Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nagaur341001
नागौर पुलिस ने अवैध बजरी खनन में 1.5 करोड़ रुपये की कार्रवाई की!
DIDamodar Inaniya
Aug 11, 2025 15:03:30
Nagaur, Rajasthan
नागौर मेड़ता सिटी में अवैध बजरी खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 1 करोड़ 50 लाख रुपये के वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार, एक फरार । नागौर जिले के रियाबडी क्षेत्र मे अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ थांवला पुलिस और नागौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई । पुलिस ने सरहद रोहीसा क्षेत्र से एक जेसीबी, एक एलएनटी मशीन, एक डंपर और एक मोटरसाइकिल जब्त की है, जिनकी कुल कीमत करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गई है। संयुक्त कार्रवाई थाना थांवला और थाना सदर नागौर पुलिस टीम द्वारा की गई। पुलिस ने मौके से चालक कैलाश, जस्साराम और राकेश को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी संदीप उर्फ सैंडी फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। यह कार्रवाई गश्त के दौरान की गई, जब आरोपी अवैध रूप से बजरी का खनन और परिवहन कर रहे थे। पुलिस ने कहा है कि क्षेत्र में अवैध खनन पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद इस कारवाई को अंजाम दिया है । बाइट - मृदुल कच्छावा एसपी नागौर.
14
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 11, 2025 17:17:15
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर --राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्यभर में आवारा कुत्तों और अन्य पशुओं के बढ़ते खतरे पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कई सख्त निर्देश जारी किए हैं। जस्टिस कुलदीप माथुर व जस्टिस रवि चिरानिया की खंडपीठ के समक्ष न्यायमित्र वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. सचिन आचार्य,अधिवक्ता प्रियंका बोराना एवं अधिवक्ता हेली पाठक ने पक्ष रखा। न्यायमित्र ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करना नगर निगमों, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और अन्य संबंधित एजेंसियों का वैधानिक दायित्व है। वैधानिक दायित्व होने के बावजूद संबंधित अधिकारियों की घोर लापरवाही और कर्तव्यों के पालन न करने के कारण, आवारा पशुओं द्वारा हमले और काटने की घटनाओं में कई गुना वृद्धि हुई है और इससे न केवल राज्य में मानव जीवन को खतरा पैदा हो रहा है, बल्कि राज्य की छवि भी खराब हो रही है, जहाँ न केवल पूरे देश से, बल्कि दुनिया भर के विभिन्न देशों से भी पर्यटक आते हैं। एम्स जोधपुर ने 10 अगस्त 2025 को न्यायमित्र अधिवक्ता प्रियंका बोराना को पत्र भेजकर अपने परिसर में आवारा कुत्तों की समस्या और मरीजों एवं स्टाफ पर हमलों की घटनाओं की जानकारी दी थी, जिसे कोर्ट ने संज्ञान में लिया। सुनवाई के बाद राज्य सरकार एवं निकायों को समय देते हुए हाईकोर्ट ने आवश्यक निर्देश जारी किए है। जिसमें डॉग शेल्टर और गौशालाओं की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट: नगर निगमों को अगली सुनवाई तक पेश करनी होगी। मैनपावर और स्टाफ विवरण: पशु पकड़ने वाले दल, डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की जानकारी कोर्ट को दी जाएगी। विशेष अभियान: शहर की सड़कों से आवारा कुत्तों और अन्य पशुओं को हटाने के लिए चलाया जाएगा। अवरोध पर कार्रवाई: कार्य में बाधा डालने वालों पर संबंधित कानून के तहत एफआईआर दर्ज की जा सकेगी। शिकायत तंत्र: प्रत्येक नगर निगम हेल्पलाइन नंबर/ईमेल आईडी जारी करेगा। फीडिंग केवल शेल्टर में: भोजन देने की अनुमति केवल निगम संचालित शेल्टर या गौशालाओं में होगी। संवेदनशील स्थानों पर प्राथमिकता: नगर निगम जोधपुर एम्स जोधपुर और जिला न्यायालय परिसर से तुरंत आवारा पशुओं को हटाए। हाईवे पर गश्त: राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग प्राधिकरण हाईवे पर नियमित गश्त कर आवारा पशुओं को हटाएं। इसके साथ ही मामले की अगली सुनवाई 08 सितम्बर को मुकरर्र की गई।
2
comment
Report
RNRajesh Nilshad
Aug 11, 2025 17:16:59
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर इंटरनेशनल ड्रग पैडलिंग केस.. पंजाब के थ्रू पाकिस्तान से आए ड्रग्स मामले के सभी पांचो ड्रग पैडलर्स की पुलिस रिमांड खत्म.. सभी पैडलर्स को कोर्ट में किया गया पेश. पुलिस ने नहीं लगाया रिमांड बढाने का आवेदन.. सभी पैडलर्स को 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजा जेल.. सिंडिकेट का सरगना लवजीत सिंह, सुवीत श्रीवास्तव अनिकेत मालाधरे और राजविंदर सिंह उर्फ राजू और सैफ चिला थे पुलिस रिमांड पर.. IB, NCB समेत ATS ने की ड्रग पैडलर्स से लंबी पुछताछ.. कई अहम जानकारियों समेत लवजीत ने उगले अपने 2 आकाओ के नाम.. पुलिस 8 युजरो और कुरियर बॉय को लिया हिरासत में.. सभी कुरियर बॉय से पुछताछ जारी. पुलिस ने अबतक 11 पैडलर्स को गिरफ्तार कर भेजा है जेल.. पुलिस इस मामले में जल्द कर सकती है बडा खुलासा.. बाइट- डॉ लाल उमेंद सिंह, एसएसपी, रायपुर
3
comment
Report
RSRajkumar Singh
Aug 11, 2025 17:16:41
Hajipur, Bihar:
गंगा और गंडक नदी के रौद्र रूप का शिकार लोग हो रहे है। सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र का सबलपुर पश्चिम पूरी तरह बाढ़ की चपेट में है। जहाँ रहने वाले हजारो लोग बाढ़ की चपेट में है लेकिन अभी तक प्रशासन की कोई मदद यहाँ तक नहीं पहुंची है ऐसे में हम आपको आज सबलपुर दियारा की तस्वीर दिखाते है जिसे देख कर आप सहज ही अंदाजा लगा सकते है कि किस तरह साल दर साल लोग बाढ़ की विभीषिका झेलने को मजबूर है लेकिन नेता से लेकर अधिकारी तक इनकी सुधी लेने नहीं आता है। संबलपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर 1 करीब 100 से अधिक घर थे। लेकिन गंगा नदी ने ऐसी तबाही मचाई की 70 घर गंगा नदी में ही विलीन हो गए। लोग अपने घर को हाथ से तोड़ कर भी उसमें से ईंट और दरवाजा उखाड़ कर ले जा रहे हैं। लोगों का मानना है अगर यहां रिंग बंध होता तो आज इतना बड़ा कटाव इलाके में नहीं होता हैं। 15 दिन से वार्ड नंबर 1 में कटवा जारी है। लेकिन पूछने वाला कोई नहीं जब कटाव शुरू हुई थी तो यहां 100 से अधिक घर थे लेकिन अब सिर्फ चार से पांच घर ही दिख रहे है। नहीं तो प्रतिदिन 10 से अधिक घर गंगा नदी में हो रही है। जी मीडिया संवाददाता राजकुमार सिंह सबलपुर से देख ग्राउंड रिपोर्ट। बाईट---रंजीत कुमार बाईट ---माला देवी
1
comment
Report
ANAbhishek Nirla
Aug 11, 2025 17:15:34
Jamui, Bihar:
जमुई टाउन थाना क्षेत्र के महिसोड़ी मोहल्ले में सोमवार को मवेशी चोरी का मामला सामने आया। स्थानीय लोगों ने दो नाबालिग चोरों को मवेशी चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के नवाबटोली निवासी मोहम्मद जमीर और मोहम्मद आमिर के रूप में हुई है। पूछताछ में जमीर ने खुलासा किया कि सिकंदरा पठान टोली के मोहम्मद जसीम और मोहम्मद कासिम मवेशी तस्करी गिरोह का संचालन करते हैं। गिरोह के सदस्य पहले मवेशियों की रेकी करते हैं और मौका मिलते ही चोरी कर लेते हैं। चोरी के बाद मवेशियों को ले जाने के लिए बड़े वाहन की व्यवस्था की जाती है, जिसके बदले चोरों को पैसे दिए जाते हैं। बताया जाता है कि महिसोड़ी निवासी जमकेश कुमार सिंह के मवेशी चुराकर दोनों नाबालिग भाग रहे थे। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पीछा कर उन्हें धर दबोचा। इस दौरान लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। स्थानीय लोगों में घटना के बाद आक्रोश है और यह चिंता भी कि अब मवेशी भी चोरों से सुरक्षित नहीं हैं। फिलहाल दोनों नाबालिगों को डायल-112 पुलिस टीम के हवाले कर दिया गया है। वहीं, वायरल वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है।
1
comment
Report
VRVikash Raut
Aug 11, 2025 17:15:23
Deoghar, Jharkhand:
एंकर। देवघर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक बाजला चौक स्थित कार्तिक ऑप्शन प्लाजा के पास देर शाम लोगों ने एक मोबाइल छीनने वाले चोर को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी, जीसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंचकर कर चोर को अपने हिरासत में ले लिया और थाने ले गई, घटना को लेकर पीड़ित युवती ने बताया कि वह बाजार के लिए निकली थी इसी दौरान अज्ञात एक चोर ने इनके मोबाइल को छीन कर भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ से चोर को पकड़ लिया गया, हालांकि यह घटना नई-नहीं है वही ऐसी घटनाएं शहर में बढ़ती ही जा रही है। बाइट: पीड़ित युवती
3
comment
Report
SNSWATI NAIK
Aug 11, 2025 17:15:15
Navi Mumbai, Maharashtra:
story slug - लोकलच्या टपावर चढलेला तरुण गंभीर भाजला लोकल ट्रेन पर चढके युवक गंभीर जखमी ftp slug - nm vashi railway accident shots- station , photo reporter- swati naik navi mumbai anchor : वडाळा येथून पनवेलकडे जाणाऱ्या लोकलच्या टपावर चढलेल्या एका तरुणाला ओव्हरहेड वायरचा शॉक लागल्याने तो गंभीररित्या भाजल्याची घटना सोमवारी सायंकाळी वाशी रेल्वे स्थानकात घडली. या घटनेत जखमी झालेल्या तरुणाचे नाव अंकुर पांडे (३०) ते असून, त्याला तात्काळ उपचारासाठी रुग्णालयात हलविण्यात आले आहे. तो आत्महत्या करण्यासाठी लोकलच्या टप्प्यावर चढला असावा अशी शक्यता रेल्वे पोलिसांकडून व्यक्त करण्यात येत आहे. या प्रकारामुळे हार्बर मार्गावरील लोकलसेवा काही काळ विस्कळीत झाली होती. gf- वाशी रेल्वे स्टेशन , जखमी फोटो =================
4
comment
Report
AKAshok Kumar sharma
Aug 11, 2025 17:03:38
Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर झुंझुनूं जिले के सिंघाना के मुरादपुर के पास नेशनल हाईवे पर सोमवार को सीमेंट से भरे ट्रक और मिनी बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। टक्कर के बाद ट्रक सड़क पर पलट गया, जिससे उसमें भरे सीमेंट के कट्टे बिखर गए और हाईवे पर करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मिनी बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सिंघाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़क से ट्रक हटवाया और यातायात बहाल करवाया। हादसे के कारण मार्ग पर लंबी देर तक वाहनों की कतारें लगी रहीं, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाइट 1 हाकम खान ट्रक ड्राइवर अशोक शर्मा झुंझुनूं
3
comment
Report
MPMahesh Pareek
Aug 11, 2025 17:03:31
Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur Reporter- mahesh pareek 9829793993 Location - jaipur हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील अक्षत शर्मा की बाईट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने साइबर ठगी से जुड़ी धनराशि बैंक खाते में जमा होने पर संबंधित राशि के बजाए पूरा बैंक खाता फ्रीज करने से जुड़े मामले में राज्य सरकार और बैंक ऑफ महाराष्ट्र को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अदालत ने इनसे पूछा है कि क्या जांच एजेंसी के पत्र के आधार पर सीआरपीसी की धारा 102 के प्रावधानों की पालना किए बिना बैंक खाता फ्रीज किया जा सकता है। वहीं अदालत ने मामले में इच्छुक अधिवक्ताओं को भी अपना पक्ष रखने को कहा है। जस्टिस अनूप कुमार ढंड की एकलपीठ ने यह आदेश पदम कुमार जैन की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए। बॉडी- याचिका में अधिवक्ता अक्षत शर्मा ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता गोपालपुरा बाईपास पर कचौरी की दुकान संचालित करता है। उसका बचत खाता बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हैं। गत जुलाई माह में बैंक ने उसे बिना कोई सूचना और नोटिस दिए उसका बचत खाता फ्रीज कर दिया। जब याचिकाकर्ता बैंक पहुंचा तो उसे जानकारी दी गई कि तेलंगाना साइबर क्राइम से बैंक को सूचना मिली है कि साइबर ठगी से जुड़ी करीब 4.5 हजार रुपए की राशि उसके खाते में ट्रांसफर की गई है। याचिका में कहा गया कि नियमानुसार यदि बैंक खाते में कोई विवादित राशि आती है तो पूरा बैंक खाता फ्रीज करने के बजाए विवादित राशि को ही फ्रीज किया जाना चाहिए। वर्तमान में ऐसे सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं, जब बैंक सिर्फ जांच एजेंसी के पत्र के आधार पर पूरे बैंक खाते को ही फ्रीज कर देता है। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि चेन्नई पुलिस कमिश्नर ने ऐसे मामलों के लिए मशीनरी विकसित की है, लेकिन प्रदेश में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। इसके चलते उपभोक्ता को परेशानी होती है। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने राज्य सरकार और संबंधित बैंक को नोटिस जारी करते हुए इच्छुक वकीलों को पक्ष रखने को कहा है।  BYTE- अक्षत शर्मा, याचिकाकर्ता के वकील महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर।
5
comment
Report
HNHARENDRA NEGI
Aug 11, 2025 17:03:20
Rudraprayag, Uttarakhand:
पुलिस सतर्कता।।लगातार हो रही बारिश के बीच यात्री वाहन और यात्री रुद्रप्रयाग पहुंच रहे हैं। चौकी जवाड़ी पुलिस द्वारा आने वाले यात्रियों को केदारनाथ धाम यात्रा के अग्रिम तीन दिनों तक स्थगित होने व रुद्रप्रयाग चमोली की सीमा कमेड़ा के पास सड़क मार्ग बाधित होने के कारण आस-पास के होटलों में रुकने की हिदायत दी जा रही है।
8
comment
Report
ASABDUL SATTAR
Aug 11, 2025 17:02:43
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी पुलिस ने डबल मर्डर केस का खुलासा करने में सफलता हासिल की है। मृतक युवती के भाई ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमी प्रेमिका की हत्या कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया था। जांच पड़ताल के बाद गरौठा थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक युवती का भाई अरविन्द अहिरवार उर्फ गुल्ले और उसके दोस्त प्रकाश प्रजापति को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है । वी/ओ.1- दरअसल 8 अगस्त को लहचूरा थाना क्षेत्र के नदी किनारे एक युवक का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला था। जिसकी शिनाख्त विशाल अहिरवार टहरौली निवासी के रूप में हुई थी। उसके अगले दिन ग्राम चंद्रपुरा की पहाड़ी के पास एक युवती का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की गई। तो पता चला कि 6 माह पूर्व मृतक विशाल अहिरवार और चंद्रपुरा की रहने वाली मृतक युवती भाग गए थे। जिसका केस गरौठा थाने में दर्ज भी कराया गया था। लेकिन युवती के भाई को दोनों का प्यार नागवार गुजरा। उसने योजना बनाकर अपने साथी के साथ मिलकर विशाल की हत्या की साजिश रची और टहरौली पहुंच कर विशाल को सरकारी नौकरी दिलवाने के बहाने घर से अपने साथ ले गए । लहचूरा थाना क्षेत्र के नदी किनारे विशाल को ले जाकर चाकू गर्दन काट कर मौत के घाट उतार दिया और शव को फेंक कर भाग निकले। अगले दिन रक्षा बंधन था भाई अरविन्द अहिरवार उर्फ गुल्ले ने बहन पुत्तो से राखी बंधवाई । इसी दौरान बहन को विशाल की मौत की खबर मिली। तो उसे अपने भाई पर शक हुआ। और उसने सच्चाई सब को बताने की बात कही। जिसके बाद भाई ने अपनी बहन को समझाने के बहाने पहाड़ी पर ले जाकर उसका गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतका के भाई और उसके दोस्त को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है। बाइट-बीबीजीटीएस मूर्ति.... वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी
3
comment
Report
PSPrabhanjan Singh
Aug 11, 2025 17:02:36
Masaurhi, Bihar:
FOR ELECTION SPL STORIES Slug MLA Name...Prabhanjan kumar singh Location Masaurhi दो बार से मसौढ़ी विधायक रही रेखा देवी ने कहा कि मैने सभी क्षेत्र में किए कार्य। अगली बार विधायक बनने पर मसौढी में डिग्री कॉलेज होगा। ।। मसौढ़ी।। मसौढ़ी की विधायक रेखा देवी ने कहा कि मैने दो बार के विधायक कार्यकाल में सभी क्षेत्र में कार्य किए। शिक्षा को लेकर अम्बेडकर आवासीय विद्यालय बनवाया। साथ ही जर्जर विद्यालय को दुरस्त करने के लिए विधानसभा में आवाज उठाई। सिंचाई के लिए रवाइच और बेरा में बांध बनाया। स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हूं। इन सब के बीच विधायक ने आरोप लगाते हुए यह कहा कि विपक्ष की विधायक होने के कारण जितना कार्य होना चाहिए था वह नहीं हुआ। मसौढी जाम की समस्या के निदान के प्रति विकल्पिक रास्ते बनाया। जिसके पक्कीकरण के लिए प्रयासरत हूं। जाम की समस्या पर जनप्रतिनिधियों को सुनना पड़ता है। इसके लिए मैने कुछ सुझाव भी दिए थे। जिसमें आर ओ बी निर्माण तक मेन रोड में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात जिला प्रशासन से की थी। अगली बार विधायक बनी तो मसौढी विधानसभा में सरकारी डिग्री कॉलेज लाना मेरी प्राथमिकता होगी। बाइट रेखा देवी विधायक (राजद) मसौढी विधानसभा
6
comment
Report
PJPrashant Jha2
Aug 11, 2025 17:01:51
Patna, Bihar:
बिहार के मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में आरजेडी विधायक मुन्ना यादव ने प्रशासनिक अधिकारी को खुलेआम दिया धमकी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी विधायक ने खुलेआम प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी दिया...... आरजेडी विधायक मुन्ना यादव ने बिहार के मुजफ्फरपुर में मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में कहा महागठबंधन की सरकार बनने पर अफसरशाही को कुचल दिया जाएगा...... मीनापुर के विधायक मुन्ना यादव कुशवाहा सम्मान समरोह में सभा को संबोधित करते हुए कहा...... जिस तरह से बिहार को एक ओर अपराधी लूट रहा है दूसरी प्रशासन बिहार को लूट रहा है...... इनलोगों को सत्ता का कोई भय नहीं है...... प्रशासनिक अधिकारी किसी जनप्रतिनिधि का कुछ भी बात नहीं सुन रहा है..... बिहार में जो दलाली प्रथा चला आ रहा है उसे खत्म कर दिया जाएगा..... बाईट-मुन्ना यादव,राजद विधायक
3
comment
Report
AKAjay Kashyap
Aug 11, 2025 17:01:41
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY बरेली से बड़ी खबर बरेली में गौशाला में गौवंश की दुर्दशा 4 दिन में गौशाला में 11 गौवंश की मौत से हड़कंप गौ रक्षा दल प्रशासन के सामने लाया हकीकत भूख-प्यास से तड़प-तड़प कर गायों की मौत से हड़कंप सूचना पर सीडीओ IAS देवयानी, एसडीएम सदर प्रमोद कुमार और सीवीओ मनमोहन पांडेय ने ब्लॉक के अधिकारियों के साथ किया गौशाला का निरीक्षण गौशाला की दुर्दशा देख भड़के अफसर गौशाला की देखरेख कर रहे लोगों की लगाई फटकार गौशाला की दुर्दशा और मृत पड़ी गायों के कई फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर हुए वायरल अफसर मामला दबाने में जुटे पशुधन मंत्री धर्मपाल के जनपद में गौवंश की मौत से अफसरों में हड़कंप भोजीपुरा ब्लॉक के महेशपुर शिवसिंह का मामला।
4
comment
Report
DSDM Seshagiri
Aug 11, 2025 17:01:33
Hyderabad, Telangana:
INTERNATIONAL WOMEN TRAFFICKING HAS BEEN BUSTED IN HYDERABAD Reporter: DM Seshagiri Cam: Mohan Raj Pillay SLUG: HYD DCP MINOR GIRL FEED: LIVE U 97 SOURCE: 144 LOCATION: HYDERABAD Anchor: A chilling case of international women trafficking has been busted in Hyderabad’s Bandlaguda area. Zee Media brings you an exclusive interview with DCP South East Zone, Hyderabad City Mr Chaitanya Kumar, IPS, who led the operation to rescue four Bangladeshi women, including a minor, from the clutches of traffickers.. Case Details: Hyderabad Police bust trafficking racket, rescues Bangladeshi woman; 3 arrested The Bangladeshi woman was smuggled into India and forced into prostitution. She was smuggled into the country by boat at night in February 2025. Along with a minor girl 3 others also rescued by Hyderabad Police. Arrested: Those arrested have been identified as Hajera Begum (41), a housewife from Ismail Nagar, Bandlaguda; Shahnaaz Fathima (32), an orchestra dancer from Murad Nagar, Mehdipatnam; and Mohammed Sameer (23), an auto driver from Hafez Baba Nagar, Kanchan Bagh. The absconding accused are Rupa, a native of Dhaka, Bangladesh and Sarwar, a resident of Hyderabad. (NOTE: ARREST SHOTS ADDED ALONG WITH 2C & PLEASE SAVE DCP TT ITS ZEE EXCLUSIVE CAN USE FOR FUTURE STORY FOLLOW-UP)
3
comment
Report
PSPrashant Shukla
Aug 11, 2025 17:01:06
Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी जिले से होकर गुजरने वाले N.H.44 में बना देश का पहला साउंड प्रूफ हाईवे में कुरई घाटी में जगह-जगह एक माह से ज्यादा समय से ग्रीन मेटल शीट टूटी हुई है,लेकिन इस ओर NHAI के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही दे रहे है।वही टूटी हुई ग्रीन मेटल शीट से लोग सेल्फी ले रहे है। वही टूटी हुई शीट से वन्य प्राणियों को परेशानी हो रही है,क्योंकि मेटल शीट टूटी होने से वाहनों की आवाज अंडरपास में जा रही है।
2
comment
Report
Advertisement
Back to top