Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Janjgir-Champa495668

चाकू से हत्या: जांजगीर-चांपा में आरोपी गिरफ्तार!

JKJitendra Kanwar
Aug 14, 2025 03:03:48
Chhattisgarh
ब्रेकिंग जांजगीर-चांपा,,, चाकू से हत्या करने वाले 2 आरोपियों को चंद घंटों में किया गिरफ्तार,, मृतक आकाश कुर्रे व दोनों आरोपी शराब पीते समय विवाद में उलझे,,, आरोपी करण सोनी व शिव बघेल ने मिलकर हमला किया, पेट में चाकू मारने से मौत,,, वारदात में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकिल पुलिस ने जब्त की,,, आरोपियों पर धारा 103(1), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज,,, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई,,,
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GMGANESH MOHALE
Aug 14, 2025 05:33:24
Washim, Maharashtra:
वाशिम: File:1408ZT_WSM_ROAD_WORK_SLOW रिपोर्टर:गणेश मोहळे,वाशिम अँकर:वाशिम जिल्ह्यातील रिसोड–मेहकर मार्गाचे काम संथ गतीने सुरू असल्याने नागरिकांचे हाल होत आहेत.खोदून ठेवलेल्या रस्त्यावर अनेक धोकादायक ठिकाणे निर्माण होऊन अपघात होतं आहेत.काही दिवसांपूर्वी झालेल्या अपघातात एकाचा मृत्यू, तर एक जण गंभीर जखमी झाला.बससेवा बंद असल्याने विद्यार्थी व नागरिकांना त्रास होत असून,रस्ता कधीही मोठी दुर्घटना घडवू शकतो.नागरिकांनी तात्काळ कामाची गती वाढवण्याची मागणी केली आहे.
4
comment0
Report
KCKhem Chand
Aug 14, 2025 05:33:02
Kot Kapura, Punjab:
Kotkapura breaking news ਕੋਟਕਪੂਰਾ ਦੇ ਪਿੰਡ ਸੰਧਵਾਂ ਵਿਖੇ ਬੇਰੋਜ਼ਗਾਰ ਸਾਂਝਾ ਮੋਰਚਾ ਪੰਜਾਬ ਦੇ 2 ਮੈਂਬਰ ਵਾਟਰ ਵਰਕਸ ਦੀ ਟੈਂਕੀ ਦੇ ਚੜ ਗਏ ਹਨ ਅਤੇ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ਸਿਹਤ ਅਤੇ ਸਿੱਖਿਆ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਬੇਰੁਜ਼ਗਾਰਾਂ ਦੇ ਇਸ ਸਾਂਝੇ ਮੋਰਚੇ ਵੱਲੋਂ ਦੋਵੇਂ ਵਿਭਾਗਾਂ ਵਿੱਚ ਨਵੀਆਂ ਪੋਸਟਾਂ ਦੀ ਭਰਤੀ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰਨ ਉਮਰ ਦੀ ਹੱਦ ਵਧਾਉਣ ਸਮੇਤ ਹੋਰ ਮੰਗਾਂ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਸੰਘਰਸ਼ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ਲੇਕਿਨ ਕੋਈ ਸੁਣਵਾਈ ਨਹੀਂ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨਕਾਰੀਆਂ ਦੀ ਮੰਗ ਹੈ ਕਿ ਫਰੀਦਕੋਟ ਵਿਖੇ 15 ਅਗਸਤ ਨੂੰ ਝੰਡਾ ਲਹਿਰਾਉਣ ਆ ਰਹੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਸਿੰਘ ਮਾਨ ਦੇ ਨਾਲ ਉਨਾਂ ਦੀ ਮੀਟਿੰਗ ਕਰਵਾਈ ਜਾਵੇ ਸੋਚਣਾ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਪੁਲਿਸ ਅਤੇ ਸਿਵਲ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਦੇ ਅਧਿਕਾਰੀ ਮੌਕੇ ਤੇ ਪਹੁੰਚ ਗਏ ਹਨ ਅਤੇ ਉਹਨਾਂ ਵੱਲੋਂ ਇਨਾ ਬੇਰੁਜ਼ਗਾਰਾਂ ਨੂੰ ਬਣਾਉਣ ਦੀਆਂ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ਾਂ ਕੀਤੀਆਂ ਜਾ ਰਹੀਆਂ ਹਨ।
0
comment0
Report
KJKunal Jamdade
Aug 14, 2025 05:31:53
Shirdi, Maharashtra:
Anc_ अहिल्यानगर जिल्ह्यातील निसर्ग पर्यटनस्थळ असलेल्या भंडारदरा धरण परिसरात 15 ऑगस्ट पासून मोठी गर्दी होत असते त्या पार्श्वभूमीवर पोलीसांनी धरण परीसरात एकेरी वाहतूक केली असून नियमांचे पालन करण्याचं आवाहन प्रशासनाने केलं आहे.. Vo_ अहिल्यानगर जिल्ह्यातील कळसूबाई हरिश्चंद्रगड अभयारण्य परीसरात निसर्ग पर्यटनाला मोठी गर्दी होत आहे.. भंडारदरा धरण परिसरात अनेक मनमोहक धबधबे पर्यटकांना आकर्षित करत असत 15 ऑगस्टपासून मोठी गर्दी होण्याची शक्यता आहे.. पर्यटनाचा आनंद लुटण्यासाठी भंडारदरा धरण, रंधा धबधबा, कोकणकडा, हरिश्चंद्र गड, कळसुबाई शिखर, अमृतेश्वर मंदीर रतनवाडी, या प्रेक्षणीय स्थळी जाण्यासाठी एकेरी वाहतूक केली जाणार आहे.. Bite _ दिपक सरोदे, Api राजूर पोलीस स्टेशन
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Aug 14, 2025 05:31:04
Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर- झुंझुनूं जिले के मंड्रेला थाने के कांस्टेबल पर पूछताछ के दौरान एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है । चुरू के रावतसर निवासी मोहम्मद तारीफ के साथ पूछताछ के दौरान कांस्टेबल मुकेश कुमार और एक अन्य व्यक्ति ने कथित तौर पर मारपीट की, जिससे तारीफ का हाथ शीशे के दरवाजे से टकराया। इससे दरवाजा टूट गया और कांच के टुकड़े तारीफ की नस में धंसने से खून बह निकला। गंभीर हालत में उसे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी बृजेश उपाध्याय ने कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर जांच चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल को सौंपी।तारीफ ने बताया कि मंगलवार को कांस्टेबल मुकेश ने फोन कर उसे थाने बुलाया, जहां उसके खिलाफ मजदूरी के 12 हजार रुपये के विवाद की मौखिक शिकायत थी। तारीफ का कहना है कि उसने 10 हजार रुपये पहले ही दे दिए थे और बाकी राशि देने से इनकार नहीं किया था। थाने पहुंचने पर कांस्टेबल ने गाली-गलौज और लात-घूंसे से मारपीट की, जिससे वह शीशे के दरवाजे से टकरा गया। टूटे कांच से उसकी नस कट गई और कमरा खून से भर गया। उसे पहले मंड्रेला सीएचसी और फिर बीडीके अस्पताल ले जाया गया। थानाधिकारी सुरेश रोनल ने दावा किया कि तारीफ ने आवेश में आकर खुद शीशे पर हाथ मारा, जिससे चोट लगी। एसपी ने निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पाए जाने पर कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। बाइट-1 मोहम्मद तारीफ पीड़ित अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Aug 14, 2025 05:30:55
Noida, Uttar Pradesh:
Commotion at Nellai University Convocation: Student Refuses to Receive Degree from Governor; Says She Does Not Wish to Accept it from Someone Acting Against Tamil Nadu At the Nellai University convocation, a student from Nagercoil refused to accept her degree from the Governor and instead received it from Vice-Chancellor Chandrasekar. She stated that she did not wish to receive the degree from a Governor who acted against Tamil Nadu. This led to a commotion at the event. The 32nd convocation of Manonmaniam Sundaranar University, Nellai, was held yesterday at 12 noon in the university auditorium. Governor R.N. Ravi attended the event and conferred degrees to the graduates. Students came up one by one to receive their degrees from him. However, Jean Joseph, a student from Nagercoil, bypassed the Governor without receiving the degree from him and instead accepted it from Vice-Chancellor Chandrasekar, who was seated next to him. This caused a stir among the students, parents, and professors present in the auditorium. Student Byte: Jean Joseph said: “I studied B.Com at S.T. Hindu College in Nagercoil. Later, I completed my MBA at Mepco College in Sivakasi. I have now finished my Ph.D. at Scott Christian College in Nagercoil, and I came to receive my Ph.D. degree. I do not wish to receive my degree from a Governor who acts against Tamil Nadu and its people. What has the Governor done for Tamil Nadu? He has done nothing. Therefore, I did not want to receive the degree from his hands. So I bypassed him and received it from Vice-Chancellor Chandrasekar instead. I follow the Dravidian model. We have a Chief Minister, we have a Minister for Higher Education, and there is a proper system in place. This was my personal, courageous decision. When I returned to my seat after receiving my degree from the Vice-Chancellor, the students around me appreciated my courage. They told me they had felt the same way. At that moment, I understood that this sentiment existed in many others as well.” It is noteworthy that Jean Joseph received her Ph.D. in Microfinance yesterday. R.Amarvannan For Zee News From Chennai
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Aug 14, 2025 05:30:15
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित हंस वाटिका मैरिज होम, जीतपुर रावली रोड, थाना मुरादनगर में गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम में रखे सोफे, कुर्सियां, टेबल, क्रोकरी और टेंट सामग्री तेज लपटों के साथ जलने लगी। सूचना पर अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के नेतृत्व में 2 फायर टैंकर मौके पर पहुंचे। टीम ने 1 डिलीवरी होज पाइप और होजरील से दो तरफ से घेरकर लगातार पंपिंग करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझा दिया। समय पर कार्रवाई से आग मैरिज होम के अन्य हिस्सों में फैलने से रोक दी गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। मालिक पिंकू पुत्र सोहनवीर हैं।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 14, 2025 05:18:47
Sikar, Rajasthan:
सीकर हाईवे पर देर रात होटल पर जमकर हुई मारपीट आपस में युवकों ने मारपीट कर मचाया उत्पात नेशनल हाइवे पर गोरियां के पास होटल की बताई जा रही है घटना घटना का वीडियो भी आया सामने नहीं हुआ कोई मामला दर्ज एंकर सीकर में हाईवे पर देर रात जमकर चले लात घूंसे चले। नेशनल हाइवे पर गोरियां के पास होटल मेहरा पर देर रात दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान होटल पर बैठे यात्री और उधर से गुजर रहे वाहन चालकों में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को अलग-अलग कराया। यहां युवक खाना खा रहे थे। इस दौरान अचानक दो पक्ष आमने-सामने हो गए। एक-दूसरे पर हमला कर दिया। बदमाश काफी देर तक एक-दूसरे पर हमला करते रहे। इससे होटल में मौजूद लोग और हाइवे से गुजर वाहन चालक दहशत में आ गए। होटल संचालक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।
7
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Aug 14, 2025 05:18:31
Sheohar, Bihar:
त्रिपुरारी शरण एंकर - स्वतंत्रता दिवस को लेकर शिवहर जिले मे खासा उत्साह देखा जा रहा है. शिवहर जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया ।जिसमें शहर के विभिन्न वर्गों की भागीदारी देखने को मिली। इस दौड़ में स्थानीय जनप्रतिनिधी,अधिकारी- कर्मचारी, स्कूल-कॉलेज के युवा शामिल हुए। डीएम ने बताया है कि फ्रीडम रन स्वतंत्रता दिवस समारोह का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना ।
5
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Aug 14, 2025 05:18:24
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घाघरा के दुबई में फंसे प्रवासी मजदूर गुरुचरण महतो की वतन वापसी हो गयी है। साथ ही साथ कंपनी के द्वारा तीन महीने की मजदूरी का भुगतान कर दिया गया है। बताते चलें कि गुरुचरण महतो को दुबई में ट्रांसमिशन कंपनी के द्वारा तीन माह से मजदूरी नहीं मिलने के कारण खाने-पीने में परेशानी हो रही थी। वेतन मांगने पर धमकियां दी जा रही थीं। उनको को एक कमरे में बंद करके रखा गया था और महज एक समय खाना दिया जा रहा था।उन्होंने प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकन्दर अली के माध्यम से वीडियो संदेश जारी किया था और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद झारखंड व भारत सरकार हरकत में आयी और डिप्लोमेटिक तरीके से समस्याओं का समाधान करते हुए गुरुचरण महतो की सकुशल घर वापसी कराई। बाईट : गुरुचरण महतो, प्रवासी मजदूर मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
7
comment0
Report
SPSatya Prakash
Aug 14, 2025 05:18:15
Raipur, Chhattisgarh:
स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन की तैयारी पूरी हो गई है. रायपुर शहर में सुरक्षा के मद्देनजर 600 से ज्यादा जवान तैनात किए जाएंगे, साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी. यातायात पुलिस ने 15 अगस्त के मद्देनजर रुट भी डायवर्ट किया है. रायपुर कलेक्टर ने कहा है कि तैयारी पूरी है. वहीं तैयारियों का जायजा लिया हमारे सहयोगी सत्य प्रकाश ने बाईट- गौरव सिंह, कलेक्टर, रायपुर वॉक थ्रू.......
5
comment0
Report
KJKamran Jalili
Aug 14, 2025 05:18:07
Ranchi, Jharkhand:
रांची में बिजली विभाग की घोर लापरवाही लोगो को पहुंच रहा करोड़ों का बिल एक घर मालिक को आया 27 करोड़ 48 लाख का बिजली बिल जबकि एक अन्य को आया 1 करोड़ 47 लाख का बिल। मामले को लेकर बिजली विभाग में हड़कंप अधिकारी दौड़ लगा रहे कंज्यूमर के घर मान रहे लापरवाही लेकिन अबतक कंज्यूमर की परेशानी का कोई निदान नहीं रांची के एच ई सी इलाके के सेक्टर 2 इलाके में आया बिजली बिल
5
comment0
Report
KSKamal Solanki
Aug 14, 2025 05:18:01
Dhar, Madhya Pradesh:
धार ब्रेकिंग.... मध्य प्रदेश केश शिल्पी मंडल के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त नंदकिशोर वर्मा का निधन.... लंबी बीमारी के चलते हुआ निधन......धार जिले के पीथमपुर के रहने वाले थे नंदकिशोर वर्मा.....आज दोपहर में होगा अंतिम संस्कार
6
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 14, 2025 05:17:55
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में 24 घंटे के अंदर 9 सेंटीमीटर नदी का जलस्तर बड़ा है अब घाघरा नदी वर्तमान में खतरे के निशान से एल्गिन ब्रिज पर 6 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। घाघरा नदी में आज गिरजा बैराज से 146169, शारदा बैराज से 131337 और सरयू बैराज से 10509 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। पुनः घाघरा नदी के तेजी से बढ़ते जलस्तर को लेकर के गोंडा जिला प्रशासन के साथ बाढ़ खंड भी पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है। तरबगंज और कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के 10 से अधिक गांव के मुख्य मार्गों के साथ लोगों के घरों के चारों तरफ पानी भरा हुआ है। जिससे ग्रामीणों की पैदल आने-जाने में काफी कठिनाइयों हो रही है और उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के घरों के पक्के मकान की नींव भी पूरी तरीके से बाढ़ के पानी में डूब गई है किसानों की फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो रही है। क्योंकि किसानों के खेतों में बाढ़ का काफी पानी भरा हुआ है और किसानों के लगभग 300 से अधिक बीघा फसल पूरी तरीके से डूब गई है। ब्योन्दा माझा क्षेत्र में जिधर भी आप देखेंगे उधर खेत ही नहीं बल्कि आपको अपनी ही पानी दिखाई देगा। जिला प्रशासन द्वारा सर्वे कर करके किसानों के बर्बाद हो रही फसल को लेकर के नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की प्रक्रिया भी की जा रही है। लोगों के घरों के चारों तरफ बाढ़ का पानी भर होने के कारण लोगों के सामने जीवन यापन करने में काफी कठिनाइयों हो रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे बाढ़ राहत सामग्री और लंच पैकेट से ही अपना पूरा दिन गुजर रहे हैं। WKT_बाढ़ प्रभावित गांव- अतुल कुमार यादव- संवाददाता गोंडा। Visual
7
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Aug 14, 2025 05:17:17
Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- बाराबंकी में फिर टला बड़ा हादसा, हालिया बस दुर्घटना के बाद फिर रोड पर गिरा एक विशालकाय पेड़ बाराबंकी जिले में गुरुवार सुबह एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नगर कोतवाली क्षेत्र के कुरौली के पास बाराबंकी आने वाले मुख्य मार्ग पर एक विशालकाय नीम का पेड़ अचानक सड़क पर गिर पड़ा। बुधवार रात हुई तेज बारिश के चलते पेड़ जड़ समेत उखड़ गया और सुबह अचानक मार्ग पर आ गिरा। सौभाग्य से उस समय सड़क पर ज्यादा आवागमन नहीं था जिससे कोई भी व्यक्ति या वाहन इसकी चपेट में नहीं आया। पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद पेड़ की डालियां काटकर सड़क से हटाई गईं और यातायात बहाल किया गया। हालांकि इस दौरान मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध रहा और एंबुलेंस, स्कूल बसों, आम वाहनों समेत कई गाड़ियां घंटों फंसी रहीं। गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ था, जब चलती हुई रोडवेज बस पर एक गूलर का विशालकाय पेड़ गिरने से चालक समेत पांच यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई थी। उस घटना पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत कई जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया था। इसके बाद जिलेभर में वन विभाग ने सड़क किनारे खड़े कमजोर पेड़ों की पहचान कर उन्हें काटने की कार्रवाई शुरू की थी ताकि भविष्य में हादसों को रोका जा सके। बावजूद इसके आज कुरौली के पास फिर एक विशालकाय नीम का पेड़ सड़क पर गिर गया जिसने हालिया बस दुर्घटना की यादें ताजा कर दी।
5
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Aug 14, 2025 05:17:09
Rudraprayag, Uttarakhand:
*केदारघाटी में लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ धाम पैदल मार्ग कई स्थानों पर बना हुआ है संवेदनशील।* *श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए रुद्रप्रयाग के जवाड़ी बाईपास बैरियर सहित विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम यात्रा के बन्द होने की जानकारी के साथ लौटाया जा रहा वापस।* हरेंद्र नेगी रुद्रप्रयाग एंकर।।मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की संभावना जताए जाने तथा यात्रियों की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए, जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग द्वारा दिनांक 12 से 14 अगस्त 2025 तक केदारनाथ धाम की यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित की गई है। इस अवधि में जनपद रुद्रप्रयाग में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं को रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा गत दिवस से निरन्तर जवाड़ी बाईपास पर रोककर मौसम की गंभीर स्थिति एवं आगे मार्ग में संभावित भूस्खलन के खतरे की जानकारी दी जा रही है। यात्रियों को समझाकर जवाड़ी बाईपास से ही सुरक्षित रूप से वापस लौटाया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या जनहानि से बचा जा सके। *बताते चलें कि गत दिवस बद्रीनाथ हाईवे पर रतूड़ा के पास एक वाहन बोल्डर्स व पत्थरों की चपेट में आ गया था, जिसमें 1 महिला की दुःखद मृत्यु व 4 लोग घायल हो गए थे।* मौसम साफ होने और मार्ग सुरक्षित पाए जाने पर यात्रा को पुनः सुचारु होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे प्रशासन एवं रुद्रप्रयाग पुलिस के आधिकारिक अपडेट का इंतजार करें तथा खराब मौसम में यात्रा का प्रयास न करें।
3
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top