Back
मुजफ्फरपुर के जीविका घोटाले: 1.9 करोड़ का फर्जीवाड़ा, भाई-बहन फरार
MKManitosh Kumar
Sept 15, 2025 01:15:53
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- लखपती दीदी बनने का सपना दिखा कर मुजफ्फरपुर के 100 जीविका दीदियों के नाम पर कर लिया गया एक बड़ा फर्जीवाड़ा,1 करोड़ 90 लाख रुपए का कर लिया गया गवन, एक भाई बहन ने मिलकर किया इतना बड़ा फर्जीवाड़ा, फर्जीवाड़ा करने वाले को अब पुलिस कर रही है तलाश,जीविका दीदियों के लिए मशरूम उत्पादन का सपना बन गया गले की हड्डी
Anchor - बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट जीविका समूह से जुड़ी जीविका दीदियों के नाम पर एक भाई बहन ने मिलकर बड़ा फर्जीवाड़ा कर दिया और मशरुम हट बनाने के लिए जीविका दीदियों के नाम पर तकरीबन 1 करोड़ 90 लाख रुपए का गवन कर फरार हो गया है.जिसे पुलिस तलाश कर रही है.जैसे मामले का खुलसा हुआ वैसे ही जिला प्रशासन हड़कंप मच गया है और जिला प्रशासन के सत्तर पर भी जांच पड़ताल सुरु कर दी गई है. लेकिन सावल है कि जीविका दीदियों का इतना बड़ा संगठन है और हर सत्तर पर निगरानी की जाति है और सरकार की हर योजनाओं को उन तक पहुंचाया जाता है तो इतनी बड़ी चुक कैसे हो गई है अब यह लोन के जीविका दीदियों के लिए मुशीवत बन गया है की एक तरफ बैंक से परेशानी तो दुसरे तरफ घर परिवार का ताना सुनना पर है.
दरअसल पूरा मामला देखने मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा और मुसहरी प्रखंड के जीविका दीदियों से जुड़ा है.जहां बिहार ग्रामीण बैंक का है, जीविका दीदियों के नाम करीब दो करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा करने को लेकर शाखा प्रबंधक ने बोचहा थाना और मुसहरी थाना में आरोपी एजेंसी और इसके संचालक पर एफआईआर दर्ज कराया गया है.जिसमें बिहार ग्रामीण बैंक बोचहा के शाखा द्वारा 60 जीविका दीदियों को जबकि मुशहरी शाखा द्वारा 40 जीविका दीदियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत मशरूम उत्पादन हेतु ऋण स्वीकृत किया गया था.जिसके लिए सामान आपूर्ति हेतु M/S ग्रैविटी एग्रो एंड एनर्जी कंपनी एवं जीविका दीदियों के बीच हुए एकरारनामा के अनुसार M/S ग्रैविटी एग्रो एंड एनर्जी कंपनी ने बैंक को कोटेशन समर्पित किया था और उसी पर बैंक ने बोचहा प्रखंड की 60 जीविका दीदियों के नाम पर ऋण स्वीकृत कर 1 करोड़,18 लाख,58 हजार,727 रुपए वर्ष 2023 में M/S ग्रैविटी एग्रो एंड एनर्जी कंपनी के खाते में अलग में अलग तिथियों को भुगतान कर दिया गया.जबकि मुसहरी के बिहार ग्रामीण बैंक शाखा के द्वारा 40 जीविका दीदियों के नाम पर तकरीबन 72 लाख रुपए की राशी M/S ग्रैविटी एग्रो एंड एनर्जी कंपनी के खाते में अलग अलग तिथियों को भुगतान कर दिया गया. बैंक द्वारा कुल राशि प्राप्त होने के बावजूद M/S ग्रैविटी एग्रो एंड एनर्जी कंपनी के द्वारा दो वर्ष बीत जाने के बाद भी सामान की आपूर्ति नहीं कर बैंक का तकरीबन 1 करोड़,90 लाख रुपए का धोखाधड़ी कर इस एजेंसी के संचालक भाई बहन ने गवन कर लिया गया और फरार हो है.अब जीविका दीदियों को आर्थिक रूप से नुकसान तो पहुंच ही रहा है, परिवार की ओर से भी ताना सुनना पर रहा है .जीविका दीदियों के नाम पर फर्जीबाड़ा को लेकर बिहार ग्रामीण बैंक के बोचहा और मुशहरी के शाखा प्रबंधक द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद बोचहा थाना और मुसहरी थाना की पुलिस ने M/S ग्रैविटी एग्रो एंड एनर्जी कंपनी के प्रबंधक मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के खरौना डीह निवासी कुमारी शिवांगी और आशुतोष मंगलम दोनो भाई बहन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है.
जीविका दीदियों का कहना है कि M/S ग्रैविटी एग्रो एंड एनर्जी कंपनी का संचालन कुमारी शिवांगी अपने भाई आशुतोष मंगलम के साथ मिल कर एजेंसी का संचालन करते है और 2023 में आशुतोष मंगलम के साथ उसकी बहन जीविका दीदियों के साथ बैठक कर मशरूम के माध्यम से लाखों रुपए कमाने की बात कही और हर एक जीविका दीदी को लोन लेकर मशरुम हट के लिए जीविका दीदी के साथ ऐजेंसी ने एकरारनामा किया और फिर जीविका दीदियों के नाम पर बोचहा और मुशहरी में स्थित बिहार ग्रामीण बैंक से करोड़ों रुपए उठा लिए गए,लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद मशरूम हट नही बना. जिसके बाद बैंक द्वारा संबंधित एजेंसी पर गवन का मामला दर्ज कराया गया है.
पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया की एक एजेंसी के द्वारा जीविका के नाम पर बिहार ग्रामीण बैंक से ऋण स्वीकृत कराने के बाद गवन कर लिए जाने को लेकर बोचहा थाना और मुशहरी थाना में बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ था जिसके आलोक में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
WT - जीविका दीदियों से जुड़ा इतना बड़ा घोटाला की पुरी जानकारी दे रहे हैं हमारे संवाददाता मणितोष कुमार
बाइट - राजेश सिंह प्रभाकर,ग्रामीण एसपी
बाइट - पल्लवी मिश्रा,शाखा प्रबंधक, बिहार ग्रामीण बैंक,बोचहा
बाइट - सुमन देवी, पीड़ित जीविका दीदी
बाइट - बेबी चौधरी,पीड़ित जीविका दीदी
बाइट - रेणु देवी,पीड़ित जीविका दीदी
बाइट - अन्नू देवी,जीविका दीदी
*इनपुट - मणितोष कुमार.
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SPSohan Pramanik
FollowSept 15, 2025 03:33:361
Report
MGMOHIT Gomat
FollowSept 15, 2025 03:33:230
Report
PGPiyush Gaur
FollowSept 15, 2025 03:33:080
Report
MGMOHIT Gomat
FollowSept 15, 2025 03:32:590
Report
SSSAURABH SAURABH
FollowSept 15, 2025 03:32:36New Tehri, Uttarakhand:स्क्रॉल
टिहरी
ऋषिकेश- चंबा हाइवे फिर हुआ बंद
नागनी आमसेरा के पास मलबा आने से बंद
बारिश के चलते लगातार हो रहा बंद
0
Report
SASARWAR ALI
FollowSept 15, 2025 03:32:270
Report
KRKishore Roy
FollowSept 15, 2025 03:32:170
Report
0
Report
KRKishore Roy
FollowSept 15, 2025 03:32:010
Report
SBSACHIN BIDLAAN
FollowSept 15, 2025 03:31:310
Report
AKAshok Kumar1
FollowSept 15, 2025 03:31:190
Report
KKKARAN KHURANA
FollowSept 15, 2025 03:30:350
Report
RSRanajoy Singha
FollowSept 15, 2025 03:30:280
Report
AKAshok Kumar1
FollowSept 15, 2025 03:30:200
Report
GBGovindram Bareth
FollowSept 15, 2025 03:30:110
Report