Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

नेपाल संसद भवन अब भी आग की लपटों में, ताजा अपडेट

AAAkshay Anand
Sept 09, 2025 23:15:23
Noida, Uttar Pradesh
Nepal Update The federal parliament building is still burning brightly even now
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SLSanjay Lohani
Sept 10, 2025 04:34:15
Satna, Madhya Pradesh:
सतना। जिले की सभापुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर कट्टे के साथ वीडियो वायरल होते ही अपराध दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। महुआपार निवासी शेखर उर्फ लालू पुत्र अरुण भारती 19 वर्ष, का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह हाथों में कट्टा लिए दिख रहा था। वीडियो संज्ञान में लेते हुए युवक को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद कर पूछताछ की गई, तो आरोपी ने अपने दोस्त निखिल पुत्र राजा चौधरी 18 वर्ष, निवासी सोहावल थाना सिविल लाइन, से कट्टा प्राप्त करने का खुलासा किया। उक्त बयान पर निखिल को भी हिरासत में ले लिया गया, जिसने किसी परिचित से असलहा हासिल करने की बात कही। बयान के पश्चात दोनों को आर्म्स और एडी एक्ट के अपराध में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस अब कट्टा-कारतूस उपलब्ध कराने वाले अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Sept 10, 2025 04:34:03
Banka, Bihar:
script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-10-9-25 Slug-Injured Anchor-घर के आगे कुड़ा रखने का विरोध करने पर युवक को पीटकर किया जख्मी। Vo-बांका के अमरपुर थानाक्षेत्र के रामपुर गाँव में घर के आगे कुड़ा रखने का विरोध करने पर एक युवक को पीटकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है। जख्मी आदित्य कुमार का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉ रतन रोशन के द्वारा किया गया। मामले को लेकर अस्पताल में ईलाजरत जख्मी युवक ने बताया कि  सुबह जब वह ट्युशन पढ़कर वापस अपने घर आया तो देखा कि उनका पड़ोसी रोजी कुमारी जबरन उनके घर के आगे कुड़ा डाल दिया है जब उन्होंने कुड़ा डालने का विरोध किया तो मनीष कुमार, रोजी कुमारी अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लाठी डंडा से प्रहार कर उन्हें जख्मी कर दिया। मामले को लेकर जख्मी ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।।।।।  Report-Birendra banka
0
comment0
Report
Sept 10, 2025 04:33:55
Badshahpur, Bihar:
शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर जल्द ही बनारस - देवघर बंदे भारत ट्रेन का ठहराव की बड़ी सौगात मिलेगा।रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बंदे भारत ट्रेन के ठहराव को लेकर दानापुर रेल मंडल को ट्रेन के ठहराव संबंधित परिचालन व्यवहारिक जांच का निर्देश संबंधित पत्र पिछले 28 अगस्त को भेज दिया है।जिसमें बाद दानापुर रेल मंडल के अधिकारी कियुल गया रेलखंड पर चलने वाले बंदे भारत ट्रेन के शेखपुरा रेलवे जंक्शन पर संबंधित जांच प्रतिवेदन दानापुर रेल मंडल को समर्पित करेंगे।अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही शेखपुरा जंक्शन पर ट्रेन का ठहराव मिलने की बात कही।रेल मंत्री के बंदे भारत ट्रेन ठहराव संबंधित पत्र मिलने पर लोजपा रा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान,जमुई संसदीय क्षेत्र के संसद अरुण भारती को धन्यवाद दिया है।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 10, 2025 04:33:52
Kota, Rajasthan:
KOTA रेलवे कॉलोनी क्षेत्र के काला तालाब इलाके में सड़क पर दिखा 5 फीट लंबा मगरमच्छ, मॉर्निंग वॉक करने वाले निवासियों को दिखा मगरमच्छ, सड़क पर मगरमच्छ देख दहशत में आए क्षेत्रवासी, सूचना पर वन विभाग कर्मचारी पहुंचें मौके पर, मगरमच्छ का किया रेस्क्यू,
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Sept 10, 2025 04:33:24
Hanumangarh, Rajasthan:
बरसात का कहर रब तो रब,राज भी रूठा हनुमानगढ़ जिले कि भादरा तहसील के गांव अनूपशहर मे पिछले दिनों हुईं बरसात ने एक परिवार पर इस कद्र बरपाया कि सिर से छत तो गईं ही,लेकिन उसके बाद भी परिवार कि मुसीबते कम नही हो रही है,परिवार खुलें आसमान के नीचे रहने-सोने को मजबूर है,हलात ये है कि परिवार के लिए तो मानो रब और राज दोनों रूठ गये हो।वही पीड़ित परिवार के घर पहुँचे एसएफआई स्टेट उपाध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने Zee राजस्थान के जरिये शासन,प्रशासन और पंचायत से मुआवजे के साथ मकान नही बनने तक एक बार परिवार के रहने के लिए वेकल्पिक व्यवस्था करवाने कि मांग कि है,अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों का दर्द सरकार और प्रशासन तक लगातार पहुंचाने का सफल प्रयास तो कर ही रहे है,आप सबसे भी ऐसे परिवारों कि मदद के लिए आगे आने कि अपील करते है। बाईट : महेंद्र शर्मा,स्टेट उपाध्यक्ष,एसएफआई बाईट : पीड़ित
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Sept 10, 2025 04:33:09
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग मुजफ्फरनगर SSP संजय वर्मा का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश में मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश कल्लू उर्फ तस्लीम हुआ घायल, पैर में गोली लगने से लंगड़ा घायल गिरफ्तार हुआ कल्लू, घायल बदमाश कल्लू पर चोरी के 14 से ज्यादा केस दर्ज, बदमाश से बाइक व मोबाइल और तमंचा कारतूस मिले, चरथावल कोतवाली के कसौली मार्ग पर हुई मुठभेड़। BYTE= डॉ रविशंकर मिश्रा (सीओ सदर मुजफ्फरनगर)
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 10, 2025 04:32:58
Noida, Uttar Pradesh:
गोरखपुर: गोरखपुर में सीएम योगी का जनता दर्शन CM योगी ने की पूजा अर्चना और गौ सेवा महंत दिग्विजयनाथ की पुण्यतिथी पर विशेष पूजा महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथी पर भी विशेष पूजा साप्ताहिक पुण्यतिथि समारोह के तहत विशेष पूजा सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम दूर-दूर से फरियाद लेकर आए सभी फरियादी CM ने एक-एक करके सुनी सबकी फरियाद अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी रहे मौजूद गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम।
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Sept 10, 2025 04:32:20
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने तेंदूखेड़ा और सुआतला थाना क्षेत्रों के लोगों से सीधे संवाद किया इस कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया और अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया,जनता ने पुलिस बल बढ़ाने, महिला पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने, पुलिस सहायता केंद्र शुरू करने, ट्रैफिक नियमों, एनटीपीसी से निकलने वाली राखड़ से भरे कंटेनरों की समस्या और सड़कों पर आवारा मवेशियों जैसे कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की,,,बही पुलिस अधीक्षक ने समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया बाइट-डॉ ऋषिकेश मीणा ( पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर)
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 10, 2025 04:32:10
Damoh, Madhya Pradesh:
सुबह सुबह ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने पकड़ा अवैध गांजा.. एंकर/ दमोह जिले में बड़ी चिंता का कारण बना अवैध नशे का कारोबार हे दिन नए रंग दिखा रहा है और नशा तश्कर बेखौफ होकर यहां तश्करी कर रहे हैं। आज सुबह सुबह शहर के बस स्टैंड पर एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने एक आरोपी के पास से अवैध गांजा पकड़ा है और इस घटनाक्रम ने एक बार फिर इस बात पर मुहर लगा दी है कि इलाके में खुलेआम बेखौफ नशा तश्कर अपने मंसूबों को अंजाम दे रहा है। दरअसल दमोह के ट्रैफिक थाने में पदस्थ ट्रैफिक आरक्षक धीरज राजपूत अपनी ड्यूटी के लिए घंटाघर के लिए निकले थे तभी बीच में बस स्टैंड के पास उनकी नजर एक संदिग्ध व्यक्ति पर पड़ी जो हांथ में बैग लिए था, धीरज को शक हुआ और उन्होंने तत्परता दिखाई और उनका शक सही निकला, शख्स के बैग ने गांजा भरा हुआ था, तलाशी लेने पर बैग के अंदर से पांच पांच सौ ग्राम के चार पैकेट थे , जब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो राजस्थान के जयपुर का रहने वाला सुजीत उटा है जो कि अवैध गांजे की खेप लेकर दमोह जिले के हटा के सप्लाय करने जा रहा था। फ़िलहाल ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने आरोपी और गांजे को कोतवाली पुलिस थाने के हवाले किया है और अब कोतवाली पुलिस मामले की जांच करेगी। बाइट/ सुजीत राजपूत ( ट्रैफिक पुलिसकर्मी दमोह)
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Sept 10, 2025 04:31:57
Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल के कचहरी चौक के पास लंगरपुर में तड़के सुबह 4 बजे ग्रेजुएशन की एक छात्रा ने संदीप परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मेधा कुमारी भागलपुर में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह यहां अपनी मां के साथ एक साल से रह रही थी। 8 साल पहले उसके पिता का देहांत हो गया था। वह दो भाई और एक बहन थी। कल शाम वह अपनी मां के साथ बाजार में गोलगप्पे खाई और रात में भी अपना मनपसंद खाना खाया। मां ने बताया कि वह किसी तनाव में नहीं लग रही थी। देर रात 3:30 बजे तक वह अपनी मां के साथ जगी थी। मां के दूसरे कमरे में सोने के लिए चले जाने के बाद वह पंखे से लटक कर झूल गई। उसके पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उसका एक भाई प्रिंस तीन साल से घर छोड़कर लापता है। उसके बारे में मां ने भागलपुर थाने में कंप्लेंट भी दर्ज कराया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह कुछ गलत लोगों के संपर्क में था। उसका एक भाई ओडिशा में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। आत्महत्या के कारण का अभी कुछ पता नहीं चला है। डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है। लड़की के मोबाइल को जब्त कर कॉल डिटेल भी खंगाले जा रहे हैं। बाइट मृतक छात्रा की मां मृतका के परिजन
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Sept 10, 2025 04:31:09
Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा के दक्षिणबहाल गांव के जोड़िया में बने डायवर्सन पर बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, जामताड़ा से चितरा को जोड़ने वाली सड़क पर बना पुल बारिश के कारण ध्वस्त हो चुका है। पुल से आवाजाही बंद होने के बाद ग्रामीणों ने बगल में अस्थायी डायवर्सन बना लिया था। बीती रात हुई तेज बारिश के कारण जोड़िया नदी में बाढ़ आ गई। इसी दौरान एक वैगनआर कार में सवार होकर पांच लोग चितरा से जामताड़ा लौट रहे थे। जैसे ही वाहन डायवर्सन पर चढ़ा, तेज बहाव में फंस गया और बहने लगा। कार में सवार चार लोग किसी तरह सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन एक व्यक्ति नदी की धार में बह गया। लापता व्यक्ति की पहचान वेद प्रकाश के रूप में हुई है, जो जामताड़ा डीटीओ ऑफिस में पदस्थापित थे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। जामताड़ा थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि— बाइट (संतोष सिंह, थाना प्रभारी जामताड़ा): लापता व्यक्ति की खोज गोताखोरों के माध्यम से की जा रही है। अगर इसमें सफलता नहीं मिलती है तो एनडीआरएफ की टीम को बुलाया जाएगा। बाइट - राजा राम, ग्रामीण-- देर रात की घटना है डायवर्शन पर करने में यह दुर्घटना हुई है
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Sept 10, 2025 04:30:55
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-22 गांव के आराध्य सोमेश्वर देवता का देवगोति मेला,क्षेत्र के लोग आज भी संजोए हुए अपनी संस्कृति को रिपोर्ट -हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी जनपद के सुदूरवर्ती विकासखंड मोरी के 22 गांव के आराध्य देव सोमेश्वर देवता का देवगोति मेला आजकल क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है।यह मेला शुरुआत में बडासु पट्टी के ढाटमीर गांव में 10-11 दिन तक मनाया जाता है उसके बाद गंगाड और ओसला गांवों में देवगोति मेला मनाया जाता है।मेले आयोजन से क्षेत्र के लोगों ने आज अपनी संस्कृति को जिंदा रखा है। वी ओ-01 मोरी विकासखंड के पंचगाई पट्टी , अडोर पट्टी बड़ासु पट्टी सहित अन्य पट्टियों के 22 गांव के ग्रामीण 10 दिनों तक क्षेत्र के आराध्य सोमेश्वर देवता की पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्वलन करने के पश्चात पहाड़ी गीतों , पहाड़ी नृत्य तांदी रासो , चौपोती और लामण गीत पर पहाड़ी परिधान में पुरुष एवं महिलाएं एक दूसरे का हाथ पकड़कर चक्र बनाकर तांदी गीतों पर खूब नृत्य करते है इसमें गांव की युवक और युवतियां भी शामिल होती है।और सभी सोमेश्वर देवता के देवगोति मेले को उत्सव के रूप में मनाते है। बाइट-01 ग्रामीण महिला वी ओ -02 22 गांव के ग्रामीण देवगोति मेले को इसलिए मनाते है कि इस समय भेड़पालकों की भेड़-बकरियां बुग्यालों से वापस गांव की ओर आती हैं।इसके उपलक्ष्य में मेले का आयोजन किया जाता है साथ ही ग्रामीण सोमेश्वर देवता से प्रार्थना करते हमारी फसलें अच्छी हो और क्षेत्र में सुख समृद्धि खुशहाली रहे।ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अच्छी बात यह है कि यहां से कोई भी पलायन नहीं होता है औरअपनी पौराणिक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए यहां के लोग लगातार प्रयास करते रहते हैं। बाइट-02ग्रामीण युवा बाइट-03 चेन सिंह रावत ग्रामीण
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Sept 10, 2025 04:30:44
Haldwani, Uttarakhand:
हल्द्वानी: मीरा मार्ग स्थित बाजार की दुकान में लगी भीषण आग देर रात हुआ अग्निकांड आग लगने की सूचना के बाद स्थानीय लोग और अग्निशमन विभाग पहुंचा मौके पर वैशाली इम्पोरियम नाम की कपड़े की दुकान में लगी आग कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू दुकान का सामान जलकर हुआ राख
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Sept 10, 2025 04:30:33
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
Name_Dileep Mishra लखीमपुर खीरी की मझगई थाना इलाके के मुर्गहा गांव में एक नाले में अपना आशियाना बनाकर बैठे मगरमच्छ ने खेत से चारा लेने गए ग्रामीण पर हमला कर उसे नाले के अंदर खींच ले गया इससे पहले उसके साथ मौजूद उसका साथी और मौके पर मौजूद लोग सक्स को मगरमच्छ से बचा पाते तब तक सक्स की मौत हो चुकी थी। मगरमच्छ द्वारा किए गए इस हमले के बाद इलाके सनसनी फैल गई है । वही मौके पर पहुंचे वन विभाग में नाले में मौजूद मगरमच्छ को पकड़कर कहीं अन्य जगह शिफ्ट करने की तैयारी करने में जुट गया है। मामला कुछ इस प्रकार घटित हुआ मुर्गहा गांव का रहने वाला बाला श्रीवास्तव अपना काम खत्म करके खेत से वापस लौट रहा था उसके साथ उसका दोस्त मंगल भी था। सूतिया नाला पार करते समय घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने युवक पर हमला कर दिया। और युवक को गहरे पानी में खींच ले गया। उसके साथ मौजूद उसके दोस्त मंगल भी बचाने के लिए नाले में कूद गया और काफी जद्दोजहद के बाद मगरमच्छ से छुड़ा लाया ।लेकिन तब तक बाला की मौत हो चुकी थी। तात्कालिक सहायता के रूप में वन विभाग ने 5000 की नगद धनराशि पीड़ित के परिजनों को दी है वहीं घटना के बाद में कोहराम मच गया है। बाइट _ परिजन1,2
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Sept 10, 2025 04:25:00
Gonda, Uttar Pradesh:
चोर कह कर युवक को पकड़ कर खंभे में बांध कर दी ताल बानी सजा,पुलिस के आने पर युवक की बची जान गोण्डा।आज रात करीब 9 बजे इटियाथोक थाना क्षेत्र के विशुनपुर संगम पंचायत के मधईजोत मजरे मे लोगो ने कथित चोर को पकडकर पोल से बाँधकर खूब मारा पीटा,सर व मुँह से खून निकलने के बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है।पुलिस को सुचना मिलने पर, पुलिस आकर अपने साथ कथित चोर को ले गई लोग आक्रोषित रहे और पुलिस के विरोध में नारे लगाए,घटना का वीडियो हो रहा वायरल।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top