Back
भंडारदरा धरणात एकेरी वाहतूक: 15 ऑगस्टपासून गर्दीचा स्फोट!
KJKunal Jamdade
Aug 14, 2025 05:31:53
Shirdi, Maharashtra
Anc_ अहिल्यानगर जिल्ह्यातील निसर्ग पर्यटनस्थळ असलेल्या भंडारदरा धरण परिसरात 15 ऑगस्ट पासून मोठी गर्दी होत असते त्या पार्श्वभूमीवर पोलीसांनी धरण परीसरात एकेरी वाहतूक केली असून नियमांचे पालन करण्याचं आवाहन प्रशासनाने केलं आहे..
Vo_ अहिल्यानगर जिल्ह्यातील कळसूबाई हरिश्चंद्रगड अभयारण्य परीसरात निसर्ग पर्यटनाला मोठी गर्दी होत आहे.. भंडारदरा धरण परिसरात अनेक मनमोहक धबधबे पर्यटकांना आकर्षित करत असत 15 ऑगस्टपासून मोठी गर्दी होण्याची शक्यता आहे.. पर्यटनाचा आनंद लुटण्यासाठी भंडारदरा धरण, रंधा धबधबा, कोकणकडा, हरिश्चंद्र गड, कळसुबाई शिखर, अमृतेश्वर मंदीर रतनवाडी, या प्रेक्षणीय स्थळी जाण्यासाठी एकेरी वाहतूक केली जाणार आहे..
Bite _ दिपक सरोदे, Api राजूर पोलीस स्टेशन
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DIDamodar Inaniya
FollowAug 14, 2025 07:30:51Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : टांके में गिरने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत
पानी निकालते समय पैर फिसलने से टांके में गिरा युवक
अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित
जिले के सिंघाना ग्राम का है मामला
एंकर - डीडवाना जिले के सिंघाना ग्राम में पानी के टांके से पानी निकालते समय पैर फिसलकर गिरने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार भगवाना राम पुत्र श्रीरामा राम अपने खेत में बने पानी के टांके से पानी निकाल रहा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया, जिसकी वजह से वह टांके में जा गिरा। सूचना के बाद परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भगवानराम को टांके से बाहर निकाला। इसके बाद उसे राजकीय बागड़ जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना की जानकारी पर डीडवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
Report

देउरा, वाराणसी:
वाराणसी। भेलूपुर थानाअंतर्गत कबीर नगर कॉलोनी में खुले शराब की दुकान का क्षेत्रिय जनता विरोध करते हुए दुकान में रखे शराब की पेटियों को दुकान के बाहर फेंक दिया। इस दौरान दुकान का सेल्समैन मौका देखकर फरार हो गया। प्रमुख रूप से क्षेत्र की महिलाओं ने जमकर विरोध किया। इनका कहना है कि यहाँ सदैव शराबियों का जमावड़ा रहता है। शराब पीकर आए दिन यहाँ उपद्रव की स्थिति बनी रहती है।जिससे आसपास की जनता बहुत त्रस्त है। इससे जनता में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
2
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 14, 2025 07:20:58Noida, Uttar Pradesh:
सोमेंद्र तोमर मंत्री यूपी टिकटैक
Vision 2047 पर लगातार सदन में चर्चा चल रही है।यूपी के मंत्री लगातार अपनी बात रख रहे है।नए नए प्रयोग हो रहे है
2
Report
G1GULSHAN 1
FollowAug 14, 2025 07:20:53Jind, Haryana:
जीन्द से गुलशन चावला रिपोर्टर
एंकर हरियाणा के जिला जींद में आज सुबह से हल्की बरसात के बाद लोगो को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन बरसात ने प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी । जिला जीन्द में सड़के ही जलमग्न नही हुई नागरिक अस्पताल में भी जलभराव हो गया । जहाँ इलाज करवाने मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
वीओ। 17 अगस्त को मुख्यमंत्री जींद के नरवाना में रैली करेगे उससे पहले जलभराव के कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वाहन बन्द हो चुके है , ओल्ड कोर्ट रोड पर जलभराव के कारण दूकान दार दूकाने बन्द करके घर चले गए है । लोगो मे प्रशासन के खिलाफ काफी रोष है ।
2
Report
SBSACHIN BIDLAAN
FollowAug 14, 2025 07:20:44Delhi, Delhi:
दिल्ली में लगातार बारिश के बाद से ही बारिश के साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे है दिल्ली बारिश के कारण कई जगह सड़क कटहल है कई जगह पेड़ उखड़ने के मामले भी सामने आ रहे है
कल देर रात लक्ष्मीनगर इलाके में वर्षों पुराना एक पीपल का पेड़ उखड़ कर बिजली के खंभे और एक चार मंजिला इमारत पर गिर गया पेड़ गिरने से चार मंजिला इमारत के छज्जे क्षतिग्रस्त हो गए वहीं बिजली का खंबा ट्रांसफार्मर पर गिरने से तगड़ा स्पार्क हुआ जिसके बाद से बिजली विभाग ने आसपास के इलाके की बिजली काट दी
स्थानीय निवासियों का कहना है प्रशासन को पेड़ की जड़ खोखला होने की पहले भी कई बार सूचना दी गई लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की गनीमत ये रही कि हादसा रात के वक्त हुआ अगर हादसा दिन में होता तो आस पास के लोग भी चपेट में आ सकते थे फिलहाल पेड़ को काट कर अलग अलग हिस्से को हत्या जा रहा है वहीं एहतियातन बिजली काट दी गई है पिछले बारह घंटे से इलाके की बिजली गुल है पेड़ और खंभे के हटने के बाद बिजली चालू की जाएगी
बाइट स्थानीय निवासी
3
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 14, 2025 07:20:36Karauli, Rajasthan:
करौली । महिला चिकित्सक की ट्रोला से कुचलकर मौत का मामला,
असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज दीक्षा सिरोही की हुई थी ट्रोला से कुचलकर मौत,
दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,
सोशल मीडिया पर भी हो रहा वायरल,
पुराने ट्रक यूनियन पर हुई थी कल रात दुर्घटना दुर्घटना,
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 14, 2025 07:20:29Kota, Rajasthan:
अमझार नदी पुलिया पर भारी वाहनों की आवाजाही शुरूः मंत्री दिलावर ने किया निरीक्षण, पुरानी दरारें मिलीं; मरम्मत के आदेश, वैकल्पिक रास्ते से निकलेंगे भारी वाहन
रामगंजमंडी (कोटा) राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को अमजार नदी पर बने क्षतिग्रस्त पुल का मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी और एनएचईआई अधिकारियों से पुलिया की स्थिति की जानकारी ली।
आपको बता दे कि करीब 10 दिन पहले सार्वजनिक निर्माण विभाग की टेस्टिंग रिपोर्ट में दरारें सामने आने पर पुलिया पर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। यह पुलिया नेशनल हाईवे-52 पर स्थित है, जो रामगंजमंडी क्षेत्र को मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से जोड़ती है।
भारी वाहनों के प्रतिबंध से रामगंजमंडी की कोटा स्टोन नगरी में व्यापार ठप्प पड़ गया था। ट्रक चालकों को रावतभाटा होते हुए कोटा जाना पड़ रहा था, जिससे करीब 50 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही थी। इस वजह से माल भाड़ा बढ़ गया और व्यापारियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।
निरीक्षण के दौरान मंत्री दिलावर ने पाया कि पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट में बताई गई दरारें नई नहीं, बल्कि वर्षों पुरानी हैं। इसके बाद उनके निर्देश पर भारी वाहनों का प्रतिबंध हटा दिया गया। हालांकि पास की पुलिया पर वैकल्पिक रास्ता जल्द बनाकर भारी वाहनों को निकालने के निर्देश दिए। और 10 दिन बाद ट्रैफिक बहाल कर दिया गया।
मंत्री ने आदेश दिए कि पुलिया में जहां भी दरारें हैं, उनकी जल्द से जल्द वैकल्पिक रास्ता सीसी बनाकर और दरारो की मरम्मत की जाए और अधिकारियों को पुलिया की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान एसडीएम चारू वर्मा, पालिका अध्यक्ष अखिलेश मेडतवाल, नितिन शर्मा, नरेंद्र काला, सांवरलाल मेघवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 14, 2025 07:20:20Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया
मोबाइल 9214650451
@ rajkumarchotia3
सुजानगढ़।
स्वतन्त्रता दिवस के पूर्व दिवस पर सुजानगढ़ में तिरंगा यात्रा निकाली गई। वेंकटेश्वर मंदिर से शुरू हुई तिरंगा यात्रा गांधी चौक पहुंच कर संपन्न हुई। इस दौरान नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं तिरंगा यात्रा के विधानसभा संयोजक के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा में पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, प्रधान मनभरी मेघवाल, नगरपरिषद में नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता, स्कूली बच्चे तथा शहरवासी शामिल हुए।
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 14, 2025 07:20:12Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर हिंदू महासभा ने आज 14 अगस्त को भारत विभाजन दिवस के दिन को याद करते हुए आज काला दिवस के रूप में मनाया,
भारत के विभाजन के लिए मोहनदास करमचंद गांधी को जिम्मेदार ठहराया हिंदू महासभा का आरोप गांधी जी की वजह से हुआ विभाजन, गांधी जी द्वारा अखंड भारत को विभाजित किया गया
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 14, 2025 07:20:01Nagaur, Rajasthan:
supar fast
महिलाओं ने भी बढ चढ कर लिया भाग
लाडनूं, डीडवाना
एंकर - लाडनूं में मंगलवार को भाजपा नेता के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा की शुरुआत भाजपा कार्यालय से हुई, जो स्टेशन रोड, मुख्य बाजार, गांधी चौक होते हुए बस स्टैंड पहुंची। देशभक्ति गीतों और “भारत माता की जय” के नारों से माहौल गूंज उठा। करणी सिंह ने वीर शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि हर नागरिक को देश की एकता और अखंडता के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं, महिला मोर्चा सदस्य और युवाओं की बड़ी संख्या मौजूद रही।
0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowAug 14, 2025 07:19:45Gulmarg, :
Heavy Rainfall in TANGMARG GULMARG
The relief of people from the temperature decreases
Heavy rains in TANGMARG Gulmarg District Barmulla and begin temperatures in the Kashmir Valley, as people were facing many problems due to heavy heat, but somewhere you are getting relief after the rains.
4
Report
MJManoj Jain
FollowAug 14, 2025 07:18:55Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर
एंकर-
शाजापुर जिले के ग्राम निपानिया करजू में ग्रामीणों ने जंगल में एक अजगर को कबर बिज्जू का शिकार करते हुए देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। जानकारी लगते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। वन विभाग की टीम ने झाड़ियों में कबर बिज्जू का शिकार कर बैठे हुए अजगर का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू कर अजगर को एक बैग में डाला गया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा। रेस्क्यू एक्सपर्ट हरीश पटेल और रेस्क्यू सहायक जोरावर सिंग ने अजगर को झाड़ियों में से निकाला।
इसकी लम्बाई 10 फ़ीट और वजन 18 kg के लगभग है।
अजगर के रेस्क्यू के दौरान वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
3
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 14, 2025 07:18:49Ganderbal, :
Project BEACON BROindia, under the HarGharTiranga campaign, rode with pride to unfurl the Tricolour at Zojila, Rajdhan & Sadhna Passes in North Kashmir.
A tribute to the spirit of 79 years of Independence & the bravehearts who guard our frontiers.
BROindia — strengthening borders, celebrating freedom.
2
Report
NSNARENDER SHARMA
FollowAug 14, 2025 07:18:26Faridabad, Haryana:
फरीदाबाद ब्रेकिंग- फरीदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर पानी- पानी हुआ शहर
सुबह से हो रही जबरदस्त बारिश
पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद
भारी बारिश और जल भराव के बावजूद पुलिस अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद
पंडाल में पूरी तरह से भरा है पानी
नहीं पहुंची आम लोगों की भीड़
मंच पर पहुंचे सभी मंत्री और विधायक
जिला उपायुक्त और तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद
भारी बारिश ने फेरा कार्यक्रम के मंसूबो पर पानी
1
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 14, 2025 07:18:00Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से खबर
नाल एयरपोर्ट पर केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और डीजीपी राजीव शर्मा की मुलाकात,
राज्य की कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर हुई अहम चर्चा,
दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श
2
Report