Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508
पटना में मानसून का कहर: तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश!
SKSunny Kumar
Jul 27, 2025 03:31:44
Patna, Bihar
पटना रिपोर्टर Sunny राज्य में मानसून सक्रिय है। इससे पटना सहित पुरे राज्य में तेज हवा के साथ रुक रुक कर बारिश होर ही है। शनिवार को दक्षिण-मध्य भागों में भारी बारिश हुई है। पटना में सुबह से ही बादल छाए रहे.. 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश होते रही। शाम होते-होते बारिश हो गईं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार तक राज्य के अधिकांश इलाकों में 'मानसून सक्रिय रहेगा। धीरे-धीरे मानसून कमजोर होगा। मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो आने वाले दो से तीन दिनों तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना है बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है 30 जुलाई के बाद एक बार फिर से राज्य का तापमान ऊपर चढ़ेगा.... Wt, visual....
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPShivam Pratap Singh
Jul 27, 2025 09:19:10
Noida, Uttar Pradesh:
*नोएडा BMW एक्सीडेंट अपडेट:* जिस बच्ची की एक्सीडेंट में मृत्यु हुआ उसका नाम आयात है. बच्ची के पिता का नाम गुल मोहम्मद है, जबकि उसके मामा का नाम राजा है. गुल मोहम्मद और राजा गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस गाड़ी BMW से एक्सीडेंट हुआ है उसके ऑनर का नाम गगनदीप सिंह जगदेव है जो फरीदाबाद का निवासी है. जब गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ तब आरोपी यश शर्मा जो छात्र है उसकी उम्र 22 वर्ष( पिता संजय शर्मा) गाड़ी चला रहा था और अभिषेक रावत(MBA) बगल में बैठा था. सूत्रों के मुताबिक जब एक्सीडेंट हुआ तब आरोपी नशे के हालत में थे,( हालांकि पुलिस का कहना है कि मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट के बाद ही कन्फर्म करेंगे) दरअसल नोएडा में ही आरोपी अपने मित्रों के साथ जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे. मुख्य आरोपी यश शर्मा और अभिषेक रावत पार्टी करने के बाद अपने घर जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ है, यश शर्मा कार की खरीद फरोख्त का भी बिजनेस करता था.
0
Report
SPShivam Pratap Singh
Jul 27, 2025 09:19:04
Delhi, Delhi:
Shukhdev Bhagat IV TT सुखदेव भगत, सांसद, कांग्रेस On 1: Indo-Pak Asia CuP, 2:BCCI got Green signal from govt, 3: chirag paswan Law order 4:SP MP Ramjilal Suman 5:Tej Pratap new Party 6:PM Modi man ki bat *(एशिया कप में भारत पाक मैच)* इसे खेल की राजनीति कहें या राजनीति का खेल कहें? *ये मैच कहीं से भी उचित नहीं है,* आज भी पीड़ितों के दुख और दर्द को पूरा देश महसूस कर रहा है. बड़ी दुःख और शर्म की बात है कि अभी तक पहलगाम हमले के गुनाहगार तक नहीं पकड़े गए हैं लेकिन मैच खेला जा रहा है तो *क्या पाक को मैच में हराकर बदला ले रहा हैं?* ये राष्ट्र की सुरक्षा का मसला है कम से कम ये तो समझिए? *इस मैच को तुरंत रद्द करना चाहिए?* *(सूत्रों का दावा: सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद BCCI ने लिया निर्णय)* मैं समझता हूं कि *अमित शाह जी को दोहरा चरित्र छोड़ना चाहिए, कल तक तो बड़ी बड़ी बातें करते थे कि एक तरफ बम और दूसरी तरफ खेल नहीं होगा*, अब क्या हुआ उसका? चूंकि अमित शाह के बेटे जय शाह है अध्यक्ष तो सब बातें बदल गईं? *फिर से सरकार यहां सरेंडर कर रहे हैं? जब तक हालात सामान्य ना हो, दो टुक जवाब न दिया जाए तब तक ये मैच ना हो?* *(केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने उठाए बिहार सरकार पर सवाल)* Truth always prevail, ये एकदम सत्य है, सत्ता पक्ष भी कह रहा है कि हालात बद से बदतर हो गए हैं, बिहार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है. *(सपा सांसद रामजीलाल सुमन का विवादित बयान)* बाबा साहब आंबेडकर हमारे आस्था के प्रतीक हैं, लेकिन राजनीतिक जीवन में जो लोग हैं उनसे विनम्र आग्रह है कि हमारा दायित्व बनता है कि कैसे प्रेम की भाषा बोलें, ऐसे बयान न दें जिनसे आपस में टकराव हो. गांधी के देश में सब में प्रेम और सद्भाव हो ऐसी बात करनी चाहिए. *(तेज प्रताप यादव ने बनाई पार्टी)* तेज प्रताप यादव संघर्षशील व्यक्ति हैं, NDA की नीतियों के विपरीत जो लोग हैं वो इंडिया ब्लॉक के हैं. तेजप्रताप की पार्टी से वोटो का बिखराव इंडिया ब्लॉक में नहीं होगा. *(PM मोदी की मन की बात)* मोदी जी आप ढंग की बात कब करेंगे? भारत में बेरोजगारी से लेकर 100 मुद्दे हैं उन पर कब बोलेंगे!!
0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Jul 27, 2025 09:18:57
Ambernath, Maharashtra:
काळू धबधब्याखाली अडकलेल्या पर्यटकांची सुखरूप सुटका माळशेज घाटात खालील काळू धबधब्या खाली अडकले होते 250 ते 300 पर्यटक टोकावडे पोलिसांनी केली पर्यटकांची सुटका Mur water fall Anchor मुरबाड तालुक्यातील माळशेज घाटाखाली असलेल्या काळू धबधब्या खाली अडकलेल्या 250 ते 300 पर्यटकांची टोकवाडी पोलिस स्टेशनच्या कर्मचाऱ्यांनी सुखरूप सुटका केली आहे vo शनिवारी या काळू धबधब्याचा आनंद लुटण्यासाठी मोठ्या प्रमाणात पर्यटक माळशेज घाटात आले होते . मात्र अचानक ओढ्याच्या पाण्याचा प्रवाह वाढल्याने  हे सर्व पर्यटक अडकून पडले होते , या वेळी मुरबाड तालुक्यातील टोकावडे पोलीस स्टेशनचे पोलीस कर्मचारी तसेच वाल्हीवरे गावचे बचाव कार्य टीम यांच्या मदतीने या सर्व पर्यटकांना सुखरुप बाहेर काढण्यात आले , सुमारेतीन ते चार तास ही रेस्क्यू ऑपरेशन सुरू होतं. चंद्रशेखर भुयार , मुरबाड
0
Report
PDPRASHANT DHIVRE
Jul 27, 2025 09:18:49
Surat, Gujarat:
अप्रूवल:विशाल भाई विज्युवल:आरोपी,घटना स्थल,पुलिस,लाइव छापेमारी, बाइट:पुलिस FEED_LIVE_U FOLDER_SRT_MASALA_AROPI_HINDI सूरत शहर जोन-2 पुलिस ने उधना पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर उधना के चामुंडा इंडस्ट्रियल एस्टेट में चल रही नकली एवरेस्ट और मैगी मसाला बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी कर 24.71 लाख रुपये का माल जब्त किया है और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि फैक्ट्री मालिक को वांछित घोषित किया गया है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पता चला था कि उधना चामुंडा इंडस्ट्रियल में एक फैक्ट्री में प्रसिद्ध ब्रांडों के नकली मसाले बनाए जा रहे हैं। छापेमारी के दौरान, पुलिस ने चार कारीगरों को नकली मसाले बनाते और पैक करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पकड़े गए कारीगरों में विनोद राजेंद्र दास, केलू मुर्मू, विनोद पूना दास और सुरेंद्रकुमार दास शामिल हैं। इसके अलावा, पुलिस ने फैक्ट्री का संचालन करने वाले सुनील सोनी नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। बाइट: चिराग पटेल (सूरत शहर डिप्टी पुलिस कमिश्नर) पुलिस ने फैक्ट्री से एवरेस्ट और मैगी मसाला कंपनी के पैकिंग बॉक्स सहित मसाले बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली मशीनें भी जब्त की हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह नकली मसाले की फैक्ट्री पिछले चार से पांच महीनों से चल रही थी। बाइट: चिराग पटेल (सूरत शहर डिप्टी पुलिस कमिश्नर) इस मामले में फैक्ट्री के मालिक अनिल गोहेल को पुलिस ने फरार घोषित किया है और उसे पकड़ने के लिए आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही यह जानकारी सामने आएगी कि अब तक कितने नकली मसाले बनाए गए हैं और उनका कहां-कहां बेचा गया है। प्रशांत ढीवरे -सूरत
0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Jul 27, 2025 09:18:24
Keonjhar, Odisha:
slug - Baitarani ଆଙ୍କର - ଲଘୁଚାପ ଜନିତ ବର୍ଷାରୁ ବଢିବାକୁ ଲାଗିଛି ବୈତରଣୀ ନଦୀର ଜଳସ୍ତର। ଯାହାକୁ ନେଇ ଆତଙ୍କିତ ଅଛନ୍ତି ତଳିଆ ଅଞ୍ଚଳ ର ଲୋକେ। ଦିନ୧୦ ଟା ଶୁଦ୍ଧା ବୈତରଣୀ ର ଜଳସ୍ତର ଆନନ୍ଦପୁର ନିକଟରେ ବିପଦ ସଂକେତ ପାର ହୋଇଥିଲା। ତେବେ ଆନନ୍ଦପୁର ଉପଜିଲ୍ଲାପାଳ ବିଭିନ୍ନ ଅଞ୍ଚଳ ବୁଲି ବୈତରଣୀ ନଦୀର ସ୍ଥିତି ଯାଞ୍ଚ କରୁଥିବା ବେଳେ ଆସନ୍ନ ବନ୍ୟା ପରିସ୍ଥିତି ନିମନ୍ତେ ପ୍ରଶାସନ ସଜାଗ ଥିବା ପ୍ରକାଶ କରିଛନ୍ତି। ଯଦି ଉପର ମୁଣ୍ଡ ରେ ବର୍ଷାର ପରିମାଣ ବଢେ ତେବେ ଆନନ୍ଦପୁର, ଘସିପୁ୍ରା ଓ ହାଟଡିହି ଅଞ୍ଚଳର କିଛି ଲୋକଙ୍କୁ ସ୍ଥାନାନ୍ତର କରାଯିବ ବୋଲି ଉପଜିଲ୍ଲାପାଳ ପ୍ରକାଶ କରିଛନ୍ତି। ବାଇଟ- ନୀଳମାଧଵ ସୁନା ( ଉପଜିଲ୍ଲାପାଳ, ଆନନ୍ଦପୁର)
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jul 27, 2025 09:18:09
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के 26 परीक्षा केंद्रों पर आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी(प्रा) परीक्षा 2024 आयोजित की गई थी। जहां कुल 11184 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी लेकिन 5853 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है जिसका प्रतिशत 52.33 रहा है।।तो वहीं 5331 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है जिसका प्रतिशत 47.66 रहा है। सबसे ज्यादा परीक्षार्थियों की परीक्षा छोड़ने की बात करें तो लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज मुख्य कैंपस गोंडा में 600 परीक्षार्थियों की जगह पर 303 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है 297 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। वही नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज नवाबगंज में 600 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी जहां 315 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है 285 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। वहीं नारायण पब्लिक इंटर कॉलेज गोंडा में 480 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी 231 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है 249 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है।
0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Jul 27, 2025 09:18:00
Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित शामली सलग.... पेपर की व्यस्वथा ....... जनपद में आज अलग-अलग थाना क्षेत्र में आरओ और एआरओ की परीक्षा 18 केन्द्र पर कराई गई।जहां शासन प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए है।वहीं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।वहीं जनपद में करीब 50 फ़ीसदी छात्र-छात्राओं की परीक्षा छूट गई है।मौके पर शासन प्रशासन के उच्च अधिकारी लगातार भ्रमणशील है।जहा परीक्षा केंद्र में पुलिस द्वारा कड़ी व्यवस्था की गई है। ...... आपको बता दे। कि आज प्रदेश के साथ शामली जनपद में आर ओ और ए आर ओ की परीक्षा करने के लिए जनपद के शासन प्रशासन की उच्च अधिकारी ने 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिसमें सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में करीब 9288 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी ।लेकिन परीक्षा शुरू होने के बाद जहां लगभग 50 प्रतिशत अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई है। वहीं अन्य अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं।परीक्षा केंद्र पर जहां बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात की गई है।वहीं बाहर परीक्षा केंद्र से लेकर अंदर परीक्षा के रूम तक Cctv कैमरे से निगरानी की जा रही है। जनपद के जिला अधिकारी ,अपर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक सहित क्षेत्रीय अधिकारी और स्थानीय थाना अध्यक्ष परीक्षा केंद्र का समय-समय पर भ्रमण कर रहे हैं।वही इस मामले में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि आज जनपद में 18 परीक्षा केंद्र पर 9288 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी लेकिन 50प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा केदो पर नहीं पहुंचे हैं।सभी परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।जिनका समय-समय पर अलग-अलग अधिकारी द्वारा भ्रमण किया जा रहा है।  बाइट .... adm शामली .... उधर इस मामले में जहां पेपर देकर बाहर आई एक महिला परीक्षार्थी का कहना है कि शासन प्रशासन द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई थी और परीक्षा के रूम में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे परीक्षा केंद्र के लोगों के द्वारा पानी की भी अच्छी व्यवस्था की गई थी अच्छी व्यवस्था और सुरक्षा के बीच परीक्षा संपन्न हुई है बाइट .... परीक्षार्थी
0
Report
MGMOHIT Gomat
Jul 27, 2025 09:17:48
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर बेहाल गर्मी के चलते कुत्ता हुआ पागल कई लोगों पर किया हमला 12 वर्षीय बच्चे और 4 वर्षीय बच्चे को कुत्ते ने काट कर किया गंभीर रूप से घायल घायल बच्चों को लेकर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे वहां से बच्चों को दिल्ली किया गया रेफर मोहल्ले में रह रहे लोगों दहशत का माहौल ट्यूशन जा रहे बच्चों को लेकर परिजन साथ में लेकर जा रहे हैं लाठी और डंडे बच्चों के परिजन और मोहल्ले के लोगों ने घेर कर कुत्ते को उतारा मौत के घाट पागल कुत्ते को मारते हुए की वीडियो भी सोशल मीडिया पर हुई वायरल बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ईंटा रोड़ी का है मामला। बाइट - स्थानीय निवासी
0
Report
OSONKAR SINGH
Jul 27, 2025 09:17:38
Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन में ट्रैफिकिंग के जरिये गुजरात ले जाये जा रहे 17 नाबालिक लड़को का किया गया रेस्क्यू टॉपलीड- ट्रैफिकिंग के जरिए गुजरात ले जाए जा रहे 17 नाबालिक लड़कों को चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन में बरौनी एक्सप्रेस से जीआरपी थाना पुलिस और आरपीएफ पुलिस की मदद से चाइल्ड लाइन चित्रकूट और सामाजिक संस्था जन शिक्षण संस्थान के लोगों द्वारा रेस्क्यू किया गया है और लड़कों की पहचान कर वैधानिक कार्यवाही करने के बाद चाइल्ड लाइन के सपोर्ट कर दिया जाएगा जहां से नाबालिक लड़कों को उनके परिजनों को सौप जाएगा। इन नाबालिक लड़कों को ले जाने वाले 6 लोगों को पुलिस ने और पड़ा है जिनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी। रेल विभाग द्वारा मानव तस्करी और बाल श्रम रोकने के लिए इस समय विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसके क्रम में चित्रकूट में आज एक बड़ी कार्रवाई की गई है। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक शंकर दयाल पयासी ने बताया कि उनको सूचना मिली थी की बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए बिहार से बड़ी संख्या में नाबालिक लड़कों को ट्राफिकर्स के द्वारा काम करने के लिए गुजरात लेकर जा रहे हैं जिनके द्वारा विभिन्न कंपनियों में नाबालिक लड़कों को कम पर लगाया जाता है और उसके आगे में कंपनियों से मोटी रकम ली जाती है। इस सूचना पर उन्होंने चाइल्ड लाइन चित्रकूट और जीआरपी थाना कर्वी एंव आरपीएफ थाना पुलिस मानिकपुर को सूचना दी गई साथ ही रेलवे स्टेशन में प्रबंधक से संपर्क करके बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन पर बच्चों का रेस्क्यू किया गया। चाइल्डलाइन के विशेष त्रिपाठी ने बताया कि नाबालिक लड़कों को काम के लिए कुछ लोग गुजरात लेकर जा रहे हैं विश्व में से 17 नाबालिक लड़कों के साथ कल 23 लोगों को ट्रेन से रिस्क किया गया है सभी लड़कों की पहचान की जा रही है और उसके बाद CW के माध्यम से इन बच्चों को उनके परिजनों को सौपा जाएगा। जीआरपी थाना प्रभारी अजय भदौरिया ने बताया कि चाइल्डलाइन द्वारा यह सूचना दी गई थी की कुछ नाबालिक बच्चों को कंपनियों में काम करने के लिए गुजरात लेकर जाया जा रहा है जिनको बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन से कर्वी रेलवे स्टेशन पर रेस्क्यू किया गया है और अब वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद इन बच्चों को चाइल्ड लाइन चित्रकूट को सौंप दिया जाएगा। बाइट-शंकर दयाल पयासी समाजिक कार्यकर्ता बाइट- विशेष त्रिपाठी चाइल्ड लाइन चित्रकूट बाइट- अजय भदौरिया थाना प्रभारी जीआरपी चित्रकूट रिपोर्ट- ओंकार सिंह चित्रककूट
0
Report
PPPraveen Pandey
Jul 27, 2025 09:17:28
Kanpur, Uttar Pradesh:
गोविंद नगर थाना क्षेत्र के श्री मुनि हिंदू इंटर कॉलेज में जमकर चले लात घूंसे। दो गुटों में मतभेद के चलते हुई मारपीट, तीन युवकों के घायल होने की सूचना। सूत्रों के अनुसार बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की कार्यालय में थी मीटिंग, आपसी मतभेद को लेकर हुई मारपीट।
0
Report
PKPramod Kumar Gour
Jul 27, 2025 09:17:19
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking - कुशीनगर - पडरौना के प्रसिद्ध व्यापारी से मांगी गई फिरौती - प्रसिद्ध व्यापारी अंशुमान बंका से मांगी गई 1 करोड़ रुपए की फिरौती - Ak 47 गैंग नाम से मांगी गई फिरौती - व्यापारी के मोबाइल पर मैसेज भेजकर मांगी गई फिरौती - फिरौती ना देने पर बच्चे को उठाने की धमकी - फिरौती ना देने पर गोली से मारने की धमकी - सहमे व्यापारी ने पडरौना कोतवाली में दी तहरीर - पडरौना कोतवाली में मुकदमा दर्ज। बाइट - अंशुमान बंका,समाजसेवी
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Jul 27, 2025 09:17:10
Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग--लव जिहाद धर्माणतरण रिपोर्ट --राजवीर चौधरी /बिजनौर एंकर --उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में जबरन धर्म परिवर्तन, शारीरिक शोषण, किडनी बेचने की कोशिश और जान से मारने की साजिश का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता अंजली उर्फ आराध्या ने कोतवाली शहर थाने में एक लिखित तहरीर देकर नौ नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कपड़े की दुकान से शुरू हुआ उत्पीड़न का सिलसिला वीओ --पीड़िता ने पुलिस को बताया कि लगभग दस माह पहले उसके पति ने उसे किरतपुर की एक कपड़े की दुकान पर काम करने के लिए छोड़ा था। यह दुकान तारिक नामक युवक की थी, जो ग्राम तिसोतरा, थाना नांगल का निवासी है। दो माह बाद तारिक ने उसे कपड़े खरीदने के नाम पर सहारनपुर और मुरादाबाद ले जाना शुरू किया और देर रात घर छोड़ता था, जिससे पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगा। बाद में तारिक ने अंजली को मंडावर में किराए पर एक कमरा दिलवाया और वहीं उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए। कुछ समय पश्चात यह मामला जबरन धर्म परिवर्तन तक पहुँच गया। नशा देकर कराया धर्म परिवर्तन, नया नाम "आयशा" रखा गया पीड़िता के अनुसार, 23 फरवरी 2025 को तारिक ने उसे नशरीन, अदनान, महाराज, आशमा और अन्य के साथ मिलकर नजीबाबाद ले जाया, जहां कई मौलवियों ने मिलकर धार्मिक अनुष्ठान किया। नशा देकर उसे बुरखा पहनाया गया, रसगुल्ला और खीर खिलाई गई, और फिर उसे कहा गया कि अब वह मुसलमान बन चुकी है और उसका नाम "आयशा" है। इसके बाद तारिक ने उसे अपनी बेगम बताते हुए धमकाया कि बिना बुरखे के वह घर से बाहर नहीं जा सकती। बार-बार उसे नशा दिया जाने लगा। विदेश भेजकर किडनी बेचने की कोशिश पीड़िता ने आरोप लगाया कि 13 जुलाई 2025 को तारिक और नदीम उसे दिल्ली के अपोलो अस्पताल ले गए, जहां फहीम नामक व्यक्ति से मिलवाया गया। यहां उसे नशा देकर उसकी किडनी बेचने की साजिश की गई। 50 लाख रुपये में सौदा तय हुआ, लेकिन आरोपियों ने 90 लाख रुपये की मांग की, जिस कारण सौदा टूट गया। इसके बाद उसे ऋषिकेश के आमस अस्पताल भी ले जाया गया, जहां उसे एहसास हुआ कि उसकी किडनी निकालने की तैयारी हो रही थी। जहर देकर हत्या की कोशिश, लेकिन बची जान 21 जुलाई 2025 को उसे फिर नशा देकर एक जगह ले जाया गया, जहां नशरीन, रेशमा, आशमा, नदीम, अदनान और फहीम ने मारपीट की। इसी दौरान सादिक नामक व्यक्ति ने सलाह दी कि उसे पीटने की जगह जहर देकर मार दिया जाए। इसके बाद तारिक ने अंजली के हाथ पकड़े, नशरीन ने उसके मुंह में जहर डाला और नदीम ने पानी पिलाया। फिर उसे बेहोशी की हालत में मंडावर में छोड़ दिया गया। जब अंजली को होश आया, तो वह खुद को बिजनौर के सरकारी अस्पताल में पाई। होश में आने के बाद उसने अपने पिता और भाई-बहन को बुलाया और पूरी आपबीती बताई। धमकी भरे कॉल और जान का खतरा पीड़िता का कहना है कि अब भी उसे अलग-अलग मोबाइल नंबरों से धमकी मिल रही है। आरोपियों ने कहा कि अगर वह "काम की नहीं रही" तो उसके बेटे को मार दिया जाएगा। महिला का आरोप है कि यह पूरा एक संगठित गिरोह है जो धर्म परिवर्तन, मानव तस्करी और अंग तस्करी में संलिप्त है। एफआईआर दर्ज, पुलिस जांच में जुटी कोतवाली शहर पुलिस ने अंजली की तहरीर के आधार पर तारिक, नदीम, नशरीन, अदनान, फहीम, महाराज, आशमा, रेशमा और सादिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और जांच तेजी से की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। पीड़िता की मांग - मिले सुरक्षा और इंसाफ पीड़िता ने शासन और प्रशासन से अपील की है कि उसे और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए, क्योंकि उसके जीवन पर खतरा मंडरा रहा है। उसने कहा कि यदि उसके साथ कोई दुर्घटना होती है, तो उसके जिम्मेदार ये सभी आरोपी होंगे। बाइट --संजीव वाजपेई एसपी सिटी
0
Report
KCKumar Chandan
Jul 27, 2025 09:17:01
Ranchi, Jharkhand:
रांची Slag ZBJ_RNC_AJSU_R आजसू कार्यालय में आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो की अध्यक्षता में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मिलन समारोह में बड़ी संख्या में कांग्रेस, झामुमो सहित अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर आजसू के प्रवक्ता देवशरण भगत भी मौजूद रहे। सुदेश महतो ने बताया रांची और आस पास के प्रखंड के लोगों का पार्टी में पदार्पण हुआ है, पार्टी इनके विचारों और निर्णय का स्वागत करती है। उम्मीद है अपने कार्य अनुभव , राजनीतिक अनुभव के आधार पर पार्टी के एजेंडे के ऊपर सभी साथी काम करेंगे और पार्टी के आगामी कार्यक्रम को नीचे तक ले जाने का काम करेगें और जनसरोकार की लड़ाई में सभी सहभागी होगें बाइट ...सुदेश महतो, केंद्रीय अध्यक्ष, आजसू
0
Report
PGPiyush Gaur
Jul 27, 2025 09:16:52
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के मोदीनगर और मुरादनगर थाना क्षेत्र के कई गांव इन दिनों एक रहस्यमयी डर के साये में जी रहे हैं। वजह है – रात के अंधेरे में उड़ता एक अज्ञात ड्रोन, जो न सिर्फ लोगों की नींद उड़ा रहा है, बल्कि बड़ी साजिश की आशंका को भी जन्म दे रहा है। चुड़ियाला, रेवाड़ी रेवाडा और मुरादाबाद गांवों में दहशत की लहर ग्रामीणों के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से रात के वक्त आसमान में एक ड्रोन मंडराता नजर आ रहा है। सबसे पहले मोदीनगर के चुड़ियाला गांव में ड्रोन देखा गया, फिर रेवाड़ी रेवाडा और मुरादाबाद गांव में भी इसकी पुष्टि हुई। डरे हुए गांव वालों ने अब खुद ही गांव की सुरक्षा का जिम्मा उठा लिया है। हाथ में लाठी-डंडा लेकर चौकसी कर रहे हैं ग्रामीण, और हर रात सावधान प्रहरी बनकर गलियों में गश्त करते नजर आ रहे हैं। ड्रोन की आड़ में रेकी! गांव वालों को साजिश की आशंका मुरादाबाद गांव के कुछ ग्रामीणों ने दावा किया है कि ड्रोन का पीछा करने पर कुछ संदिग्ध कार सवार युवक हाईवे पर दिखे, जिन्हें देखकर ऐसा लगा जैसे वे किसी वारदात की रेकी कर रहे हों। चोरी, डकैती या अपहरण जैसी घटनाओं की आशंका ने लोगों की बेचैनी और बढ़ा दी है। पुलिस ने बढ़ाई गश्त, लेकिन कुछ भी पुख्ता नहीं दहशत के माहौल को देखते हुए पुलिस ने गांवों में रात की गश्त बढ़ा दी है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अब तक कोई ठोस सबूत या अपराध से जुड़ा लिंक सामने नहीं आया है। अधिकतर मामले अफवाह प्रतीत हो रहे हैं, लेकिन पुलिस हर सूचना पर नजर बनाए हुए है और ड्रोन उड़ाने वालों की तलाश जारी है। वॉक्पॉप ग्रामीणों की शॉट्स ड्रोन उड़ते हुए दिखाई देने के शॉट्स ग्रामीणों के पहले और पुलिस गश्त के
0
Report
Jul 27, 2025 09:16:51
Sandana, Uttar Pradesh:
थाना संदना क्षेत्र साहोली गांव में गाय चरने के विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली। 27 जुलाई 2025 को हुई इस घटना में 35 वर्षीय जगदीश उर्फ छोटू पुत्र सोबरन की हत्या हो गई। मृतक की पत्नी सरिता की शिकायत पर पुलिस ने मनोज समेत कई लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 115(2) और 126(2) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच से पता चला है कि आरोपी गोविंद की गाय मृतक जगदीश के खेत में चरने चली गई थी, जिसको लेकर पहले महिलाओं के बीच गाली-गलौज हुई और बाद में पुरुषों के बीच मारपीट हो गई। पुलिस ने मृतक के शव पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखी गई है। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्ष एक ही जाति के हैं
0
Report
Advertisement
Back to top