Back
बिहार में मानसून का धमाका: 18 जिलों में बारिश का अलर्ट!
SKSunny Kumar
Aug 23, 2025 03:18:24
Patna, Bihar
Patna
रिपोर्टर : Sunny
बिहार में फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज यानी शनिवार को प्रदेश 18 जिलों में बारिश लेकर अलर्ट जारी किया है। इसमें 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेज और 13 जिलों में हल्की और मध्यम बारिश येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर हवा आ रही है। इसके साथ कई हिस्सों में मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है। लाइन उत्तर प्रदेश और बिहार में है...इसके कारण प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है।
वहीं, शुक्रवार को पटना, आरा, जमुई, सुपौल और औरंगाबाद में तेज बारिश हुई। राजधानी पटना में दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश हुईं। इससे लोगों को उमस भरी ग्मीं से राहत मिली।
WT, Visual...
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 23, 2025 06:30:43Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर जिले के तालापारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में लापरवाही से रखे गए डीजे के भारी भरकम सामान के गिरने से मासूम बच्ची मुस्कान महिलांग की मौत के मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान ले लिया है। इस मामले को जनहित याचिका के रूप में स्वीकार करते हुए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बिभु दत्ता गुरु की डिवीजन बेंच ने बिलासपुर कलेक्टर से शपथपत्र के साथ जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 26 अगस्त को होगी।
तारबाहर क्षेत्र की रहने वाली मासूम मुस्कान 14 अगस्त को स्कूल परिसर में संचालित आंगनबाड़ी के पास खेल रही थी, तभी डीजे का भारी सामान उसके ऊपर गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के सात दिन बाद आरोपी डीजे संचालक रोहित देवांगन के खिलाफ FIR दर्ज की गई।राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि आंगनबाड़ी के भीतर डीजे का सामान एक कर्मचारी के रिश्तेदार द्वारा रखा गया था और इसी लापरवाही की वजह से यह दुखद हादसा हुआ। अब आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर कलेक्टर को शपथपत्र पेश करने का आदेश दिया है। अगली सुनवाई 26 अगस्त को होगी.....
0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowAug 23, 2025 06:30:35Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के बाजारडांड मोहल्ले में घरेलू विवाद के बीच पत्नी ने गुस्से में पति की बाइक को आग के हवाले कर दिया। आरोप है कि पति के गाली-गलौज और मारपीट से परेशान पत्नी ने बोतल में पेट्रोल भरकर बाइक पर डाल दिया और आग लगा दी। देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलकर खाक हो गई।आग की लपटों को देख मोहल्ले में हड़कंप मच गया। मोहल्ले में भीड़ जुट गई और किसी ने पूरे घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो करीब सात दिन पुराना है। पत्नी के सिर पर इस कदर गुस्सा था कि जब तक बाइक पूरी तरह खाख नहीं हो गई बोतल में पेट्रोल डालती रही सीतापुर थाने में मामले में शिकायत नहीं की गई है। महिला के पति का नाम राजू एक्का बताया जा रहा है सीतापुर के बाजार डांड के रहने वाले है।
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 23, 2025 06:30:27Katihar, Bihar:
कटिहार ब्रेकिंग --
राहुल गांधी, नेता, प्रतिपक्ष का कटिहार दौरा वोटर अधिकार यात्रा शुरू
भागलपुर - कटिहार सीमा क्षेत्र के कुरसेला से यात्रा सुबह 08 बजे पुनः प्रारंभ होकर पहले चरण में कुरसेला चौक , बरारी, कटिहार के लिए प्रस्थान। इस दरम्यान वे डुमर गेड़ाबाड़ी चौक पर वोयला पासवान चौक, कुरजिया चौक, खेरिया और कोढ़ा प्रखंड के सिमरिया तक चौक तक पहुंची
इस यात्रा में राहुल गाँधी, नेता प्रतिपक्ष, तेजस्वी यादव, कटिहार सांसद तारिक अनवर, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, विधानसभा में कांग्रेस दल के नेता शकील अहमद खान भी रहे साथ
कटिहार जिला के दो विधानसभा बरारी, कोढ़ा विधानसभा सभा से गुजरी
लगभग 35 किलोमीटर का सफर भागलपुर - कटिहार सीमा से प्रारंभ होकर कटिहार - कोढ़ा एन एच 81 के मध्य भाग तक पहुंची
कटिहार जिला के कुरसेला चौक , बरारी, कटिहार के लिए प्रस्थान। इस दरम्यान वे डुमर गेड़ाबाड़ी चौक पर वोयला पासवान चौक, कुरजिया चौक, खेरिया और कोढ़ा प्रखंड के सिमरिया के निकट प्रातःकालीन अवकाश और दोपहर का भोजन होगा ।
--- विजुअल --
0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
FollowAug 23, 2025 06:30:19Jashpur Nagar, Chhattisgarh:
जशपुर जिले के 3 ग्राम पंचायत में सचिवों की अनुपस्थिति से ठप पड़ा पंचायतों का विकासकार्य
एंकर - जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के तीन ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवों की अनुपस्थिति के कारण विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। चार महीने पहले सचिवों के स्थानांतरण के बाद सरपंचों की मनमानी के कारण नए सचिवों ने अबतक पदभार नहीं लिया है जिसके कारण पंचायतों का कामकाज रुका हुआ है।
वीओ - जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत सुखरापारा, मुडेकेला और ईला में पंचायत सचिवों के स्थानांतरण के बाद नए सचिवों ने अब तक पदभार ग्रहण नहीं किया है। हालांकि जनपद सीईओ के द्वारा तीनों ग्राम पंचायत में सचिवों की नियुक्ति कर दी गई है। आपको बता दें कि सुखरापारा में सचिव सागर साय मांझी की नियुक्ति के बावजूद, सरपंच और उनके पति मुकेश निकुंज ने सचिव की कार्यकुशलता पर सवाल उठाते हुए दूसरे सचिव की मांग की है। जिसके कारण पिछले पांच महीनों से पंचायत सचिव पंचायत नहीं आ रहे, जिसके चलते आय-व्यय का लेखा-जोखा, प्रधानमंत्री आवास, नल-जल योजना और सीसी सड़क निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्य रुके हुए हैं। इसी तरह, ग्राम पंचायत मुडेकेला और ईला में भी नए सचिवों ने नियुक्ति के बाद भी पदभार नहीं लिया है, जिससे इन पंचायतों में भी शासन की सभी योजनाएं ठप पड़ी हैं। जनपद पंचायत पत्थलगांव की सीईओ प्रियंका गुप्ता ने सचिवों को नोटिस जारी कर शीघ्र पंचायत जाकर पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन स्थिति अब भी जस की तस बनी हुई है। यह स्थिति न केवल ग्रामीण विकास को प्रभावित कर रही है, बल्कि ग्रामीणों को भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर रही है। प्रशासन को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत है, ताकि पंचायतों में रुके हुए कार्य फिर से शुरू हो सकें।
बाइट - शिवकुमार गुप्ता, ग्रामीण, ग्राम पंचायत मुड़ेकेला।
बाइट - जोरसाय लकड़ा, सरपंच पति, ग्राम पंचायत मुड़ेकेला।
बाइट - देवेंद्र धिरही, उप सरपंच ग्राम पंचायत ईला।
बाइट - नवीन साहू, ग्रामीण, ग्राम पंचायत सुखरापारा,
बाइट - संजीव साहू, ग्रामीण, ग्राम पंचायत सुखरापारा।
बाइट - प्रियंका रानी गुप्ता, सीईओ, जनपद पंचायत पत्थलगांव।
0
Report
Partawal, Uttar Pradesh:
परतावल। नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 11, स्वतंत्रता सेनानी नगर में जल जमाव से नागरिकों का जीवन दूभर हो गया है। शिकायतों के बावजूद न तो नगर पंचायत प्रशासन और न ही जिम्मेदार अधिकारियों ने समस्या का समाधान किया। हाल ही में गंदे पानी में फिसलकर एक बुजुर्ग महिला घायल हो गईं।स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही नालियों का निर्माण और सफाई की व्यवस्था नहीं की गई तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे
1
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 23, 2025 06:18:15Kota, Rajasthan:
Kota
लगातार जारी बारिश आमजन के लिये बनी मुसीबत,
कोटा शहर के कुन्हाड़ी, बोरखेड़ा,80 फ़ीट रोड ,देवली अरब पर बनी कॉलोनियों में जलभराव से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त,
ग्रामीण क्षेत्र में सुल्तानपुर दीगोद कस्बे में बाढ़ के हालात, क्षेत्रवासियों को सुरक्षित किया गया रेस्क़ुए,
NDRD SDRF,निगम प्रशासन रेस्क़ुए दल सहित सैन्य सहयोग भी मौके पर मौजूद,
कैथून धरनावदा स्टेट हाईवे बंद,
कैथूदा पुलिया खातोली पर जलभराव, सवाईमाधोपुर रास्ता बंद,
छोटे नदी नाले उफान से कई क्षेत्रीय रास्ते हुये बन्द,
खातोली नदी खतरे के निशान पर, राजस्थान और मध्य प्रदेश का कटा संपर्क
2
Report
NANasim Ahmad
FollowAug 23, 2025 06:18:01Delhi, Delhi:
एंकर
दिल्ली की यमुना नदी में संबंधित विभाग की बड़ी लापरवाही। अमावस्या के दिन आज श्रद्धालु पहुंच रहे वज़ीराबाद यमुना घाट। यमुना नदी तेज जल धारा के बीच में बड़े , बुजुर्ग , बच्चे कर रहे यमुना स्नान। सुरक्षा व्यवस्था का नहीं है यमुना संबंधित विभाग के अधिकारियों की तरफ से कोई भी पुख्ता इंतजाम। चार दिन पहले यमुना में आए फ्लड ने निकले रिहायसी इलाकों में मचाई थी तबाही। उसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं हुए सतर्क।
वीओ 1
तस्वीरों में उफान मारती दिख रही यमुना नदी का नजारा वजीराबाद यमुना घाट का है । जहां पर पानी की रफतार इतनी तेज है यदि कोई गलती से भी यमुना नदी के तेज बहाव वाली लहरों की चपेट में आया तो उसका मिल पाना मुमकिन ही नहीं बल्कि नामुमकिन हो जाएगा ..लेकिन इसी बीच यमुना घाट पर आज यमुना संबंधित विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है ..आज अमावस्या का दिन है और यमुना स्नान के लिए श्रद्धालु यमुना नदी पर पहुंच रहे हैं। यमुना की तेज जल मजधार के बीच में बड़े बुजुर्ग बच्चों बेफिक्र होकर नहा रहे हैं । यदि कोई बड़ा हादसा होता है तो ऐसी स्थिति में से निपटने के लिए आपातकालीन स्थिति के लिए कोई भी पुख्ता इंतजाम नही है
वाकथरु / नसीम अहमद
वीओ 2
यमुना में स्नान करने आए श्रद्धालुओं का कहना है कि आज अमावस्या का दिन है तो वह यमुना सूर्य घाट पर नहाने के लिए पहुंचे थे लेकिन सुर्घाट बंद होने की वजह से वह यमुना किनारे नहा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पानी की जलधारा बहुत ज्यादा तेज है लेकिन फिर भी श्रद्धालु यमुना किनारे नहा कर अमावस्या के दिन पूजा पाठ कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का आरोप है कि यहां पर ना तो कोई यमुना संबंधित विभाग की तरफ से पुख्ता इंतजाम है और नहीं कोई अधिकारी यहां पर लोगों को समझने के लिए मौजूद है। यदि कोई हादसा होता तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।
बाईट / श्रद्धालु
बाईट / श्रद्धालु
वीओ 3
फिलहाल आपको बता दें यह वही यमुना नदी है जहां पर बोर्ड क्लब द्वारा लगातार लोगों को यमुना के पानी से दूर रहने के लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा था और आज यमुना का जलस्तर थोड़ा कम होने के बाद तमाम प्रशाशनिक अधिकारी हैं वह मानव ऐसा लग रहा है की छुट्टी पर चले गए हो और आपातकालीन स्थिति से निपटने का जो इंतजाम किए गए थे वह तमाम इंतजाम यमुना किनारे से हटा लिया गया हो।फिलहाल देखने वाली बात होगी कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदार कौन होगा।
रिपोर्ट :- नसीम अहमद
Zee मीडिया
वज़ीराबाद दिल्ली
1
Report
AMAjay Mishra
FollowAug 23, 2025 06:17:41Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा ब्रेकिंग:
रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र के महाजन टोला में मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किए गए यादव युवकों की दबंगई जेल जाने के बाद भी कम नहीं हुई।
इन युवकों ने पुलिस की हथकड़ी पहने हुए ही थाने के अंदर रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह घटना तब सामने आई जब आरोपी युवकों को बिछिया पुलिस कोर्ट ले जा रही थी।
उन्होंने अपने हाथ में लगी हथकड़ी को दिखाते हुए वीडियो बनाया और अपनी दबंगई दिखाने के लिए उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि आरोपी फिलहाल जेल में हैं।
2
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
FollowAug 23, 2025 06:17:24Chamoli, Uttarakhand:
चमोली थराली आपदा पर डीएम सन्दीप तिवारी ।
हरमनी(कुलसारी) के पास मार्ग सुचारु करने का कार्य किया जा रहा है।
1
Report
BKBIMAL KUMAR
FollowAug 23, 2025 06:17:10Anandpur Sahib, Punjab:
Story Assigned By Desk
Reporter - Bimal Sharma
Location - Shri Kiratpur Sahib
File Folder - 2308ZP_APS_ACCIDENT_R
ਪਿੰਡ ਮੋੜਾ ਟੋਲ ਪਲਾਜੇ ਨਜਦੀਕ ਚਾਰ ਵਾਹਨ ਆਪਸ ਵਿੱਚੋਂ ਟਕਰਾਏ , ਜਾਨੀ ਨੁਕਸਾਨ ਤੋਂ ਰਿਹਾ ਬਚਾਅ
Anchor --- ਕੁੱਲੂ - ਮਨਾਲੀ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਮੁੱਖ ਮਾਰਗ ਤੇ ਪੈਂਦੇ ਪਿੰਡ ਮੌੜਾ ਵਿਖੇ ਟੋਲ ਪਲਾਜੇ ਦੇ ਨਜ਼ਦੀਕ ਪਿੰਡ ਮੌੜਾ ਦੇ ਲੱਖ ਦਾਤਾ ਪੀਰ ਮੰਦਰ ਦੇ ਨਜ਼ਦੀਕ ਚਾਰ ਵਾਹਨਾਂ ਦੀ ਆਪਸ ਵਿੱਚੋਂ ਟੱਕਰ ਹੋ ਗਈ । ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਇੱਕ ਇਨੋਵਾ ,ਸਵਿਫਟ , ਪਿਕਅੱਪ ਅਤੇ ਕੈਂਟਰ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹਨ । ਮੌਕੇ ਤੇ ਹਾਜ਼ਰ ਲੋਕਾਂ ਅਤੇ ਉਕਤ ਸਵਿਫਟ ਚਾਲਕ ਅਤੇ ਇਨੋਵਾ ਚਾਲਕ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਟੋਲ ਪਲਾਜੇ ਤੇ ਕਾਫੀ ਲੰਮੀਆਂ ਲਾਈਨਾਂ ਲੱਗੀਆਂ ਹੋਈਆਂ ਸਨ ਅਤੇ ਉਹ ਲਾਈਨ ਦੇ ਵਿੱਚ ਇੰਤਜ਼ਾਰ ਕਰ ਰਹੇ ਸਨ ਉਹਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਸ ਦੌਰਾਨ ਕੈਂਟਰ ਚਾਲਕ ਪਿੱਛੋਂ ਬੜੀ ਤੇਜ਼ੀ ਨਾਲ ਆਇਆ ਜਿਸ ਨੇ ਪਹਿਲਾਂ ਆਪਣਾ ਕੈਂਟਰ ਪਿਕਅੱਪ ਦੇ ਪਿੱਛੇ ਮਾਰਿਆ ਅਤੇ ਫਿਰ ਲਾਈਨ ਵਿੱਚ ਲੱਗੀ ਸਵਿਫਟ ਕਾਰ ਇਨੋਵਾ ਤੇ ਹੋਰ ਅੱਗੇ ਖੜੇ ਕਿਸੇ ਅਣਪਛਾਤੇ ਵਾਹਨਾਂ ਨਾਲ ਜਾ ਟਕਰਾਈਆਂ ਜਿਸ ਕਾਰਨ ਇਨੋਵਾ ਕਾਰ ਅਤੇ ਸਵਿਫਟ ਕਾਰ ਦਾ ਕਾਫੀ ਜਿਆਦਾ ਨੁਕਸਾਨ ਹੋ ਗਿਆ ਪਰ ਉਕਤ ਹਾਦਸੇ ਚੋਂ ਸੁੱਖ ਦੀ ਗੱਲ ਇਹ ਰਹੀ ਕਿ ਗੱਡੀਆਂ ਵਿੱਚ ਸਵਾਰ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਮਮੂਲੀ ਸੱਟਾਂ ਲੱਗੀਆਂ ਮੌਕੇ ਤੇ ਪਹੁੰਚੀ ਕੀਰਤਪੁਰ ਸਾਹਿਬ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਹਾਈਡਰੇ ਦੀ ਮਦਦ ਨਾਲ ਉਕਤ ਵਾਹਨਾਂ ਨੂੰ ਸੜਕ ਵਿੱਚੋਂ ਪਾਸੇ ਕਰਵਾ ਕੇ ਆਵਾਜਾਈ ਨੂੰ ਚਾਲੂ ਕਰਵਾ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਅਤੇ ਇਸ ਸੰਬੰਧ ਵਿੱਚ ਪੁਲਿਸ ਥਾਣਾ ਕੀਰਤਪੁਰ ਸਾਹਿਬ ਦੀ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਅਗਲੀ ਕਾਰਵਾਈ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਹੈ।
0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowAug 23, 2025 06:16:56Shahdol, Madhya Pradesh:
शहडोल जिले में 12 घंटे में आफत की बारिश , स्कूल परिसर बना तालाब, मासूमों की जिंदगी खतरे में सड़के नदी में तब्दील,लोगो के घरों में भरा पानी, जिले में अब तक दर्ज की गई 831.1 मि.मी. औसत वर्षा...
एंकर-शहडोल में आफ़त की बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कहीं सड़कें नदी में तब्दील हो गईं तो कहीं स्कूल तालाब बन गए। हालात ऐसे हैं कि मासूम बच्चे पानी में भीगते हुए जान जोखिम में डालकर स्कूल आने-जाने को मजबूर हैं। जिले में अब तक 831.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
वीओ01-शहडोल जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। धनपुरी नगर के वार्ड क्रमांक 17 स्थित शासकीय प्राथमिक पाठशाला धनपुरी नंबर बाजार का पूरा परिसर जलमग्न हो गया।
स्कूल में घुटनों-घुटनों तक पानी भर गया है। मासूम छात्र बारिश और जलभराव के बीच होकर स्कूल पहुंचते हैं। हालात इतने खतरनाक हैं कि कभी भी बच्चे फिसलकर चोटिल हो सकते हैं या किसी बड़ी अनहोनी का शिकार हो सकते हैं।
वीओ02-भारी बारिश ने नालियों और जल निकासी की बदहाल व्यवस्था की पोल खोल दी है। न सिर्फ स्कूल बल्कि आसपास की सड़कों पर भी पानी भर गया। लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी से हर साल यही हालात बनते हैं और बारिश आते ही स्कूल तालाब में तब्दील हो जाता है।
बाइट – 01 (शाजिद, छात्र)
“हर बार बारिश में यही हाल हो जाता है, स्कूल में पानी भर जाता है। हमें डर लगता है कि कहीं फिसल न जाएं या कुछ अनहोनी न हो जाए।”
0
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 23, 2025 06:16:47Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर जिले मे लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही है ,ताजा मामला छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देरी रोड का है , जहाँ एक परिवार अपने गांव गया था ,तभी चोरो ने मौका पाकर बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया ,सूने घर से चोरो ने मकान के अंदर जाकर अलमारी को तोड़कर उसमे से एक लाख के सोने ,चांदी के आभूषण सहित पांच हजार नगद चुराकर ले गये ,चोरी की सूचना पीडित परिवार ने थाने मे दी ,चोरी की घटना को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होने रास्ते सीसीटीवी कैमरे तलाशे तो दो बदमाश रात मे बैग लेकर भागते दिख रहे है ।
बाइट.. दीपेश पटैरिया-परिजन
बाइट.. ग्याशी कुशवाहा,प्रत्यक्ष दर्शी
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 23, 2025 06:16:41Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कुत्तों, खासकर आवारा कुत्तों को लेकर एक अहम आदेश जारी किया है। लेकिन सिम्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इन दिनों एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने के लिए लगातार मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। रोजाना यहां 90 से 100 लोग रेबीज का टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। और कई बार तो यह संख्या 100 से अधिक भी हो जाती है। हालत यह है कि सुबह से ही अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में लंबी कतारें लग जाती हैं।दरअसल,बरसात के मौसम में कुत्तों और अन्य पालतू जानवरों के काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ जाती हैं। इस वजह से बड़ी संख्या में डॉग बाइट के शिकार लोग एंटी रेबीज का टीका लगवाने अस्पताल पहुंच रहे हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों और शहर के आसपास के क्षेत्रों से मरीज बड़ी संख्या में सिम्स का रुख कर रहे हैं।सिम्स मेडिकल कॉलेज सुपरिंटेंडेंट लखन सिंह ने कहा कि सिम्स में रोजाना जितनी संख्या में मरीज आ रहे हैं, सभी को व्यवस्थित तरीके से एंटी रेबीज का टीका लगाया जा रहा है। हालांकि भीड़ ज्यादा होने की वजह से मरीजों को कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है, लेकिन किसी को भी बिना टीका लगाए वापस नहीं भेजा जा रहा।इस विषय में जब सिम्स अधीक्षक लखन सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पताल में टीके की कोई कमी नहीं है। उनके मुताबिक पर्याप्त मात्रा में स्टॉक मौजूद है और सभी मरीजों को वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और घबराने की जरूरत नहीं है।सिम्स अस्पताल बिलासपुर में एंटी रेबीज वैक्सीन की मांग इन दिनों काफी बढ़ गई है। रोजाना सैकड़ों मरीज कतार में लगकर टीका लगवा रहे हैं। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने साफ किया है कि उनके पास पर्याप्त स्टॉक है और मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
बाइट - डॉ. लखन सिंह
(अधीक्षक सिम्स अस्पताल)
0
Report
DPdnyaneshwar patange
FollowAug 23, 2025 06:16:35Dharashiv (Osmanabad), Maharashtra:
धाराशिव....
DHARA_AGITATION
धाराशिव जिल्ह्यात महिलांचा रौद्र अवतार.
दारूबंदीसाठी महिला आक्रमक,
पाच ते सहा दुकानातील दारूच्या बाटल्या फोडल्या.
दारू दुकानांची तोडफोड
अँकर
धाराशीवच्या केशेगाव येथील शंभर ते दोनशे महिलांनी एकत्र येऊन गावातील अवैध दारूच्या दुकानातील देशी दारूच्या बाटल्या रस्त्यावर फोडून टाकल्या... तर संतप्त महिलांनी अवैद्य दारू दुकानांची तोडफोड केली. दारू दुकानदारांनाही महिलांनी घ्यावा घालत समज दिली. केशेगाव मध्ये महिलांचं हे रौद्ररूप पाहायला मिळालं. साडेचार हजार लोकसंख्येच्या या गावात पाच ते सहा दुकानातून अवैध दारू विक्री केली जाते,मात्र पोलीस प्रशासन हप्ते घेऊन दारू दुकानदारांना अभय देत असल्याने गावातील महिला आक्रमक झाल्या.. गावात दारू विक्रीमुळे अनेकांचे संसार उध्वस्त झाले मात्र गावकारभारी आणि पोलिसांच्या वरदहस्तामुळे दारूचा खुलेआम बाजार बोकाळल्याने महिलांनी टोकाचे पाऊल उचलत गावातील दारू उध्वस्त केल्याने अवैध दारू विक्री करणाऱ्या दुकानदाराचे धाबे दणाणले आहेत. पोलिसांनी मात्र अद्याप पर्यंत या अवैद्य दारूकरिता विरोधात कोणतीही कारवाई केलेली नाही
Sound byte
0
Report
AAAbhishek Aadha
FollowAug 23, 2025 06:16:10Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसायटी के पाईन टावर में बीती रात कुछ लोग लिफ्ट में फंस गए.... इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.... वायरल वीडियो में बिल्डिंग में रहने वाले लोग लिफ्ट में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बिल्डिंग के मेंटेनेंस ऑफिस का कहना है की लिफ्ट फंसने के तुरंत बाद ही तकनीकी सहायता उपलब्ध करा दी गई थी और 10 से 15 मिनट में लोगों को बाहर निकाल लिया गया था...... हालांकि इस बारे में सोसाइटी में रहने वाले लोगों से लेकर बिल्डिंग के मेंटेनेंस और सिक्योरिटी से जुड़े लोग कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं.....
0
Report