Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nainital263001

उत्तराखंड में मानसून ने मचाई तबाही, पर्यटन में 60% गिरावट!

Gaurav Joshi
Jul 02, 2025 10:38:36
Nainital, Uttarakhand
एंकर -उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही आपदा जैसे हालात बनने लगे हैं। लगातार हो रही तेज बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन, सड़कें टूटने और जलभराव की घटनाओं ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है। इसका सीधा असर नैनीताल सहित कुमाऊं-गढ़वाल के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर पड़ा है, जहां पर्यटन कारोबार में 60 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। बारिश के कारण न केवल पर्यटक कम पहुंच रहे हैं, बल्कि पहले से बुक होटल भी अब कैंसिल हो रहे हैं। नैनीताल, रानीखेत, मुक्तेश्वर जैसे पर्यटन स्थलों पर आमतौर पर जून के आखिरी और जुलाई की शुरुआत में पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है, लेकिन इस बार मौसम की मार ने सब कुछ बदल दिया है। जो पर्यटक इन दोनों घूमने के लिए नैनीताल आ रहे हैं वह नैनीताल के मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं। नैनीताल होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट के अनुसार, इस समय आमतौर पर होटल की बुकिंग 80-90% रहती थी, लेकिन इस बार औसत बुकिंग 30-45% पर आ गई है। बड़ी संख्या में पर्यटकों ने बुकिंग रद्द कर दी है। टैक्सी चालकों का कहना है कि काम ठप पड़ गया है। पहले दिन में दो-तीन बुकिंग मिल जाती थीं अब दो दिन में एक भी नहीं। शॉपिंग बाजार, झील किनारे के दुकानदार, नाव चलाने वाले और गाइड तक सभी प्रभावित हैं। ...... नैनीताल से गौरव जोशी .... बाइट सृष्टि रावत,पर्यटक बाइट चक्षु, पर्यटक बाइट - दिग्विजय सिंह बिष्ट, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन बाइट- राम सिंह,अध्यक्ष नाव चालक एसोसिएशन
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement