Back
नित्यानंद राय ने मीसा से की अपील, याद दिलाएं आपातकाल की सच्चाई!
Darbhanga, Bihar
स्लग-लालू यादव की बेटी मीसा को अपनी बहन बताते हुये,नित्यानंद राय,केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने लालू की बेटी मीसा से की अपील,आपके नाम पर है मीसा कानून ,मीसा कानून के तहत आपातकाल में जो हुआ लालू यादव को कराइये याद, ,आपातकाल के खिलाफ जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में कांग्रेस को मिटाने का सबलोगों ने सपत लिया आज लालू यादव संविधान के हत्यारे कांग्रेस की गोद मे जाकर बैठ गए ।
एंकर-दरभंगा जिले के अलीनगर बिधान सभा के पाली गांव में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पहुँचे, काग्रेश द्वारा लगाये गये आपातकाल के काले अध्याय 50 वर्ष पूरे होने पर भाजपा लोगो को आपातकाल के दौरान जो घटनाये घटी थी वो आम जनता को बताने पहुँचे, मंत्री के पहुँचते ही मिथला की परंपरा से उनका जोड़दार स्वागत किया गया,मंच पर सांसद गोपाल जी ठाकुर,मंत्री हरि सहनी, संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह जिला महामंत्री ने उनका स्वागत किया,हजारो की संख्या मे आमलोग उपस्थित थे,
वही कार्यक्रम के बाद प्रेस से बात करते हुऐ,आपातकाल पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का लालू यादव की बेटी मीसा से की अपील, कहा आपके नाम पर है मीसा कानून के तहत आपातकाल में जो हुआ लालू यादव को याद कराइये, आपातकाल के खिलाफ जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में कांग्रेस को मिटाने का सबलोगों ने सपत लिया आज लालू यादव संविधान के हत्यारे कांग्रेस की गोद मे जाकर बैठ गए । लालू यादव की बेटी मीसा को अपनी बहन बताते नित्यानंद राय ने लालू यादव पर न सिर्फ बड़ा हमला किया बल्कि मीसा से अपने पिता लालू यादव को आपातकाल की जरूर याद दिलाये । मुझे विश्वास है आप इस काम को जरूर करेंगे ।
बाइट- नित्यानंद राय,केंद्रीय गृह राज्यमंत्री
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement