Back
बहराइच में नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति फरार!
Bahraich, Uttar Pradesh
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच. मायके आई की गला दबाकर हत्या का आरोप,पति पर लगा आरोप, घटना के बाद आरोपी
पति छह माह के बेटे को लेकर फरार, पंद्रह माह पूर्व हुआ था विवाह,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा
ख़बर बहराइच से है,जहां एक नव विवाहिता अपने पति व छह माह के बेटे के साथ मायके आई थी। मायके वाले खेत गए थे। जब वह घर आए तो बेटी की लाश पड़ी थी। उसका पति बेटे के साथ फरार था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
मुर्तिहा कोतवाली के मंझरा के मेवालालपुरवा निवासी जगदम्बा अपनी इक्कीस वर्षीय पत्नी मुनक्की देवी, छह माह के बेटे के साथ अपनी ससुराल मोतीपुर थाने के ठाकुरपुरवा आए हुए थे। रविवार दोपहर में मुनक्की के मायके वाले खेत में धान की फसल की रोपाई को गए थे। जब मायके के परिजन शाम को खेत से घर आए। तो मुनक्की की लाश पड़ी थी। दामाद जगदम्बा छह माह के बेटे को लेकर फरार था। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मुनक्की की शादी पंद्रह माह पूर्व हुई थी।
बाईट... मृतका के पिता,
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
Breaking Bareilly
तेंदुआ को देखकर गांव में मचा हड़कंप
काफी देर तक इधर उधर घूमता रहा तेंदुआ
ग्रमीणों के शोर मचाने पर गांव से भागा तेंदुआ
तेंदुए के सूचना पर वन विभाग ने शुरू कराई काम्बिंग
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के लाडपुर गौटिया गांव की घटना ।
0
Share
Report
Damoh, Madhya Pradesh:
जान जोखिम में डाल रहे लोग, कोई नही है रोकने वाला..
एंकर/ दमोह जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच अब जिले भर में नदी नाले उफान पर आ गए हैं और ऐसे में कई गावो का सम्पर्क टूट गया है, ऐसे में नदी नालों के पुलों पर ज़िंदगी को जोखिम में डालने की तशवीरें भी सामने आने लगी हैं। जिले के बटियागढ़ से ऐसी ही कुछ तशवीरें सामने आई है जहाँ जूड़ी नदी पर बने पुल पर पानी आ गया है लेकिन लोग पुल पर पानी होने के बाद भी बेरोकटोक निकल रहे हैं। पैदल के अलावा लोग बाइक और चार पहिया वाहनों को भी इस पुल से निकाल रहे है औऱ ये जोखिम खतरनाक साबित हो सकता है। बीते सालों में बरसात के दिनों में इस पुल पर बेरिगेट लगाने के साथ पुलिस जवानों की ड्यूटी भी लगाई जाती थी लेकिन इस बार यहां ऐसा कुछ भी नजर नही आ रहा है।
0
Share
Report
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- जिले में हो रही झमाझम बारिश की सभी सहायक नदियां उफान पर चल रही है तो बही बरगी डैम के गेट खोले जाने पर नर्मदा नदी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है
नरसिंहपुर जिले के ब्रह्मांड घाट वरमान और ककरा घाट की तस्वीरें देखिए नर्मदा नदी के रौद्र रूप दिखाई दे रहा है और सभी घाटों पर नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है बही होमगार्ड की टीम नर्मदा नदी पर नजर बना के रखी हुई है और नर्मदा नदी और सहायक नदियों से लोगों को दूर रहने की अपील की है
बाइट- TR चौहान (जिला कमांडेंट नरसिंहपुर)
0
Share
Report
Korba, Chhattisgarh:
एंकर -सीएसईबी चौकी अंतर्गत टीपी नगर स्थित पॉम मॉल के ओएनसी (वन नाइट क्लब) बार में हर रोज कोई न कोई विवाद और मारपीट की घटना सामने आ रही है। बीती रात भी ओएनसी में दो गुटों के बीच जमकर हाथापाई हुई। डीजे की तेज धुन पर नशे में चूर लड़कियां और लड़कों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर मामला मारपीट तक जा पहुंचा। हद तो तब हो गई जब एक युवती सड़क पर अश्लील गालियां देते हुए जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी। मौके पर मौजूद पुलिस के सामने ही हंगामा चलता रहा लेकिन पुलिस तमाशबीन बनी रही।
गौरतलब है कि ओएनसी में देर रात तक शराब की अवैध सप्लाई जारी रहती है। खुलेआम लड़कियां छोटे कपड़ों में शराब पार्टी करती नजर आती हैं और आए दिन शराब के नशे में बेकाबू लड़कों के बीच झगड़े होते हैं। इसी वजह से आए दिन मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं।
पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। तमाम शिकायतों और रोजाना होने वाली झड़पों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
0
Share
Report
Bhagalpur, Bihar:
Bhagalpur breaking- भागलपुर में अपराधियों का तांडव हबीबपुर थाना क्षेत्र के बदरे आलमपुर में मुहर्रम के पहलाम के बाद देर रात घटना, मोहम्मद हासिम नामक अपराधी ने अपने साथियों के साथ दो भाईयों मोहम्मद कोनेल और सद्दाम पर की चाकूबाजी , एक कि मौत एक घायल जेएलएनएमसीएच में चल रहा है ईलाज, पहलाम में छुरी घुमाने पर हुआ था विवाद, पुलिस ने हासिम समेत तीन को किया गिरफ्तार
0
Share
Report
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा-- तेज बरसात के बाद निर्माणाधीन चार मंजिला मकान गिरा, निर्माणाधीन मकान गिरने से आसपास लोगों में मची भगदड़, निर्माणाधीन साइट पर मौजूद नहीं था कोई भी मजदूर या परिवार,कल हुई तेज बारिश के बाद भर गया था मकान की नीम में पानी, दादरी थाना क्षेत्र के रेलवे रोड का मामला।
0
Share
Report
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूंटी
स्लग - बारिश की मार और सब्जी का दाम में इजाफा, लाजवाब व्यंजन को तरस रहे लोग।
एंकर - खूंटी में बरसात के कारण सब्जियाँ महंगी हो गयी है। वहीं महंगी सब्जी की मार में स्वादिष्ट व्यंजन का प्रकार घट गया है । रसोई में जहाँ चार पांच प्रकार का सब्जी बनता था वो अब एक या दो प्रकार का सब्जी से लोग काम चला रहे हैं। बाजार में सब्जी महंगी होने से चटनी के आइटम भी आसमान छूने लगे हैं । इससे लोग जहां किलो के भाव में सब्जी खरीदते थे वो अब पाव भर में ही सब्जी खरीदकर काम चलाने लगे हैं।
खूंटी में अगर सब्जी के दाम की बात करें तो धनिया पत्ता ₹400 किलो टमाटर ₹50 किलो , भिंडी। और करेला ₹80 किलो, सिमला मिर्च 120 रुपए किलो फ्रेंचबीन 120/- , लौकी , परवल और मूली 40/- मिर्च 100/- फूलगोभी 80/- प्रति किलो हो गया है । इस प्रकार हो रही लगातार बारिश के कारण किसी भी सभी का दाम आसमान चढ़कर बोल रहा है। यह भारती सभी के दाम का कारण लगातार बरसात होना बताया जा रहा है बरसात होने के कारण से सभी के पौधे गल रहे हैं और फिर सब्जी बाजार में महंगे हो गए हैं।
बाइट - दुकानदार।
बाईट - दुकानदार।
बाईट -दुकानदार।
बाईट - ग्राहक।
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
प्रदेश में शिक्षा सत्र शुरू हुए 8 दिन हो गए लेकिन अभी भी स्कूलों में पाठ्य पुस्तक नहीं पहुंची,,, ऐसे में बच्चे स्कूल तो जा रहे हैं लेकिन पढ़ाई के लिए उन्हें कुछ नहीं मिल रहा,, जिसका बड़ा कारण यह भी है कि इस वर्ष कक्षा 1 से 6 तक की सभी पाठ्य पुस्तकों में बदलाव कर दिया गया,,, ऐसे में नई पुस्तके स्कूल नहीं पहुंचने के कारण शिक्षकों व बच्चों में ही में असमंजस की स्थिति बनी हुई है,,,
Vo.... 1
1 जुलाई से शिक्षा सत्र शुरू होने के बाद पिछले आठ दिनों से बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं लेकिन प्रदेश के 40 लाख बच्चों को पुस्तके नहीं मिलने से उन्हें स्कूल में बैठकर पुस्तकों का इंतजार करना पड़ रहा है,,, अधिकांश बच्चों को हर वर्ष आधी पुरानी व आधी नई पुस्तक मिलती थी ऐसे में जब तक नहीं पुस्तक नहीं आती तब तक पुरानी पुस्तकों से भी पढ़ाई का कार्य शुरू हो जाया करता था,,, लेकिन इस बार पूरे सिलेबस में बदलाव के कारण नई पुस्तके विद्यालय पहुंचने के बाद ही पढ़ाई का कार्य शुरू होगा,,,
ग्राफिक्स----
शिक्षा सत्र शुरू हुए बीते 8 दिन लेकिन नहीं मिली पाठ्य पुस्तके।
प्रदेश के 30 हजार स्कूलों में नहीं पहुंची पाठ्य पुस्तके।
हर वर्ष आधी नई व आधी पुरानी पुस्तकों का होता था वितरण।
लेकिन इस वर्ष कक्षा 1 से 6 के पाठ्यक्रम में किया बदलाव।
जिसके चलते कक्षा 6 तक के बच्चों को मिलेगी पूरी नई किताबें।
प्रदेश के 40 लाख बच्चों को हो रहा नई पुस्तक मिलने का इंतजार।
पाठ्य पुस्तक वितरण में देरी से बच्चों की पढ़ाई हो रही चौपट।
Vo----2
ऐसे में अब बदलाव के कारण पुस्तक अभी तक भी विद्यालय में नहीं पहुंची,,, जिसके चलते बच्चे पुस्तकों के इंतजार में बैठे हैं,, पढ़ाई भी शुरू नहीं कर पा रहे,, हालांकि पाठ्य पुस्तकों का वितरण का कार्य शुरू हो चुका है और अधिकांश जिलों के पाठ्य पुस्तक मंडल पर किताबें पहुंच भी चुकी है लेकिन पाठ्य पुस्तक वितरण के पहले चरण का दौर लगभग खत्म होने की कगार पर है लेकिन स्कूलों में अभी भी पुस्तके नहीं पहुंची ऐसे में प्रदेश के 30 हजार स्कूलों के 40 लाख बच्चों की पढ़ाई चौपट होती नजर आ रही है.... PTC
0
Share
Report
Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। रिद्धी सिद्धि कॉलोनी, सिविल लाइन में सांपों के चलते लोगों में दहशत का माहौल है, मंगलवार को क्षेत्रवासी युगल यादव ने घर के पास दो विशाल सर्पों को घूमते देखा गया। युगल यादव ने तुरंत स्नेक कैचर जसवंत चौधरी को सूचना दी। सूचना मिलते ही जसवंत चौधरी मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक खोजबीन कर दोनों सर्पों को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया। पकड़े गए सर्पों की लंबाई लगभग 8 से 10 फीट के बीच थी।
सर्पों को पकड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और जसवंत चौधरी के त्वरित एवं साहसिक कार्य की सराहना की।पकड़े गए सर्पों को सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ने की प्रक्रिया वन विभाग के सहयोग से की जा रही है। इससे पहले शनिवार को भी इसी जगह से एक बड़े सर्प को पकड़ा गया था।
0
Share
Report
Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग...
एटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता...थाना मलावन पुलिस ने चेकिंग के दौरान हथियारों से भरी एक हुंडई कार से असलाहों का जखीरा पकड़ा, जिसमें कार सवार 04 आरोपियों के कब्जे से दो अवैध बन्दूक,दो अवैध तमंचे सहित 18 कारतूस किए बरामद, पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,
एटा एसएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर पूरे जिले में चलाया जा रहा है अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान,
थाना मलावन पुलिस की हथियार माफिया पर कार्यवाही से मचा हड़कंप,
हुंडई कार की डिग्गी से निकली 2 अवैध बंदूकें और 2 अवैध तमंचे सहित डेढ़ दर्जन कारतूस की पेटी,
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने दोस्त के गांव में हुए झगड़े के बाद झुंड बनाकर हथियारों के साथ निकल पड़े थे और रास्ते में पुलिस ने चेकिंग में दबोच लिया,
पकडे गए आरोपी दीपक का निकला काफी लंबा आपराधिक इतिहास, आरोपी दीपक पर धमकी और अवैध असलाह रखने जैसे कई गंभीर मुकद्दमे है दर्ज,
पुलिस की सतर्कता और सटीक कार्रवाई से अवैध असलहों का जखीरा मलावन पुलिस के हाथ लगा।
रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Share
Report