Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
NIA की छापेमारी: Ikhrajpora में आतंक जांच का बड़ा खुलासा!
FWFAROOQ WANI
Aug 06, 2025 07:15:57
Srinagar,
*Srinagar: NIA Raids House of Detained ‘OGW’ in Ikhrajpora in Ongoing Terror Probe Srinagar, Aug 6 : A team of the National Investigation Agency (NIA), on Wednesday carried out a raid at a residential house in Rustum Colony, Ikhrajpora area of Srinagar, in connection with an ongoing terror-related investigation. The raid was conducted at the residence of Hashim Farooq Mir, son of Farooq Ahmad Mir, who has been identified as an Over Ground Worker (OGW) and is presently detained under the Public Safety Act (PSA) at Kot Bhalwal Jail in Jammu Sources told that the raid was part of the ongoing investigation in Case FIR No. RC 01 of 2025 under sections 16, 18 of the Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA), Section 115(2) of the Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS) of NIA Jammu, and initially the FIR No. 66/2024 under Sections 13, 18, 39 of the UAPA, the Explosive Substances Act (Sections 3/4), and Sections 103, 109, 115(2), and 3(5) of the BNS, was registered at Police Station Kothibagh. Further investigation is underway.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ARAnuvesh Rath
Aug 06, 2025 11:05:33
Noida, Uttar Pradesh:
BRODisasterResponseUttarakhand NH34GangotriHighway Cloudburst in Uttarakhand played havoc on NH-34, with severe damage reported on the Gangotri–Dharasu road, including major road shrinkage at Km 69.10 and heavy muck blockage near Dharali. Project Shivalik @BROindia launched swift rescue operations — men and machinery deployed on ground, working resolutely to clear debris despite inclement weather. @BROindia remains relentless, restoring lifelines against all odds. Jai hind. video shared on 2C group as it’s bigger than 200 mb.
0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Aug 06, 2025 11:05:21
Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट.. त्रिपुरेश त्रिपाठी लोकेशन....देवरिया एंकर... उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में चलती ट्रेन के एसी बोगी पर पत्थर फेंकने वाले आरोपी को आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें बिवाई 4 अगस्त को कृषक एक्सप्रेस जब देवरिया स्टेशन से निकली उसी वक्त ट्रेन की बोगी b1 की खिड़की पर अचानक पत्थर आया और खिड़की टूट गई और वहां बैठे आकाश नामक युवक के हाथ में चोट लग गई । युवक ने इसकी सूचना गोरखपुर पहुंचने पर वहां आरपीएफ इंस्पेक्टर को दी । पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देवरिया पुलिस को सूचना दी देवरिया इंस्पेक्टर आस मोहम्मद पत्थर फेंकने वाला आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार दीपक ने बताया कि वह क्रिकेट खेलता है और वह बोलिंग का अभ्यास कर रहा था । पत्थर को लेकर बोलिंग का अभ्यास कर रह था और हाथ से छूटने के बाद वह बोगी पर बोगी पर लगा । फिलहाल पुलिस इस मामले में सुसंगत धारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाइट...आस मोहम्मद....प्रभारी..इंस्पेक्टर आरपीएफ .देवरिया
0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 06, 2025 11:05:13
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय एमसीएच विंग स्थित सीएमएलसी केन्द्र में चल रहे विश्व स्तनपान दिवस सप्ताह के तहत बुधवार के दिवस की शुरूआत पूजा-अर्चना के साथ की गई। इसके बाद नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान डा. एमएस चांदावत, डेजी माग्रेट, जयवंत जाय, राकेश, ईमरान तथा डा. अमलिक द्वारा पीडिया वार्ड में शपथ ग्रहण की गई। इस दौरान स्तनपान को बढ़ाना देने, गोल्डन आवर में स्तनपान करवाने, 6 माह बाद उपरी आहार के साथ-साथ सिर्फ स्तनपान करवाने की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान रूप रजत नर्सिंग कालेज, पूजा नर्सिंग कालेज व एएनएमटीसी की छात्राओं द्वारा पीडिया, मेटरनिटी व पोस्ट गायनिक वार्ड में नाट्य प्रदर्शन कर स्तनपान के बारे में जानकारी दी। इसी कड़ी में छात्राओं ने कविता के माध्यम से स्तनपान हेतु फैल रही भ्रांतियों को दूर किया। कार्यक्रम के दौरान डा. एमएस चांदावत, डा. अमलिका, डेजी माग्रेट, गगन अरोडा, जयवंत जाय, राकेश, इमरान, रमेश भट्ट, रजनी बाकोलिया, पार्वती, प्रियंका, सोना तथा महेन्द्र आदि शामिल रहे। BITE_डा. एमएस चांदावत,
0
Report
VAVijay Ahuja
Aug 06, 2025 11:04:56
Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग– खराब हालात स्थान– उधम सिंह नगर रिपोर्टर– विजय आहूजा एंकर – उत्तराखंड में हो रही बारिश से पहाड़ो के साथ मैदानों इलाको में भी हालात खराब हो गए है। . रात भर चली भारी बारिश से उधम सिंह नगर के कई शहरो में जल भराव हो गया है जिसके चलते कई रिहायशी इलाको में कई फीट तक पानी भर गया .. रुद्रपुर की कल्याणी नदी में जलस्तर बढ़ जाने के कारण आजाद नगर,जगतपुरा, मुख़र्जी नगर में लोग घरों में फंस गए जिस कारण एस डी आर एफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर राफ्ट की सहायता से 45 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। वही मेयर विकास शर्मा ,मुख्य नगर अधिकारी नरेश दुर्गापाल ने नगर निगम टीम के साथ जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण की। मेयर ने कहा कि जगतपुरा में एक नाले पर हुए अतिक्रमण के चलते हालात बेकाबू हुए है लेकिन निगम के कर्मचारी जल्दी ही पानी की निकासी की कोशिश कर रहे है और बारिश के बाद अतिक्रमण को हटाया जायेगा ताकि भविष्य में जल भराव की स्तिथि न पैदा हो .. बाईट- विकास शर्मा, मेयर, रुद्रपुर
0
Report
RSRahul shukla
Aug 06, 2025 11:04:50
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी अमेठी के थाना जगदीशपुर के उत्तरगाँव में एक दिलचस्प और थोड़ा डरावना मामला सामने आया है। उत्तरगाँव के प्रधान अचल बहादुर के घर के आंगन में एक पेड़ पर कोबरा सांप चढ़ गया था। इससे परिवार के सदस्यों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम जिसमें पंकज कुमार, प्रदीप कुमार और ओमप्रकाश शामिल थे, मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद कोबरा सांप को रेस्क्यू कर लिया। सांप को पेड़ से पकड़कर कादुनाला जंगल में छोड़ दिया गया। कोबरा सांप को देखते ही गांव में हड़कंप मच गया था और लोग काफी डरे और सहमे हुए थे सूचना पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने कोबरा का सफल रेस्क्यू किया और उसे पास के ही कादू नाला जंगल में ले जाकर छोड़ दिया कोबरा इतना खतरनाक ताकि इसकी लंबाई लगभग 10 फीट की थी और देखते ही देखते पेड़ पर चढ़ गया था इसके बाद ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया था फिलहाल रेस्क्यू के बाद से ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है
0
Report
MGMOHIT Gomat
Aug 06, 2025 11:04:40
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलन्दशहर त्योहारों का मौसम पास आ चुका है, ऐसे में मिठाई के बिना सभी त्योहार अधूरे लगते हैं जहां त्योहारों की रंगत मिठाई की मिठास के साथ पूरी होती है, वही ऐसे में सेहत को लेकर भी खतरा लगातार बना राहता है। त्योहारों की बाहर आने के साथ ही बाजार में नकली खाद्य पदार्थों की बढ़त बढ़ जाती है, त्योहार पास होते हैं तो मिठाई की डिमांड भी ज्यादा होती है, दूध और पनीर की भी ज्यादा मात्रा में खपत की जाती है और ऐसे में ही नकली मिठाई नकली पनीर और नकली खोवा समय दूध बनाने वाले माफियाओं का बाजार में बोलबाला हो जाता है। आखिरकार कैसे आम लोग अपने त्यौहार को मिठास के साथ भी सुरक्षित बन सकता है, इसी को लेकर जी मीडिया की टीम ने एक जांच पड़ताल की। इस जांच पड़ताल में हमने मिठाई विक्रेताओं से जाना कि आखिर वह कैसे मिठाई की मिठास को सुरक्षित बना रह सकते हैं वहीं ग्राहकों से भी बात की की आखिर वह किन मानकों के आधार पर मिठाई खरीदना पसंद करते हैं। आइए आपको दिखाते हैं जी मीडिया की खास रिपोर्ट वॉक थ्रो - मोहित गोमत बुलंदशहर वहीं दूसरी ओर जी मीडिया की टीम ने खाद्य विभाग के अधिकारियों से बात की, अधिकारियों ने बताया कि बीते वित्तीय वर्ष में खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा खाद्य पदार्थों को लेकर किस तरह की कार्रवाई की गई है, कितने नमूने भरे गए हैं, वहीं कितने नमूने फैलाए हैं। सहायक खाद्य आयुक्त ने बताया कि विभाग ने इस साल 100 से ज्यादा रेड की, जिनमे 240 सैम्पल जांच के लिए भेजे गये वही जांच के लिए पहले भेजे गए सैम्पल में 250 रिपोर्ट मिली जिनमे 120 सैम्पल मानकों के अनुरूप नही पाए गए, वही 30 सैम्पल अनसेफ कैटेगरी में आये है, लगातार त्यौहारों के मद्देनजर रेड की कारवाई जारी है। बाइट - विनीत सिंह सहायक खाद्य आयुक्त
0
Report
RSRahul shukla
Aug 06, 2025 11:04:28
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी – सेंट्रल रिज़र्व पुलिस बल के जवानों के हाथों में बांधी गई राखियां। राखी बंधवाकर जवानों के खिल उठे चेहरे , dig ने कहा त्यौहार प्यार और सौहार्द का प्रतीक ब्रह्माकुमारी संस्थान और जयपुरिया स्कूल सुल्तानपुर के बच्चियों ने ग्रुप केंद्र पहुंचकर बांधी राखी। इस कार्यक्रम में ब्रह्म कुमारी संस्थान से जुड़ी महिलाओं एवं जयपुरिया स्कूल की बालिकाओं ने संयुक्त रूप से लिया भाग। कार्यक्रम में डीआईजी सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र त्रिशुंडी मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल। रामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिशुंडी के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्रुप सेंटर स्थित परिसर में आयोजित हुआ यह कार्यक्रम। बाइट रास बिहारी सिंह सीआरपीएफ डी आईं जी सीआरपीएफ
0
Report
AMAnkit Mittal
Aug 06, 2025 11:04:18
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
ड्राइवर ने उड़ाये 13 लाख व फॉर्च्यूनर कार DATE=06-08-2025 ANCHOR =मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र में स्थित शिवा पंजाबी ढाबा पर एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक ड्राइवर प्रेम ने अपने मालिक मोहन जैन की फॉर्च्यूनर कार और लाखों रुपये की नगदी चुराकर फरार हो गया। घटना उस समय हुई जब कार मालिक ढाबे पर खाना खा रहे थे। ड्राइवर ने मौके का फायदा उठाते हुए फॉर्च्यूनर कार और उसमें रखे 13 लाख 63 हजार रुपये लेकर भाग निकला। गाड़ी को होटल के बहार से गायब होते ही पीड़ितों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया और ड्राइवर की तलाश शुरू की। पुलिस ने कई टीमें गठित कीं और ड्राइवर की गिरफ्तारी व चोरी की गई नगदी की बरामदगी के लिए छानबीन शुरू की। पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा यह रहा कि मात्र 12 घंटे के भीतर ही सफेदा रोड अंडरपास के पास से चोरी की गई फॉर्च्यूनर कार बरामद करते हुए कार से 13 लाख 63 हजार रुपये की नकदी भी पुलिस ने बरामद की । इस दौरान गाड़ी लेकर भागा ड्राइवर प्रेम उर्फ़ परमेश्वर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने सभी को हैरान कर दिया. पीड़ित कार मालिक मोहन जैन और स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस की इस कार्रवाई की जमकर सराहना की। व्यापारियों का कहना था कि इतनी तेजी से कार्रवाई पहले कभी नहीं देखी गई। पुलिस की इस सक्रियता से न केवल पीड़ितों को राहत मिली, बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति भरोसा भी बढ़ा। बाइट =राम आशीष यादव (सीओ खतौली ) बाइट =मोहन जैन (पीड़ित व्यापारी )
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 06, 2025 11:03:55
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा राहत कार्यों की समीक्षा की रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र का दौरा किया और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया और राहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने मौके पर तैनात राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे कर्मियों से भी भेंट की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत सामग्री और सहायता समयबद्ध तरीके से सभी प्रभावितों तक पहुंचे।राहत कार्यों को गति देने के उद्देश्य से दो हेलीकॉप्टरों के माध्यम से आवश्यक खाद्य सामग्री और राहत सामग्री धराली क्षेत्र में पहुंचाई गई है। इसके अतिरिक्त, भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से भारी मशीनरी भी पहुंचाई जा रही है, जिससे मार्गों की मरम्मत, मलबा हटाने और अन्य आवश्यक कार्यों को शीघ्रता से अंजाम दिया जा सके।राज्य सरकार की प्राथमिकता प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति तक राहत पहुंचाना और सामान्य स्थिति बहाल करना है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देशित किया कि कोई भी प्रभावित परिवार सहायता से वंचित न रहे।.
0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 06, 2025 11:03:40
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas bikaner Story - हिरोशिमा दिवस पर डूंगर कॉलेज में नेशनल कांफ्रेंस, विकिरण एवं पर्यावरण विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन मानव जीवन में विकिरण के लाभ और दुष्प्रभावों पर हुई विस्तृत चर्चा अमेरिका ड्यूश बैंक के डायरेक्टर पंकज ओझा ने कई पहलुओं पर रखी बात, वही श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत,बीएयू कुलगुरु अखिल रंजन और प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र पुरोहित रहे उपस्थित औषधीय संपदा को सहेजने और न भूलने का दिया संदेश Intro - बीकानेर में आज हिरोशिमा दिवस के अवसर पर संभाग के सबसे बड़े सरकारी राजकीय डूंगर कॉलेज, में “विकिरण एवं पर्यावरण” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मानव जीवन में विकिरण के लाभ और दुष्प्रभावों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई इस अवसर पर अमेरिका ड्यूश बैंक के डायरेक्टर पंकज ओझा ने विषय से जुड़े वैश्विक पहलुओं पर प्रकाश डाला। विधायक श्रीडूंगरगढ़ ताराचंद सारस्वत, बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. अखिल रंजन और कॉलेज प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र पुरोहित भी मंचासीन रहे। संगोष्ठी में औषधीय संपदा को सहेजने और पारंपरिक ज्ञान को संरक्षित रखने का संदेश दिया गया। Logsheet shorts बाईट - राजेंद्र पुरोहित (प्रिंसिपल ,डूंगर कॉलेज )
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 06, 2025 11:03:26
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी अखिलेश शर्मा लोकेशन-चौरासी हेडलाइन- पुलिस का ऑपरेशन स्वच्छता , शराब से भरी कार जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार, एक बाल अपचारी डिटेन एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में पुलिस की ओर से चलाये जा रहे ऑपरेशन स्वच्छता के तहत धम्बोला थाना पुलिस ने गुजरात जा रही शराब से भरी एक कार को जब्त किया है | पुलिस ने कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है | वही एक बाल अपचारी को डिटेन किया है | पुलिस ने कार से शराब के 7 कार्टन बरामद किये है | बॉडी- डूंगरपुर जिले के धम्बोला थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया की जिले में पुलिस की ओर से ऑपरेशन स्वच्छता चलाया जा रहा है | इसी के तहत मुखबिर के जरिये शराब तस्करी की सुचना मिली थी | सुचना पर धम्बोला पावर हाउस के पास पुलिस की ओर से नाकेबंदी की गई | इस दौरान डूंगरपुर की तरफ से आ रही एक गुजरात नम्बर की कार को रुकवाया गया तो कार में तीन लोग सवार थे | पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में सीट के नीचे शराब के कार्टन छिपाकर रखे हुए थे | पुलिस ने कार व शराब को जब्त किया | पुलिस ने कार से 7 कार्टन शराब के बरामद किये है | वही कार सवार दो तस्कर अहमदाबाद निवासी कार्तिक राठोड व जिला सलुम्बर निवासी हर्षद जोशी को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया है | वही पुलिस ने एक बाल अपचारी को डिटेन किया है | पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है | बाईट- रिजवान खान  थानाधिकारी धम्बोला अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
SBShowket Beigh
Aug 06, 2025 11:03:13
Srinagar, :
Senior People's Democratic Party (PDP) leader and three-time former MLA Kafeel-ur-Rehman addressed a press conference today at the PDP headquarters in Srinagar. During the briefing, Rehman spoke on a range of current political and developmental issues affecting Jammu & Kashmir. He reiterated the PDP’s commitment to safeguarding the rights of the people, highlighting concerns about governance gaps, youth unemployment, and the need for dialogue in the region. The veteran leader also criticized recent administrative actions and urged the government to prioritize inclusive development, democratic values, and constitutional guarantees.
0
Report
MSManish Sharma
Aug 06, 2025 11:02:54
Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग व्यापारी को बीच रास्ते में रोक कर दबंगों ने की जमकर मारपीट, पैसे मांगने पर आधा वजन से अधिक दबंगों ने व्यापारी के साथ की मारपीट, मारपीट की घटना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, मारपीट की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, बीच रास्ते में रोकर व्यापारी की गई मारपीट व्यापारी गंभीर घायल, पैसे मांगने पर दबंग को व्यापारी की पिटाई सोने की चेन व नगदी लेकर फरार, अलीगढ़ के थाना देहली गेट के ADA कॉलोनी का मामला।
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Aug 06, 2025 11:02:41
Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर-बिजनौर के धामपुर क्षेत्र में भारी बारिश से तबाही।शहर के लोगों के घरों में कई फीट तक भरा पानी।एक महिला का दहेज़ के समान का हुआ नुकसान। महिला ने उचित मुआवजा की लगाई गुहार। एक मकान में सिलेंडर बहता हुआ आया नज़र।ईकड़ा नदी पर अतिकिर्मण कर नाला बनाने का आरोप। धामपुर की सड़कें बनी तालाब बच्चे तैरते आए नजर। स्थानीय लोग भरे हुए पानी में मछलियाँ पकड़ते आए नज़र।
0
Report
SJSantosh Jaiswal
Aug 06, 2025 11:02:32
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली.... - रेलवे ठेकेदार को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल - आरोपी राकेश सिंह उर्फ डब्बू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल - ठेकेदार को डरा धमका कर आरोपी ₹6 लाख ले चुका है रंगदारी - 7 जुलाई और 28 जुलाई 2025 को ठेकेदार ने आरोपी के खाते में दो किस्त में ट्रांसफर किया था 06 लाख - आरोपी राकेश सिंह कर रहा था और पैसे की डिमांड, फोन पर दी थी जान से मारने की धमकी - आरोपी ने खरीदी थी कार ठेकेदार दीपक सिंह घंटी पर बना रहा था कार की EMI भरने का दबाव - ठेकेदार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार - राकेश सिंह डब्बू पर हत्या सहित गंभीर धाराओं में दर्ज है 23 मुकदमे - मुगलसराय कोतवाली का हिस्ट्री सीटर है आरोपी राकेश सिंह डब्बू - आरोपी के वाराणसी नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी को पुलिस ने किया सीज - 2018 में आरोपी राकेश सिंह ने शूटर बुलाकर रेलवे के स्क्रैप का काम करने वाले कंपनी के मैनेजर की कराई थी हत्या - मूल रूप से बिहार के दुर्गावती थाना क्षेत्र का निवासी है आरोपी - मुखबिर की सूचना पर आरोपी को रेलवे ओवर ब्रिज से मुगलसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार. Byte : कृष्ण मुरारी शर्मा सीओ, पीडीडीयू नगर चंदौली.
0
Report
Advertisement
Back to top