Back
नोएडा की ई साइकिल परियोजना: 2 साल बाद भी क्यों नहीं हुई शुरू?
VKVijay1 Kumar
Aug 26, 2025 08:49:39
Noida, Uttar Pradesh
*नोएडा
नोएडा प्राधिकरण की ई साइकिल परियोजना हुई फैल
2 साल से ज्यादा का समय गुजर जाने के बाद भी ई साईकल परियोजना शुरू नही हो पाई है
परियोजना का प्रभार संभाल रहे नोएडा ट्रैफिक सेल के अधिकारियों ने भी सादी चुप्पी
नोएडा ट्रैफिक सेल अभी तक एजेंसी के ऊपर भी कार्रवाई नही कर पाया है
जूनियर इंजीनियर से लेकर सीनियर मैनेजर तक एसी वाले रूम से बाहर निकल परियोजना की हकीकत नही जाने पाए
एजेंसी और प्राधिकरण के कर्मचारी और अधिकारियों की साठगांठ से लगा परियोजना में पलीता
17 अप्रैल 2023 नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस के दिन परियोजना का हुआ था लोकार्पण
21 साइकिल स्टैंड से परियोजना की शुरुआत हुई थी बाद में इस एजेंसी को कुल 62 की ई साइकिल स्टैंड बनाने का टेंडर मिल गया
62 स्टैंड नोएडा प्राधिकरण ने 2 करोड़ रुपये की लागत से बनवाए थे
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSandeep Kumar
FollowAug 26, 2025 12:06:27Hamirpur, Himachal Pradesh:
यमुना और बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ने से एक महीने के अंदर दोबारा बाढ़ का खतरा मंडराया।।
ANK-यूपी के हमीरपुर जिले में एक महीने के अंदर दुबारा यमुना और बेतवा नदियों मे बाढ़ आ गयी है।इन दिनों नदिया खतरे के निशान के पास पहुँच कर उफ़ना रही है।इससे पहले 40 साल बाद जुलाई मे नदियों की भीषण बाढ़ ने एक हफ्ते तक कहर बारपया था और जुलाई के बाद अगस्त मे भी दोनी नदियों मे आयी बाढ़ ने लोगो मे दहसत फैला दी है।
VO - देखिये कैसे यमुना और बेतवा नदियों मे दुबारा आयी बाढ़ मे कहर बारपना शुरू कर दिया है, दोनों नदिया बुरी तरह उफ़नाई हुई है और जहा तक नजर जा रही है पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है,, डी एम ने बातया की बाढ़ से बचाने के लिये सभी इंतजाम पूरे करके बाढ़ चौकियो मे कर्मचारिओं को तैनात कर दिया गया है।
BYTE:-घनश्याम मीना (डीएम हमीरपुर)
VO- हमीरपुर जिले मे पिछले 40 सालो मे कभी भी जुलाई के महीने मे बाढ़ नहीं आयी थी पर इस साल ऊपरी इलाके मे हुई मूसलाधार बारिश से जुलाई महीने मे ही भीषण बाढ़ ने कहर बरपाया था और अब एक महीने के अंदर ही फिर से दोनो नदियों मे आयी बाढ़ से हाहाकार मच गया है।लोगो में इस बाढ़ से दहसत फैल गयी है क्योकि यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर 103 मीटर पार कर गई है और बेतवा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 2 मीटर नीचे है जो नदी में और पानी आने से खतरे के निशान को पार कर सकता है और स्थितियां पहले की तरह विकराल हो सकती है।
BYTE:--घनश्याम मीना (डीएम हमीरपुर)
3
Report
MTMD. TARIQ
FollowAug 26, 2025 12:06:21Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर-पीलीभीत के गाजीपुर मुगल गांव में मस्जिद में नमाज पढ़ने व अजान को लेकर विवाद हो गया है। दरअसल गांव में हिंदू मुस्लिम दोनों परिवारों के लोग रहते हैं। हिंदू परिवारो का आरोप है कि घर के अंदर लोगों ने मस्जिद का निर्माण कर लिया। बताया यह भी जा रहा है गांव में कुछ परिवार दूसरे गांव से आकर बसे थे जिसमें हिंदू मुस्लिम दोनों ही परिवार थे। हिंदू परिवार का कहना है कि शुरू में ताजिया रखने को लेकर इन्होंने इमामबाड़ा बनाया था बाद में इमामबाड़ी की आड़ में अंदर मस्जिद बना ली और नमाज पढ़ने लगे और अब मस्जिद में मीनार का निर्माण कराया जा रहा था जिसके बाद जिला प्रशासन से शिकायत की गई। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि पिछले 17 साल से यह नमाज हो रही हैं 2018 से उनके पास लाउडस्पीकर की भी परमिशन है बावजूद इसके गांव के कुछ लोग विवाद पैदा करना चाह रहे हैं। फिलहाल एसडीम श्रद्धा सिंह से जब हमने बात की तो उनका कहना है कि वह मौके पर गई थी लेकिन नमाज को लेकर उन्होंने कोई आदेश नहीं करा है जो निर्माण बिना परमिशन के हो रहा था उसको रुकवा दिया है हालांकि उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।
बाइट- हिंदू मुस्लिम पक्ष के लोग
Wt
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 26, 2025 12:06:08Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा
मथुरा- स्कूल मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलटी ।
करीब आधा दर्जन बच्चें हुए घायल ।
2 की हालत गम्भीर मथुरा रैफर ।
मथुरा- थाना राया क्षेत्र के मांट रोड़ पर स्कूल के बच्चों को छोड़ने जा रही मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गई जिसमें आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ से डॉक्टरों ने कुछ बच्चों को मथुरा रैफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार कस्बा राया के नीमगांव रोड़ पर स्थित आर के इंटर कॉलेज की मैजिक गाड़ी छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने जा रही थी तभी मांट रोड़ पर गांव थना के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गई जिसमें आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए. घटना के समय गाड़ी में लगभग 1 दर्जन बच्चे मौजूद थे. सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए. घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल ले गए. जहां से कुछ बच्चों को मथुरा रैफर कर दिया गया है. बच्चों ने बताया गाड़ी का ड्राइवर रोजाना शराब पीकर गाड़ी चलाता है.
वाइट। विजय सिंह परिजन
वाइट। लाखन सिंह परिजन
0
Report
TKTushar Kanchhal
FollowAug 26, 2025 12:05:52Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर इंदौर से 21 साल की लड़की श्रद्धा तिवारी अचानक दो दिन पहले हुई गायब श्रद्धा को गायब हुए करीब 60 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन अब तक श्रद्धा का कोई पता नहीं चला है मामले में एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया हे
श्रद्धा इंदौर के गुजराती कॉलेज में पढ़ती है परिजनों के अनुसार हैरान करने वाली बात यह है कि श्रद्धा अपना फोन भी घर पर छोड़ कर गई है श्रद्धा का एक सीसीटीवी सामने आया हे जिसमें लाल टीशर्ट में जो लड़की जाती दिख रही है वही श्रद्धा है पुलिस के अनुसार लड़की घर से अकेले जाते हुए दिखाई दे रही है पुलिस लगातार तलाश कर रही है लड़की के मिलने के बाद ही स्पष्ट होगा कि किन हालातो में वह गई है वहीं सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है
0
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowAug 26, 2025 12:04:49Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन। पति प्रताड़ना मामले में खरगोन जिले के जैतापुर थाना में प्रकरण दर्ज।
धारा 115(2),118,126,85 DNS KE तहत कार्यवाही।
घटना स्थल बड़वानी जिले के अंजड होने से एसपी धर्मराज मीना द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा ।
जानकारी केस की विवेचना कर रही जैतापुर थाना ASI रेखा मंडलोई ने दी
VISUAL -1&2
BYTE - रेखा मंडलोई , ASI जैतापुर थाना
RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowAug 26, 2025 12:04:39Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। बारां जिले के छबड़ा गुगोर सड़क मार्ग पर हो रहे गड्ढों को लेकर मंगलवार भी कडैयावन के प्रशासक (सरपंच) धर्मा धाकड़ और दीपक त्यागी कांग्रेस नेता ने सड़क पर ''पानी भरे गढ्ढे में बैठकर अनूठे तरीके से नाराजगी जाहिर की। जल सत्याग्रह किया धाकड़ ने कहा कि रोड़ की हालत इतनी जर्जर हैं कि वाहनों की तो दूर की बात रोड़ पर पैदल चलना तक मुश्किल हो गया हैं। स्कूल आने-जाने वाले विद्यार्थी वाहन गड्ढों में फंस जाते हैं।
ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मरीजों को चिकित्सालय तक लाने में भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विभाग की लचर कार्यप्रणाली का खामियाजा आमजन को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने अपने साथियों के साथ दूसरे दिन भी मंगलवार से सुबह सात बजे से जल भराव वाली जगह पर बैठे हे। और यहां समर्थन देने पहुंचे दीपक त्यागी का कहना है कि एक माह पूर्व इस मामले में ज्ञापन दिया था।अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ हे त्यागी ने बताया कि 7 दिन तक अगर समस्या का समाधान नहीं होता हे तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा,
बाइट _दीपक त्यागी, कांग्रेस नेता
0
Report
RKRavi Kumar
FollowAug 26, 2025 12:04:29Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ARARIA
WINE
ANCHOR: अररिया के जोकीहाट थाना पुलिस ने जहांनपुर चौक के पास से पिकअप वैन पर पर लदे 324 लीटर विदेशी शराब के साथ एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि बंगाल से शराब की बड़ी खेप जोकीहाट फोरलेन के रास्ते जाने वाली है जिस पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. जहानपुर चौक के पास एक पिकअप वाहन की जब जांच की गई तो उसमें 324 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ इसके बाद वाहन को जप्त करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.
0
Report
ANAJAY NATH
FollowAug 26, 2025 12:04:21Sambalpur, Odisha:
ବନ୍ଦ ହେଲା ହୀରାକୁଦ ଜଳ ଭଣ୍ଡାର ର ଆଉ ଚାରିଟି ଗେଟ |ହୀରାକୁଦ ଜଳ ଭଣ୍ଡାର ରୁ ଏବେ ୪ ଟି ଗେଟ ଦେଇ ଜଳ ନିଷ୍କାସନ କରାଯାଉଛି| ଆଜି ଅପରାହ୍ନ ନଅ ଟା ସୁଦ୍ଧା ହୀରାକୁଦ ଜଳ ଭଣ୍ଡାର କୁ ଉପର ମୁଣ୍ଡରୁ ୧ ଲକ୍ଷ ୬୫ ହଜାର ୭୬୮ କିଉସେକ ଜଳ ପ୍ରବେଶ କରୁଥିବା ବେଳେ ତଳ ମୁଣ୍ଡରୁ ୧ ଲକ୍ଷ ୫୮ ହଜାର ୫୧୧ କିଉସେକ ଜଳ ନିଷ୍କାସନ କରାଯାଉଛି |ଅପରାହ୍ନ ତିନିଟା ସୁଦ୍ଧା ହୀରାକୁଦ ଜଳ ଭଣ୍ଡାର ର ଜଳ ସ୍ତର ୬୨୧.୪୧ ଘନଫୁଟ ରହିଛି|
0
Report

Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम शहर में कल से शिव पार्वती के पुत्र गणेश की आराधना होगी घर-घर एवं पंडालो में गणेश विराजेंगे जिसको लेकर आज जुमराती स्थित माता महाकाली के मंदिर में भगवान गणेश के प्रतिमा आज ही राजनीति की तैयारी पूरी कर ली है जिसको लेकर शहर के मुख्य चौक चौराहे से शिव और पार्वती के पुत्र गणेश की प्रतिमा शोभायात्रा निकाली गई या शोभायात्रा आज मंगलवार को शाम 5:00 बजे शहर के गुप्ता ग्राउंड से झुमराती स्थित काली मंदिर तक
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowAug 26, 2025 12:04:15Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
मौसम हुआ सुहावना दिन भर की तपिश के बाद बारिश
आसमान से बरस रही है राहत की बारिश
जमकर मेघा हुए मेहरबान
शहर में निचले इलाकों में जमा हुआ पानी
शहर में बारिश के पानी में बच्चे कर रहे अठखेलिया
0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowAug 26, 2025 12:04:06Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। दरबार में 125 से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। उपायुक्त ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। कई मामलों का ऑन स्पॉट निस्तारण किया गया।
दरबार में मईया सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन, सर्वजन पेंशन, निजी विद्यालय में फीस माफी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, ग्राम प्रधान भुगतान, हिट एंड रन मुआवजा, अनुकंपा, वाहन फिटनेस, आधार व राशन कार्ड सुधार, आवास योजना, आपदा मुआवजा, चौकीदार सेवा, भू-अर्जन, बिजली बिल माफी सहित कई मामले सामने आए। एक वृद्ध महिला की पेंशन राशि की पुष्टि मौके पर कराई गई। वाहन फिटनेस के लिए परेशान फरियादी का मामला 20 मिनट में निपटाया गया। राशन कार्ड में नाम जोड़ने की समस्या का समाधान कर नवंबर से राशन उपलब्ध होने का आश्वासन दिया गया। मईया सम्मान योजना से जुड़े अधिकांश मामलों का ऑन स्पॉट निस्तारण किया गया।
उपायुक्त का संदेश
“जनता की समस्याओं का त्वरित और समयबद्ध समाधान जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।” – रवि आनंद, उपायुक्त जामताड़ा
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 26, 2025 12:04:00Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। प्रदेश के विद्युत वितरण निगम ली की अध्यक्ष व जयपुर डिस्कॉम की एमडी आरती डोगरा बुधवार को ब्यावर दौर पर रही। इस दौरान आरती डोगरा ब्यावर के गोहाना स्थित जीएसएस पहुंची जहां पर अजमेर डिस्कॉम एमडी के पी वर्मा व सीनियर मुख्य अभियंता एम सी बाल्दी, अधीक्षण अभियंता एम के सिंहल, अधिशासी अभियंता वीडी दुबे ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान एईएन, जेईएन सहित विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान आरती डोगरा ने गोहाना जीएसएस का निरीक्षण किया। उन्होंने पावर ट्रांसफार्मर एवं विद्युत तंत्र का जायजा लिया। बिजली तंत्र को बारीकी से समझा। आरती डोगरा ने उपस्थित अधिकारियों को जीएसएस के नियमित रखरखाव करने के साथ साथ क्षेत्र में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अभियंता कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यालय की गतिविधियों को भी बारीकी से जांचा ओर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद आरती डोगरा अजमेर रोड स्थित एवीवीएनएल कार्यालय पहुंची जहां पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक ली। इस दौरान आरती डोगरा ने अधिकारियों को राजस्व वसूली में गति लाने तथा बिजली चोरी रोकने के अभियान को गतिशील बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा उपभोक्ताओं को निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराना है और इसी दिशा में सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। बैठक के दौरान अजमेर डिस्कॉम एमडी केपी वर्मा ने डिस्कॉम की कार्य प्रगति के बारे में विस्तार से बताया। बैठक के पश्चात आरती डोगरा ने जनसुनवाई की ओर परिवादियों की समस्याएं सुनी और कई परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया वहीं कई परिवादियों की समस्या समाधान हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया और परिवादियों से उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान राजस्थान विद्युत सेवा निवृत्त कर्मचारी संघ ब्यावर ने पेंशन से वंचित कर्मचारियों को डिमांड नोटिस की राशि जमा कराने के लिए पुन अवसर प्रदान करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। माइंस मिनरल एसोसिएशन ने भी विद्युत संबंधी समस्या समाधान को लेकर ज्ञापन दिया। इस मौके पर डिस्कॉम अध्यक्ष आरती डोगरा ने निगम परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान अजमेर डिस्कॉम एमडी केपी वर्मा, सीनियर मुख्य अभियंता एम सी बाल्दी, अधीक्षण अभियंता ब्यावर एम के सिंहल, अधिशासी अभियंता बी डी दुबे, मोहम्मद अनवर काठात, एईएन आशीष खंडेलवाल, अमित यादव, श्रीकांत वर्मा, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार धाकड, कर्मचारी नेता दिलीप जांगिड़, डूंगर सिंह रावत सहित कर्मचारी मौजूद रहे।
0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowAug 26, 2025 12:03:52Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--राजधानी पटना में अवैध शराब और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रामकृष्ण नगर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चांगर मोड़ स्थित एचडीएफसी बैंक के पीछे छापेमारी की और गांजा बेच रहे एक युवक को रंगे हाथ दबोच लिया।
तलाशी के दौरान युवक के पास से 520 ग्राम गांजा और करीब 3 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर की गई इस छापेमारी में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह गांजा कहां से लाया था और इसकी डिलीवरी किसे करनी थी।
बाइट--परिचय कुमार पूर्वी एसपी पटना
0
Report
TSTripurari Sharan
FollowAug 26, 2025 12:03:45Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 27 अगस्त बुधवार को सीतामढ़ी पहुंचने वाली है। इसको लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही है
। इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अमित कुमार टुन्ना ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है इन्होंने कहा कि 27 अगस्त को सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में शाम 5 बजे पहुंचेंगे इसके बाद यहां से पड़ाव स्थल डुमरा मुख्यालय स्थित पैरेड मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे और 28 अगस्त को सुबह यह यात्रा पैरेड मैदान से चलकर राजोपट्टी शहर होते हुए जानकी स्थान पहुंचेगी इसके बाद यहां से रीगा विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना होगी और बैरगनिया के पटेल चौक पर जनसभा को राहुल तेजस्वी और महागठबंधन के नेता गण लोगों को संबोधित करेंगे।
बाइट - अमित कुमार टुन्ना पूर्व विधायक कांग्रेस
बाइट - रुखसाना बेगम अल्पसंख्यक सेल की प्रदेश अध्यक्ष बंगाल
0
Report
AKAshwani Kumar
FollowAug 26, 2025 12:03:17Bhagalpur, Bihar:
एंकर - गुरु और शिष्य का रिश्ता दिल का रिश्ता होता है कोई शिक्षक या शिक्षिका बच्चों संग घुल मिल जाते हैं तो बच्चों को सही से वो शिक्षित भी कर पाते हैं और दोनों के बीच एक जुड़ाव हो जाता है अलग होने पर तकलीफ होती है। कई स्कूलों से ऐसी तस्वीरे सामने आती है जहाँ शिक्षक या शिक्षिका के विदाई पर छात्र छात्राएं भावुक हो जाते हैं रो देते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर भागलपुर से सामने आई है जहाँ शिक्षिका के विदाई पर बच्चियां खूब रोई शिक्षिका भी खुद को रोने से रोक नहीं सकी। यह क्षण काफी भावुक करने वाला था। यह तस्वीर भागलपुर के पीरपैंती स्थित मध्य विद्यालय धनपत टोला से आई है जहाँ शिक्षिका सोनाली कुमारी का ट्रांसफर हो गया तो उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित हुई इस दौरान जब वह स्कूल से जाने लगीं तो बच्चे बच्चियां गले से लिपटकर खूब रोये स्कूल में रसोइया भी खुद को नही रोक सकी शिक्षिका भी फफक कर रो पड़ी। जब कार्यक्रम हो रहा था तो बच्चे बच्चियां काफी खुश थे उन्हें यह समझ नही आया कि मैम अब से उनके स्कूल में नहीं आएंगी दूसरे शिक्षक से एक बच्ची ने पूछा यह क्या हो रहा है शिक्षक ने उन्हें बताया कि मैम अब स्कूल से जाने वाली हैं इसके बाद बच्चे बच्चियों मैडम से लिपटकर रोने लगे। सोनाली कुमारी बीपीएससी की पहली शिक्षक बहाली परीक्षा में पास करने के बाद यहाँ पोस्टिंग हुई थी 22 नवंबर 2023 को सोनाली कुमारी पीरपैंती के धनपत टोला मध्य विद्यालय में हुई थी। अन्य शिक्षक और अभिभावक कहते नजर आए की सोनाली जैसी स्नेहिल और लगनशील शिक्षिका कम नजर आते हैं।
Byte- सोनाली कुमारी, शिक्षिका, BPSC TRE 1
0
Report