार प्रसाद लाड यांचे लेटरहेड आणि सहीचा गैरवापर करुन 3 कोटी 60 लाख रुपयांचा निधी बीड जिल्ह्यासाठी वळवण्याचा प्रयत्न झाल्याचा आरोप असून 2 जुलै रोजी मुंबईच्या सायन पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल झाला आहे.
प्रकरणातील मुख्य संशयित हा भाजपचा कार्यकर्ता अमित सोळुंके असल्याचे पोलिसांच्या चौकशीत समोर आले आहे
अमित सोळुंके हा दोन वर्षांपूर्वी भाजपचा युवा मोर्चाचा राज्याचा सचिव होता, अशी माहिती समोर आली आहे
अमित सोळुंके हा मूळ जळगाव मधील रहिवासी असून चार ते पाच वर्षांपूर्वी कुटुंबासह तो मुंबईत स्थायिक झाला आहे
सोळुंकेनेच बनावट कागदपत्रे तयार केली आणि तो स्वतः प्रसाद लाड असल्याचं भासवून डील करत होता. या माहिती नंतर पोलिसांनी त्याला चौकशीसाठी बोलावले आहे
दरम्यान या प्रकरणात न्यायालयाने अमित सोळुंकेला अंतरिम जामीन मंजूर केला असून तपासात सहकार्य करण्याचे निर्देश दिले.
5
Report