Back
मोरेल डैम की वेस्ट वेयर कल से शुरू होने की संभावना!
LSLaxmi Sharma
FollowJul 17, 2025 16:01:39
Dausa, Rajasthan
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
मोरेल डैम लबालब,संभवतया कल तक शुरू हो सकती है वेस्ट वेयर
एसडीएम ने दिए सुरक्षा इंतजाम के निर्देश
दौसा जिले के लालसोट उपखंड के मोरेल डेम का एसडीएम
विजेंद्र कुमार मीणा ने निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस उप अधीक्षक दिलीप कुमार मीणा, तहसीलदार अमितेश कुमार मीणा और सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता चेतराम मीणा मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान डैम पूरी क्षमता 30.6 फीट की अपेक्षाकृत 30 फीट भर गया है बरसात के पानी की आवक बनी हुई है संभवतया शुक्रवार तक बांध की वेस्ट वेयर शुरू हो सकती है स्थिति को देखते हुए उपखंड अधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बांध के सुरक्षा इंतजामों को मजबूती के साथ करने तथा वेस्ट वेयर क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के निर्देश दिए । लोगों की आवाजाही रोकने के लिए बेरी केटिंग किए जाने एवं अनाधिकृत क्षेत्र से जहां से लोग प्रवेश कर सकते हैं उस क्षेत्र में तारबंदी कर रोक लगाने के निर्देश दिए वहीं दूसरी तरफ चेतावनी बोर्ड लगाने की भी हिदायत दी। पुलिस उप अधीक्षक को डैम क्षेत्र में स्थायी पुलिस जाप्ता तैनात करने को कहा गया। इससे आमजन की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनी रहेगी।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि डैम क्षेत्र में अनावश्यक आवाजाही न करें। सुरक्षा नियमों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें।
यहां गौरतलब है कि बांध में आए पानी से वर्ष 1981 में बांध टूटने के बाद सन 1997, 2019, 2024 वेस्ट वेयर चली है। बांध अपनी क्षमता के अनुसार भरने के बाद इस वर्ष भी वेस्ट वेयर चलने की उम्मीद है ।गत वर्ष वेस्ट वेयर में एक युवक के बह जाने कारण मौत हो गई थी कच्ची मिट्टी से बना मोरेल डैम एशिया का सबसे बड़ा बांध है
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement