Back
अलीगढ़ में दबंगों ने व्यापारी को बीच रास्ते में पीटा!
MSManish Sharma
Aug 06, 2025 11:02:54
Aligarh, Uttar Pradesh
अलीगढ़ ब्रेकिंग
व्यापारी को बीच रास्ते में रोक कर दबंगों ने की जमकर मारपीट,
पैसे मांगने पर आधा वजन से अधिक दबंगों ने व्यापारी के साथ की मारपीट,
मारपीट की घटना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,
मारपीट की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल,
बीच रास्ते में रोकर व्यापारी की गई मारपीट व्यापारी गंभीर घायल,
पैसे मांगने पर दबंग को व्यापारी की पिटाई सोने की चेन व नगदी लेकर फरार,
अलीगढ़ के थाना देहली गेट के ADA कॉलोनी का मामला।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VMVimlesh Mishra
FollowAug 06, 2025 17:46:36Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - नागरिक मंच नैनपुर, पुलिस और नैनपुर नगर के कुछ लोगों ने आज मानवता की मिसाल पेश की । मिसाल ये की इन सभी ने मिलकर एक अनजान ( लावारिश ) व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया । इस तरह की मिसाल कम ही देखने मिलती है जो आज नैनपुर में देखी गई । दरअसल जीआरपी नैनपुर ने 23 जुलाई को रेल में यात्रा कर रहे एक अनजान व्यक्ति को ट्रेन में बेहोश पाया । तब उसे स्वास्थ्य केंद्र नैनपुर में भर्ती कराया गया । व्यक्ति के शरीर पर अनेक घाव थे । उसकी हालत इतनी नाजुक थी कि वह न तो होश में आ पा रहा था और न ही अपना नाम, पता ओर पहचान ही बता पा रहा था । अनजान का इलाज चलता रहा पर हालात में सुधार नही हुआ और आखिरकार आज उसकी मौत हो गई । जब उक्त खबर नैनपुर नागरिक मंच के सदस्यों और कुछ आम नागरिकों को पता चली तो इन्होंने मानवता का परिचय दिया और पुलिस को मामले की सूचना दी । पुलिस ने भी वर्दी के साथ हमदर्दी दिखाई और आवश्यक कार्यवाही करते हुए सभी ने मिलकर अनजान युवक का अंतिम संस्कार किया । ऐसे उदाहरण कम ही देखने मिलते है जो आज नैनपुर नागरिक मंच, कुछ आम नागरिकों ओर नैनपुर पुलिस ने दिखाया ।
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 06, 2025 17:45:40Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ की केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मुलाकात,,,, NCERT की इतिहास पुस्तक में गलत चित्रण पर गंभीर चर्चा,,,,
संसद ने कहा,मेवाड़ का इतिहास सदियों तक स्वतंत्रता और स्वाभिमान का प्रतीक रहा है,,,,
राजसमंद।
राजसमंद की सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से नई दिल्ली में भेंट की। इस मुलाकात में सांसद मेवाड़ ने एनसीईआरटी द्वारा कक्षा 8 की इतिहास पुस्तक में मेवाड़ क्षेत्र के इतिहास से जुड़े गलत चित्रण को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। विशेष रूप से कक्षा 8 की पुस्तक (भाग - 1, इकाई 3, पृष्ठ 71) में दर्शाए गए मानचित्र में मेवाड़ को मराठा साम्राज्य के अधीन दिखाए जाने पर सांसद महिमा मेवाड़ ने आपत्ति जताई। उन्होंने इस संदर्भ में विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ द्वारा भी जताई गई आपत्ति और सुझावों को केंद्रीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि मेवाड़ का इतिहास सदियों तक स्वतंत्रता और स्वाभिमान का प्रतीक रहा है। इसे किसी राजनीतिक या क्षेत्रीय पूर्वाग्रह के आधार पर विकृत करना गलत है और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता है। उन्होंने कहा कि इतिहास को सटीक तथ्यों और प्रमाणों के आधार पर ही प्रस्तुत किया जाना चाहिए, ताकि हमारी सांस्कृतिक विरासत सही रूप में बच्चों तक पहुंच सके। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया और कहा कि आवश्यक सुधार किए जाएंगे ताकि इतिहास की सही छवि प्रस्तुत की जा सके। राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने शिक्षा मंत्रालय और एनसीईआरटी से अनुरोध किया है कि वे इस विषय को प्राथमिकता दें और इतिहास के साथ कोई भी छेड़छाड़ न होने दें।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowAug 06, 2025 17:45:17Delhi, Delhi:
पत्नी ने गाँव जाने से किया इंकार तो सनकी पति ने हथौड़े से सर पर मार कर दी पत्नी की हत्या। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी
दिल्ली के नेब सराय थाना क्षेत्र इलाके में पति ने पत्नी को हमर से मार कर बुधवार तड़के सुबह 4:00 बजे मौत के घाट उतारा दिया, फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है वही मृतका की पहचान 50 वर्षीय किरण झा के रूप में हुईं हैं. जो दिल्ली में अपने बहू के साथ रह रही थी। और वो पति के साथ बिहार घर जाने से इंकार कर रही थी तो सनकी पती ने हथौड़े से सर पर मारकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पति की पहचान प्रमोद झा उर्फ़ पप्पू के रूप में हुई है। वहीं अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश जारी है. देखिए परिजनों ने क्या कहा.
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 06, 2025 17:31:15Bhilwara, Rajasthan:
Disst-bhilwara
Location-mangrop
Reporter- shyam gurjar
Mob- 94140 61369
हमीरगढ़ से बड़ी खबर
पट्रोल पम्प पर लगी आग, दमकल कि सहायता से पाया आग पर काबू, पम्प के ऊपर लगे बोर्ड पर लगी आग, सिपाही नेतराम गुर्जर ने पम्प पर लगे अग्नि यत्रो कि सहायता आग बुझाने जुटे रहे, पट्रोल पम्प कर्मचारी भागे, गनमीत रही कि आग पर समय पर पाया काबू, दो पम्प है 100 मीटर कि दुरी पर,स्वरूपगंज चौराए कि है घटना,हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर मय टीम है मौजूद,
@Reportershayam06
1
Report
RKRishikesh Kumar
FollowAug 06, 2025 17:31:06CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।मर्डर न्यूज नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
लोकेशन।नालंदा
एंकर:सरमेरा थाना क्षेत्र के गौसनगर निवासी 24 वर्षीय गिरबल कुमार का शव अपहरण के चार दिन बाद बुधवार को गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर धनायन नदी से बरामद किया गया। शव की गर्दन रेती हुई थी और शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले हुआ। परिजनों का आरोप है कि समय पर पुलिस कार्रवाई करती तो गिरबल की जान बचाई जा सकती थी। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया। मौके पर सरमेरा, बिंद और अस्थावां थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।गिरबल के बड़े भाई इंद्रजीत कुमार ने 3 अगस्त को अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त की रात गिरबल चार दोस्तों के साथ घर के पास पार्टी कर रहा था और देर रात घर लौटने की बात कहकर रुका रहा। इसके बाद से वह लापता हो गया। दोस्तों ने पूछताछ में घटना से अनभिज्ञता जताई। वही मृतक के परिजनो ने 4 अगस्त को जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक और dgp से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी जी थी। उसमें पाली जाने बताया था कि गिरबल ने अपने दो दोस्तों को पांच लाख और डेढ़ लाख रुपए उधार दिए थे।
बाइट परिजन
बाइट।परिजन
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
4
Report
PSPradeep Soni
FollowAug 06, 2025 17:30:08Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
जयपुर के चौमूं से खबर
जाहोता में गिराए जा रहे जर्जर भवन
ग्राम पंचायत प्रशासन जर्जर भवनों को करवा रहा ध्वस्त
बारिश को देखते हुए उठाया गया कदम
मौके पर लोगों की भीड़ हुई जमा
बारिश के मौसम में जर्जर भवन दे रहे थे हादसों को न्यौता
2
Report
DGDeepak Goyal
FollowAug 06, 2025 17:16:11Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-OFC
____
Anchor:::राजधानी सहित अन्य जगहों के देवालयों में 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व के मौके पर श्रीकृष्ण के जन्म का उल्लास छाएगा। मंदिरों में एक ओर जहां अलग—अलग मंडलों की ओर से कीर्तन के साथ ही कृष्ण जन्म के लिए पलक पावंड़े बिछाकर तैयार की जा रही है। देवस्थान विभाग इस बार राज्यभर के 223 मंदिरों में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाएगा। चाहे वृंदावन हो जयपुर हो या जोधपुर, उदयपुर हो या भरतपुर हर मंदिर में रात 12 बजे ठाकुरजी के स्वागत को तैयार होगा। आस्था के इस उत्सव को व्यवस्थित रूप देने के लिए देवस्थान विभाग ने 39.42 लाख रुपए का विशेष बजट जारी किया है। जिसमे 105 प्रत्यक्ष प्रभार मंदिरों के लिए 20.16 लाख और118 आत्मनिर्भर मंदिरों के लिए 19.26 लाख का बजट जारी हुआ है। सभी मंदिरों में झांकी, आरती, सजावट, भजन कीर्तन, अभिषेक व प्रसाद वितरण होगा। मंदिरों में घंटा-घड़ियाल, शंखनाद और कीर्तन की मधुर गूंज के बीच बालगोपाल का जन्म पंचामृत स्नान से होगा। भक्तजन माखन-मिश्री, मेवा, फल और मिष्ठान से भगवान को भोग लगाएंगे। जयपुर के 53 प्रमुख मंदिर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, हनुमानगढ़, भरतपुर, ऋषभदेव और वृंदावन तक के मंदिर शामिल हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इसमें सजावट से लेकर सेवा पूजा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। जन्माष्टमी के अगले दिन मंदिरों में नंदोत्सव आयोजित होगा, जिसमें ठाकुरजी को झूले में झुलाया जाएगा और बाल लीलाएं प्रस्तुत की जाएंगी। प्रसाद में विशेष रूप से पंजीरी, दूध-मलाई और मेवे वितरित किए जाएंगे।
Bite-जोराराम कुमावत, देवस्थान मंत्री
11
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowAug 06, 2025 17:16:01Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ में समग्र शिक्षा विभाग के तत्वावधान में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय स्कूल में आयोजित हुआ, जिसमें जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बच्चों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, सीपी चेयर, अधिगम सामग्री सहित अन्य उपकरण वितरित किए। कुल 104 बच्चों को लाभ मिला। एलिम्को के निर्देशन में उपकरणों का चयन और वितरण हुआ। अभिभावकों को उपकरणों की उपयोगिता और देखरेख की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक और संरक्षक उपस्थित रहे।
6
Report
ADArvind Dubey
FollowAug 06, 2025 17:15:24Robertsganj, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र जनपद में जंगली भंवरों के हमले में 6 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी दादी की हालत गंभीर है। परिवार का आरोप है कि समय पर एम्बुलेंस और इलाज मिल जाता, तो मासूम की जान बचाई जा सकती थी।
VO: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में ये घटना हुई।
दादी धनेश्वरी अपनी पोती शिवानी के साथ जंगल में बकरी चराने गई थीं।
वापस लौटते समय जंगली भंवरों के झुंड ने दोनों पर हमला कर दिया।
भंवरों के डंक से बच्ची की हालत बिगड़ गई और समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंची।
परिजन चारपाई और ऑटो से बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान शिवानी की मौत हो गई।
दादी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है और उन्हें रेफर कर दिया गया है।
इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है।
Vo: मृतक बच्ची के परिजन ने बताया कि बिड़र जंगल में बकरी चराते वक्त मासूम पर भंवरों ने हमला कर दिया इस दौरान यह वाक्या देख दादी बचाने का प्रयास करने लगीं किंतु भंवरों ने तब तक बुरी तरह से घायल कर दिया था। जिसके बाद फोन आया फिर हम लोग पहुंचे तो चारपाई से कुछ दूर लाए इस दौरान एम्बुलेंस को भी सूचना दी गई किंतु एम्बुलेंस नहीं पहुंची। फिर बाइक से कुछ दूर लाए इसके बाद ऑटो से अस्पताल पहुंचे अस्पताल में बच्ची को डॉक्टरों ने रेफर किया किंतु अस्पताल परिसर में ही मासूम ने दम तोड़ दिया। वहीं हालात गंभीर देख दादी को जिला अस्पताल किया गया रेफर।
Byte मृतक के परिजन
4
Report
MTMD. TARIQ
FollowAug 06, 2025 17:15:17Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर-पीलीभीत की देवहां नदी डियूनी बैराज से 30300 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिससे संभावना जताई जा रही है कि शहर के निचले मोहल्ले व देवहा किनारे गांव में बाढ़ की संभावना रात में हो सकती है जिसको देखते हुए आनंन-फानन में देर रात ही एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह ने पहुंचकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है उन्होंने लोगों से कहा है कि अगर पानी बड़े तो फौरन अपने नजदीक के बाढ़ श्रडालय में अपने जानवरों को सबसे पहले ले जाएं और अपने आप भी सुरक्षित ऊपरी स्थानों पर शरण ले। इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ कंट्रोल रूम का नंबर 05882 255 959 लोगों को नोट कराया है। संभावना जताई जा रही है कि देर रात बाढ़ का पानी कुछ गांव व शहर के कुछ मोहल्लो में आ सकता है इसलिए लोगों से सजकता के साथ रात में रहने की अपील जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आठ बाढ़ शरणालय बनाए गए हैं।
2
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 06, 2025 17:15:07Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- तालाब में नहाने गए दो किशोरों की दर्दनाक मौत
- नहाते वक्त तालाब में डूबे दो किशोर
- मृतकों में 15 वर्षीय अंकुश यादव,14 वर्षीय अभय यादव की हुई मौत
- रील बनाने के चक्कर में गई दोनों किशोरों की जान
- घंटों मशक्कत के बाद बरामद हुए दोनो शव
- रामकोला थाना क्षेत्र के चकचिंतामनी गांव का मामला।
5
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowAug 06, 2025 17:02:40Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल के असंध थाने में तैनात महिला हेड कॉन्स्टेबल को झूठे केस से बचाने के नाम पर 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ACB ने पकड़ा। जांच में सामने आया कि पहले भी महिला कॉन्स्टेबल नीलम ने राजीनामे के नाम पर 10 हजार ले चुकी थी। अब दोबारा शिकायत न दर्ज करने के लिए पीड़ित से 5 हजार रुपए की डिमांड की गई थी। शिकायत पर ACB ने पाउडर लगे नोट दिए और थाने के बाहर ट्रैप लगाकर गिरफ्तारी की। एसीबी ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करनाल ने पूरी योजना बनाई। ACB अधिकारियों ने पीड़ित से 5 हजार रुपए के नोट लिए, उनके नंबर नोट किए और उन पर कैमिकल पाउडर लगाया। इसके बाद पीड़ित को कहा गया कि वह आरोपी महिला हेड कॉन्स्टेबल को यह पैसे थाने के बाहर दे। जैसे ही महिला ने गेट के पास पैसे पकड़े, ACB टीम ने पहले से तय जगह पर कार्रवाई कर उसे पकड़
शिकायत के अनुसार, उसके विरुद्ध मंजीत कौर निवासी डोल चौंक, असंध द्वारा थाने में शिकायत दी थी। इस शिकायत की जांच मुख्य सिपाही नीलम कर रही थी। राजीनामे के नाम पर उसने पहले पीड़ित से 10 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। इसके बाद मंजीत कौर ने फिर से शिकायत दी, तो नीलम ने दोबारा डर दिखाया कि झूठा केस दर्ज कर देगी। अबकी बार उसने शिकायत न दर्ज करने के बदले 5 हजार रुपए की डिमांड की। इससे तंग आकर पीड़ित ने ACB से शिकायत कर दी।
ACB इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत सही पाए जाने के बाद बुधवार को प्लान के मुताबिक आरोपी महिला कॉन्स्टेबल को रंगे हाथ पकड़ने की कार्रवाई की गई। जैसे ही उसने रिश्वत के पैसे लिए, टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। महिला के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
बाइट ACB इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह
11
Report
JSJAMNJAY SINHA
FollowAug 06, 2025 17:02:18Mahasamund, Chhattisgarh:
लोकेशन-महासमुंद
एंकर - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज महासमुंद के दौरे पर रहे। देर शाम महासमुंद पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के कार्यालय में आयोजित, रुद्राभिषेक पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए। महासमुंद पहुंचे मुख्यमंत्री का विधायक राजू सिन्हा सहित भाजपा पदाधिकारियों ने आतिशी स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री सावन माह में पूरे माह तक चलने वाले रुद्राभिषेक पूजा में शामिल होकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भगवान शिव का दूध-जल से अभिषेक किया और हवन कर महासमुंद सहित प्रदेश की जनता के लिए खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए, सावन माह का छत्तीसगढ़ सहित महासमुंद की जनता को बधाई दी और कहा कि, विधायक राजू सिन्हा पिछले 10 वर्षों से पूरे सावन माह में भगवान शिव की पूजा करते आ रहे हैं। हम भी पिछले कई वर्षों से इस पूजा में शामिल होते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, भगवान देव-आदि-देव महादेव की पूजा अर्चना कर महासमुंद सहित प्रदेश की जनता के लिए सुख समृद्धि की कामना की है।
बाइट - विष्णुदेव साय(मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़)
Janmajay Ssinha, Mahasamund(C. G.), Mo. 9826554944
4
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 06, 2025 17:02:00Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर में बड़ी छापामार कार्रवाई करते हुये नौगांव नगरपालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी से जुडी तीन फमोँ पर जबलपुर के केंद्रीय जीएसटी आयुक्त लोकेश कुमार लिल्हारे के निर्देश पर की गई। एंटी इवेजन सेल की टीम ने बीती रात नौगांव थाना क्षेत्र में तीन व्यापारिक फर्मों के परिसर में छापा मारा।,अभी तक की जांच में तीन फर्मों- अनूप ट्रेडर्स (मालिक अनूप तिवारी), ओम ट्रेडर्स (मालिक रजनी तिवारी) और यश ट्रेडर्स (मालिक उत्कर्ष तिवारी) ने बिना किसी वास्तविक व्यापार के जीएसटी का फर्जी क्रेडिट लेने की बात सामने आ रही है और जांच में सामने यह भी आया कि इनमें से दो फर्म - ओम ट्रेडर्स और यश ट्रेडर्स सिर्फ कागजों में थीं और वास्तव में कोई काम नहीं कर रही थीं। केवल अनूप ट्रेडर्स ही चल रही थी।
जानकारी अनुसार ओझा बाबा मंदिर के पास स्थित व्यापारिक परिसर में टीम ने देर रात तक जांच की है। इन फर्मों ने मिलकर 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का फर्जी टैक्स क्रेडिट लिया। इस पूरे घोटाले का मुख्य आरोपी दिल्ली का रहने वाला अरविंद कुमार बताया जा रहा है। विभाग की टीम ने देर रात तक जांच की और अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है
10
Report
SKSumit Kumar
FollowAug 06, 2025 17:01:44Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस में ऑपरेशन लंगड़ा जारी
मुठभेड़ में 2 शातिर चोर गिरफ्तार
बदमाश देवराज मुठभेड़ में घायल
पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश
आवास विकास से चुराई थी कार
SOG, थाना कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
2 तमंचे , कारतूस, चोरी की कार बरामद
पापरी तिराहे पर हुई मुठभेड़
घायल बदमाश देवराज के खिलाफ जयपुर, भरतपुर समेत कई जिलों में करीब 2 दर्जन केस और आरोपी लकी के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट जैसी संगीन धाराओं में बुलन्दशहर में केस दर्ज हैं...
बाइट - अशोक कुमार सिंह, ASP
8
Report