Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karauli322255

ब्राह्मण समाज का शपथ ग्रहण समारोह: एकता का संकल्प!

ACAshish Chaturvedi
Jul 13, 2025 11:35:08
Karauli, Rajasthan
SUPER FATS जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - टोडाभीम उपखंड के पाडला खालसा गांव स्थित सिद्ध बाबा की बगीची में ब्राह्मण समाज का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई। इस अवसर पर जयपुर स्थित गलता पीठ के पीठाधीश्वर अवधेशानंद महाराज विशेष रूप से पहुंचे और उन्होंने उपस्थित समाजबंधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ब्राह्मण समाज के तहसील अध्यक्ष सुदामा शर्मा और युवा अध्यक्ष गोपाल तिवारी को माला व साफा पहनाकर विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कराया गया। इस दौरान करौली, हिंडौन, किरवाड़ा, बालघाट, कैलादेवी, मंडरायल और झाडीसा सहित जिलेभर से ब्राह्मण समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि समाज को एकजुट होकर राजनीतिक व सामाजिक मंचों पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से नेतृत्व के लिए आगे आने का आह्वान किया। वहीं हिंडौन से पधारे भगवान सहाय ने भी समाज की एकता और संगठन पर बल देते हुए सभी को मिलकर कार्य करने का संकल्प दिलाया। समारोह में वासुदेव शर्मा, रामनिवास अध्यक्ष, त्रिभुवन शर्मा, सत्येंद्र बालाजी, योगेश शर्मा, शांतनु पाराशर, भोला बालाजी, नगेंद्र आचार्य, गजानंद शर्मा, सुदामा मलू, बबली हीरो होंडा, घनश्याम त्रिशूल, दुलीचंद जोशी, राधेश्याम जोशी, नवल मास्टर, राजेंद्र मास्टर, भगवान सहाय मास्टर और केशव जोशी सहित समाज के कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। आयोजन के अंत में समाज में एकता, संगठन और नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए सभी ने मिलकर सहयोग का संकल्प लिया। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top