Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sirsa125055
मोहनलाल का बड़ा ऐलान: सेवा पखवाड़ा 20 सितंबर से!
VKVIJAY KUMAR
Sept 06, 2025 12:33:24
Sirsa, Haryana
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस। कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश संगठन 20 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा चलायेगा। पूरा उतरी भारत बाढ़ की चपेट में है, बाढ़ से बहुत नुकसान पहुंचा है । प्रदेश सरकार व्यापक प्रबन्ध कर रही है। हमने अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हुए हैं। यह प्राकृतिक आपदा है। अभी हमारी पार्टी सेवा पखवाड़ा चलाएगी, 17 सितंबर को नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन है व 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती है। इस दौरान हम 12 सेवा कार्य अभियान करेंगे। 17 सितंबर को जिला व मंडल स्तर पर रक्तदान शिविर होगा। इसके बाद 3 अक्टूबर को युवा मैराथन होगी। युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे, स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जायेगा। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन जी ने जीएसटी स्केब में बदलाव की घोषणा की है जिससे जनता को सीधा फायदा होगा। बहुत सी रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती मिलनी शुरू हो जाएंगी। हमारा लक्ष्य देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का है। पत्रकारों द्वारा घग्गर से नुकसान होने पर बोलते हुए कहा कि अन्य राज्यो की स्थिति देखते हुए हरियाणा में हालात अभी तक ठीक है। हमारी सरकार द्वारा गांवों में जोहड़ बनवाये गये है। ड्रेनों व नेहरू की समय पर सफाई करवाई गई थी। इस लिए नुकसान कम हुआ है। अबकी बार बारिश का 36 वर्षों का रिकार्ड टूटा है। सरकार द्वारा बाढ़ से बचने के उचित प्रभन्ध है। महिलाओं के सशक्तिकरण पर बोलते हुए कहा कि 2024 विधानसभा चुनाव के हमारे संकल्प पत्र में महिलाओं के सम्मान की बात थी। माननीय मुख्यमंत्री जी ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के माध्यम से महिलाओं के लिए 2100रुपये देने की घोषणा की है। विपक्ष द्वारा बाढ़ के उचित प्रबन्ध न होने के आरोप लगाने पर कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ आरोप लगाना है। हरियाणा के हालात ठीक है । हमारे पास व्यापक प्रबंध है। 1 सितंबर पर सिरसा के 50 साल पूर्ण होने पर भी सिरसा की हालात खराब सड़क टूटी ,सीवर लाइन खराब होने के सवाल पर कहा कि 2014 से पहले के सिरसा और आज के सिरसा की स्थिति में बहुत अंतर है। आप सिरसा में पहले की सुविधा देख लीजिए और आज सुविधा देख लीजिए। बाढ़ से हुए नुकसान पर बोलते हुए कहा की प्रदेश सरकार ने बाढ़ से हुए नुकसान के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल खिला हुआ है इसके लिए सीएससी सेंटर पर भी जाने की जरूरत नहीं है जिसके पास भी एंड्रॉयड फोन है वह फोन से ही जानकारी अपलोड कर सकता है बाढ़ पोर्टल नुकसान अपलोड करवाये। हमने अधिकारियों को नुकसान के आकलन और गिरदावरी के लिए आदेश दिए हुए हैं। विपक्षी विधायक द्वारा अधिकारियों द्वारा फोन ना उठाने के आरोप पर बोलते हुए कहा कि विपक्ष के विधायकों का तो काम ही आरोप लगाना है। हमने सभी अधिकारियों को आदेश दिए हुए हैं कि वह जनता के कामों के लिए फोन उठाएं । अधिकारी भी जनता की समस्या सुन रहे हैं ,समाधान शिवर लगा रहे हैं। राजनीतिक लोगों का काम आरोप लगाना ही होता है।
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 06, 2025 15:49:18
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर- राकेश भारद्वाज विधानसभा- बिलाड़ा इनफार्मर- माधुसिंह मो-9414024661 @MRajSaini3 पीपाड़सिटी (जोधपुर) विजुअल सहित खबर बुलेटिन के लिए हेडिंग...... गणपति बप्पा मोरया... अगले बरस तू जल्दी आ! ढोल-ताशों की गूंज और बारिश के बीच दी गई बप्पा को भावभीनी विदाई एंकर.... अनंत चतुर्दशी पर शनिवार को पीपाड़ की सड़कों पर भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। सैकड़ों श्रद्धालु भारी बारिश के बावजूद "गणपति बप्पा मोरया... अगले साल जल्दी आना" के जयघोष के साथ विसर्जन यात्रा में शामिल हुए। ढोल-ताशों और डीजे की धुन पर झूमते श्रद्धालु, गुलाल उड़ाते युवा और पुष्पवर्षा के बीच 35 वार्डों से निकली गणेश प्रतिमाएं शहर के मुख्य मार्गों—सब्जी मंडी रोड, इलाजी बाजार, अस्पताल रोड और मुख्य बाजार से होती हुई सांपासर सरोवर पहुंचीं। यहां पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन कराया। प्रतिमा विसर्जन का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अर्जुनलाल गर्ग के द्वारा किया गया। सड़कों पर गुलाल और रंगों की बौछार ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी रखी गई, वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भोपालसिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। साथ ही एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीमे भी सांपासर तालाब पर मौजूद रही। श्रद्धा और उमंग के साथ संपन्न हुआ यह आयोजन लोगों के दिलों में बप्पा के प्रति अगाध आस्था का प्रतीक बन गया।
4
comment0
Report
MJManoj Jain
Sept 06, 2025 15:49:03
Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र में अन्नत चौदस के अवसर पर गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए ग्राम फावका के दो किशोरों में से एक किशोर पानी में डूब गया। रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा लेकिन बालक का पता नहीं चला। अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया। थाना प्रभारी पी.के. व्यास ने मोबाइल पर बताया कि शनिवार शाम ग्राम फावका निवासी आयुष (16) पिता सुरेन्द्र सिंह अपने साथी के साथ मेघाखेड़ी बांध पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथ गए किशोर ने तत्काल गांव वालों को सूचना दी। इस स्थान पर गणेश प्रतिमा विसर्जन करने की अनुमति भी नहीं थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया गया। लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण रात में रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा। किशोर की तलाश में दो घंटे तक रेस्क्यू किया गया। रविवार सुबह पुनः खोजबीन शुरू की जाएगी। सुबह एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर फिर से रेस्क्यू किया जाएगा। इधर गांव वाले और परिजन दोनों किनारों पर किशोर की तलाश में बैठे हुए हैं। घटना से गांव में शोक और मायूसी का माहौल है।
3
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 06, 2025 15:48:11
Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79 जोधपुर---भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा तीन दिवसीय जोधपुर प्रवास के बाद देर शाम को विशेष विमान से दिल्ली लौट गए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा 04 सितम्बर को जोधपुर पहुंचे थे। जोधपुर में लाल सागर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक में शामिल होने के लिए जोधपुर आए थे। आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा भी समन्वय बैठक में शामिल हुए। कई अहम मामलों पर मंथन किया गया। आरएसएस के 100 साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ ही 2 अक्टूबर विजयादशमी के अवसर पर पूरे देशभर में विविध प्रकार के आयोजन होने पर चर्चा हुई। 4 सितंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक में इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की अगवानी के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी 04 सितम्बर को प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड के साथ जोधपुर आए थे। वही 05 सितम्बर को भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा एवं आरएसएस प्रमुख डॉ भागवत से मुलाकात के लिए जोधपुर आए थे। तीन दिवसीय प्रवास के दौरान आरएसएस की अहम बैठकों मे शामिल होने के बाद आज देर शाम को विशेष विमान से दिल्ली लौट गए। लाल सागर से कडी सुरक्षा के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा शहर विधायक अतुल भंसाली के साथ सीधे एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट पर प्रभारी मंत्री मदन दिलावर, विधायक अतुल भंसाली ,विधायक देवेंद्र जोशी,विधायक बाबूसिंह राठौड ,भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल, देहात दक्षिण जिला अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी,देहात उत्तर जिला अध्यक्ष ज्योति जानी ,महापौर वनिता सेठ,राजसिको के पूर्व अध्यक्ष मेघराज लोहिया ने स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने एयरपोर्ट पर कई कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के साथ ही उनको भाजपा का दुपट्टा पहनाकर उनका सम्मान भी किया।
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Sept 06, 2025 15:48:06
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
मैहर स्थित मां शारदा मंदिर का रोपवे अगले नौ दिनों तक बंद रहेगा। कंपनी के मुताबिक आगामी 8 सितंबर से 17 सितम्बर तक कंपनी ने रोपवे बंद करने का फैसला किया है। यह फैसला नवरात्रि मेले की तैयारियों को लेकर किया गया है। संचालक कंपनी रोपवे का मेंटनेंस कर रही है। नवरात्रि के त्यौहार में अब कुछ दिन ही बचे हैं। ऐसे में मैहर के त्रिकूट पर्वत पर विराजी मां शारदा देवी का मंदिर प्रशासन भी तैयारियों में लग गया है। हर वर्ष लाखों की संख्या में भक्तगण माता रानी की दर्शन करते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन भी यहां तैयारियों में लग गया है। साथ ही व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में जुटा है। शारदा मंदिर तक पहुंचाने वाले रोपवे को 08 सितंबर से बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद रोपवे की शुरुआत 18 सितंबर से होगी। दरअसल, आगामी दिनों में शुरू हो रहे नवरात्रि मेले के व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय प्रशासन सजग है। मेले से पहले रोपवे का मेंटेनेंस किया जाना है। इसका ख्याल रखा जा रहा है कि मेले के दौरान कोई खामी नहीं आए। मेंटेनेंस के दौरान मशीनरी का मेंटेनेंस करने के साथ ही सिक्योरिटी चेक भी होगा। रोपवे ऑपरेट करने वाली दामोदर रोपवे कंपनी के प्रबंधन ने इसकी जानकारी मंदिर प्रबंध समिति और जिला प्रशासन को दी है। जिसके बाद से एडवाइजरी जारी कर सभी भक्तों को 10 दिनों तक रोपवे बंद रहने की जानकारी दी गई है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 06, 2025 15:47:57
Jodhpur, Rajasthan:
जिला संवाददाता-राकेश भारद्वाज इन्फॉर्मर-भीम राज खत्री Mobile No-94144-40408 District-जोधपुर Local Location-तिंवरी @RajTinwari तिंवरी(जोधपुर)- तिंवरी में आज फिर हुई तेज हवाओं के साथ बारिश देर शाम 20 मिनट हुई झमाझम बारिश बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता पहले से ही खेतों में हो रखा है जलभराव अब फिर बारिश होने से फसलों में होगा खराबा किसानों को सताने लगी फसलों में खराबे की चिंता अत्यधिक जलभराव होने से फसलों में होगा खराब हजारों हेक्टेयर रकबे खड़ी है मूंगफली, कपास, मिर्च व अन्य फसलें कृषि बेल्ट है तिंवरी क्षेत्र
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 06, 2025 15:47:27
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 0609JALG_YAWAL_DEAD_BODY_BOY Assigned by - Date- 06-09-25 File _VDO 2Photo Byte - जळगाव जळगाव जिल्ह्यातील यावल येथे बेपत्ता 6 वर्षीय मुलाचा शेजारच्या घरात आढळला मृतदेह Ancr - जळगाव जिल्ह्यातील यावल येथे काल सायंकाळपासून बेपत्ता असलेल्या एका सहा वर्षीय मुलाचा शेजारच्याच घरात एका कोठीमध्ये मृतदेह आढळून आल्याचा धक्कादायक प्रकार समोर आला असून सदर घटना उघडकीस येताच यावल शहरात एकच खळब उडाली आहे. या घटनेमुळे यावल शहरात तणावपूर्ण वातावरण निर्माण झाले असून घटनेची माहिती मिळताच पोलिसांनी घटनास्थळी धाव घेतली असून सद्यस्थितीत पोलिसांनी परिस्थितीवर नियंत्रण मिळवले आहे. हन्नान खान वय 6 वर्ष असे मृत बालकाचे नाव असून शुक्रवार सायंकाळपासून बालक बेपत्ता होता मात्र आज शेजारी असलेल्या घराच्या दुसऱ्या मजल्यावर एका कोठीत बालकाचा मृतदेह आढळल्याने यावल शहरात एकच खळबळ उडाली आहे. दरम्यान सदर घटनेमुळे यावल शहरातील बाबूजी पुरा परिसरात मोठा पोलीस बंदोबस्त व दंगा नियंत्रण पथक तैनात करण्यात आले असून सदर घटनेची पोलिसांकडून चौकशी केली जात आहे. बाईट _अशोक नखाते ( अप्पर पोलीस अधीक्षक)
0
comment0
Report
HKHitesh Kumar
Sept 06, 2025 15:47:07
Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR LOCATION -KHAGARIA ANCHOR खगड़िया के अलौली बिधानसभा क्षेत्र के जलकौड़ा मैदान में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक जनसभा को संबोधित किया। प्रशांत किशोर के जनसभा में हजारो की संख्या में कार्यकर्ता प्रशांत किशोर को सुनने के लिए पहूंचे थे। इस दौरान जैसे प्रशांत किशोर मंच पर पहूचे पुरा पंडाल जन सुराज के नारों से गूंज उठा। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने लोगो से अपील किया की आपने लालू नीतीश के कार्यकाल को देखा है। पलायन से लेकर बेरोजगारी बढी है। अब आपलोग को लालू का लालटेन का राज चाहिए की नीतीश मोदी के सरकार चाहिए। यदि आपलोग को जनता की सरकार चाहिए तो जन सुराज को बोट देने की अपील की। साथ ही उन्होंन कहा की मोदी जी का चेहरा देखकर वोट दिए तो मोदी जी देश का राजा है लालू जी का चेहरा देखकर दिए तो लालू जी 15 बरस बिहार का राजा बने नीतीश जी का चेहरा देखकर दिए तो नीतीश जी 20 बरस से बिहार का राजा हैं इस वार अपने बच्चे का चेहरा देखकर वोट दीजिए वो भी पूरा होगा। Byte प्रशांत किशोर,जन सुराज संस्थापक
0
comment0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Sept 06, 2025 15:46:39
Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के बारां दौरे के दौरान पूर्व सरकार ने हुए 66 हजार करोड़ के खान घोटाले पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले मैने खुद ईडी में शिकायत की थी और शिकायत के साथ दिए गए दस्तावजों के आधार पर ईडी ने 66 हजार करोड़ का घोटाला मानते हुए मामला भी दर्ज कर लिया था मगर बाद में इस पर कोर्ट का स्टे आ गया। जिससे यह मामला पेंडिंग है, उन्होंने कहा कि मैं अपने स्टैंड से कभी पलटता नहीं हूं, जैसे ही मामले में न्यायालय का दखल खत्म हो जाएगा हम इसे अंजाम तक पहुंचाकर रहेंगे। आपको बहुत बता दें डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने 2023 के विधानसभा चुनावों से पूर्व जयपुर में एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर पूर्ववर्ती सरकार पर 66 हजार करोड़ के खान घोटाले का आरोप लगाया था और इतना ही नहीं खुद ने ईडी में शिकायत भी की थी मगर अब भाजपा की सरकार बनने के बाद और डॉक्टर साहब के मंत्री बनने के बाद से मामला ठंडे बस्ते में चला गया है और जनता को यह आशंका है कि कई डॉक्टर साहब ने भी तो कहीं कोई सांठ गांठ तो नहीं कर ली। बाइट _किरोड़ी लाल मीणा मंत्री।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 06, 2025 15:46:30
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - के वरुण सागर रोड पर स्थित स्वास्तिक कॉलोनी के जल मग्न होने के मामले मे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज देर शाम विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से बात कर ताजा हालातो की जानकारी ली और प्रभावितो को हर संभव सहायता और राहत पहुंचाने के लिए कहा साथ ही सरकार के स्तर पर हर संभव मदद पहुंचाने के लिए भी आश्वस्त किया है... विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने भी फोन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ताजा हालातो की जानकारी दी और शासन की ओर से किया जा रहे इंतजाम की जानकारी दी.. इस सबके बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आज प्रभावित कॉलोनी पर पहुंचकर लोगों के दुख को सुना हालांकि इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और कहा कि कांग्रेस इस पूरे मामले में राजनीति कर रही है... पुष्टिम अशोक गहलोत ने कहा कि यह आपदा का सबसे कठिन समय है और इस से निपटने के लिए सरकार को प्रभावितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए और एक स्पेशल पैकेज इनको जारी किया जाना चाहिए बाइट - अशोक गहलोत, पूर्व सीएम
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Sept 06, 2025 15:46:22
Hamirpur, Himachal Pradesh:
ऐतिहासिक कंस मेले को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन सख्त, भारी पुलिस बल सहित ड्रोन कैमरों से चप्पे चप्पे की निगरानी की तैयारी,बलवा मॉक ड्रिल के जरिये डीएम एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा। ANK:-हमीरपुर जिले के संवेदनशील मौदहा कस्बे में लगने वाले ऐतिहासिक कंस मेला को सकुशल संपन्न कराने को लेकर डीएम घनश्याम मीना और एसपी दीक्षा शर्मा ने मेला स्थल की तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए इसके साथ ही पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया सुर मेला कमेटी के सदस्यों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।इसके साथ ही मेले की संवेदनशीलता को लेकर रहमानिया इंटर कॉलेज ग्राउंड में बलवा,दंगा नियंत्रण व भीड़ प्रबंधन आदि का मॉक ड्रिल अभ्यास कराया गया।वही मेले के दौरान भीड़ प्रबंधन और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर डीएम घनश्याम मीना ने बताया कि मेले 400 पुलिस के जवानों सहित मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया है और तीसरी आँख ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चप्पे चप्पे की निगरानी की तैयारी की गई है। BYTE:-घनश्याम मीना (जिलाधिकारी हमीरपुर)
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Sept 06, 2025 15:46:15
Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर-पीलीभीत में अब भी कई गांवो में बाढ़ का पानी भरा हुआ है लोग भूखे प्यासे हैं तो वही प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को तमाम तरीके की राहत सामग्री, लंच पैकेट पहुंचाने के दावे कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन के दावों की ही पोल खोल दी है।तस्वीरें बीसलपुर तहसील के कितनापुर गांव की है यह गांव बीते 5 दिनों से चारो तरफ पानी से घिरा है। कुछ घरों में तों इतना पानी है कि लोग छतो पर चढ़ गए है तों कुछ लोग दूसरों के घरों में रहकर गुजारा करने को मजबूर है। हैरत कि बात ये है कि जिला प्रशासन ने इस गांव की सुध ही नहीं ली। न ही अभी तक इन बाढ़ पीड़ितों को कोई राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है। यहां तक की पूरी तरह बाढ़ पीड़ितों की मदद का दावा करने वाले प्रशासन की तरफ से इस गांव में कोई व्यवस्था ही नहीं की गई है। मीडिया ने जाकर जब कवरेज की तों प्रशासन आनन फानन में आज डीएम टीम के साथ गांव पहुंचा औऱ 7 ऐसे लोगों को चिन्हित कर राहत सामग्री दी जिनके घर पानी में डूबे है। अब सवाल यही है कि गांव में पानी ही पानी है औऱ घरों के लोग छतो पर कैद है ऐसे हालातों पर कैसे प्रशासन कि नजर नहीं पहुंची। Byt: बाढ़ पीड़ित Byt: ग्राम प्रधान
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Sept 06, 2025 15:45:57
Sithmara, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- नोएडा से लखनऊ पहुंचकर हरियाणवी मॉडल ने न्याय की गुहार लगाते हुए आत्मदाह का प्रयास किया है CLOSE PTC- बता दें की पीड़िता ने आरोपी उत्तर कुमार के साथ कई हरियाणवी गानों में काम किया है
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 06, 2025 15:45:33
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर SLUG-बेटे ने माँ की ईट से कुछकर की हत्या -40 रुपए के लिए मां को मार डाला -आरोपी बेटे ने पहले माँ को बाल पकड़कर कमरे से खींचा, जमीन पर गिराकर ईंट से सिर कूचकर मार डाला एंकर-कानपुर में 40 रुपए के लिए बेटे ने ईंट से कूच कर मां की हत्या कर दी। पैसे देने से मना करने पर बेटा माँ झगड़ा करने लगा। बचने के लिए मां ने खुद को कमरे के अंदर बंद कर लिया। इस पर बेटे ने ईंट से दरवाजा तोड़ दिया। फिर बाल पकड़कर मां को घसीटते हुए कमरे के बाहर लाया। मां के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई। यह सब देखकर एक पड़ोस की लड़की बीच-बचाव करने दौड़ी, लेकिन गांववालों ने रोज का झगड़ा बताकर उसे रोक दिया। हत्या कर जब बेटा भागने लगा, तो उसी लड़की ने फिर से शोर मचाया। गांववालों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। फिर उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वारदात सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र की है। V/O दरसल पूरा मामला सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के कसिगवां का है। जहां पर आरोपी राजाराम घर पहुंचा। उसने मां से शराब पीने के लिए पैसे मांगे, लेकिन मां राजेश्वरी ने पैसे देने मना कर दिया। इस पर वह गाली-गलौज करने लगा। राजेश्वरी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और अंदर से कुंडी लगा ली। इस पर राजाराम दरवाजे पर ईंट-पत्थर मारने लगा।शोर सुनकर पड़ोस में रहने वाली प्रिया अपने घर की छत पर पहुंची। उसने बताया- मैंने देखा कि राजाराम घर का दरवाजा ईंट से तोड़ रहा है। उसने ईंट से मार-मारकर दरवाजा तोड़ दिया। फिर बाल पकड़कर अपनी मां का घसीटते हुए बाहर लाया। राजेश्वरी चिल्ला रही थीं कि कोई बचाओ, यह मुझे मार डालेगा। मैं दौड़कर गांव के लोगों के पास गई और बताया कि राजाराम अपनी मां राजेश्वरी को मार रहा है। प्रिया ने बताया कि गांववालों ने साथ जाने से मना किया। कहा कि यह तो रोज का झगड़ा है। मैं दौड़कर फिर वापस आई। देखा, राजाराम अपनी मां के सिर पर ईंट से वार कर रहा था। कुछ देर बाद उनकी चीखने की आवाज शांत हो गई।हत्या करने के बाद वह कमरे के अंदर गया। फिर कुछ देर बाद वह घर से बाहर निकलकर भागने लगा गांव वालों आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। बाइट- मनोज म्रतक का बड़ा बेटा- बाइट-प्रिया यादव पड़ोसी
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 06, 2025 15:45:25
Bhilwara, Rajasthan:
खबर लोकेशन –शाहपुरा जिला रिपोर्टर दिलशाद खान इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार मो –9001494573 @Bherulalluxkar शाहपुरा में अतिवृष्टि से उत्पन्न हालातो को लेकर विधायक लालाराम बैरवा ने शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की, बैठक में बरसात से उत्पन्न हुए हालात को लेकर अधिकारियों से बिंदु वार चर्चा की, विधानसभा क्षेत्र के फुलिया शाहपुरा बनेड़ा सेक्टर के उपखंड अधिकारियों तहसीलदार एवं विकास अधिकारियों के साथ क्षेत्र पर उत्पन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए गए साथ ही आपदा से बने हालातो की प्रगति रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार को भेजने की बात कही। बाइट विधायक लालाराम बेरवा
0
comment0
Report
Sept 06, 2025 15:44:53
Unnao, Uttar Pradesh:
आज गणेश विसर्जन का अंतिम दिन रहा भक्त शुक्लागंज के राजा के दर्शन करने के लिए गणपति बप्पा मोर्या के जयकारे लगाते हुये बप्पा को भावभीनी विदाई देने के लिए गगनी खेड़ा झील पहुचे भीड़ अधिक होने के कारण अपर पुलिस अधीक्षक/सीओ सिटी दीपक यादव एवं गंगाघाट प्रभारी अजय कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ व्यवस्था की कमान संभाली भीड़ को नियंत्रित कर मार्ग सुगम किया वही सुरक्षा की दृष्टि से गगनी खेड़ा झील के आसपास भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा पालिका द्वारा घाट पर साफ सफाई व प्रकाश व्यवस्था के साथ गोताखोर लगाये।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top