Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ayodhya224123
युवती की हत्या: प्रेमी ने गुमराह करने के लिए किया कॉल फॉरवर्डिंग!
PKPravesh Kumar
Sept 01, 2025 12:32:40
Ayodhya, Uttar Pradesh
Anchor - अयोध्या जनपद के थाना कैंट क्षेत्र में युवती की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में सामने आया कि हत्या युवती के प्रेमी राजीव यादव ने की थी जबकि प्रारंभिक जांच में संदेह आलोक निषाद पर जताया जा रहा था। दरअसल, राजीव यादव ने पुलिस को गुमराह करने के लिए युवती के मोबाइल में कॉल फॉरवर्डिंग आलोक निषाद के नंबर पर कर दी थी। इसी कारण हर कॉल आलोक निषाद के पास जाती रही और पुलिस कंफ्यूज होती रही। पुलिस को तब बड़ा सुराग मिला जब घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर ईंट के नीचे दबा युवती का मोबाइल बरामद हुआ। फोन ऑन था और कॉल फॉरवर्डिंग की सच्चाई उजागर हो गई। इसके बाद राजीव यादव को पकड़ने के लिए पुलिस ने घेराबंदी की। इस दौरान उसने एक दरोगा की रिवॉल्वर छीनकर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी डा गौरव ग्रोवर ने बताया कि 31 अगस्त को युवती की हत्या हुई थी और तभी से जांच जारी थी। राजीव यादव युवती शादी करना चाहता था लेकिन उसकी शादी आलोक निषाद से तय हो चुकी थी जिसको लेकर राजीव यादव परेशान था। हत्या वाली रात उसने अपने बड़े भाई के फोन से युवती को बुलाया। दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद राजीव ने पहले युवती से दुष्कर्म किया और फिर उसी के सलवार से गला कसकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और उस पर हत्या और दुष्कर्म के गंभीर मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस अब पूरे घटनाक्रम की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है। Byte - डा गौरव ग्रोवर एसएसपी अयोध्या
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Sept 04, 2025 07:47:00
Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200 जिला भीलवाड़ा विधानसभा जहाजपुर लोकेशन कोटडी कोटडी भीलवाड़ा कोटड़ीः भगवान 18 घंटे भक्तों के कंधे पर सवारी कर पहुंचे निजधाम, मेले के सम्पन्न होने पर दी बधाई। मेवाड़ का एतिहासिक धार्मिक स्थान भगवान श्रीचारभुजानाथ का 9 दिवसीय मेला गुरुवार को चारभुजानाथ के 18 घण्टे भक्तों के कंधों पर सवारी कर सुबह 9.15 बजे निजधाम पर पंहुच अपनी गद्दी पर विराजमान होने के साथ ही मेला धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ. कोटड़ी: मेवाड़ का एतिहासिक धार्मिक स्थान भगवान श्रीचारभुजानाथ का 11 दिवसीय मेला गुरुवार को 18 घण्टे भक्तों के कंधों पर सवारी कर सुबह 9.15 बजे निजधाम पर पंहुच अपनी गद्दी पर विराजमान होने के साथ ही मेला धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ. कोटड़ी श्याम बुधवार को दोपहर 3 बजे जलझूलन को निकले शाम 7 बजे धर्माऊ तालाब के घाट पर डुबकी लगाने के बाद रातभर भक्तों के कंधो पर सवार हो सुबह बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति के बीच निजधाम पंहुचे. भगवान के कस्बे में भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने आरती उतार कर प्रसाद चढ़ाते हुए लाड लडाया. जैसे ही भगवान श्री चारभुजानाथ ने सिंहासन संभाल श्रृंगार के बाद पर्दा हटा तो भक्तों ने खुशी मनाते हुए श्रीचारभुजानाथ के जयकारों से सारा मन्दिर परिसर गूंजा दिया. प्रभू की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया. वहीं बैंड व ढ़ोल की थाप पर श्रद्धालू थिरकते रहे। रातभरा कस्बे सहित दूर दराज से उपस्थित भक्तों ने बारी-बारी से रजत रेवाड़ी में विराजित भगवान के कंधा लगा कर आनन्द उठाया. वहीं, आसपास के गांवों से पंहुचे लोगों ने बाजार में आवश्यक सामग्री खरीददारी की. मेले में छोटी डोलर, चकरी, झूले से बालकों में खुशी नजर आई. प्रभू के निजधाम सकुशल विराजमान होने के साथ ही मन्दिर ट्रस्ट के द्वारा शान्तिपूर्ण मैला आयोजन करने का आभार जताते हुए अधिकारियों व कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन किया। वहीं, प्रशासन ने भी चेन की सांस ली। वहीं मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया, सचिव श्याम सुन्दर चेचाणी, कोषाध्यक्ष जमनालाल सुथार, चम्पालाल तेली सहित सभी पदाधिकारियों, ट्रस्टी व अनेक संगठनों के पदाधिकारियों व मेला व्यवस्थापकों ने भी आपस में बधाई दी. मेला समाप्त होने के साथ ही श्रद्धालुओं के रवाना होते दिखाई दिए। 18 घण्टे तक गद्दी संभाल रहे प्रभू के पंहुचते ही सालगराम ने गद्दी छोड़ी भगवान श्रीचारभुजानाथ के बुधवार को दोपहर 3 बजे जलझूलन के लिए रजत रेवाड़ी में विराजमान होने के लिए जैसे ही अपनी गद्दी छोड़ि तो सालगरामजी ने 18 घण्टे तक भगवान की सीट संभाली जिसके रातभर दर्शन करने के लिए श्रद्धालु रजत बेवाण में विराजित भगवन श्रीचारभुजानाथ की निज मूर्ति के साथ ही सीट संभालने वाले प्रभू के भी दर्शन किए। मंदिर की गद्दी संभालने के दौरान भी श्रद्धालुओं ने निज मूर्ति के समान श्रृंगार से आश्चर्य चकित हो गए. साथ ही गुरुवार सवेरे 9.15 बजे जैसे ही भगवान निज मन्दिर में प्रवेश किया तो उनके लिए सालगराम ने फिर गद्दी को छोड़ दिया. 18 घण्टे तक भगवान कस्बे के गली मोहल्ले में पंहुच कर भक्तों को दर्शन दे रहे थे वहीं मन्दिर की गद्दी पर सालगरामजी ने मन्दिर में पंहुचने वाले भक्तों को दर्शन दिए।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 04, 2025 07:46:51
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर) नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी SKR-9 8503986974 Twitter-sitaram78172293 हेडलाइन - व्यापार मण्डल अध्यक्ष के साथ धक्का-मुक्की, व्यापारी बैठे धरने पर एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दो दिवसीय मासिक मेले के दौरान खाटूश्यामजी में गुरूवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा व्यापार मण्डल अध्यक्ष सोनू जोशी के साथ धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार किए जाने पर कस्बे के व्यापारियों ने कड़ा विरोध जताया।स्थानीय लोगों को आने-जाने की परमिशन होने के बावजूद रोके जाने से विवाद और गहरा गया। नाराज व्यापार मण्डल पदाधिकारी और व्यापारी धरने पर बैठ गए। धरने में श्याम सुंदर पूनिया, श्रवण कुमार रूलाणिया, व्यापार मण्डल कोषाध्यक्ष गिरिराज माटोलिया, अशोक कुमार मिश्रा सहित कई व्यापारी शामिल हुए। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आश्वासन हमेशा ढकोसले साबित होते हैं। बैठकों में लिये गये निर्णय अमल में नहीं आते और कचरे की टोकरी में चले जाते हैं। इससे आमजन श्याम भक्त और व्यापारी बार-बार परेशान होते हैं।धरना चंदन मल धर्मशाला श्याम दर्शन मार्ग पर दिया गया। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि जब तक ठोस व्यवस्था नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। बाईट - सोनू जोशी,अध्यक्ष व्यापार मण्डल खाटूश्यामजी, चश्मे में, बाईट - गिरिराज माटोलिया, कोषाध्यक्ष व्यापार मण्डल, ढाढी में बाईट - श्याम सुन्दर पूनिया, व्यापारी,
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 04, 2025 07:46:39
Noida, Uttar Pradesh:
राहत शिविर में घुसा पानी राजधानी दिल्ली में यमुना नदी लगातार उफान पर है यमुना नदी के आस पास के इलाके में पानी घुस चुका है पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार यमुना बाद पीड़ितों के लिए लगाए गए टैंट और शिविर में पानी घुस गया जिसके बाद टेंट को हटाकर ऊपर की ओर ले जाया जा रहा है WKT
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 04, 2025 07:46:35
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: DESH RAJ BHADANA (DIRECTOR, MOBILE & ELECTRONIC DEVICES EXPORT PROMOTION COUNCIL) ON GOODS & SERVICES TAX (GST) COUNCIL CLEARS TWO-SLAB STRUCTURE, NEW RATES TO COME INTO EFFECT FROM SEPTEMBER 22
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 04, 2025 07:46:31
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर के झँवर थाना के मेलबा गाँव में एक वृद्ध गाँव के तालाब में डूब गया। नागरिक सुरक्षा की टीम में 2 दिन के रेस्क्यू में निकाला शव। देवज़ूलनी ग्यारस के मौक़े पर एक वृद्ध गहरे पानी में डूब गया जिस पर तुरंत जोधपुर से नागरिक सुरक्षा की टीम को मौक़े पर बुलाया गया टीम ने बुधवार को शाम 6 बजे सर्च व रेस्क्यू कार्य प्रारंभ करके शव की तलाश की लेकिन तेज बरसात से काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा फिर अंधेरा होने के कारण रात को 10.30 बजे रेस्क्यू कार्य रोक कर गुरुवार सुबह 6 बजे फिर से शव की तलाश की गई क़रीब 2 घंटे के गहन रेस्क्यू के बाद मेलबा निवासी हड़मान राम पुत्र रावतराम उम्र 65 वर्ष के शव को बाहर निकालकर झँवर थाना इंचार्ज को सुपुर्द किया। मौक़े पर बुधवार शाम से ही काफ़ी भीड़ इक्कठा हो गई थी। मेलबा सरपंच जगदीश पटेल ने नागरिक सुरक्षा की टीम की सराहना की
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 04, 2025 07:46:06
Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन रायला स्थानीय संवाददाता राजेंद्र कुमार धनोपिया मोबाइल नंबर 7976014148 रायला रायला। कस्बे के धर्म तालाब में कही सालों के बाद बरसात का पानी आया, यही वजह है को बरसों बाद जलदाय विभाग का कुआं भी रिचार्ज हो गया और उसमें पानी आने से कुएं में पड़ी गंदगी से पानी दूषित हो रहा है। इस जलदाय विभाग के कुएं से गांव के पानी की सप्लाई की जाती है, लेकिन गंदी से अटे पड़ी इस कुएं को जलदाय विभाग अनदेखी करते हुए साफ नहीं करवा रहा है, जिससे ग्रामवासी दूषित पानी पीने को विवश है। दूषित पानी पीने की वजह से कभी भी गंभीर बीमारियां हो सकती है। इधर धर्म तालाब के अंदर दुकानदार व ग्राम वासियों द्वारा कचरा डाला जाता है जिससे तालाब का पानी भी दूषित हो रहा है। इस और प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो रायला गांव में गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। रायला ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता अभियान की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है। पीएम के महत्वकांशी अभियान के लिए पंचायत द्वारा की कदम नहीं उठाया जा रहा, जिसके कारण धर्म तालाब दुकानदारों का कचरा पात्र बना हुआ है, जबकि कस्बे में पंचायत को कचरा पत्र की व्यवस्था कराई जानी थी। तालाब के सौंदर्यकरण के साथ ही तालाब और विभागीय कुएं में फैली गंदगी को साफ करवाने की ग्रामीणों ने मांग की है, ताकि जल जनित बीमारियों से बचा जा सके।
0
comment0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Sept 04, 2025 07:45:50
Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली में यमुना नदी लगातार उफान पर है यमुना नदी के आस पास के इलाके में पानी घुस चुका है पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार यमुना बाद पीड़ितों के लिए लगाए गए टैंट और शिविर में पानी घुस गया जिसके बाद टेंट को हटाकर ऊपर की ओर ले जाया जा रहा है WKT
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Sept 04, 2025 07:45:39
Ambala, Haryana:
एंकर :-- अंबाला शहर में आए पानी से हुए नुकसान का जायजा लेने विधायक निर्मल सिंह पहुंचे। उन्होंने कहा नुकसान हर साल हो रहा है लेकिन पिछले सालों से कम पानी है मगर लोगों का नुकसान काफी हुआ है। सरकार को स्पेशल गिरदावरी करवा नुकसान की भरपाई करनी चाहिए। वीओ :-- अंबाला शहर में जलभराव होने से काफी नुकसान हुआ है। आज अंबाला शहर से विधायक निर्मल सिंह स्थिति का जायजा लेने पहुंचे और अंबाला शहर के गांव बड़ी घेल व छोटी घेल में भी स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान विधायक निर्मल सिंह ने लोगों से नुकसान पर लोगों से बातचीत की। निर्मल सिंह ने कहा नुकसान हर साल हो रहा है लेकिन पिछले सालों से कम पानी है मगर लोगों का नुकसान काफी हुआ है। सरकार को स्पेशल गिरदावरी करवा नुकसान की भरपाई करनी चाहिए। निर्मल सिंह ने सवाल भाजपा में आपसी खींचतान पर भी उठाए और कहा यह किसी को काम नही करने देते। बाईट :-- निर्मल सिंह - विधायक अंबाला शहर।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 04, 2025 07:45:30
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर। मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में बैठक। फर्टिलाईजर डिस्ट्रीब्यूशन रेगुलेटरी टॉस्क फोर्स की बैठक। किसानों की मांग अनुसार समान रूप से उर्वरकों हो उपलब्ध। उर्वरकों की जमाखोरी-कालाबाजारी पर अंकुश लगाने का मकसद। इसके लिए टास्क फोर्स कमेटी का किया गया है गठन। पुलिस, कृषि, सहकारिता,राजफैड, रेलवे के अधिकारी भी रहे मौजूद। केंद्र सरकार स्तर से खरीफ सीजन की मांग अनुसार उर्वरकों का आवंटन करवाना। केंद्र सरकार द्वारा राज्य को आवंटित उर्वरकों की मात्रा। आवंटन उर्वरकों की मात्रा अनुसार शत-प्रतिशत आपूर्ति सुनिश्चित करवाना। आपूर्तिकर्ता कम्पनियों से शत-प्रतिशत आपूर्ति सुनिश्चित करवाना। सीजन के दौरान किसानों द्वारा उर्वरकों की ज्यादा मांग के समय। कृषि विभाग द्वारा निर्धारित किये गये रेलवे रैक प्वाईन्ट्स पर रैक लगवाना। राज्य में उर्वरक निर्माता-आपूर्तिकर्ता कम्पनियो को ताकित। आपूर्ति किए जाने वाले उर्वरकों की क्वालटी अच्छी होनी चाहिए।
0
comment0
Report
Sept 04, 2025 07:36:47
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
महावीर छपरा। बिजली संबंधित समस्याओं से जूझ रहे बिजली उपभोक्ताओं की समस्या को अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। जिसको संज्ञान में लेते हुए सेवई उपकेंद्र के जेई ने त्वरित निस्तारण करवा दिया समस्या का निदान हो जाने से बिजली उपभोक्ताओं ने आभार प्रकट किया है। सेवई उपकेंद्र के जेई अवनीश कुमार पाण्डेय ने अखबारों में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए बिजली संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण किया। सेंव‌ई उप
1
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 04, 2025 07:34:53
Jhajjar, Haryana:
जलभराव से परेशान लोग उतरने लगे सड़कों पर : झज्जर के गाजी कमाल क्षेत्र में जाम लगाने की तैयारी में थे लोग,पुलिस पहुंची मौके पर :आश्वासन के बाद लोगों के आक्रोष को किया शांत,गुस्साएं लोगों ने पार्षद पति को भी सुनाई खरी-खोटी :माैके पर नगरपरिषद के कर्मचारियों को बुलाकर लगवाए गए पम्प सैट : लोगों का आरोप,घरों में घुसने लगा था पानी,परिषद नहीं कर रही थी सुनवाई :गाजीकमाल गेट की श्मशानघाट वाले रास्ते के साथ वाली कालोनी में हुआ था जलभराव एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ----------------- पिछले कई दिनों से हो रही बरसात की वजह से जहां झज्जर के चंहू ओर जलभराव की स्थिति है,वहीं अब बरसाती पानी लोगों के घरों में भी घुसने लगा है। लोग बार-बार नगरपरिषद और प्रशासन को उनके यहां जमा हो रहे बरसाती पानी के लिए शिकायतें दे रहे है,लेकिन न तो परिषद के अधिकारी और न ही जिला प्रशासन उनकी सुनवाई कर रहा है। गुरूवार को जब लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा तो लोग आक्रोष जताने के लिए सड़कों पर उतर आए। मामला झज्जर के गाजीकमाल गेट वाली श्मशान घाट के साथ वाली कालोनी कें जलभराव का था। यह इलाका वार्ड 2 व 3 के अधीन आता है। लोगों ने यहां श्मशानघाट के साथ से निकल रहे छोटे बाईपास पर एकत्रित होकर मोर्चा संभाल लिया और जाम लगाने का प्रयास किया। इस दौरान वार्ड पार्षद के पति भी मौके पर पहुंचे जिन्हें स्थानीय लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। लोगों के जाम लगाए जाने की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली तो प्रशासन ने त्वरित कार्यवाहीं के तहत मौके पर स्थानीय पुलिस बल भेजा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला और लोगोें को आश्वासन देकर उनके गुस्से को शांत किया। इस दौरान लोगों ने महिला पार्षद के पति को भी जलभराव वाले क्षेत्र में उतार दिया। मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस ने मौके पर परिषद के कर्मचारियों को बुलाकर पम्प सैट लगवाए और पानी की निकासी का प्रबन्ध शुरू कराया। इस दौरान मीडिया व पुलिस प्रशासन के सामने आक्रोषित लोगों ने अपनी जमकर भड़ास निकाली। लोगों का कहना था कि उनके क्षेत्र में पिछले कई दिनों से जलभराव है। वह ई-मेल डालकर परिषद के अधिकारियों और प्रशासन को अवगत करा चुके है। जब कोई समाधान नहीं निकला तो उन्हें मजबूर होकर सड़कों पर आना पड़ा। महिलाओं का कहना था कि शासन और प्रशासन उनकी कालोनी से पानी निकालने के लिए कतई गंभीर नहीं है। उनके इलाके के अलावा उनके घरों में भी दो से तीन फुट तक पानी जमा हो चुका है। लेकिन न तो पार्षद और न ही परिषद उनकी समस्या की तरफ ध्यान दे रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनके यहां पानी निकालने के लिए किसी भी प्रकार की कोताही हुई तो वह मजबूर होकर फिर से सड़कों पर आ जाएगें। बाइट: स्थानीय लोगों की बाइट।   बाइट। पीएसआई महिला पुलिस किरण सिटी थाना झज्जर सुमित कुमार
4
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Sept 04, 2025 07:34:20
Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 04-09-2025 SLUG - GUNDA_GARDI A.INTRO - जहानाबाद में बिहार बंद के दौरान एनडीए कार्यकर्त्ताओ की गुंडागर्दी देखने को मिला है। जहां एक बाइक सवार युवक को एनडीए समर्थको ने बीच सड़क पर ही जमकर धुनाई कर दी। घटना नगर थाना क्षेत्र के अरवल मोड़ के समीप का है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि बाइक सवार युवक को बंद समर्थकों ने रोक दिया। जिसका वह विरोध करने लगा। इसी बात से नाराज होकर एनडीए समर्थक उसपर टूट पड़े और उसकी जमकर धुनाई कर दी। हालांकि बाद में मौके पर मौजूद कुछ लोगो ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। बताते चले दरभंगा में महागठबंधन की एक रैली के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां पर कथित अभद्र टिप्पणी की गई। इसको लेकर भाजपा और उनके सहयोगी दलों में आक्रोश है। इसे लेकर आज बिहार बंद का आह्वान किया गया है। सुबह 7 बजे ही बंद समर्थक सड़क पर उतर कर बंद कराने में जुटे है।
2
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 04, 2025 07:34:11
Alwar, Rajasthan:
धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया है जिसमें से एक आरोपी अमृत गुजरात का रहने वाला है मामले मे पुलिस अधीक्षक अलवर सुधीर चौधरी ने प्रेस कांफ्रेैस की.... बाइट - आरोपी अमृत ... बाइट - सुधीर चौधरी , पुलिस अधीक्षक अलवर
4
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Sept 04, 2025 07:34:04
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल स्लग - कैमूर में बिहार बंद का मिलता-जुलता दिखा असर #दुर्गावती में nh 19 रहा जाम, मोहनिया में और भभुआ में दुकानदारों का बंदी में एनडीए को नहीं मिला सहयोग। वी यो - दरभंगा के महागठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री की मां को गाली देने का मामला तूल पकड़ लिया है। जिसके बाद आज बिहार बंदी का आह्वान किया गया है । बिहार बंद के आह्वान पर आज भाजपा द्वारा दुर्गावती में nh 19 को जाम कर दिया गया है। इस जाम में nh 19 पर वाहनों का रफ्तार थम गया है। कोई वाराणसी से दवा करा कर लौट रहा था, तो कोई घर के लिए जा रहा था, तो कोई विद्यालय पढ़ने जा रहा था। यह सभी लोग जाम में फंस गए। वही मोहनिया में मोहनिया विधायक के नेतृत्व में बंदी होना था लेकिन लोगों का साथ बहुत ज्यादा नहीं मिला संख्या बल कम दिखा। सभी दुकानें खुली दिखाई दी। वही भभुआ में भी दुकानदारों ने बीजेपी के लोगों का साथ नहीं दिया । वहां भी दुकान खुली दिखी। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के मां को गाली देना बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों को मंजूर नहीं है। महागठबंधन का ऐसा चाल चरित्र से सभी लोग आहत हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के मां-बहनों से माफी मांगना होगा। वह लोग माई बहन योजना चला रहे हैं लेकिन यह कैसा योजना जिसमें मां बहनों का सम्मान ही नहीं है। हम लोग बहुत ज्यादा देर तक रोड पर नहीं रहेंगे एक-दो घंटे रोड जाम करके हट जाएंगे। जिससे कि लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी ना हो। सिर्फ हम लोग अपना शांतिपूर्वक विरोध जाता रहे हैं । बाइट - समीक्षा श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा कैमूर बाइट - जागृति सिंह - प्रदेश प्रवक्ता बाइट - ओम प्रकाश पांडे - जिला अध्यक्ष भाजपा कैमूर बाइट - भरत बिंद विधायक भभुआ ..... वॉक थ्रू......
3
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 04, 2025 07:33:56
Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली एनसीआर से ड्रैग कर लें यमुना के जलस्तर बढ़ने के बाद यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन बंद किया गया राजधानी दिल्ली में यमुना नदी तूफान पर है यमुना नदी के आसपास के जितने भी इलाके हैं वहां पानी घुस चुका है पूर्वी दिल्ली के जमुना बैंक मेट्रो स्टेशन को भी जलस्तर बढ़ने की वजह से बंद कर दिया गया है मेट्रो स्टेशन से आने जाने वाले यात्री फिलहाल दूसरे विकल्पों का इस्तेमाल कर रहे हैं wkt
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top