Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna803213

बाढ़ विधानसभा में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन, रविशंकर प्रसाद के भाषण से नेता लामबंद

CRCHANDAN RAI
Sept 11, 2025 13:01:42
Barh, Bihar
बाढ़ अनुमंडल के डाकबंगला परिसर में एनडीए के कार्यकर्ताओं की बैठक आज बाढ़ विधानसभा के टिकट के दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन स्थल बनकर रह गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के भाषण के दौरान भी टिकट दावेदारों के कई समर्थक हाथ में बैनर लेकर खड़े रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बैठक के बीच जमकर नारेबाजी की और अपने प्रत्याशी के पक्ष में पोस्टर बैनर लहराए। एनडीए की बैठक बाढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का शक्ति प्रदर्शन बनकर रह गया। एनडीए के संभावित प्रत्याशियों ने पूरे शहर में तोरण द्वार पर अपने बड़े बड़े पोस्टर लगा रखे थे। बैठक के दौरान भी कई नेताओं के समर्थक उनके नाम की तख्ती लहराते देखे गए। बाढ़ विधानसभा से लगातार चार बार विधायक रहे ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को इस बार टिकट के लिए अपनी पार्टी में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी में कई दावेदार होने का असर बैठक में भी साफ दिख रहा था। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बाढ़ की जनता से एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील की। बाइट मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री रविशंकर प्रसाद, सांसद, पटना साहिब
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPRABHAM SRIVASTAVA
Sept 11, 2025 15:18:26
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 11, 2025 15:17:19
Dholpur, Rajasthan:राजाखेड़ा पार्वती नदी में डूबने से दो युवकों की मौत रेस्क्यू ऑपरेशन जा रही है पशु चरानेआए थे नदी किनारे राजाखेड़ा ग्रामीण क्षेत्र से गुजर रही पार्वती नदी में राजाखेड़ा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत नागर रपट पर दो युवकों की पार्वती नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई गांव में शोक की लहर ग्रामीणों ने बताया कि पार्वती नदी किनारे दोनों अपनी पशु चराने आए थे जिसके चलते राजन पुत्र मानसिंह का पैर फिसल गया जो गहरे पानी में चला गया उसको बचाने के लिए अंशु पुत्र प्रमोद गया वह भी गहरे पानी में चला गया जिसके चलते पार्वती नदी में दोनों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई वही पहले ग्रामीणों ने सूचना प्रशासन को दी और अपने स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया इसके बाद धौलपुर से एसडीआरएफ टीम नागर पंचायत पहुंची और अपना ऑपरेशन चालू किया वहीं प्रशासन की टीम लगातार दोनों युवकों की डेड बॉडी को खोजने में लगी हुई है मौके पर राजाखेड़ा तहसीलदार दीप्ति देव एसडीआरएफ टीम के साथ पुलिस जाप्ता और सिविल डिफेंस की टीम मौजूद
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Sept 11, 2025 15:16:57
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एंकर– एसओजी ने कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ न्यायिक, सहायक लिपिक ग्रेड-द्वितीय एवं लिपिक ग्रेड-द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती के संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 में ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल कर चयनित हुए दो कनिष्ठ लिपिक को गिरफ्तार किया है। एसओजी ने कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ लिपिक राम प्रकाश जाट और सुनील विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की ओर से कनिष्ठ न्यायिक, सहायक लिपिक ग्रेड-द्वितीय एवं लिपिक ग्रेड-द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती के संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 आयोजित की गई थी। जिसमें आरोपी राम प्रकाश जाट का परीक्षा केन्द्र विजयन डी. सूरी जैन विद्यापीठ सी. सै. स्कूल, नागौर (राजस्थान) था और वहीं आरोपी सुनील विश्नोई का परीक्षा केन्द्र श्री नेहरू मेमोरियल चिल्ड्रन सी. सै. स्कूल हनुमानगढ (राजस्थान) था। जहां संगठित नकल गिरोह के मुख्य आरोपी पौरव कालेर ने मोबाइल फोन के माध्यम से आरोपी राम प्रकाश जाट और सुनील विश्नोई को परीक्षा केन्द्र में ब्ल्यूटूथ डिवाइस से प्रश्न पत्र के उत्तरों की नकल करवाई थी। नकल करवाने के लिए आरोपी राम प्रकाश जाट और सुनील विश्नोई का पौरव कालेर से 4 लाख रूपये में सौदा तय हुआ था। जहां आरोपी राम प्रकाश जाट सार्वजनिक प्रतियोगी परीक्षा में नकल कर उर्तीण हो गया था एवं धोखाधड़ी पूर्वक कनिष्ठ श्रेणी लिपिक (ग्रेड-द्वितीय) के पद पर चयनित हो गया था। वहीं राम प्रकाश जाट वर्तमान में पोक्सो कोर्ट क्रम संख्या-1 उदयपुर में पदस्थापित था और विगत 7 माह से फरार चल रहा था। वहीं सुनील बिश्नोई वर्तमान में जिला एवं सेशन न्यायालय जिला हनुमानगढ़ में पदस्थापित था और गिरफ्तारी के भय से विगत 6 माह से स्वैच्छिक रूप से अनुपस्थित था व फरार चल रहा था। फिलहाल एसओजी गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 11, 2025 15:16:31
Noida, Uttar Pradesh:: एंकर।बून्दी । जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने गुरुवार को बूंदी शहर का दौरा कर विभिन्न विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून की बारिश का दौर अब थम गया है, इसलिए निर्माण के शेष बचे कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा किया जाएं ताकि आमजन को इनका शीघ्र लाभ मिल सकें। खेल संकुल के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने मल्टीपरपज हॉल के अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने खेल संकुल परिसर में व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाने और इसके लिए नगर परिषद द्वारा तत्काल लेबर उपलब्ध कराने को कहा। इसके बाद वे नवल सागर झील पहुंचे, जहां उन्होंने पर्यटन विकास के तहत चल रहे कार्यों का अवलोकन किया
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 11, 2025 15:16:15
Noida, Uttar Pradesh:बून्दी जावटी कलां में आयोजित हुई रात्रि चौपाल, जिला कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, दिए समाधान के निर्देश एंकर।बून्दी । राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित एवं संवेदनशील निस्तारण के लिए बुधवार को बूंदी पंचायत समिति की जावटी कलां ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया, उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल समाधान कर राहत पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए।। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत मीणा
0
comment0
Report
Sept 11, 2025 15:15:31
New Delhi, Delhi:महरौली पूर्व पार्षद आरती सिँह के नेतृत्व मे वर्तमान पार्षद रेखा चौधरी औऱ उनके पति एवं आम आदमी पार्टी के नेता महेंद्र चौधरी के खिलाफ किया प्रदर्शन. पूर्व पार्षद आरती सिँह ने वर्तमान पार्षद रेखा चौधरी एवं उनके पति महेंद्र चौधरी पर आरोप लगाया कि महरौली कालू राम चौक के पास बैठे दुकानदारों के दुकान क़ो MCD द्वारा डेमोलेशन कराया. उन्होंने आरोप लगाया कि कालू राम चौक के पास नाले पर कई तहबाजारी के दुकान है, लेकिन पार्षद पति महेंद्र चौधरी ने इन दुकानों क़ो पक्का कराने के एवज मे एक एक लाख रूपये लिए औऱ इसी जगह मे अपनी पांच दुकाने बना ली. गरीब दुकानदार कोई कर्ज लेकर तो कोई गहने गिरवी रखकर इन्हे पैसे दिये. यहां कई दुकानदार बिना कागजो के भी बैठे हुए थे. मंगलवार के दिन MCD के अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंचे औऱ अवैध दुकाने
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 11, 2025 15:15:22
Ratlam, Madhya Pradesh:CHANDARSHEKHARVSOLANKI/ratlam रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार रावटी के पास चैनपुरा गाँव में खेत से अवैध शराब की 17 पेटी से अधिक पेटियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को चिन्हित किया है जिनके नाम हैं बापू गुज़र और भरत गुज़र है और दोनों मौक़े से फरार हो गए है बताया जा रहा है कि खेत में लंबे समय से शराब का स्टॉक रखा गया था, जिसे छुपाकर अवैध रूप से कारोबार किया जा रहा था। रावटी पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस लगातार सख्ती दिखा रही है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 1 लाख बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। बाइट - दीपक कुमार ( थाना प्रभारी थाना रावटी रतलाम चंद्रशेखर्वसोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Sept 11, 2025 15:15:10
Patna, Bihar:जेनजी आंदोलन के कारण पिछले तीन दिनों से पशुपति मंदिर में पूजा बन्द आम भक्त पिछले तीन दिनों से पशुपति का दर्शन नही कर पा रहेC REP// PRASHANT JHA WKT काठमांडू के नकसाल में बने इस सुपर मार्केट का हाल देखिये। सोमवार को शुरू हुए जेनजी आंदोलन में निशाना बने इस भाट भटनी मॉल में लगी आग अब तक नही बुझी है। पांच तल्ले का यह मॉल अब एक खंडहर है और मॉल के भीतर से जले हुए सामानों का धुआं अबतक निकल रहा है। नकसाल का यह भाट भटनी मॉल अपनी खूबसूरती और उम्दा सामानों के लिए फेमस रहा था लेकिन सोमवार को जब जेनजी का आंदोलन शुरू हुआ तो यह मॉल भी शिकार बन गया। wt प्रशांत झा इसी मॉल के आगे नेपाल बैंक का एटीएम भी था जब लोग यहां मॉल में आते तो यही से कैश निकाल कर खरीददारी करते थे। पर आंदोलनकारी ने नजे सिर्फ एटीएम को तोड़ा बल्कि उसमें रखे कैश भी लेकर चले गए। अब एक डिब्बे के रूप में एटीएम मशीन पड़ा है। wt प्रशांत झा -----// हिन्दू राष्ट्र पर लोंगो के बयान 6 वॉक्स पॉप साधु संत का वॉक पॉप 2
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 11, 2025 15:09:35
Katni, Madhya Pradesh:एंकर - कटनी के थाना कुठला अंतर्गत कैमोरी गांव के चाकी-बिलहरी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिलाएं हाथों में डंडा लिए बच्चे समेत ग्रामीणों ने चक्का जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण सड़क पर उतर आए और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क पर चक्काजाम के चलते आवागमन घंटों बाधित रहा। Vo 01- एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि चक्का जाम की सूचना मिलते ही कुठला पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर जाम खुलवाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लंबे समय से खुलेआम अवैध शराब बिक रही है और शराब माफिया बेखौफ धंधा चला रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही शराब की अवैध बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा। फिलहाल पुलिस ने हालात काबू कर लिया है। बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top