Back
मुरलीधर मोहळ: चाकण आणि बारामतीची तुलना, शिर्डीत चर्चेचा रंग!
KJKunal Jamdade
Aug 08, 2025 16:00:22
Shirdi, Maharashtra
Shirdi News Flash
*केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहळ बाईट पॉइंटर..*
*ऑन अजितदादा चाकण आणि बारामतीची तुलना....*
पुणे, पिंपरी-चिंचवड आणि पीएमआरडीए परिसरामध्ये मोठ्या प्रमाणात नागरीकरण झालय...
कमी वेळात लोकसंख्या वाढल्यामुळे पायाभूत आणि नागरी सुविधांवर ताण येत आहे....
जिथे वेगाने विकास होतो आणि लोकसंख्या वाढते, तिथे या अडचणी येतातच....
सकाळी अजित पवार चाकण भागात पाहणीसाठी गेले होते....
त्यांच्या डोक्यात काहीतरी विचार असतील यावर सगळे बसून चर्चा करतील....
*ऑन इंडिया आघाडीची बैठकीत उद्धव ठाकरे मागे बसले....*
'हे त्यांनी आणि त्यांच्या नेत्यांनी आत्मपरीक्षण करण्याची वेळ आहे....
'इथे मानाने राहत होते, स्वाभिमानाने वागत होते आणि तिथे स्वाभिमान कुठे गेला, हे संपूर्ण महाराष्ट्राने बघितले....
असे म्हणत उद्धव ठाकरेंवर टीका केली.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ADAnup Das
FollowAug 08, 2025 18:46:32Krishnanagar, West Bengal:
*ন্যায় বিচারের দাবিতে একবছরের শেষ দিনে আর জি কর কান্ড নিয়ে কৃষ্ণনগরে এই মুহূর্তে রাস্তায় জুনিয়র ডাক্তার ফোরামের ডাকে কৃষ্ণনগর নাগরিকবিন্দ।*
ছবি বাইট waap এবং 2সি তে
4
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowAug 08, 2025 18:46:01Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - विद्युत लाइन सही करते समय झुलसे लाइन मैन की इलाज के दौरान मौत, शव पहुंचने पर हंगामा।
एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले में विद्युत लाइन दुरुस्त करते वक्त झुलसे लाइनमैन की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। शव गांव पहुंचने पर परिजनों ने भारतीय किसान यूनियन के साथ मिलकर विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया और मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
दरअसल कुछ दिन पहले विद्युत लाइन को सुधारते समय झुलसे लाइनमैन की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। जैसे ही शव हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र स्थित मृतक के गांव पहुंचा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
इसके बाद गुस्साए परिजनों ने भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्थानीय विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर दिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने किसी तरह प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बवाल बढ़ता देख मौके पर मौजूद अधिकारियों और जेई ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। फिलहाल प्रशासन ने मामले को संभाल लिया है।
बाइट - अजय वर्मा - जिलाध्यक्ष, भाकियू
बाइट - मृतक की माँ।
4
Report
KSKamal Solanki
FollowAug 08, 2025 18:30:48Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :- गोलीकांड
एंकर/धार जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया में गोली लगने से दो युवक घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।जहां पर उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। जानकारी लगते ही धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह, थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे और धरमपुरी थाना प्रभारी संतोष यादव भी अस्पताल पहुंचे ।बताया कि किसी विवाद में गोली लगने से राकेश पिता बहादुर 24 निवासी ग्राम पिपलाज और मिथुन पिता मांगीलाल 25 निवासी उमरिया को पैर में गोली के छरे लगे है।अस्पताल में इलाज कर रही डॉक्टर श्वेता सावले ने बताया कि राकेश को दोनों पैर और मिथुन को बाएं पैर के लगी है।दोनों का प्राथमिक इलाज कर धार जिला अस्पताल रैफर किया ।
मामले में धरमपुरी थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि उमरिया में गोली चलने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। यहां स्थित सामान्य है।मौके पर अभी कुछ नहीं मिला है। वहीं घायल चुकी अभी अस्पताल में है इलाज के बाद उनके बयान लेकर आगे की कारवाई की जाएगी।
बाइट/01डॉ श्वेता सावले धामनोद
3
Report
AGAdarsh Gautam
FollowAug 08, 2025 18:30:34Sidhi, Madhya Pradesh:
AVB:- सीधी जिले में प्रेमी के संघ बढौरा मेला घूमने आई दलित युवती के साथ गैंगरेप, पुलिस ने युवती के साथ हुयें गैंगरेप रेप मामलें में सभी चार आरोपियों को किया गिरफ्तार,आरोपियों ने युवती के साथ डेढ़ घण्टे से अधिक वक्त तक बारी-बारी से घिनौने कृत्य को दिया है अन्जाम,एक आरोपी के सीने में लिखा था निर्मला जिससे हुई है सभी आरोपियों की पहचान, चारों आरोपी आपस में है एक दूसरे के दोस्त एक आरोपी दो माह पहले ही जेल से छुटा, 18 महीने तक जेल में सजा काट चुका है आरोपी धीरेंद्र विश्वकर्मा, चारों आरोपियों ने युवती के साथ मौजूद युवती के प्रेमी के साथ मारपीट कर गैंगरेप की वारदात को दिया है अंजाम, तीन आरोपी है ट्रक ड्राइवर एक आरोपी दुकानदार है शामिल,पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पहुंचा जेल, सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र का है पूरा मामला।।
बाईट :-1 अरविंद श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी
4
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowAug 08, 2025 18:15:43Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच.तीन शातिर झपटमार गिरफ्तार,ऑटो सवार महिलाओं का पर्स छीनकर हो जाते थे फरार,
*थाना को0देहात व थाना रामगांव में महिला से झपटमारी करने की घटना का सफल अनावरण, 03 अभियुक्त गिरफ्तार एवं छिनैती की धनराशि कुल ₹10,500 व 02 मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल आदि बरामद*
बहराइच जिले की पुलिस टीम ने तीन शातिर झपटमारों को गिरफ्तार किया है,गिरफ्त में आया गैंग ऑटो सवार महिलाओं पर कड़ी निगाह रखता था,और पलक झपकते ही उनका पर्स छीनकर रफूचक्कर हो जाता था, पकड़ में आये इस झपटमार गैंग ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था,
बहराइच के कोतवाली देहात और रामगाँव क्षेत्र में 2 महिलाओं के साथ हुई झपटमारी की घटना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने 03 शातिरों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में पहुंचा दिया है,
गिरफ्त में आये झपटमारों की पहचान,
01. उत्सव यादव उर्फ चुन्नी पुत्र मंशाराम यादव निवासी मोहल्ला बसीरगंज,यादव टोला थाना को0 नगर जनपद बहराइच उम्र करीब 22 वर्ष,
02. रिजवान उर्फ रियाज पुत्र साबिर अली निवासी साईं टोला, बंजरिया,पुलिया के पास थाना हरदी जिला बहराइच उम्र करीब 21 वर्ष,
03. सलमान पुत्र अकबर अली निवासी लौकना,पठानन पुरवा थाना रामगांव जनपद बहराइच उम्र करीब 26 वर्ष के रूप में हुई है।
वहीं तीनो का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है,
बाईट,,,,, SP क्राईम,,,डीपी तिवारी,
7
Report
PKPrashant Kumar
FollowAug 08, 2025 18:15:18Munger, Bihar:
मुंगेर में शुक्रवार की देर शाम नया रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौवागढ़ी चौंक के समीप मेडिसिन सेंटर पर गलत उपचार के कारण एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गया। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने लापरवाह ग्रामीण चिकित्सक पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर लगभग आधा घंटा तक सड़क को बाधित रखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बूझकर किसी तरह शांत कराया और मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा। घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मृतक युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बोचाही गांव निवासी राम लखन पासवान का पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद आरोपी मेडिकल दुकानदार सह ग्रामीण चिकित्सक मेडिकल दुकान को बंद कर फरार हो गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
इधर घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने कहा मृतक राजा कुमार औरंगाबाद से बिहार पुलिस का एग्जाम देकर शुक्रवार को घर लौटा था। दोपहर के वक्त घर में तबीयत बिगड़ने पर स्थानीय नौवागढ़ी बाजार में मेडिकल सेंटर पर उपचार के लिए ले जाया गया। जहां मेडिकल दुकान पर मेडिकल दुकानदार सह ग्रामीण चिकित्सक पिंकू ठाकुर के द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की स्थिति बिगड़ने लगी।
स्थिति बिगड़ने पर युवक को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन मरीज को लेकर एंबुलेंस से इलाज कराने जा ही रहे थे कि, नौवागढ़ी बाजार काली स्थान के समीप रास्ते में युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परीजनों में मातमी सन्नाटा पसरने के साथ रो-रो कर बुरा हाल है।
घटना को लेकर आक्रोशित परिजन मेडिकल सेंटर पर पहुंचकर आरोपी मेडिकल दुकानदार के खिलाफ जमकर बवाल काटा और राष्ट्रीय राजमार्ग को वाधित कर दिया। जिससे आधा घंटा के लिए बरियारपुर और मुंगेर जाने वाली दोनों और गाड़ियों की जाम लग गई।
हालांकि स्थानीय प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित परिजन को शांत करते हुए जाम को हटाते हुए आवागमन को चालू करवाया। पुलिस ने मृतक के परिजन नया रामनगर थाने पर पहुंचकर मामले का रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही।इस संबंध में थाना में नया राम नगर थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा फर्द बयान दर्ज करते हुए बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया।
पहले भी मेडिकल सेंटर पर लोगों की जा चुकी है जान।
मेडिकल सेंटर पर स्थानीय लोगों के अलावा मृतक के परिजनों ने बताया कि पहले भी इस मेडिकल सेंटर पर इलाज करवाने के दौरान कुछ लोगों की जान जा चुकी है। स्थानीय स्तर पर उपयुक्त स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत नहीं रहने के कारण लोगों को मजबूरन प्राथमिक इलाज के लिए मेडिकल सेंटर पर जाना पड़ता है।
जिसका फलाफल यह होता है कि लोगों की जान चले जाने पर कार्रवाई की बात ते तय होती है लेकिन स्थानीय प्रशासन की मदद से मामले को रफा दफा कर दिया जाता है। ऐसे झोलाछाप डॉक्टर और मेडिकल के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग कड़ा एक्शन लेकर जल्द कार्रवाई करें।
बाइट परिजन
बाइट परिजन
4
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 08, 2025 18:01:35Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर- जयपुर व्यापार महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से सरकारी आवास पर मुलाकात की,,,,, इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री सुरेश सैनी ने शिक्षा मंत्री को बधाई दी और उनके द्वारा लिए गए निर्णय की सराहना की,,,,, जिसमें तीनों मंत्रालयों में विदेशी सामानों की खरीद पर रोक लगाई गई है,,,,, वोकल फॉर लोकल निर्णय का स्वागत किया,,,,,इस निर्णय से न केवल स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे,,,, महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र बज ने मंत्री को बताया कि इस बार राखी त्यौहार में भी स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए व्यापारी और उपभोक्ता दोनों ही प्रयास कर रहे हैं,,,,,केंद्रीय राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड सदस्य और जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि सभी व्यापारियों ने इस बार ठानी है कि कोई भी विदेशी राखी नहीं बेचेंगे और स्वदेशी को बढ़ावा दे रहे है,,,,, इस बार बहुत ही अच्छा लोगों में उत्साह है,,,,मंत्री दिलावर ने महासंघ के प्रयासों की सराहना की और आश्वस्त किया कि वे स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए निरंतर समर्थन करेंगे,,,,, साथ ही मंत्री ने कहा कि देश का पैसा देश में ही रहेगा,,,,,
8
Report
VPVinay Pant
FollowAug 08, 2025 18:01:21Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– वैशाली नगर थाना इलाके में घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा से बैटरी और चार्जर चोरी का मामला सामने आया है। सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी के दौरान मालिक ने ई–रिक्शा एक मकान के बाहर खड़ा किया था। जहां आए दो बदमाश खड़े ई-रिक्शा से बैटरी और चार्जर खोलकर चोरी कर ले गए। पीड़ित ने थाने में ई–रिक्शा की बैटरी-चार्जर चोरी का मामला दर्ज करवाया है। बनीपार्क के पावर हाउस रोड निवासी श्याम लाल तिवारी ने मामला दर्ज करवाया है कि वह दिन में ई-रिक्शा चलाने के साथ ही रात में खातीपुरा के किसान नगर में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। रात को ड्यूटी के दौरान एक मकान के बाहर अपना ई-रिक्शा खड़ा कर दिया। देर रात बदमाशों ने ई-रिक्शा को चोरी की नीयत से ई-रिक्शा की बैटरी व चार्जर खोलकर चोरी कर ले गए। सुबह नौकरी पूरी कर ई-रिक्शा संभालने पर चोरी का पता चला। पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
12
Report

Khordha, Odisha:
INS CHILKAରେ ଅଗ୍ନିବୀର ମାନଙ୍କର ପାସିଙ୍ଗ ଆଉଟ ପରେଡ ଅନୁଷ୍ଠିତ।
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ବାଲୁଗାଁ ସ୍ଥିତ ଚିଲିକା ନୌସେନା ତାଲିମ କେନ୍ଦ୍ରରେ ଷଷ୍ଠ ବ୍ୟାଚ୍ ରେ 2010 ଜଣ ଅଗ୍ନିବୀର ଟ୍ରେନିଂ ନେଉଥିବା ବେଳେ 310 ମହିଳା ଏବଂ 1700 ପୁରୁଷ ଅଗ୍ନିବୀର ଟ୍ରେନିଂ ନେଉଥିଲେ । ଏମାନଙ୍କ ସହିତ କୋଷ୍ଟଗାର୍ଡ 276 ନାବିକ ଏହି ପାସିଙ୍ଗ-ଆଉଟ୍ ପାରେଡ ରେ ସାମିଲ ହୋଇଛନ୍ତି । ଏହି ଅଗ୍ନିବୀର ମାନେ ଦୀର୍ଘ ୧୬ ସପ୍ତାହ ଧରି ଟ୍ରେନିଂ ନେବା ପରେ ଆଜି ସେମାନଙ୍କର ପାସିଙ୍ଗ୍-ଆଉଟ୍ ପ୍ୟାରେଡ଼ ଅନୁଷ୍ଠିତ ହୋଇଛି ।
Byte- B DEEPAK ANIL, STATION COMMANDER INS CHILKA
12
Report
Shamli, Uttar Pradesh:
लोकेशन शामली
रिपोर्टर ज़िला प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव
"कानून के नियम सिर्फ़ कागज़ों में... ज़मीनी हक़ीक़त कुछ और ही है। रात्रि 10:15 के बाद भी शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है, वो भी बिना किसी रोक-टोक के। सवाल ये है कि प्रशासन सो रहा है या मिलीभगत कर रहा है?"
जहाँ सरकार के आदेश के मुताबिक़ रात 10 बजे के बाद शराब की बिक्री पर रोक है। लेकिन यहाँ तस्वीर कुछ और ही है। घड़ी में रात के 10:15 बज चुके हैं, और शराब दुकानों के शटर अब भी खुले हैं। ग्राहक बेझिझक बोतलें खरीदते नज़र आ रहे हैं।"
"यह नज़ारा कानून को ठेंगा दिखाता है। दुकान के बाहर गाड़ियों की कतार है, अंदर पैकिंग जारी है और कैश का लेन-देन भी… मानो किसी को किसी का डर ही न हो। नियमों के उल्लंघन के बावजूद न तो पुलिस की गश्त नज़र आ रही है और न ही
14
Report
VSVishnu Sharma
FollowAug 08, 2025 17:46:07Jaipur, Rajasthan:
जयपुर vishnu
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का मंत्रियों को लेकर बड़ा बयान
मंत्रियों को भाजपा प्रदेश संगठन में लिया जा सकता है
राठौड़ ने कहा, संगठन में कई मंत्रियों को लेने की सोच रहे हैं
उन्होंने कहा कि सत्ता से संगठन में और संगठन में सत्ता में जा सकते हैं
संगठन सर्वोपरि है, संगठन ही सत्ता बनता है .. राठौड़
भाजपा का कार्यकर्ता तो सिपाही है जहां भेजो वहीं काम करेगा
कौन किस मोर्चे पर जाएगा, यह संगठन तय करेगा
राठौड़ के इस बयान को मंत्रिमंडल फेरबदल से जोड़कर देखा जा रहा है।
11
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowAug 08, 2025 17:45:56Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 0808ZUP_AMR_HADSA_R
एंकर अमरोहा जनपद में फिल्मी स्टाइल में कार ने बाइक में मारी टक्कर,होटल में घुसी, पति-पत्नी एवं बेटे की दर्दनाक मौत,दो लोग घायल, पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम को भेजकर वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपी कार चालक के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
अमरोहा जनपद के रहरा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक दंपत्ति एवं उसके बेटे की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा आदमपुर थाना क्षेत्र के ढेकला गांव के निवासी पूरन सिंह, उनकी पत्नी पान कोर और बेटे रवि के साथ हुआ। वे अपनी बाइक से हसनपुर से घर लौट रहे थे। अलीगढ़ लिंक मार्ग पर रहरा के नजदीक पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार तीनों लोग उछलकर दूर जा गिरे। इसके बाद कार पास के एक ढाबे में जा घुसी, जहां खाना खा रहे चकफेरी गांव के सोनू और ढाबे के कर्मचारी प्रदीप भी घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत घायलों को रहरा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही 50 वर्षीय पूरन सिंह और उनकी 45 वर्षीय पत्नी पान कोर तथा 18 वर्षीय बेटे रवि ने दम तोड़ दिया। मौके पर मौजूद भीड़ ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दंपत्ति की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। थाना इंचार्ज कुमरेश त्यागी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कार चालक पुलिस की हिरासत में है।
बाईट-ग्राम प्रधान नवल किशोर
Vo इस मामले में रहरा थाना पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ बांग्लादेश करके वैधानिक कार्रवाई करते हुए तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है
बाइट दीप कुमार पंत सी ओ हसनपुर
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
14
Report
NZNaveen Zee
FollowAug 08, 2025 17:45:45Rewari, Haryana:
रेवाड़ी – कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने रेवाड़ी के कई कृषि फार्मो का किया अवलोकन,
हरियाणा में प्राकृतिक खेती की पढ़ाई के लिए कॉलेज बनाने पर किया जा रहा विचार,
हरियाणा में एक लाख एकड़ भूमि पर हो प्राकृतिक खेती, सरकार का लक्ष्य – राणा
एंकर – कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा शुक्रवार को रेवाड़ी दौरे पर रहें। इस दौरान उन्होने रेवाड़ी में अलग -अलग कृषि
फार्म का अवलोकन किया और किसानों की समस्याएँ भी सुनी। कृषि मंत्री श्याम सिंह ने राणा धारुहेड़ा में करीबन 40 एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती कर रहे किसान यशपाल के फार्म पर भी पहुंचे। यहाँ उन्होने प्राकृतिक खेती के प्रोडेक्ट्स को सेल करने के लिए बनाए गए स्टोर का भी रिबन काटकर उदघाटन किया।
कृषि मंत्री ने कहा की रसायनिक खेती से कई तरह के नुकसान हो रहे है इसलिए सभी को प्राकृतिक खेती की तरफ आना होगा, राज्य और केंद्र सरकार इसपर काम भी कर रही है। पिछले दिनों गुरुग्राम में प्राकृतिक खेती के अनाज के लिए मंडी बनाने की घोषणा की गई है। जहां लैब भी बनाई जानी है। उन्होने कहा कि प्रदेश में एक लाख एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती हो ये सरकार का टारगेट है।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए गुजरात में विश्वविद्यालय बनाया गया है। हरियाणा में कॉलेज बनाया जाएँ इसपर हरियाणा सरकार विचार कर रही है।
धारुहेड़ा पहुँचे कृषि मंत्री को किसानों द्वारा एक ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें मसानी बैराज से निकलकर खेतों में पहुँचे गंदे पानी की समस्या के समाधान की मांग,
रेवाड़ी में किसान भवन जल्द बनाए जाने, किसान क्लब को वार्षिक बजट और जिला स्तर पर प्राकृतिक खेती के उत्पाद के लिए बाजार स्थापित करने की मांग की गई।
बाइट – श्याम सिंह राणा – कृषि मंत्री – हरियाणा
14
Report

Navi Mumbai, Maharashtra:
खंडवा में रिमझिम बारिश के बीच मौसम सुहाना हो चुका है रक्षाबंधन के त्यौहार आते हैं खंडवा का बाजार पूरी तरह से गुलजार हो गया पूरे बाजार में आज दिन भर भीड़ बनी रही।
13
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowAug 08, 2025 17:15:35Delhi, Delhi:
न्यूज फ्लैश--
दिल्ली के तिहाड़ जेल में 2 विचारधीन कैदियों की मौत
जेल नम्बर 9 में सीवर की सफाई करने के दौरान हुआ हादसा
2 कैदी जब सीवर की सफाई कर रहे थे ..तभी वो नीचे बेहोश हो गए ..उन्हें अस्पताल ले जाया गया...जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया
तिहाड़ प्रशासन, जेल अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही के तहत एक्शन ले सकता है
आज सुबह करीब 9 बजे हादसा हुआ है
जेल प्रशासन जांच करवा रहा है
14
Report