Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
SRIVASTAV AJEET
Shamli247776

*शामली जिले में रात्रि 10.15 के बाद भी बेख़ौफ़ और निडर शराब दुकानदार द्वारा शराब की बिक्री जारी*

SRIVASTAV AJEETSRIVASTAV AJEETAug 08, 2025 17:46:20
Shamli, Uttar Pradesh:
लोकेशन शामली रिपोर्टर ज़िला प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव "कानून के नियम सिर्फ़ कागज़ों में... ज़मीनी हक़ीक़त कुछ और ही है। रात्रि 10:15 के बाद भी शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है, वो भी बिना किसी रोक-टोक के। सवाल ये है कि प्रशासन सो रहा है या मिलीभगत कर रहा है?" जहाँ सरकार के आदेश के मुताबिक़ रात 10 बजे के बाद शराब की बिक्री पर रोक है। लेकिन यहाँ तस्वीर कुछ और ही है। घड़ी में रात के 10:15 बज चुके हैं, और शराब दुकानों के शटर अब भी खुले हैं। ग्राहक बेझिझक बोतलें खरीदते नज़र आ रहे हैं।" "यह नज़ारा कानून को ठेंगा दिखाता है। दुकान के बाहर गाड़ियों की कतार है, अंदर पैकिंग जारी है और कैश का लेन-देन भी… मानो किसी को किसी का डर ही न हो। नियमों के उल्लंघन के बावजूद न तो पुलिस की गश्त नज़र आ रही है और न ही
16
Report
Shamli247776

शामली जिले की महिलाओं नेदिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद

SRIVASTAV AJEETSRIVASTAV AJEETAug 08, 2025 13:05:07
Shamli, Uttar Pradesh:
यूपी के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी रोडवेज की बसों में 3 दिनों तक महिलाओं और बच्चों की यात्रा रक्षाबंधन के मौके पर मुफ़्त करने की घोषणा की है। इसको लेकर महिलाओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस घोषणा हेतु धन्यवाद दिया है और और कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार में समाज के सभी वर्ग को अपने परिवार की तरह समझते हुए समान रूप से लाभ पहुंचाने हेतु उचित प्रयास किए हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश में यह भी एक अच्छा प्रयास है।
14
Report
Advertisement
Back to top