Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034
मुम्ब्रा नकली मुद्रा मामले में एक और आरोपी को सजा मिली!
PSPramod Sharma
Aug 18, 2025 15:46:25
Delhi, Delhi
  ANOTHER ACCUSED SENTENCED TO RI BY NIA SPL COURT IN MUMBRA FAKE CURRENCY CASE   New Delhi, 18th August 2025. The National Investigation Agency (NIA) Special Court, Mumbai, has sentenced another accused to rigorous imprisonment (RI) in the 2019 Mumbra fake currency case.   Karnataka-based Radhakrishna Addappa has been sentenced to 3 years, 10 months of RI along with fine of Rs 2000. The court convicted and sentenced him after he pleaded guilty to the crime. NIA investigations had revealed he had handed over fake currency to a co-accused at a KSRTC Bus Stand in Tal. Gauribidnur, Dist. Chikkaballapura, Karnataka.   Addappa was among the three accused chargesheeted by the NIA in the case in January 2020 based on various incriminatory digital and documentary evidence collated during investigation.   Co-accused Jasim @ Wasim Salim Shaikh and Ishak Khan were earlier, in separate judgements, sentenced by the NIA special court to 5 years 7 months & 10 days and 5 years RI respectively, along with Rs 5000 fine each.   The case related to the recovery of Fake Indian Currency Notes (FICNs) of face value of Rs.82,000/- in denomination of Rs. 500 in 2019.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRAJEEV SHARMA
Aug 18, 2025 18:15:18
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच. खेत जा रहे किसान को पानी में छुपे मगरमच्छ ने जबड़े में दबोचा,चीख सुनकर पत्नी ने अपनी साड़ी फेंककर पति को बचाया! ख़बर यूपी के बहराइच जिले से है,,,,जहां एक किसान अपने खेत जा रहा था,तभी पानी में छुपे बैठे मगरमच्छ ने उसे अपने जबड़े में दबोच लिया,फिर क्या था पति की चीख सुनकर पत्नी मौके पर दौड़ी और फौरन अपनी साड़ी उतार कर पानी में फेंका, जिसके बाद मगरमच्छ और पीड़ित की पत्नी के बीच हुई रस्साकसी के बाद किसी तरह किसान की जान बच सकी, मामला कतर्नियाघाट इलाके का है,जहां के थाना मूर्तिहा क्षेत्र के नौबना गांव निवासी सैफू अपनी पत्नी सुरजनी के साथ धान की निकाई करने खेत को जा रहा था। इसी दौरान मधवापुर गांव में पड़ने वाली पुलिया में भरे पानी में मगरमच्छ बैठा हुआ था। जिसने अचानक किसान पर हमला कर उसके पैर को जबड़े में दबोचकर पानी में खींच ले गया। पति की चीख सुनकर मौके पर पहुंची पत्नी ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया। और अपनी साड़ी को पानी में फेखकर पति को पानी से बाहर निकाला। मगरमच्छ के हमले से किसान का पैर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे नजदीक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। गंभीर हालत में डाक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। *बाइट - सुरजनी* (घायल किसान की पत्नी)* बाईट.... पीड़ित/
1
comment0
Report
ASAmit Shrivastav
Aug 18, 2025 18:01:06
Dewas, Madhya Pradesh:
घर में चोरी करने घुसे चार बदमाश;, भागते समय एक चोर की करंट लगने से मौतः --- दूसरा घायल घायल को TI पीठ पर लादकर खेत से सड़क तक लाए.. … कहते हैं ना जैसी करनी वैसी भरनी.... देवास जिले के कन्नौद में ऐसा ही कुछ हुआ... जहां एक कॉलोनी में सुनसान घर को देखकर चोरों ने धावा तो बोला... पर वहां नागरिकों की सतर्कता से... चोरी तो नहीं हो पाई... पर नागरिकों की सतर्कता से... और कन्नौद पुलिस की घेराबंदी से.. चोर घटनास्थल से फरार हो गए... बदमाशों के भागने के दौरान नर्मदा कॉलोनी में खेत की बिजली के तारों से करंट लगने से गिरोह के सरगना शंकर की मौत हो गई। और वही एक चोर घ्याल अवस्था मेँ खेत मेँ मिला... मृतक चोर शंकर धार का रहने वाला था। उसका साथी राजू घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में ही कन्नोद थाना के टीआई 1 किलोमीटर तक अपनी पीठ पर लादकर सड़क तक लाए। क्योंकि घायल अवस्था में चोर खेत पर पड़ा हुआ था... जहां से कोई साधन नहीं था... उसके बाद घायल चोर को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया। बाइट - तहजीब काजी, टी आई राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में भी चोरी पूछताछ से पता चला कि यह गिरोह मध्य प्रदेश के देवास, कन्नौद, खातेगांव और हाटपिपल्या में सक्रिय था। इसके अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र कर्नाटक और तेलंगाना में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
4
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Aug 18, 2025 18:00:55
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर ब्रेकिंग,,,,,,, आबकारी विभाग ने मैनपॉवर सप्लाई और सुरक्षा एजेंसियों पर ठोका जुर्माना,,,,,,, लापरवाही और अनियमितता पर सात एजेंसियों पर हुई कार्रवाई,,,,, रायपुर की बीआईएस लिमिटेड पर 1 करोड़ 55 लाख 65480 रुपए का जुर्माना दंतेवाड़ा की रक्षक सिक्योरिटी पर 1 लाख का जुर्माना बलोदाबाजार की एस आई एस लिमिटेड पर साढ़े चार लाख रुपए का जुर्माना और बालोद की कैप्टन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर ₹50000 का जुर्माना,,
4
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Aug 18, 2025 18:00:50
Raipur, Chhattisgarh:
20 को हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार सूत्रों के मुताबिक 20 को ले सकते हैं नए मंत्री शपथ आज रात तीन विधायकों की सीएम विष्णु देव साय से हुई मुलाकात खुशवंत साहेब, राजेश अग्रवाल और गजेंद्र यादव मिले सीएम साय से तीनों नेताओं की अलग अलग हुई मुलाकात विधायक पुरंदर मिश्रा ने राज्यपाल से मुलाकात की अमर अग्रवाल ने आज ही की थी मुलाक़ात
4
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 18, 2025 18:00:41
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर इमाम गांव में पुलिस ने कालाबाजारी को लेकर ट्रैक्टर ट्राली पर लाद कर लेकर जाए जा रहे 36 बोरी सरकारी खाद्यान्न को बरामद किया है। यह सरकारी खाद्यान्न पात्र गृहस्थी और अंत्योदय केकड़ धारकों को वितरित किया जाना था। लेकिन उससे पहले ही इसकी कालाबाजारी के लिए लेकर लोग जा रहे थे। सरकारी खाद्यान्न को बरामद करने के बाद नवाबगंज थाने की पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक को सूचना दी मौके पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। ट्रैक्टर ट्राली में लदे 36 बोरा खाद्यान्न नारायनपुर गांव के कोटेदार हनुमान गौड़ का है 28 बोरी चावल 8 बोरी गेहूं शामिल है। जांच के दौरान कोटेदार हनुमान गौड़ का स्टाफ शून्य मिला है और नई उठान भी नहीं हुई है। ऐसे में यह राशन कहां से आया इसकी भी जांच की जा रही है। फिलहाल ट्रैक्टर ट्राली पर लदे सरकारी खाद्यान्न का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
3
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Aug 18, 2025 18:00:31
Bihar:
सुनसान गाछी में युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल पिटाई के दौरान बदमाश ने की फायरिंग, बाल-बाल बची युवक की जान एंकर : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पगड़ा स्थित एक गाछी में एक युवक की बेरहमी से पिटाई और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में करीब एक दर्जन नकाबपोश बदमाश एक युवक को बुरी तरह पीटते और गाली-गलौज करते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दिख रहा है कि पीड़ित युवक बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन बदमाशों ने उसकी एक न सुनी और पिटाई जारी रखी। इसी दौरान एक बदमाश ने गोली भी चला दी, हालांकि गनीमत रही कि वह गोली युवक को नहीं लगी। इसके बावजूद बदमाश युवक को मारते-पीटते रहे। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है। मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में दिख रहे पीड़ित की पहचान दलसिंहसराय निवासी आदित्य चौधरी के रूप में की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक को मिलने के बहाने बुलाकर सुनसान जगह पर बदमाशों ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट की। यह घटना 15 अगस्त के दिन का बताया जा रहा है। इस संबंध में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो उन्हें प्राप्त हुआ है। इसकी जांच दलसिंहसराय एसडीपीओ से करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और चिन्हित बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई है। लोग दबी जुबान कह रहे हैं कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में बदमाश लगातार बेखौफ होते जा रहे हैं और लगातार फायरिंग की घटना को भी अंजाम दे रहे हैं। दलसिंहसराय में फायरिंग और मारपीट जैसी घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में आए दिन गोलीबारी की घटना सामनें आती रही है, इसको लेकर दलसिंहसराय थाने में पहले से कई मामले दर्ज है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए, ताकि दोबारा कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके।
3
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Aug 18, 2025 18:00:20
Washim, Maharashtra:
वाशिम : File:1808ZT_WSM_PANGANGA_RIVER रिपोर्टर: गणेश मोहळे, वाशिम अँकर:पेनटाकळी धरण परिसरात मुसळधार पाऊस कोसळत असल्याने धरणाचे दरवाजे उघडण्यात आले असून, मोठ्या प्रमाणात पाण्याचा विसर्ग पैनगंगा नदीत सुरू आहे.या विसर्गामुळे वाशिम जिल्ह्यातील पैनगंगा नदीकाठच्या गावांना पुराचा गंभीर धोका निर्माण झाला आहे.या पार्श्वभूमीवर प्रशासनाने तातडीची कारवाई करून नदीकाठच्या शेकडो नागरिकांना सुरक्षित स्थळी हलवले आहे. रिसोडच्या तहसीलदार प्रतीक्षा तेजनकर यांनी चिंचांबा पेन गावात जाऊन नागरिकांना सुरक्षित स्थळी स्थलांतरित होण्याची विनंती केली.मात्र काही नागरिक तयार नसल्याने त्यांना पोलिस कारवाईचा इशारा देण्यात आला.वाशिम जिल्ह्यात आधीच झालेल्या मुसळधार पावसामुळे पैनगंगा नदीला मोठा पूर आला होता. त्यातच पेनटाकळी धरणातून सुरू झालेल्या विसर्गामुळे पुराचा धोका आणखी वाढला आहे.
2
comment0
Report
Aug 18, 2025 17:49:44
Upani, Chhattisgarh:
सक्ती- भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव एवं प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय की सहमति से एमएम जिला अध्यक्ष टिकेश्वर सिंह ग़बेल द्वारा भाजपा जिला पदाधिकारीयो की घोषणा की गई है, जो निम्नानुसार है। जिला उपाध्यक्ष गण पीताम्बर सिंह पटेल, गोपी सिंह ठाकुर, भुवनभास्कर यादव,नेतराम चंद्रा, रंजीत अजगल्ले,अन्नपूर्णा राठौर,,महामंत्रीद्वय मोहन कुमारी साहू,दीपक अग्रवाल,जिला मंत्री लोकेश साहू,अरूण शर्मा ,सोनसाय देवांगन, रूपा सिंह देव, सुशीला सिन्हा,भवानी तिवारी जिला कोषाध्यक्ष - प्रमोद गबेल,सह-कोषाध्यक्ष ऋषि गोयल, कार्यालय प्रभारी सुरेश साहु ,जबकि कीर्तन चंद्रा प्रवक्ता बनाए गए हैं।
6
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Aug 18, 2025 17:46:17
Bihar:
समस्तीपुर में युवक को गोली मारकर किया जख्मी,पंचायत के दौरान चली गोली ।जांच में जुटी पुलिस एंकर :समस्तीपुर से खबर मिलाया जहां करपुरीग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत आपसी विवाद को लेकर पंचायत के दौरान मारपीट के बाद एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया जख्मी हालत में उसे समस्तीपुर सदा अस्पताल भर्ती कराया गया जख्मी युवक की पहचान करपुरीग्राम थाना क्षेत्र के नीरपुर निवासी निहाल के रूप में हुई । जख्मी युवक निहाल का बताना है कि छोटे भाई के विवाद को लेकर परसों झगड़ा हुआ था जिसकी पंचायत आज बुलाई गई थी इस दौरान पहले बात से हमला कर जख्मी किया फिर गोली मारकर सभी फरार हो गए । वहीं सूचना में पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है इस संबंध में समस्तीपुर सदर एसडीपीओ एएसपी संजय पांडे का बताना है कि कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र में आज शाम को मोहम्मद निहाल जो नीरपुर निवासी है ।कल दो लड़का आपस में झगड़ रहा था इस दौरान आपस में ही विवाद हो गया तो आज पंचायती भी की गई ।लेकिन घटना को लेकर पुलिस को सूचना नहीं दिया गया । शाम में फिर दोनों पक्षों में बैठक के लिए पहुंचा था ।इस दौरान गोली चली है जो पीड़ित के दाएं भाग के जांघ के पास लगी है । जिसका इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है ।जो फिलहाल ठीक है दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है । जो नाम बताया गया है उसके विरुद्ध छापामारी की जा रही है । वाइट : मोहम्मद निहाल, जख्मी वाइट : संजय पांडे, एएसपी समस्तीपुर
7
comment0
Report
GLGautam Lenin
Aug 18, 2025 17:46:12
Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा - लोहरदगा जिला के सदर थाना क्षेत्र के जुरिया गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद के बीच पति-पत्नी के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक जा पहुंची। आपसी विवाद में बिहार उरांव ने गुस्से में अपनी पत्नी को चांटा जड़ दिया। चांटा खाने के बाद गुस्साई पत्नी ने आवेश में आकर धारदार हथियार से अपने पति का प्राइवेट पार्ट काट डाला। घटना के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई।गंभीर रूप से घायल बिहार उरांव प्राइवेट पार्ट लेकर सदर अस्पताल जान बचाने के लिए पहुंचा जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक बताते हुए कहा कि अधिक खून बह जाने से मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है। गांव में इस घटना की चर्चा जोर-शोर से हो रही है। पत्नी के बीच पहले संबंध बेहतर था लेकिन जब से वह अपने मायके होकर आई है तब से आपसी विवाद अधिक बढ़ गया है, लेकिन इस बार मामला इतना बढ़ जाएगा इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं थी। घटना से सिर्फ इलाके में सनसनी फैला गई है बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर करती है कि घरेलू विवाद की आग कितनी खतरनाक दिशा ले सकती है। फिलहाल लोहरदगा में ये घटना चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना के बाद आरोपी पत्नी फरार हो गई है। बाइट - बिहार उरांव, पीड़ित लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
8
comment0
Report
ASAmit Singh
Aug 18, 2025 17:46:02
Siwan, Bihar:
एंकर सीवान में बदमाशों ने नर्सिंग इंस्टीट्यूट के संचालक को गोली मार घायल कर दिया है। संचालक शशि भूषण मिश्रा के हाथ में गोली लगी है। जिसे सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इंस्टीट्यूट को बंद करने के दौरान बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने का आरोप गांव के ही कुछ लोगों पर लगा है।घटना जीरादेई थाना क्षेत्र के गंगौली गांव की है।घायल शशि भूषण मिश्रा गंगौली गांव के ही रहने वाले है।जो की गंगौली गांव में ही नर्सिंग इंस्टीट्यूट के संचालक है।जब वह अपने बेटे के साथ नर्सिंग इंस्टीट्यूट को बंद कर घर लौटने वाले थे,तभी बाइक सवार बदमाश इंस्टीट्यूट पर पहुंचे और फायरिंग कर दी।इस दौरान एक गोली शशि भूषण मिश्रा के हाथ में लग गई,जिससे वह घायल हो गए।गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।वहीं घायल को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायल ने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया है कि रंगदारी नहीं देने पर उन लोगों के द्वारा गोली मारी गई है।फिलहाल पुलिस पीड़ित के बयान के आधार पर मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई है। बाइट टू बाइट प्रिंस मिश्रा,घायल का पुत्र। शशि भूषण मिश्रा,घायल संचालक।
11
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Aug 18, 2025 17:45:51
Munger, Bihar:
जिले के विभिन्न प्रखंडों में अंग जनपद का प्रसिद्ध लोक पर्व मनसा विषहरी पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है मुंगेर अंग जनपद का प्रसिद्ध लोक पर्व मनसा विषहरी पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है ।वही मनसरी तल्ले ,बड़ा बाजार,गुलजार पोखर, रायसर, बेलदार टोली आदि पूजा केंद्रो की आकर्षक सजावट की गई है बड़ा बाजार पूजा केंद्र की सजावट देखते ही बन रही है कई केंद्रो पर परंपरा आस्था अंग प्रदेश के इतिहास से जुड़े इस लोक पर्व में झांकी भी दिखी ,वही बड़ा बाजार में ऑपरेशन सिंदूर और देश का शोर्य और सेना का शान सोफिया कुरेशी की झांकी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वही पूजा की अंतिम दिन सभी विषहरी स्थान की मंदिरों में भीड़ देखी जा रही है ।भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है।वही मंगलवार को धूम धाम से मनसा विषहरीकी प्रतिमा सहित लखेन्द्र और बिहुला की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। पूजा को लेकर पौराणिक मान्यताएं: चंद्रधर सौदागर चंपानगर के एक बड़े व्यवसायी थे। वह शिवभक्त थे। विषहरी ने चंद्रधर सौदागर पर अपनी पूजा का दवाब बनाया। लेकिन चंद्रधर सौदागर राजी नहीं हुए। इसके बाद बिषहरी ने चंद्रधर सौदागर के पूरे परिवार को खत्म करना शुरू कर दिया। उनके छोटे बेटे बाला लखेन्द्र की शादी बिहुला से हुई। उसकी रक्षा के लिए लोहे का ऐसा घर बनाया गया, जिसमें एक भी छिद्र न हो। इसके बाद भी बिषहरी घर में प्रवेश कर लखेन्द्र को काट लिया। बिहुला पति के शव को लेकर स्वर्गलोक चली गई। पति का प्राण वापस लेकर लौटी। चंद्रद्रधर सौदागर बिषहरी की पूजा के लिए तैयार हुए, लेकिन बाएं हाथ से। तब से बिषहरी की पूजा बाएं हाथ से करने की परंपरा चली आ रही है। बाइट गोबिंद मंडल स्थानीय लोग
9
comment0
Report
SNSWATI NAIK
Aug 18, 2025 17:31:24
Navi Mumbai, Maharashtra:
Story slug - गणेश नाईक ऑन ठाणे जनता दरबार  बीजेपी के वनमंत्री का जनता दरबार  Ftp slug - nm ganesh naik on janta darbar Shots- ganesh naik Reporter- swati naik Navi mumbai  Anchor - वनमंत्री गणेश नाईक हे 22 तारखेला ठाण्यात जनता दरबार घेत आहेत  यावर गणेश नाईक यांनी सांगितले की जनता दरबार आणि माझे नाते आहे,  यातून प्रश्न सुटतात पालघर मधील 88 टक्के प्रश्न जनता दरबारात मार्गी लावले आहेत ,या जनता दरबारात मला अधिकारी देखील साथ  देतात ,तासन्तास बसतात याच मला समाधान असल्याचे वनमंत्री गणेश नाईक यांनी सांगितले । बाईट- गणेश नाईक - वनमंत्री 
8
comment0
Report
SNSWATI NAIK
Aug 18, 2025 17:30:51
Navi Mumbai, Maharashtra:
Story slug - 32 वर्षीय तरुणाने  वाहत्या  नाल्यात मारली उडी  32 वर्षीय युबक ने मारी पानी छलाँग Ftp slug - nm man suisied Shots-  Reporter- swati naik Navi  mumbai  Anchor - नवी  मुंबई मद्ये  मानसिक संतुलन हरवलेल्या एका 32 वर्षीय तरुणाने आपल्या पित्या समोर  नाल्यात उडी मारली यामद्ये पावसमुले नाला तुडुंब भरून वाहत असल्याने  तरुण देखील वाहून गेला ,निकुंज भानुशाली असे तरुणाचे नाव असून , तो ड्रग अड्डीक्ट होता त्याच्यावर उपचार  सुरू होते  ,त्याचे मानसिक संतुलन  हरवले होते ,नेकुंज आणि त्याचे वडील वाशी सेकटर 28 येथुन  रस्त्याने जात असताना हे कृत्य केले। याबाबत वडिलांनी पोलिसांना कळवताच पोलीस आणि नवी मुबई महापालिका आपत्ती व्यवस्थापन विभागाने बोटीच्या सहाय्याने त्याचा शोध घेईल  सायंकाळ पर्यत त्याना निकुंज चा पत्ता लागला नाही ।  Gf -  -------------
4
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Aug 18, 2025 17:30:37
Washim, Maharashtra:
वाशिम : File:1808ZT_WSM_CYCLIST_KILLED रिपोर्टर: गणेश मोहळे, वाशिम अँकर: वाशिम जिल्ह्यातील रिसोड-मालेगाव मार्गावर करडा फाटा परिसरात आज झालेल्या भीषण अपघातात सायकलस्वाराचा जागीच मृत्यू झाला असून पिकअपमधील दोघेजण गंभीर जखमी झाले आहेत.तुकाराम धोंगडे हे सायकलवरून जात असताना भरधाव वेगाने येणाऱ्या पिकअपने त्यांना जोरदार धडक दिली.या अपघातात धोंगडे यांचा जागीच मृत्यू झाला.धडकेनंतर पिकअप डिव्हायडरवर आदळून पलटी झाला.या दुर्घटनेत पिकअपमधील दोघेजण गंभीर जखमी झाले असून त्यांना उपचारासाठी रुग्णालयात हलविण्यात आले आहे.या घटनेमुळे परिसरात एकच खळबळ उडाली असून पोलिसांनी घटनास्थळी धाव घेऊन तपास सुरू केला आहे.
8
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top