Back
कानपुर देहात: बेटे ने पैसे ना देने पर मां की हत्या की!
AKAlok Kumar
Aug 19, 2025 15:46:35
Sithmara, Uttar Pradesh
OPEN PTC- कानपुर देहात में पैसे ना देने पर एक बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया
CLOSE PTC- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AMATUL MISHRA
FollowAug 19, 2025 18:15:57Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info -भाद्रपद अमावस्या पर्व के अवसर पर चित्रकूट दर्शन करने के लिए पैदल यात्रा करके जा रहे भारी संख्या में श्रद्धालु,श्रद्धालुओं के सकुशल व्यवस्था के लिए चित्रकूट जाने वाले मार्ग पर पुलिस में बढ़ाई चौकसी श्रद्धालुओं से सड़क में ना लेटने के लिए बोला गया एडिशनल एसपी बांदा के नेतृत्व में पुलिस श्रद्धालुओं को अपने सामान की सुरक्षा व रात में खुले मैदान पर ना सोने साथ ही सड़क में सोने से दूरी बनाने की अपील की.बांदा से चित्रकूट तक जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया है
0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowAug 19, 2025 18:15:50Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR –यूपी के सीतापुर में मां बेटे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बेटे का शव घर में संदिग्ध अवस्था में मृत मिला तो वही मां का फांसी के फंदे से शव लटकता पाया गया। मां बच्चे की मौत से गांव में हड़कंप मच गया। फिलहाल घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह पूरा मामला महोली कोतवाली क्षेत्र के नया जलालपुर वार्ड का बताया जा रहा है। वही इस पूरे मामले को लेकर को महोली दीपक सिंह ने का कहना कि महोली कोतवाली इलाके के जलालपुर गांव में एक महिला रूबी का शव फांसी पर लटकता हुआ मिला है। वहीं घर के अंदर उसके पुत्र का शव भी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिला है दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है पति को हिरासत में ले लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाइट–दीपक सिंह (सीओ महोली)
0
Report
SDSurendra Dasila
FollowAug 19, 2025 18:15:41Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है
एंकर कांग्रेस के विधायक सदन में अपराध एवं कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा नहीं होने के चलते सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस के विधायकों ने कहा है कि उनकी मांग नहीं मानी गई इसलिए वह सदन में ही रात गुजार रहे हैं। इस मुद्दे पर जी मीडिया से खास बात करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सदन में अपराध एवं कानून व्यवस्था के महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए लेकिन सरकार इससे बचना चाहती है ऐसे में कांग्रेस सदन में ही रात्रि विश्राम कर रही है
टिक टेक प्रीतम सिंह वरिष्ठ विधायककांग्रेस
0
Report
SDSurendra Dasila
FollowAug 19, 2025 18:15:37Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है
एंकर उत्तराखंड विधानसभा के इतिहास में पहली बार सदन स्थगित होने के बाद भी विधायक सदन के भीतर हैं। कांग्रेस के विधायक सदन के भीतर ही जमीन में बिस्तर लगाकर रात्रि विश्राम कर रहे हैं। सदन के अंदर नियम 310 के तहत अपराध एवं कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा नहीं होने को लेकर विपक्ष के विधायक नाराज हैं हालांकि विधायकों को नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में स्पीकर रितु खंडूरी ने मुलाकात के लिए भी बुलाया लेकिन वहां भी कोई बात नहीं बन पाई
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बताया कि जिस तरह से पंचायत चुनाव में पुलिस ने भाजपा के साथ पार्टी बनकर काम किया है वह बहुत निंदनीय है विपक्ष की मांग है कि SSP को निलंबित किया जाए नैनीताल की डीएम का ट्रांसफर किया जाए और कांग्रेस नेताओं पर जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं उनको वापस लिया जाए।
बाइट यशपाल आर्य नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 19, 2025 18:15:32Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल
राजगढ़ -अलवर सड़क मार्ग के मध्य अलेई मोड़ के पास मंगलवार की सायं काल कार की टक्कर से एक मोपेड सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए राजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया है. वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया.दुर्घटना कारीत कार पर राजस्थान सरकार लिखा हुआ है. कयास लगाए जा रहे है कि उक्त कार किसी अधिकारी या विभाग के पास तो नही लगी हुई है.
जानकारी के अनुसार बांदीकुई के गुल्लाणा की थड़ी निवासी जयराम सैनी (45) पुत्र श्रवण सैनी मंगलवार को मोपेड पर सवार होकर अलवर से वापस अपने गांव लौट रहा था. रास्ते में अलेई मोड़ के पास एक कार चालक ने लापरवाही से कार चला कर मोपेड को टक्कर मारी दी. जिससे उसके पिताजी जयराम सैनी गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए राजगढ़ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. सूचना पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. जहां दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.
0
Report
RSR.B. Singh
FollowAug 19, 2025 18:15:10Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- टीकमगढ़ देश भर में एस आई आर विवाद और वोट चोरी के निर्वाचन आयोग पर आरोप के बीच आज शाम नगर में उस समय सनसनी मच गई, एक पॉली बैग में लगभग आधा सैकड़ा से ऊपर साबित और कुछ अधजले वोटर आईडी कार्ड पड़े हुए पाए गए, सुचना पर मौके पर पहुँचे टीकमगढ़ तहसीलदार ने स्टॉप की मदद से सभी वोटर आई डी कार्ड जप्त कर जांच के लिये निर्वाचन शाखा में भेज दिए गए है।
बाइट- सतेंद्र सिंह गुर्जर (तहसीलदार टीकमगढ़)
0
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowAug 19, 2025 18:00:25Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - अवैध कब्जे पर गरजेगा बाबा का बुल्डोजर।
एंकर - खबर यूपी के श्रावस्ती जिले से है, जहां अवैध कब्ज़ों पर प्रशासन की बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी है। कल सुबह भिनगा में तहसील के बगल करीब दो दर्जन दुकानों और मकानों पर गरजेगा बुल्डोज़र। कल होने वाली बुल्डोजर कार्रवाई को लेकर आज देर शाम डीएम और एसपी पुलिस फोर्स व अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा भी लिया।
श्रावस्ती जिले में अवैध कब्ज़ेदारों की अब खैर नही है।
पीडब्ल्यूडी विभाग ने पहले ही नोटिस जारी कर दिया था और अब कल सुबह से प्रशासन बुल्डोज़र कार्रवाई को अंजाम देगा। जहां कल सुबह 6 बजे से ध्वस्तीकरण कार्रवाई शुरू होगी।
दरअसल भिनगा स्थित तहसील के पास बनाई गई करीब दो दर्जन अवैध दुकानें और मकान ढहा दिए जाएंगे। कार्रवाई से पहले पूरे इलाके में प्रशासन ने ऐलान कराया है। जिसके बाद अब कब्जेदार अपने-अपने मकान और दुकानें खाली करने में जुट गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहेगी, ताकि किसी भी तरह का विरोध न हो।
कल होने वाली बुल्डोजर कार्रवाई को लेकर आज देर शाम डीएम और एसपी पुलिस फोर्स व अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा भी लिया।
तो कल सुबह श्रावस्ती में गूंजेगी बुल्डोज़र की गड़गड़ाहट और मिट जाएंगे वो अवैध कब्ज़े, जिन पर लंबे समय से चल रही थी शिकायत।
3
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 19, 2025 18:00:08Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
चिनहट, गोसाईंगंज व पारा क्षेत्र में 6 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर कार्रवाई
प्रवर्तन जोन-1,3 और 5 की टीम ने मिलकर की कार्रवाई
गोसाईंगंज, पारा व चिनहट में 20 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में अवैध कालोनियां ध्वस्त
बिना ले-आउट स्वीकृति कर रहे थे प्लाटिंग का कार्य
एलडीए का अवैध निर्माण पर सख्त अभियान जारी
2
Report
Patran, Punjab:
मंगलवार सुबह पातड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित
सिंगला मेटल इंडस्ट्रीज के यूनिट नंबर-2 में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि फैक्ट्री के अंदर धुआं और लपटें देखते ही देखते फैल गईं। फैक्ट्री में काम कर रहे कई मजदूर समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे । आग लगने की घटना की सुचना मिलने पर मौके पर प्रशासन अधिकारी और जेबीसी मशीन और एंबुलेंस लेकर अमला पहूचा और आननफिनन में फैक्ट्री की दीवारों को छोड़कर अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालना शुरू किया गया वहां मौके पर देरी से पहुंची फायर बिग्रेड की नौ गाड़ीयों ने आग बूझाने के प्रयास शुरू कर दिए। आग पर छे घंटे तक चली कारवाई के तहित आग पर काबू पाया गया मगर आग इतनी भयंकर थी कि आग सुलगती हुई दिख रही थी। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने और मजदूरों को बाहर निकालने
6
Report
IKIsateyak Khan
FollowAug 19, 2025 17:46:33Danapur, Bihar:
मनेर में तेजप्रताप यादव का हमला, विधायक भाई वीरेंद्र को बिना नाम लिए कहा बैलवा''
दानापुर के मनेर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निष्कासित बड़े पुत्र और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव मनेर में पहुंचे और अपने समर्थकों के साथ एक कार्यक्रम में भाग लिया । इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र पर बिना नाम लिए निशाना साधये हुए उन्हें बैलवा से संबोधित किया। तेजप्रताप ने कहा कि "बैलवा जो बेलगाम घूम रहा है, उसे नाथने का काम कीजिए।"
तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि "बैलवा ने ही मुझे संगठन से बाहर करवाया। लेकिन याद रखिए, जो जनता के दिल में डेरा बना लेता है, वही बिहार की जनता के दिल में डेरा बनाता है।"
अपने संबोधन में तेजप्रताप यादव ने बेरोजगारी और पलायन का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि मनेर के क्रिकेट ग्राउंड को विकसित किया जाएगा और बाहर रोजगार की तलाश में जाने वाले युवाओं को यहीं रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
तेजप्रताप के इस बयान को लेकर मनेर की राजनीति में नई सरगर्मी पैदा हो गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजद के भीतर मनेर सीट को लेकर खींचतान और तेज हो सकती है।
बाइट तेजप्रताप यादव , पूर्व मंत्री
7
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 19, 2025 17:45:54Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- एक महिला को कुछ युवकों ने की छेड़खानी
- छेड़खानी का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल
- अपनी इज्जत बचाने के लिए महिला एक युवक के पैरों में गिरी
- महिला युवकों से बचने का कर रही लगातार प्रयास
- महिला के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत करने को लेकर दो पक्षों में हुआ था आज विवाद
- विवाद के दौरान लाइसेंसी रिवाल्वर से एक युवक ने की थी फायरिंग
- फायरिंग के दौरान एक युवक था गंभीर रूप से घायल
- घायल युवक का मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज
- पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को किया हैं गिरफ्तार
- पुलिस के सामने हुई घटना में एक दरोगा को भी एसपी ने किया निलंबित
- पड़रौना कोतवाली अंतर्गत ख़िरखिया बाजार का मामला।
8
Report
UCUmesh Chouhan
FollowAug 19, 2025 17:45:39Jhabua, Madhya Pradesh:
झाबुआ जिले के बामनिया रेलवे स्टेशन पर उस समय अफ़रा-तफ़री मच गई, जब अवध एक्सप्रेस ट्रेन में आईआरसीटीसी कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की आईआरसीटीसी कर्मचारियों ने रेल की चेन खीचकर ट्रेन को वही रोक दिया।
दरसअल अवध ट्रेन में क्षेत्रीय ग्रामीण व आईआरसीटीसी कर्मचारियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, विवाद के चलते ग्रामीणों ने मिलकर पहले एक आईआरसीटीसी के कर्मचारी के साथ स्टेशन पर जमकर मारपीट की जिस पर अन्य आईआरसीटीसी कर्मचारियों ने तत्काल ट्रेन की चेन खीचकर ट्रेन को रोक दिया और फिर उन्होंने ग्रामीणों के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान आरपीएफ के जवानो ने तत्तकाल मामले को संभाला और ट्रेन को रवाना करवाया। हालांकि इस दौरान मारपीट करने वाले ग्रामीण मोके से फरार हो गए। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई।
5
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 19, 2025 17:45:33Jhalawar, Rajasthan:
स्पॉन्सर 10.... नगरपरिषद झालावाड़
झालावाड़ नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड है। प्रदीप सिंह राजावत ने सभापति का पद संभाला है और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन भी सभापति प्रदीप सिंह राजावत बखूबी निभा रहे हैं। शहर के विकास को नए आयाम तक पहुंचाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर दी गई है। बात शहर की स्वच्छता की हो या अतिक्रमण मुक्त झालावाड़ की या फिर शहर की सड़कों पर बैठे मवेशियों की सभी समस्याओं का निस्तारण झालावाड़ नगर परिषद द्वारा सभापति प्रदीप सिंह राजावत के नेतृत्व में बखूबी किया जा रहा है। तो वही शहर के विकास में कार्यवाहक आयुक्त नरेंद्र मीणा भी अपने बेहतर विजन के साथ भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
झालावाड़ नगर परिषद की ओर से झालावाड़ शहर में नवीन विकास कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे। इसमें प्रत्येक वार्ड में जनता से जुड़े कार्य किए जाएंगे। वार्डों में टूटी सड़कें, उखड़े नाली-पटान को दुरुस्त करवाया जाएगा।
सभापति प्रदीप सिंह राजावत ने बताया कि सभी पार्षदों से उनके वार्डों में विकास कार्यों के बारे में राय ली गई है। इसके बाद प्राथमिकता से कार्य करवाए जाएंगे।
शहर की सड़कों को जगमग करने के लिए नगर परिषद ने नई लाइटें लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर परिषद झालावाड़ का प्रयास है कि त्योहारी सीजन में शहर की एक भी सड़क पर अंधेरा नहीं रहे। साथ ही खराब रोड लाइटों को भी प्राथमिकता से दुरुस्त करवाया जा रहा है।
उधर शहर की सड़कों को साफ सुथरा रखने के लिए भी नगर परिषद झालावाड़ द्वारा करीब 1 करोड़ रुपए कीमत के स्वच्छता वाहनों की खरीद की गई थी, जिसमें स्वीपर वाहन भी शामिल है। इन वाहनों के माध्यम से सिटी फोरलेन की कम समय में बेहतर सफाई की जा रही, तो वही कचरा निस्तारण के लिए डोर टू डोर वाहनों को पहुंचाया जा रहा है। शहर के नागरिकों को व्यापारियों को डस्टबिन रखने के लिए पाबंद किया गया है।
शहर के सिटी फोरलेन के बीच के डिवाइडर को भी पौधे लगाकर शहर की हरियाली व सुंदरता को बढ़ाने का प्रयास किया गया है, तो वही इन पौधों के लगातार संरक्षण की भी व्यवस्था की गई है।
झालावाड़ नगर परिषद द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान भी बड़ी संख्या में लाभार्थियों को पट्टे जारी करवाए गए थे।
इधर शिकायत, उधर समाधान....
सभापति राजावत ने बताया कि नगर परिषद झालावाड़ में उनके द्वारा खास नवाचार करते हुए हैल्पलाइन शुरू की है। जहां जितनी भी शिकायतें दर्ज होती है, उनका तत्काल समाधान करवाने का प्रयास किया जा रहा है। हेल्पलाइन डेस्क पर बैठे कर्मचारी शिकायतकर्ता की शिकायत लिखने तक में मदद करते हैं और किस शाखा को यह शिकायत भेजनी है उसकी जानकारी देते हैं।
नगर परिषद सभापति प्रदीप सिंह राजावत का कहना है कि समन्वित प्रयासों से ही जनता को अधिक से अधिक राहत दिला पाना संभव होगा।
इसके साथ ही व्यापारियों द्वारा दुकानों के सामान फैलाने से रास्ते सिकुड़ गए हैं। इससे लोगों को आने-जाने में खासी परेशानी होती है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए व्यापारियों को निर्धारित सीमा से आगे दुकानों के सामान नहीं रखने के लिए पाबंद किया गया है।
कार्य योजना भी है तैयार ...
घर घर कचरा संग्रहण का कार्य ..
मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र के तहत तीन स्थानों पर लोग अपनी अनुपयोगी वस्तुओं को जमा कर सकते हैं, जहां से जरूरतमंद व्यक्तियों को वह वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा सके।
आश्रय स्थल के समीप पिंक टॉयलेट भी निर्माणाधीन है।
मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत ट्रांसफर स्टेशन की डीपीआर तैयार की जा रही है।
मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट का कार्य शीघ्र शुरू होना है।
इसके साथ ही...
झालावाड़ शहर को स्वच्छ रखने के लिए नगर परिषद झालावाड़ में 160 स्थाई एवं 30 अस्थाई श्रमिक कार्यरत है ।
1 जनवरी 2025 से कुल 337 आवारा पशु गौशाला में भेजे गए।
सीवरेज संबंधी शिकायतों का निस्तारण किया गया।
मानसून पूर्व कुल 42 छोटे बड़े नालों की सफाई करवाई गई।
मुख्यमंत्री शहरी रोज़गार गारंटी योजना के तहत भी
कुल 30000 पौधे लगाए गए ...
सार्वजनिक स्थानों पर झाड़ियों हटवाई गई ...
कुल 75000 मानव कार्य दिवस सृजित किए गए... जिससे प्रतिदिन लगभग 150 लोगों को रोज़गार प्राप्त हुआ।
ऐसे में झालावाड़ नगर परिषद द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं को भी आखिरी तबके तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
7
Report
MPMahesh Pareek
FollowAug 19, 2025 17:45:27Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur
Reporter- mahesh pareek 9829793993
Location - jaipur
हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील रामप्रताप सैनी की बाईट
इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने ब्यावर की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, देलवाडा का विलय स्थानीय स्कूल में करने के मामले में राज्य सरकार से पूछा है कि बालिका स्कूल के लिए बन रहे भवन का क्या उपयोग किया जाएगा। अनूप कुमार ढंड की एकलपीठ ने यह आदेश प्रिया डामेर व अन्य छात्राओं की ओर से अपने परिजनों के जरिए दायर याचिका पर दिए।
बॉडी- सुनवाई के दौरान अदालती आदेश की पालना में शिक्षा विभाग के ब्यावर से जुड़े अधिकारी अदालत में पेश हुए। अदालत के पूछने पर अतिरिक्त महाधिवक्ता ने बताया कि बालिका स्कूल के लिए निर्माणाधीन भवन का काम एक माह में पूरा हो जाएगा। वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने बालिका स्कूल का विलय दूसरी स्कूल में कर दिया है। ऐसे में यह संभावना है कि निर्माणाधीन भवन का उपयोग किसी अन्य काम में हो। इस पर अदालत ने राज्य सरकार को एक सप्ताह में बताने को कहा है कि इस भवन का क्या उपयोग किया जाएगा। याचिका में अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, देलवाडा की छात्राएं हैं। राज्य सरकार ने गत 16 जनवरी को आदेश जारी कर इस स्कूल को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देलवाडा में विलय कर दिया। बालिका स्कूल की प्रिंसिपल ने विभाग को इसका विलय निरस्त करने के लिए पत्र भी लिखा, लेकिन विभाग ने विलय निरस्त नहीं किया। याचिका में कहा गया कि यह स्कूल 1973 में प्राथमिक विद्यालय के तौर पर स्थापित हुआ था। वहीं बाद में इसे समय-समय पर क्रमोन्नत किया गया। वर्तमान में आसपास के पांच गांव की करीब तीन सौ छात्राएं यहां अध्ययन करती है। इसके अलावा यहां अलग से अन्य कोई बालिका विद्यालय भी नहीं है। विभाग की ओर से बालिका स्कूल के लिए 4.15 करोड़ की लागत से भवन भी बनाया जा रहा है। याचिका में कहा गया कि केवल उन्हीं स्कूलों का विलय हो सकता है, जिनका नामांकन शून्य या काफी कम है। ऐसे में याचिकाकर्ताओं की स्कूल का विलय उचित नहीं है। स्कूल का विलय होने से छात्राओं को लडकों के साथ पढने के लिए बाध्य होना पड रहा है और कई छात्राओं ने स्कूल छोडने का मन भी बना लिया है। ऐसे में स्कूल का विलय करने के आदेश को रद्द किया जाए।
BYTE- रामप्रताप सैनी, याचिकाकर्ता के वकील
महेश पारीक, ज़ी मीडिया
जयपुर।
6
Report
STSharad Tak
FollowAug 19, 2025 17:45:05Sirohi, Rajasthan:
सिरोही
जालौर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
सुजलाम सुफलाम नहर को नर्मदा कैनाल से जोड़ने की रखी मांग
जालौर व सिरोही को पेयजल और सिंचाई जल उपलब्ध कराने का किया आग्रह
सांसद ने खोसला कमेटी रिपोर्ट व माही जल बंटवारा समझौते का दिया हवाला
कडाणा बांध से राजस्थान को 2/3 पानी मिलने की बात दोहराई
27 बार ओवरफ्लो होकर 1.30 लाख एमसीएम पानी समुद्र में बहने का किया उल्लेख
जल शक्ति मंत्री की मौजूदगी में गुजरात-राजस्थान बैठक बुलाने की मांग
4
Report