Back
बेगूसराय में मोहर्रम: ताजिया जुलूस ने किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन!
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में मोहर्रम का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मोहर्रम के पर्व को लेकर प्रशासन के द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिससे कि कहीं भी असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी प्रकार का बलवा ना फैलाया जा सके। इसके लिए जगह-जगह पुलिस की भी तैनाती की गई है। बीती देर रात ताजिया जुलूस निकाली गई जो शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरती हुई देर रात पुनः अपने स्थान पर पहुंची। नगर थाना क्षेत्र में निकाली गई इस ताजिया जुलूस में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे जुलूस में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के द्वारा पारंपरिक अस्त्र शस्त्रों से कई तरह के करतब दिखाए जा रहे थे। जिला प्रशासन की निगरानी में यह ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण एवं सद्भाव तरीके से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jaisalmer, Rajasthan:
फतेहगढ़ जैसलमेर
फतेहगढ़ उपखंड में स्थित पुलिस चौकी में तहसीलदार पपाराम व सांगड थाना अधिकारी बाबुराम डेलू ने सीएलजी सदस्यों से मोहर्रम त्योहार को आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाने का आग्रह किया गया।
पुलिस चौकी में सीएलजी सदस्यों से त्योहार को आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाने का आग्रह किया गया।
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - बाबा श्याम के मासिक मेले में जल सेवादारों की गुंडागर्दी, एडवोकेट से मारपीट पर व्यापारियों में रोष,
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में देवशयनी एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा में लगे जल सेवादारों पर गुंडागर्दी का गंभीर आरोप लगा है। श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा मेला क्षेत्र में तैनात जल सेवादारों ने स्थानीय एडवोकेट बहादुर शेषमा के साथ जबरदस्त मारपीट की जिससे नगर में आक्रोश फैल गया।जानकारी के अनुसार एडवोकेट बहादुर शेषमा अपने घर से कार्यालय जा रहे थे तभी लखदातार मेला मैदान के पास जल सेवा कैंप के सेवादारों ने उन्हें जबरन रोक लिया। एडवोकेट शेषमा ने खुद को स्थानीय निवासी बताते हुए पहचान पत्र भी दिखाया लेकिन सेवादारों ने उनकी बात नहीं मानी। उल्टा गाली-गलौच करते हुए लात-घूंसे और डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान उनकी गले की सोने की चेन और 20 हजार रुपये नकद भी छीन लिए गए।घटना के वक्त मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने एडवोकेट शेषमा को कार्ड दिखाने के बाद जाने की अनुमति दी लेकिन सेवादारों ने पुलिस की बात भी अनसुनी कर दी। घटना की सूचना मिलते ही व्यापार मंडल अध्यक्ष सोनू जोशी व मीडिया प्रभारी राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और भीड़ से एडवोकेट को छुड़ाया।इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश फैल गया। व्यापारियों ने खाटूश्यामजी थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके से आधा दर्जन सेवादारों को हिरासत में ले लिया है और एडवोकेट शेषमा की शिकायत पर 20-25 अज्ञात सेवादारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।व्यापार मंडल ने ऐसी घटनाओं को धार्मिक नगरी की गरिमा के खिलाफ बताते हुए भविष्य में दोबारा न हो इसके लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
बाईट - बहादुर मल शेषमा, एडवोकेट खाटूश्यामजी (लाल शर्ट)
बाईट - सोनू जोशी, अध्यक्ष व्यापार मण्डल खाटूश्यामजी, ( सिर पर तोलिया)
0
Share
Report
Jaisalmer, Rajasthan:
नाचना जैसलमेर
पंचायत समिति नाचना की ग्राम पंचायत आकाल का तला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सम्बल अंत्योदय शिविर का आयोजन किया गया
इस शिविर में लोगो की जनसमस्याओं का निराकरण किया गया विकास अधिकारी सुरेश चंद्र वर्मा ने समस्याओ का हाथो हाथ निराकरण के निर्देश दिए!
0
Share
Report
Pakur, Jharkhand:
सलग - बिग एक्शन / 6 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - ABT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है...पुलिस ने हिरनपुर थाना क्षेत्र के तोड़ाई में एक बंद घर में हुए चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है...अपराधियों की पहचान नयन मंडल और सोहन साहा के रूप में हुई है... जो हिरनपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं... पुलिस ने उनके पास से चोरी के जेवरात और एक बाइक ओर मोबाइल बरामद की है...पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर मामले का खुलासा किया है...पुलिस ने बताया की पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है...इंस्पेक्टर अनिल गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले की जानकारी दी... बताया की बीते 1 जुलाई को हिरनपुर थाना में चोरी की घटना दर्ज की गई थी...पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है...
बाइट -1-2-अनिल गुप्ता, इंस्पेक्टर, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़
0
Share
Report
Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
गंदे नाले में गिरकर एक अधेड़ की हुई मौत। जाँच में जुटी पुलिस।
धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में शनिवार की देर रात एक अधेड़ व्यक्ति की गांव के बड़े नाले में गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही स्व. सुधीर सिंह के 47 वर्षीय पुत्र हीरा सिंह के रूप में की गई है।जानकारी के अनुसार, हीरा सिंह शनिवार रात गांव खाना खाकर गांव की और घूमने के लिए गया था लेकिन वह देर रात घर नहींआये थे वही रविवार की सुबह ग्रामीणों को पता चला की हीरा सिंह नाले में गिरा पड़ा हुआ है और उसकी मौत हो गई ,जिसके बाद परिजन को इसकी सुचना दी। जिसके बाद परिजनों घटना स्थल पर पहुचे। बताया जाता है कि मृतक अपने परिवार के साथ पटना में रहकर मजदूरी करते थे। आगामी 30 नवंबर को उनकी बड़ी बेटी पायल कुमारी की शादी तय थी, जिसकी तैयारी के सिलसिले में वे हाल ही में गांव लौटे थे और घर की मरम्मत करा रहे थे।
वाइट :परिजन
वाइट : परिजन
सूचना मिलते ही धरहरा थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है ।और मामले की जाँच में जुट गई है
0
Share
Report
Jhabua, Madhya Pradesh:
ये शब्द झाबुआ जिले की अमरगढ़ गांव की कनक पाटीदार के हैं। एक युवती जो ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर 2 जुलाई से लापता है।
लापता होने से पहले कनक ने एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें उसकी आंखों से बहते आंसू, कांपती आवाज और टूटा हुआ मन साफ़ नजर आता है।
करीब 2 मिनट 47 सेकंड के इस वीडियो में कनक ने मानसिक प्रताड़ना की बात कही है। उसने अपनी स्थिति से हार मानने जैसी भावनाएं व्यक्त कीं, और यही बात इस घटना को और भी गंभीर बना देती है।
अब मुझे मत ढूंढना... एक डर, एक वेदना
कनक के शब्द किसी फिल्मी स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं है। वे एक हकीकत हैं, जो आज हजारों लड़कियों के जीवन में किसी न किसी रूप में घट रही है। लेकिन कनक ने अपनी बात कैमरे के सामने रखी।
गुमशुदगी की रिपोर्ट : ससुराल और मायका दोनों ने दर्ज कराई
2 जुलाई की शाम को कनक की गुमशुदगी की रिपोर्ट सबसे पहले ससुराल पक्ष द्वारा दर्ज कराई गई थी। लेकिन जब वीडियो सामने आया, तो युवती के माता-पिता ने भी पेटलावद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई और ससुरालवालों पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए।
तलाश जारी है, उम्मीद ज़िंदा है
पेटलावद थाना प्रभारी निर्भय सिंह भूरिया ने बताया कि कनक की तलाश के लिए सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की जा रही है और हर सुराग को गंभीरता से लिया जा रहा है।
हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कनक को जल्द से जल्द खोज लिया जाए : थाना प्रभारी।
पति निकला ढूंढने....वीडियो किया जारी
लापता कनक के पति चेतन पाटीदार ने भी एक वीडियो जारी किया हे....जिसमें उन्होंने कहा कि में मेरी दुकान पर गया था जब शाम को घर आया तो पता चला मेरी पत्नी घर पर नहीं हे....मेरे पाता पिता भी उस दिन दिनभर खेत में थे....मेरी पत्नी और मेरा कोई झगड़ा नहीं हे....
0
Share
Report
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर में रविवार की सुबह से लगातार बारिश का दौर जारी है। सुबह 8:30 से दोपहर 12:30 बजे के बीच शहर में 2 सेंटीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई। 4 घंटे की बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी है। शहर के कई इलाके प्रभावित हुए है। कई जगहों में नाली निकासी नहीं होने से पानी जाम हो गया है। वहीं, मुख्य मार्गों में भी पानी भरा है। बंधवापारा कालोनी भी बारिश के पानी से भर गया है। कलेक्टर संजय अग्रवाल स्थिति का जायजा लेने निकले।नगर निगम ने पिछले 3 सालों में 18 करोड़ रुपए खर्च कर चार बड़े नालों का निर्माण किया है। एक दिन पहले से जारी बारिश के कारण श्रीकांत वर्मा मार्ग, विद्यानगर, मिनीमाता चौक, भारतीय नगर रोड, बंधवापारा और ओमनगर जरहाभाठा में जलभराव की स्थिति बन गई है। यहां के रहवासियों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना
पड़ रहा है।बिलासपुर कलेक्टर ने अलर्ट जारी कर दिया गया है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है ताकि निकले बस्ती में पानी जमा होने की दशा में वहां पर राहत और बचाव का कार्य किया जा सके। बारिश की वजह से अरपा नदी का जल स्तर भी बढ़ता जा रहा है।
रिपोर्टर शैलेंद्र सिंह ठाकुर वॉकथ्रू
0
Share
Report
Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :-त्यौहार पर अलर्ट हुई पुलिस
anchor :- मध्य प्रदेश का धार एक अति संवेदनशील जिला है यहां पर त्यौहारी सीजन में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ जाता है मोहर्रम कों लेकर जिलेभर में प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है धार ASP विजय डावर ने बताया धार शहर में लगभग 4 सौ पुलिस के जवान तैनात किये गए है जिले में पुलिस सोशल मीडिया पर भी नज़र रख रही है डॉग स्कॉट, CCTV सहित दंगारोधी दल भी अलर्ट है उन्होंने बताया शहर सहित जिलेभर में शांति व्यवस्था कायम है उन्होंने लोगों से भी शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की खास बातचीत की जी मीडिया संवाददाता कमल सोलंकी ने
121
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में रविवार को शहर सहित जिले भर में मोहर्रम का जुलूस निकला गया। शहर की सभी मस्जिदों के मोहर्रम सुबह लगभग 10 बजे अपने मुकाम से रवाना हुए जो निर्धारित मार्ग से होते हुए देर रात बड़ला चौराहा स्थित करबला पहुंचेंगे। जहां ताजिए शहराब किये जायेगी। इससे पहले शनिवार को कत्ल की रात मनाई गई।
गांधीनगर, आरके कालोनी एवं स्टेशन मस्जिद के मोहर्रम बाद नमाज इशा रवाना होकर स्टेशन चौराहा पहुंचे। जहां से सदर बाजार, गोल प्याऊ चौराहा तथा नीलगरों के चौक होते हुए देर रात पुरानी धानमंडी चौक में एकत्र होंगे। जहां से सभी मोहर्रम एक साथ होकर राय जी मोडा की गली, मंगला चौक तथा सर्राफा बाजार होते सुबह चार बजे अपने अपने मुकाम की और प्रस्थान कर गए। आज रविवार को मुकाम फिर से कर्बला की और रवाना हुआ। कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने मोर्चा संभाले रखा।
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV+HYPER KHABAR...
जिला:--KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:--बानसूर
जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:--Amit_yadav
लोकेशन:--बानसूर
Mob:--9694131304
Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022
इंट्रो:--बानसूर(कोटपूतली-बानसूर).....बानसूर से सांथलपुर जाने वाला मुख्य मार्ग बदहाल स्थिति में है। यह सड़क 40 गांवों और ढाणियों को जोड़ती है। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामगोपाल यादव ने बताया कि इस मार्ग से हजारों लोग रोजाना यात्रा करते हैं। यह रास्ता नांगल भावसिंह, लोयती, कोठिया से होते हुए सांगटेड़ा नेशनल हाईवे तक जाता है। बानसूर बाईपास से लोयती एमडीआर तक का हिस्सा खड्डों से भरा है।
ढाणी नोंदावाली के पास स्थिति सबसे खराब है। यहां साल भर नाले जैसा पानी बहता रहता है। नगरपालिका बाजार का कचरा भी इसी मार्ग पर डाल रही है। इससे दोपहिया वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।
सैकड़ों स्कूली बच्चे रोजाना इसी रास्ते से स्कूल-कॉलेज जाते हैं। कई बार गंदगी में गिरने या कपड़े खराब होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ता है। स्थानीय लोगों के अनुसार हर दूसरे दिन कोई दोपहिया वाहन चालक गिर जाता है।
बाइट:– रामगोपाल यादव ग्रामीण....
0
Share
Report