Back
किश्तवाड़ में बादल फटने से 60 से ज्यादा मौतें, ओमर की विशेषज्ञ टीम गठित!
KHKHALID HUSSAIN
Aug 19, 2025 13:49:12
Srinagar,
Expert Team to Identify All Vulnerable Places: CM Omar on Kishtwar Cloudburst Incident
Chief Minister Omar Abdullah on Tuesday said that the government is considering forming a team of experts to identify all vulnerable areas prone to cloudbursts across Jammu and Kashmir and to suggest measures to prevent loss of life in the future.
The statement comes days after a cloudburst claimed over 60 lives in Kishtwar district and seven lives in Kathua district last week.
Speaking with reporters on the sidelines of a function in Srinagar, Omar said the situation in Kishtwar is well-known, and day by day, it is becoming increasingly difficult to trace the approximately 70 missing people alive.
"In such a situation, our efforts will be to recover as many bodies as possible and hand them over to their families for the last rites," he said.
He added that several issues have been raised by the people there, and the government will look into them and make decisions accordingly. "We will ensure every possible assistance to the people," he said.
He also mentioned that the Kishtwar incident occurred due to a cloudburst. "A team of experts will be formed to identify all the vulnerable areas. We will need to determine what measures should be taken to minimize losses in such incidents in the future. We will seek a report from them regarding preventive measures," the Chief Minister said.
He noted that a similar situation was witnessed in Ramban earlier, but human losses were less compared to Kishtwar.
In response to a question regarding proposed changes to NCERT history books, CM Omar stated that it is wrong to distort history, especially by politicians. "No government can stay forever. If the present government changes tomorrow, what will happen if the next regime starts writing against the RSS?" he asked, adding that it is better to keep history separate from politics.
Regarding the opposition's criticism of the signature campaign for statehood restoration, CM Omar said it is their role to oppose the government. "If they don't want us to engage with the people and don't want statehood to be restored, then that's fine. When we weren't doing it, they would ask why we weren't involving people. The opposition's job is to oppose, and our job is to work; let them do their work," he added.
On the Vice President polls, Omar expressed his confusion about why these elections have been thrust upon them, questioning why former Vice President Jagdeep Dhankhar resigned and where he has vanished since then. "Now that the polls are to be held, I believe that the UPA candidate should win the VP polls."
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASANIMESH SINGH
FollowAug 19, 2025 15:46:51Ujjain, Madhya Pradesh:
घट्टिया/उज्जैन। स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर लौट रहे घट्टिया जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ईश्वर सिंह कराड़ा पर नजरपुर गैस प्लांट के पास हुए हमले के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुर्जर समाज सहित सर्व समाज के लोग लामबंद हुए। समाजजनों ने जनपद पंचायत परिसर में बड़ी संख्या में एकत्र होकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर व एसपी के प्रतिनिधि एसडीएम व एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में समाजजनों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सहित आठ सूत्रीय मांगें रखीं। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि यदि सात दिनों में उचित कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
आंदोलन के दौरान मंच से मौजूद एसडीओपी भविष्य भास्कर ने भरोसा दिलाया कि आरोपियों की गिरफ्तारी कर विधि अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस और प्रशासन मामले को गंभीरता से लेकर हर संभव कदम उठाएगा।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष रघुवीर सिंह गुर्जर, गुर्जर स्वाभिमान के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र गुर्जर, करणी सेना परिवार के संगठन मंत्री शैलेन्द्र सिंह झाला, विधायक महेश परमार, वीर सिंह राणा, करण कुमारिया, बीनू कुशवाह सहित भाजपा व कांग्रेस के जनप्रतिनिधि और विभिन्न समाजों के लोग मौजूद रहे।
बाइट - sdop भविष्य भास्कर
1
Report
APAbhay Pathak
FollowAug 19, 2025 15:46:42Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर।
अभय पाठक
7000927230
,*पतंजलि फूड्स लिमिटेड के मशहूर ब्रांड महाकोष की नकल कर महादेवम नाम से तेल बेच रही एक कंपनी के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई*
*दिल्ली कोर्ट के आदेश पर अनूपपुर में फैक्ट्री पर छापा मारा गया और भारी मात्रा में नकली तेल जब्त किया गया है।*
स्लग
छापा
एंकर
पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने दिल्ली की वाणिज्यिक अदालत में मामला दर्ज कराया था। कंपनी की शिकायत थी कि अनूपपुर की बृजधाम ट्रेडर्स नाम की कंपनी, महादेवम ब्रांड के नाम से तेल बेच रही है, जिसकी पैकेजिंग और ब्रांडिंग हूबहू महाकोष जैसी थी। अदालत ने मामले को गंभीर मानते हुए लोकल कमिश्नर सिमरपाल सिंह की नियुक्ति की। उन्होंने सोमवार 18 अगस्त को अनूपपुर पुलिस की मदद से फैक्ट्री में छापा मारा। छापे के दौरान बड़ी मात्रा में नकली तेल, लेबल और पैकेजिंग मटेरियल जब्त किए गए।
वी ओ 01
जांच में यह साबित हुआ कि पतंजलि के ट्रेडमार्क और कॉपीराइट की नकल कर नकली तेल तैयार किया जा रहा था। अदालत के आदेश पर मौके पर ही माल को सील कर दिया गया।
दिल्ली कोर्ट ने साफ आदेश दिया है कि अब महादेवम नाम से तेल का निर्माण, बिक्री या प्रचार पूरी तरह प्रतिबंधित है। आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी।
वी ओ 02
पतंजलि ने कहा है कि वह उपभोक्ताओं के भरोसे और अपने ब्रांड की पहचान की सुरक्षा के लिए हमेशा सतर्क और प्रतिबद्ध है।
बाइट 01
अरविन्द जैन
थाना अनूपपुर
7000927230
2
Report
AKAlok Kumar
FollowAug 19, 2025 15:46:35Sithmara, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कानपुर देहात में पैसे ना देने पर एक बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया
CLOSE PTC- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है
3
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowAug 19, 2025 15:46:00Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया.... विधायक सभा कुंवर कुशवाहा के वायरल वीडियो पर ओपनिंग पीटीसी और क्लोज पीटीसी
4
Report
ASAVNISH SINGH
FollowAug 19, 2025 15:45:51Fatehpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- फतेहपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है...यहां बिजली कर्मी बनकर घर में घुसे बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है
CLOSE PTC- वहीं दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में दहशत का माहौल है...
2
Report
G1GULSHAN 1
FollowAug 19, 2025 15:33:32Jind, Haryana:
सड़कों पर उतरे विद्यार्थी प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
जींद के नरवाना में नेशनल हाइवे किया जाम
भिवानी की मनीषा के हत्यारोपियों को फांसी की मांग
पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा लोगो को
एंकर: भिवानी की लेडी टीचर मनीषा को इंसाफ दिलवाने के लिए उचाना व नरवाना में विद्यार्थी ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया और नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जीन्द के नरवाना में नेशनल हाइवे दिल्ली पटियाला मार्ग जाम कर दिया
जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी कमलदीप राणा अपनी टीम के साथ पहुंचे व भीड़ को लाठीचार्ज कर खदेडने का काम किया ।कुछ लोगो को पुलिस अपने साथ ले गयी ।
वीओ। मनीषा के हत्यारोपियों को फांसी की सजा दी जाए। शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी और नौजवान फायर बिग्रेड के पास मंडी में जमा हुए। यहां से सभी प्रदर्शन करते हुए उपमंडल कार्यालय पहुंचे।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में मनीषा को इंसाफ दिलवाने और उसके कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करने वाली तख्तियां ली हुई थी।
वीओ - प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आज हरियाणा में नारा तो बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का दिया जा रहा है, लेकिन कड़वी सच्चाई यह है कि बेटियां सुरक्षित ही नहीं हैं।
वीओ - विनोद कुमार ने कहा कि उचाना के सभी शिक्षण संस्थानों ने मिलकर प्रदशर्न किया है। आज इस बेटी के साथ हो सकता है कल किसी दूसरी बेटी के साथ हो सकता है। जिसने भी इस हत्याकांड को अंजाम दिया है उसकी सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह के हत्याकांड न हो। पहले बताया जा रहा था कत्ल है अब बता रहे है सुसाइड है। कीटनाशक दवा खाई थी। ऐसा कुछ नहीं है सब मर्डर का मामला है। पांच दिन पहले सुसाइड नोट कैसे मिला। पहले बता रहे थे कत्ल है अब बता रहे है दवा खाई। पांच दिनों के बाद ये कैसे पता चला। मनीषा को इंसाफ मिलना चाहिए। सुसाइट नोट बाद में लिखा जा सकता है कुछ भी हो सकता है।
वीओ - छात्रा कल्पना ने कहा कि गर्दन कटी है, आंख निकाली है क्या उसने खुद निकाली है क्या है। दोषियों का पता लगा कर उनको कड़ी से कडी सजा दी जानी चाहिए। सुसाइड जो नोट मिला है उसकी राइटिंग मैच करें। किडनी निकली है, आंखे निकाली हुई है क्या वो लड़की खुद करेगी। कितने रेप, हत्या हो रही है लेकिन सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है। इसके लिए कोई नया कानून बनाना चाहिए। पुलिस प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर ध्यान नहीं दे रही है। सरकार कोई कड़ा कानून बनाए तो रेप के मामले कम हो जाएंगे। ये आत्महत्या नहीं है जो पुलिस प्रशासन के पीछे छिपे है वो बड़े नाम है। पुलिस प्रशासन ने कोई रिपोर्ट तक नहीं लिखी कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है। दो घंटे उसके पिता ने रिपोर्ट लिखवाई तो उसको अपटा पुलिस ने जबाव दिया।
वीओ - सवेता ने कहा कि हरियाणा में ये पहला मामला है। सरकार इसको लेकर सरकार जागरूक नहीं होगी तो कैसे सुरक्षा मिलेगी इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। पुलिस चाहे तो एक दिन में आरोपियों का पता लगा कर पकड़ सकती थी आज एक सप्ताह से अधिक समय हो चुका है।
वीओ - अंकित उचाना खुर्द ने कहा कि मनीषा के साथ जो हुआ वो दर्दनाक है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एक नारा बनकर रह गया है हमारी महिला आयोग की अध्यक्ष घटना स्थल पर तक नहीं पहुंची है। इस तरह की घटना भविष्य में न हो इसलिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
वीओ - विकास काला चेयरमैन नगर पालिका ने कहा कि लाइब्रेरी, कॉलेज सेंटरों में पढऩे वाले सभी विद्यार्थी थे। शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया। जो भिवानी जिले में हुई दर्दनाक घटना को लेकर ज्ञापन देने आए थे। नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। प्रशासन लीपापोती कर रहा है। कई दिनों से लड़की लापता है उसकी कोई सुध प्रशासन से नहीं ली। सरकार के दबाव में लीपापोती की जा रही है। इस मामले में गहराई से जांच होनी चाहिए। गुरूग्राम में ऐसे ही मामला हुआ था ड्राइवर को दोषी बना दिया था लेकिन बाद में जांच में उसी स्कूल का विद्यार्थी आरोपी मिला। सस्पेंड करना कुछ नहीं है मामले की जांच करनी चाहिए। सरकार अपने आप को पाकसाफ करने के लिए पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया हो। जो बेटी के हत्यारे है उनका पता लगा सजा दे।
बाइट एवं शाट
जीन्द से गुलशन चावला रिपोर्टर
3
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowAug 19, 2025 15:32:55Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में मरीज के परिजन चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पहुंचे उपायुक्त के जनता दरबार में। मरीज के परिजनों ने कहा 15 दिनों में निजी नरसिंह होम के द्वारा किया गया मरीज का तीन ऑपरेशन जिसके बाद मरीज के बिगड़ते हालात को देखते हुए बाहर इलाज कराने की कही बात।मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए मरीज के परिजन पहुंचे बोकारो उपायुक्त के जनता दरबार में जहां बोकारो उपायुक्त ने जांच के आदेश दिए। डीसी ने सिविल सर्जन को मामले की जांच करने का निर्देश दिए। बोकारो सिविल सर्जन भी उक्त निजी नरसिंह होम में टिम के साथ जांच करने पहुंचे और कहा कि मरीज आयुष्मान के तहत इलाज करा रहे थे ऐसे में मरीज का जांच रांची रिम्स में कराया जायेगा।
बताते चले कि बोकारो जिले के खमारबेंदी गांव निवासी मटूक राजवार के पेट में दर्द की शिकायत पर सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित बृन्दावन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां चिकित्सक जी एन साहू ने दूरबीन विधि से पिताश्य में पथरी के ऑपरेशन करने को कहकर मरीज को 15 दिन पहले भर्ती करवाया गया, ऑपरेशन भी हुआ इसबीच उनका आंत कट गया। जिसके बाद बड़ा ऑपरेशन किया गया, उसके बाद वाल जूस(पानी)पेट में भर गया तथा पीला द्रव्य निकलने लगा तो ड्रेसिंग में यह बात सामने आई तो पुनः तीसरा ऑपरेशन हुआ लेकिन वह भी सक्सेस नहीं हुआ, अब डाक्टर ने मरीज को भिल्लोर ले जाने के लिए रेफर कर दिया। मरीज गरीब है ऐसे में परिजनों ने डीसी के जनता दरबार में इस मामले को उठाया तो डीसी ने सीएस को जांच के आदेश दिया है तथा मरीज के इलाज करवाने का निर्देश दिए। वही बोकारो सिविल सर्जन के अगुवाई में एक जांच दल का गठन हुआ जो बृंदावन नरसिंह होम के मामले पर जांच की गई। सिविल सर्जन ने कहा कि मरीज को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा जाएगा और मरीज का बेहतर इलाज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मरीज का इलाज आयुष्मान के तहत हुआ था जहां मरीज को एक भी पैसा नहीं लगा और आगे भी बेहतर इलाज को लेकर मरीज को कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।
बाइट -- महावीर रजवार,
मरीज का भतीजा।
बाइट -- अभय भूषण प्रसाद, सिविल सर्जन बोकारो।
3
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 19, 2025 15:32:20Jalore, Rajasthan:
जालोर जिला मुख्यालय पर विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर विजय इंडियन पैराडाइस होटल में भव्य आयोजन हुआ, जिसमें जिलेभर से फोटोग्राफर शामिल हुए और उनका साफा, माला व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया, इस दौरान मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप गवांडे, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया सहित कई अतिथि मौजूद रहे, जिन्होंने फोटोग्राफरों को समाज का सच्चा इतिहासकार बताते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया, साथ ही जालोर फोटोग्राफी एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों की घोषणा कर शिवकुमार सैनी को निर्विरोध जिला अध्यक्ष व बंशी लाल राव कोषाध्यक्ष घोषित किया गया।
4
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 19, 2025 15:32:04Sikar, Rajasthan:
Slug
1908ZRJ_SIK_SHASTRI_R@ omendra79851
जिला सीकर
विधानसभा दातारामगढ़
लोकेशन दातारामगढ़
ओमेंद्र सिंह skr02
9829898385
नो दिवसीय सीयपीय सम्मेलन में पहुंचे बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री दर्शन लाभ को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
एंकर
सीकर जिले की प्रसिद्ध रेवासा धाम में आज बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे संत शिरोमणि राजेंद्र दास जी महाराज ने उनका स्वागत किया इस दौरान बागेश्वर महाराज ने कथा वाचन किया तथा पूर्व पीठाधीश्वर राघवाचार्य जी महाराज की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित करी सबसे पहले पहुंचते ही धीरेंद्र शास्त्री ने सभी संतो को साष्टांग प्रणाम किया और उनका आशीर्वाद लिया बागेश्वर बाबा के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई इस दौरान बागेश्वर महाराज ने कहा कि रेवासा धाम के आसपास की सभी निवासी भाग्यशाली हैं जिनको इतने बड़े संतों के दर्शन लाभ एक जगह बैठे-बैठे ही हो रहे हैं उन्होंने कहा की सभी क्षेत्रवासियों को प्रयास करके रेवासा धाम को तीर्थ स्थल घोषित करवाना चाहिए साथ ही यह भी कहा कि सनातन धर्म की रक्षा में राजस्थान का नाम सबसे अग्रणी है क्योंकि यहां पर महाराणा प्रताप और रामप्रसाद हाथी जैसे निष्ठावान हिंदू पैदा हुए थे उन्होंने कहा जिस दिन भारत देश में सनातन धर्म का पर्चा लहराएगा राजस्थान का नंबर सबसे ऊपर वाले पायदान में रहेगा उन्होंने पाकिस्तान को भी आधे हाथों लेते हुए कहा कि पाकिस्तान अगर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया है तो पाकिस्तान को घर में घुसकर जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर में मारा था उसी तरह दोबारा मारा जाएगा धीरेंद्र शास्त्री के आगमन से एक नई ऊर्जा का संचालन हो गया नो दिवसीय कार्यक्रम में लगातार बड़ी-बड़ी विभूतियां और संतों का आने का सिलसिला लगातार जारी है
4
Report
AMALI MUKTA
FollowAug 19, 2025 15:31:53Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कौशांबी में इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने हजारों किलोमीटर दूर से ही एक युवक को सुसाइड करने से रोक लिया
CLOSE PTC- पुलिस ने काउंसलिंग के बाद युवक को परिजनों के हवाले कर दिया है
2
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowAug 19, 2025 15:31:46Azamgarh, Uttar Pradesh:
OPEN PTC-
आजमगढ़ में नकली प्रोडक्ट की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
CLOSE PTC-
मामले में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
2
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowAug 19, 2025 15:31:39Chandauli, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- चंदौली के कुशही गांव में मगमरच्छ निकलने से हड़कंप मच गया
CLOSE PTC- वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और उसे चंद्रप्रभा डैम में छोड़ दिया
1
Report
SASALMAN AMIR
FollowAug 19, 2025 15:31:32Naugarh, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- सिद्धार्थनगर में मामूली विवाद में तीन युवकों को पोल से बाधकर पीटा गया है
CLOSE PTC- पीड़ित के पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है
3
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 19, 2025 15:31:26Prayagraj, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- प्रयागराज के गंगापार इलाके में तेंदुए की दहशत फैली हुई है...जिसके चलते लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं
CLOSE PTC- तेंदुए के आतंक का आलम ये है कि लोग घर से अकेले निकलने के बजाय ग्रु में घरों से निकलते हैं और शाम को जल्द काम निपटा कर घर पहुंच जाते हैं
4
Report
SKSATISH KUMAR
FollowAug 19, 2025 15:31:15Jaspur, Uttarakhand:
स्लग-तहसील दिवस में पॅहुचे जिलाधिकारी सुनी जनसमस्या
रिपोर्टर- सतीश कुमार
स्थान -जसपुर
दिनांक- 19-8-2025
एंकर- जसपुर क्षेत्र से है जंहा आज तहसील दिवस के मौके पर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया जसपुर तहसील पॅहुचे ओर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तहसील दिवस में वन विभाग , विधुत विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे जिलाधिकारी ने लगभग 80 समस्याओं को सुना ज्यादा तर शिकायते विधुत विभाग की रही थी जिनके निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि आज 80 शिकायते प्राप्त हुई है जिसमे से 32 शिकायतों का निस्तारण मोके पर कर दिया गया है काफी दूरगामी शिकायते प्राप्त हुई है उसी के लिए जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 23 अगस्त को शिविर लगाया जा रहा है और कोशिश की जाएगी जो ज्यादा दूरगामी शिकायते है उन्हें खुद मेरे द्वारा देखा जाएगा ओर साथ ही जिन अधिकारियों को यंहा मौजूद होना चाहिए था जो यंहा नही आये उनके वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी
बाईट- नितिन सिंह भदौरिया ( जिलाधिकारी उधम सिंह नगर)
2
Report