Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009
जनमाष्टमी पर चिकन बेचने पर नगर निगम ने की कड़ी कार्रवाई!
SPSatya Prakash
Aug 17, 2025 07:03:10
Raipur, Chhattisgarh
श्री कृष्ण जनमाष्टमी पर प्रतिबंध के बावजूद चिकन सेंटर से चिकन बेचने पर नगर निगम ने कार्रवाई की है. जन्माष्टमी पर मोवा ओवरब्रिज के पास खुली खान चिकन सेंटर पर 5 हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया. ताकीद भी दी गई कि आगे से प्रतिबंध के बावजूद दुकान खोलने पर कड़ी कार्रवाई होगी. 16 अगस्त को रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण सीमा परिक्षेत्र में मांस- मटन विक्रय को प्रतिबंधित किया गया था, बावजूद इसके इस चिकन सेंटर से आधा शटर गिराकर चिकन बेचा जा रहा था. इस मामले में क्षेत्र से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा है कि धार्मिक भावना का ख्याल रखा जाना जरूरी है, प्रतिबंध के दिन इस तरह चिकन सेंटर खोलना सही नहीं है. वहीं जब ज़ी मीडिया मौके का जायजा लेने पहुंचा तो दुकान संचालक बातचीत करने से बचता रहा बाईट- पुरंदर मिश्रा, विधायक, भाजपा वॉक थ्रू......
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKAMARJEET SINGH
Aug 17, 2025 15:46:09
Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल चुनाव आयोग की पत्रकार वार्ता पर कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी कहा चुनाव आयोग दे एफिडेविट राहुल गांधी क्यों दे चुनाव आयोग को किसका डर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी क्यों दे एफिडेविट इलेक्शन कमिशन को देना चाहिए एफिडेविट क्योंकि उनका डाटा है और हमारा अधिकार है हम मतदाता सूची मांग रहे हैं इलेक्शन कमीशन क्यों नहीं दे रहा में मतदाता सूची हमें किसी भी प्रदेश की दे सूची हरियाणा , महाराष्ट्र किसी भी प्रदेश मतदाता सूची दे दे चुनाव आयोग चुनाव आयोग को किस का डर है क्यों घबरा रहा है चुनाव योग वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा था कि हमने सभी व्यवस्था कर ली है इन सभी चीजों का विपक्ष और देश की जनता हिसाब मांग रही है वहीं चुनाव आयोग ने जो कहा हम ना पक्ष की फेवर कर रहे हैं और ना विपक्ष की इस पर भी उन्होंने चुनाव आयोग पर निशान साधा उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा बिहार में शुरू हुई है बिहार में सफलता मिलेगी वहीं उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें चुनाव आयोग को बचाना है यह सभी देशवासियों की आज के दिन मांग है
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Aug 17, 2025 15:46:01
Pakur, Jharkhand:
सलग - अनोखा पूजा / 17 AUG एरिया - पाकुड़ रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - ABT एंकर इंट्रो--पाकुड़ शहर के बागतीपाड़ा स्थित मां मनसा मंदिर में पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठान के साथ अनोखा मनसा पूजा संपन्न हुई...सैकड़ों वर्षों से भादो मास की एक विशेष तिथि पर यह पूजा की जाती है...पूजा की शुरुआत में पुजारी राजू राय, रतन राय और कार्तिक राय ने तालाब में स्नान किया...इसके बाद वे घर-घर जाकर विशेष अनुष्ठान करते हुए मंदिर पहुंचे...जहाँ मंदिर में अनोखा पूजा देखने को मिला...जलते हुए अंगारों पर चलकर मां का अनुष्ठान पूरा किया गया...कई भक्तों ने भी अंगारों पर चलकर अपनी श्रद्धा प्रकट की...अंगारो पर चलकर पूजा अर्चना किया गया... शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे...भक्त स्नान कर नए वस्त्र पहने और फल लेकर आए...जोरदार बारिश के बावजूद मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं...मंदिर परिसर में मेला भी लगा था, जहां बच्चों ने खूब आनंद लिया...भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा कमेटी ने विशेष व्यवस्था की थी...स्थानीय भक्तों के अनुसार, मां मनसा सांपो की देवी हैं...उनकी पूजा से सांप का भय दूर होता है...मंदिर में भक्ति का अनूठा नजारा देखने को मिला और भक्तों ने जमकर जयकारे लगाए... बाइट -1-स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Aug 17, 2025 15:45:50
Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर - नारायणपुर जिले में लगातार हो रही बारिश ने आमजन की परेशानियों को कई गुना बढ़ा दिया है। शहर से लेकर गांव तक लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच जी मीडिया मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ द्वारा जनसमस्याओं को लगातार प्रमुखता से उठाए जाने के चलते लोगों का भरोसा इस चैनल पर तेजी से बढ़ा है। इसका असर अब साफ नजर आने लगा है, क्योंकि आम लोग अब खुद अपनी समस्याओं के वीडियो बनाकर जी मीडिया को भेज रहे हैं, ताकि उनकी आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंच सके। आज ग्राम पंचायत सुलेंगा के आश्रित ग्राम धोड़ाई से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया, जिसमें भारी बारिश के चलते नयापारा नाला उफान पर दिखा। इसके बावजूद ग्रामीण जान जोखिम में डालकर इस नाले को पार करते नजर आए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुल या वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों को तेज बहाव के बीच नाला पार करना पड़ा, जो किसी भी वक्त एक बड़ी दुर्घटना में बदल सकता था। वहीं, नगर के वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद विजय सलाम ने भी जी मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नारायणपुर-कोंडागांव मार्ग पर निर्माणाधीन एनएच 130-डी के तहत बारिश के मौसम में सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे पूरे मार्ग पर कीचड़ की स्थिति बन गई है। उन्होंने बताया कि आज इसी कीचड़ में एक एंबुलेंस फंस गई, जिसमें गंभीर मरीज को अस्पताल ले जाया जा रहा था। बाद में काफी मशक्कत के बाद मरीज को दूसरी निजी गाड़ी में बैठाकर अस्पताल भेजा गया। पार्षद विजय सलाम ने यह भी कहा कि प्रशासन को निर्माण कार्य की समयसीमा तय करते समय मौसम की स्थिति का ध्यान रखना चाहिए। बारिश के मौसम में सड़क निर्माण कार्य न केवल अव्यवस्था फैलाता है, बल्कि आमजन के लिए जानलेवा भी बन सकता है। ग्रामीणों और शहरवासियों ने जी मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज जब बाकी कई माध्यम इन समस्याओं को नजरअंदाज कर देते हैं, ऐसे में जी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ जैसे न्यूज चैनल आमजन की आवाज बनकर सामने आ रहे हैं। कुल मिलाकर, आज की बारिश ने नारायणपुर जिले में प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल दी है। वहीं, जी मीडिया के माध्यम से अब ग्रामीण और शहरी लोग अपनी समस्याएं सीधे उजागर कर पा रहे हैं, जिससे शासन-प्रशासन पर भी जवाबदेही का दबाव बढ़ा है। बाइट 01 विजय सलाम , पार्षद नारायणपुर नगर पालिका
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 17, 2025 15:45:43
Noida, Uttar Pradesh:
एमपी के मैहर में शिव का सर तन जुदा करने वाले शाहिल का घर फूंका* - एमपी के मैहर में तनाव...शिवनारायण तिवारी का सिर तन से जुदा करने वाले साहिल के खिलाफ आक्रोश भारी... - 11 जुलाई को साहिल ने शिव नारायण तिवारी के घर में घुसकर गला काटकर मौत के घाट उतार दिया था... - मैहर के ताला थाना के ग्राम बिगौड़ी में बवाल... - सिर तन से जुदा के आरोपी के घर में लगाई आग... - गांव में तनाव पुलिस फोर्स तैनात... - शिवनारायण तिवारी की गला रेतकर हत्या के सह आरोपियों पर कार्यवाही न होने से थे नाराज चल रहा हिंदू समाज... - हत्या के आरोपी साहिल का घर आगजनी के बाद गांव में तनाव, बिगौड़ी गांव में कई थाने का बल और प्रशासन के लोग पहुंचे... - video में साफ नजर आ रहा है कि जब साहिल का घर धूं कर जल रहा है और धर्म विशेष के नारे बाजी की जा रही है... (विसुअल-)
0
comment0
Report
Aug 17, 2025 15:33:34
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदौसी थाना इलाके में छोटा हाथी वाहन में बाईकों को भर कर ले जा रहे वाहन चालक और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से स्थानीय लोगों के पूछतांछ करने पर वाहन चालक शख्स और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के बाईकों समेत वाहन छोड़कर भाग जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है , स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन बाईकों से लदे छोटा हाथी वाहन को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है , वाहन में लदी वाइको के चोरी के होने की आशंका जताई जा रही है ।
4
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 17, 2025 15:32:43
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य मेला आयोजित किया गया। मेले का उद्घाटन केंद्रीय कपड़ा मंत्री एवं बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं पूर्व कृषि मंत्री रामजीवन प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे।मेले में श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही। लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ मेले में पहुंचे और भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रहे। मेले में धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें नृत्य, गीत और कथा-वाचन शामिल थे।स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल ने मेले में व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तंबू, जलपान और प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया।धार्मिक भक्ति और उल्लास के बीच आयोजित इस मेले ने मंझौल क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना दिया। आयोजकों ने बताया कि आने वाले दिनों में भी मेले में विविध सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोग पूरी श्रद्धा और आनंद के साथ जन्माष्टमी का पर्व मना सकें। बाइट गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री
1
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Aug 17, 2025 15:32:33
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नंबर-11 रोड नंबर-4 निवासी कृष्णा महतो का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज मामले का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतक का चाचा निकला. 16 अगस्त की रात गोताखोरों की मदद से पुलिस ने हुरलुंग ब्रिज के नीचे से कृष्णा महतो का शव बरामद किया. शव के हाथ- पैर बंधे हुए थे, जिससे साफ हो गया कि यह सुनियोजित हत्या है. परिजनों ने आशंका जताई है कि कृष्णा महतो का अपनी चाची के साथ अवैध संबंध था. इसी विवाद के चलते चाची दो माह पूर्व अपने मायके राजनगर चली गई थी. लेकिन कृष्णा लगातार उसकी तस्वीरें दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा था. इसी कारण 12 अगस्त की रात बिरसानगर गणेश मंदिर के पास से उसका अपहरण कर लिया गया. 15 अगस्त को कृष्णा की बाइक लावारिस हालत में बरामद हुई. इसके बाद बड़े भाई प्रकाश महतो ने बिरसानगर थाना में राजेश महतो (कृष्णा का चाचा, निवासी बिरसानगर गणेश मंदिर के पास) और मुकेश मुर्मू (निवासी जोन नंबर-9) के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाईट : प्रकाश महतो (भाई) बाईट :सुरेश मुर्मू ( जादूगोड़ा पुलिस )
4
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Aug 17, 2025 15:32:16
Pilibhit, Uttar Pradesh:
लोकेशन-पीलीभीत नाम-मोहम्मद तारिक़ एंकर- पीलीभीत की पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कढैर चौरा के मौजा जसवंतपुर में उस समय सनसनी फैल गई, जब गन्ने के खेत में गोवंशीय पशुओं के अवशेष बरामद हुए। यह खेत गांव निवासी साधु पुत्र फूलचंद का बताया गया है। जानकारी के अनुसार तस्करों ने बीती रात खेत में घुसकर गोवंशीय पशु का बेरहमी से वध किया और मांस लेकर मौके से फरार हो गए। आज ग्रामीणों ने खेत में अवशेष देखे तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी पर भारतीय बजरंग दल के पदाधिकारी रामसेवक वर्मा व धनंजय मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ प्रतिक दहिया और कोतवाल सत्येंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने खेत का निरीक्षण कर अवशेष कब्जे में लिए और जांच शुरू कर दी है। प्रतीक दहिया का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। बाइट-प्रतीक दहिया/सीओ पूरनपुर
2
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Aug 17, 2025 15:32:10
Kalyan, Maharashtra:
कल्याण मध्ये गणरायाचे आगमन... ढोल ताशाच्या गजरात बाप्पाचे आगमन.. आगमनासाठी मोठी तरुणाई नाचत गाजत बाप्पाचे स्वागत कल्याण मध्ये गणरायाच्या आगमनाची लगबग सुरु आहे गणपती बाप्पा 27 तारखेला सर्वत्र घरोघरी येणार असते तरी कल्याण मधील श्री गणेश प्रेमी मित्र मंडळ साठेवाडा या गणरायाचे जल्लोषात स्वागत साठे वाड्याचा गणपती मंडळाचे 45 वा वर्ष असून पारंपारिक वाद्य वाजवत 20 फुटाची गणरायाची उभी मूर्ती आणली आहे गणरायाच्या आगमनाला गणेश प्रेम मित्र मंडळ मोठ्या उत्साहात पावसात तरुणाई नाचत गाजत या गणरायाचे आगमन होत आहे.
2
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 17, 2025 15:31:53
Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79 1708ZRJ_JPR_MANDI_R जोधपुर---जोधपुर के मंडोर मंडी में व्यापारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन भी लगातार जारी रही। व्यापारियों ने बताया कि उन पर पॉइंट 50 पैसे प्रति सैकड़ा यूजर चार्ज लगाया गया है जो गलत है व्यापारियों ने बताया कि इसको लेकर ना तो व्यापारियों से बात की गई और ना ही उनकी राय जानी गई। व्यापारियों ने कहा कि पहले से मंडी पर कृषि कल्याण टैक्स एवं अन्य टैक्स लगा रखे है लेकिन अब यूजर चार्ज लगाकर मंडियों को समाप्त करने की योजना बना दी है। प्रदेश की 247 मंडियों में व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो रहा है। जोधपुर कृषि मंडी व्यापार संघ के सचिव धर्मेंद्र भंडारी ने बताया कि जोधपुर कृषि मंडी में व्यापारियों दलालो ट्रांसपोर्ट सहित तमाम लोगों ने इस हड़ताल का समर्थन किया है यह हड़ताल अनिश्चितकालीन रहेगी और जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मान लेती तब तक व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे व्यापारियों में नाराजगी है क्योंकि सरकार ने पॉइंट 50 पैसा प्रतिशत चार्ज लगाया है जो गलत है इससे महंगाई बढ़ेगी। बाइट धर्मेंद्र भंडारी सचिव मंडोर कृषि मंडी व्यापार संघ बाइट चम्पालाल धारीवाल अध्यक्ष खाद्य व्यापार संघ
4
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Aug 17, 2025 15:31:38
Washim, Maharashtra:
वाशिम : File:1708ZT_WSM_HEAVY_RAIN_16AUGUST रिपोर्टर:गणेश मोहळे,वाशिम अँकर : वाशिम जिल्ह्यात सलग तिसऱ्या दिवशी मुसळधार पावसाचा जोर कायम असून जनजीवन विस्कळीत झाले आहे.मालेगाव तालुक्यात आज सायंकाळी ढगफुटीसदृश्य पाऊस झाला.त्यामुळे नद्या-नाले तुडुंब भरले असून शेतजमिनी पाण्याखाली गेल्या आहेत.यामुळे उभी पिके मोठ्या प्रमाणावर नुकसानग्रस्त झाली आहेत.मेडशी गावात पावसाचे पाणी रस्ते,गल्ल्या आणि घरांमध्ये शिरले असून गाव तालाबाचे स्वरूप धारण झाले आहे.नागरिकांना घराबाहेर पडणे कठीण झाले आहे.पाण्यामुळे घरातील संसारोपयोगी साहित्य भिजून नुकसान झाले आहे.
1
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Aug 17, 2025 15:30:38
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C ________________________________ ___ Anchor:::राजस्थान के प्रवासी समुदाय को राज्य की विकास यात्रा से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रविवार को पुणे में राजस्थान फाउंडेशन चैप्टर का औपचारिक शुभारंभ किया गया। शहरी विकास एवं आवासन विभाग के राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने प्रवासी राजस्थानी संवाद समारोह में चैप्टर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर पुणे चैप्टर की कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया और मंगल चौधरी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। राज्यमंत्री खर्रा ने प्रवासी राजस्थानियों से मातृभूमि से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि अब समय है जब वे अपने अनुभव, निवेश और वैश्विक नेटवर्क को राजस्थान की प्रगति में साझा करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार निवेश, व्यापार और सामाजिक क्षेत्रों में प्रवासियों को हर संभव सहयोग देगी। राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा ने फाउंडेशन की गतिविधियों और प्रवासियों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की घोषणा के अनुसार 10 दिसंबर को जयपुर में प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रवासी राजस्थानी सम्मान पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। पाली सांसद पी.पी. चौधरी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर पुणे चैप्टर की टीम को बधाई दी। वहीं दुबई चैप्टर के अध्यक्ष अमराराम जांगिड़ विशेष रूप से पुणे पहुंचे और कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पुणे चैप्टर के अध्यक्ष मंगल चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रवासी समुदाय से निवेश, सहयोग और विकास की दिशा में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
1
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Aug 17, 2025 15:30:11
Jaipur, Rajasthan:
आज राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से करवाए गए पटवारी का एग्जाम में 88.88 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही... 3 हजार 705 पदों पर निकली भर्ती के लिए 6 लाख 76 हजार अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हुए। यह आकड़ा बताता है की कितने बेरोजगारी हुआ अपने आप को इस परीक्षा में सफलता का इंतजार कर रहे हैं,,, क्योंकि ये सिर्फ एक एग्जाम नहीं था। यह लाखों युवाओं के सपनों और उनके माता-पिता की उम्मीदों का इम्तिहान था। जब पटवारी भर्ती परीक्षा की दूसरी और अंतिम पारी खत्म हुई तो अभ्यर्थियों के चेहरे पर राहत और बेचैनी दोनों साफ दिखाई दे रही थी। एक तरफ परीक्षा खत्म होने का सुकून था, तो दूसरी तरफ परिणाम की अनिश्चितता,,, अभ्यर्थियों से बात की हमारे संवाददाता प्रीति सैनी ने slug 1708ZRJ_JPR_EXAM_WT_R
3
comment0
Report
Harendra Nath ThakurHarendra Nath Thakur
Aug 17, 2025 15:21:56
Khandwa, Madhya Pradesh:
ANCHOR- देश के द्वादाश ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में इंजीनियर युवक रामकृष्ण नर्मदा नदी की तेज धार में बह गया। युवक की सगाई होने के बाद वह अपने पूरे परिवार के साथ ओंकारेश्वर दर्शन पूजन करने के लिए आया हुआ था। दर्शन पूजन से पहले युवक अपने परिवार के साथ नागर घाट पर स्नान कर रहा था।
3
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 17, 2025 15:19:01
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल अलवर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने प्रॉपर्टी विवाद में एक हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देश पर अजीत सिह बडसरा उ.नि. थानाधिकारी उद्योग नगर के नेतृत्व में टीम गठन किया गया. आरोपी राजेंद्र शर्मा का अपने मामा के साथ, बख्तल पर प्रोपर्टी के बेचान में दलाली को लेकर विवाद था. जिसमें आरोपी के साथ मामा ने बाउसर की मदद से तहसील कार्यालय अलवर में मारपीट की. जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने बख्तल चौकी पर स्कूटी सवार मामा के लडके व दामाद के भाई को गाडी से टक्कर मार दी. जिसमें स्कूटी सवार कृष्ण की मृत्यु हो गई तथा दूसरा जितेन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गया. आरोपी वारदात करके वाहन को लेकर फरार हो गया. जिसमें प्रकरण दर्ज कर जांच की गई. घटना के बाद से आरोपी गाडी समेत फरार हो गया था. तथा पुराना अपराधी रिकॉर्ड होने के कारण पुलिस से बचाव के सभी उपाय अपना रहा था. जिसे तकनीकी सहायता एवं आसूचना संकलन की मदद्‌ से कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया. जहां आरोपी अपने आप को एयर पोर्ट ऑथोरिटीज का कर्मचारी बताकर फरारी काट रहा था. आरोपी की पत्नी जोधपुर में पुलिस ट्रेनिंग सैन्टर में कानि. की ट्रेनिग कर रही है. पुलिस ने राजेश शर्मा पुत्र प्रकाश चन्द शर्मा ,निवासी मूंडिया थाना नगर जिला डीग, हाल निवासी गुर्जर कॉलोनी बख्तल की चौकी थाना उद्योग नगर जिला अलवर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ सांगानेर, महेश नगर, बजाज नगर जयपुर में कई मामले दर्ज है. पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद की है.
8
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top