Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thane400601
मनसे कामगारांनी पंचायत समितीवर धरणे आंदोलन सुरू केले!
UJUmesh Jadhav
Aug 13, 2025 10:08:06
Thane, Maharashtra
मनसे कामगार कर्मचारी सेनेचा पंचायत समिती विरोधात धरणे आंदोलन.. ॲंकर... मनसे मनपा कामगार कर्मचारी सेना यांच्या वतीने सफाई कामगारांवर होणाऱ्या अन्याया विरोधात तसेच, कामगारांचे विविध प्रश्न व समस्या सोडविण्यासाठी पंचायत समिती गटविकास अधिकारी यांच्या विरोधात पंचायत समितीच्या आवारामध्ये धरणे आंदोलन सुरू करण्यात आले आहे. यावेळी प्रशासकीय अधिकारी व गटविकास अधिकारी यांच्या विरोधात घोषणाबाजी देखील करण्यात अली. शासनाकडून कामगारांवर होणाऱ्या अन्यायाला चाप बसावा व कामगारांना न्याय मिळावा याच अपेक्षेने भिवंडी शहर युनिट अध्यक्ष संतोष साळवी यांच्यासह अनेक कार्यकर्ते पंचायत समितीमध्ये आंदोलनात बसले आहेत. जो पर्यंत लेखी प्रशासनाकडून कोणत्याही प्रकारचं लेखी आश्वासन मिळत नाही तो पर्यंत आंदोलन थांबवणार नाही असे मत यावेळी आंदोलन कर्त्यांनी व्यक्त केले.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRAMAN KHOSLA
Aug 13, 2025 11:50:23
Hoshiarpur, Punjab:
ब्यास दरिया किनारे हिमाचल के तहसील इंदौरा का गांव मंड भूंगरमा जहां पानी ने कई घर और खेत किए तबाह। तीन मंजिला घर गिरने की कगार पर। लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षि जगह पर पहुंचाया पर 2 पालतू कुत्ते अभी भी कर रहे हैं घर की रखवाली। ब्यास दरिया में आई बाढ़ के कारण हिमाचल के जिला कांगड़ा में कई घर तबाह हो गए। हिमाचल के जिला कांगड़ा का गांव मंड भूंगरमा जहां पर कई घर ब्यास दरिया में आए उफान की भेंट चढ़ गए। हिमाचल सरकार द्वारा कई जगहों से लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है परंतु लोगों के घर इस पानी ने तबाह कर दिए। इसी दौरान एक करोड़ों रूपये का तीन मंजिला मकान भी अब पानी की भेंट चढ़ता जा रहा है। लगातार पानी बढ़ने के कारण घर की नींव तक पानी पहुंच चुका है और कुछ समय में यह घर भी बाकी घरों की तरह गिरकर ब्यास में समा जाएगा। जानकारी देते हुए समाजसेवी रमेश कालिया ने बताया कि इस घर में रहने वाले लोग सुरक्षित चले गए है पर घर में पालतू 2 कुत्ते अभी भी घर की रखवाली में तैनात है। इन कुत्तों को कई बार यहां से लेजाया गया पर वह वापस लौट कर अपनी जान जोखिम में डालकर इस घर की रखवाली कर रहे है One to one
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Aug 13, 2025 11:49:20
Delhi, Delhi:
एंकर उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद में मेट्रो स्टेशन के पास डाला जा रहा कूड़ा बन गया है स्थानीय निवासियों के लिए मुसीबत। बदबू, गंदगी और बीमारी का खतरा—लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार मौन हैं। देखिए ये रिपोर्ट। वीओ 1   मेट्रो स्टेशन के पास कूड़े के ढेर, उड़ती पॉलीथीन, मक्खियों की भरमार वजीराबाद… उत्तरी दिल्ली का यह इलाका इन दिनों एक गंभीर समस्या से जूझ रहा है। मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे जगह-जगह कूड़े के पहाड़ खड़े हैं। गाड़ियों के गुजरते ही उड़ती धूल और सड़ते कचरे से निकलती दुर्गंध—यहां के लोगों की ज़िंदगी को जहरीला बना रही है।सुबह शाम बदबू इतनी आती है कि सांस लेना मुश्किल हो जाता है, बच्चों की तबीयत खराब हो रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।" वाकथरु वीओ 2 स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आज आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष, अंकुश नारंग ने खुद आप निगम पार्षद प्रमिला गुप्ता , गगन चौधरी व रूबी रावत के साथ मौके का निरीक्षण किया। कैमरों के सामने नारंग ने साफ कहा—ये सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि जिम्मेदारों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। अंकुश नारायण आरोप लगाते हुए कहा की यह महापौर राजा इकबाल का खुद का क्षेत्र है, मेयर हाउस यहां है, फिर भी इतनी गंदगी का अंबार क्यों?  बाईट -अंकुश नारंग , नेता प्रतिपक्ष। वीओ तिमारपुर वार्ड से निगम पार्षद प्रमिला गुप्ता का कहना है कि लगातार आसपास के इलाकों का कूड़ा लाकर मेट्रो स्टेशन के पास डाला जा रहा है जिससे सड़क बन्धित हो रही है कुड़े से निकलने वाली दुर्गंध से आसपास के लोग प्रभावित हो रहे हैं जिस पर पत्राचार के बाद भी नगर निगम के अधिकारी संज्ञान लेने के लिए तैयार नहीं है। बाईट / प्रमिला गुप्ता , निगम पार्षद तिमारपुर वार्ड पहचान आँखों पर चश्मा सफेद सूट। वीओ आपको बता दे ये हालात वजीराबाद का ही नही बल्कि यमुना पुस्ता बांध , मिलन विहार ,झड़ौदा और जगतपुर में भी जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा है । जिसे लेकर झड़ौदा  वार्ड के निगम पार्षद गगनदीप चौधरी का कहना है कि दिल्ली नगर निगम के महापौर को हर एक इलाके में कूड़े के स्थाई समाधान के लिए कंपैक्टर लगाना चाहिए । बाईट / गगन दीप चौधरी  ,निगम पार्षद झड़ौदा वार्ड । वीओ आपको बता दें संत नगर वार्ड में तो कूड़ा इतना ज्यादा है कि लोग अपने ही घरों से पलायन कर रहे हैं और संतनगर 9 no वार्ड से निगम पार्षद रूबी रावत द्वारा शिकायत पत्राचार के बाद भी कोई समस्या का समाधान ना होना अब नगर निगम के उच्च अधिकारियों के कार्य शेली पर सवाल खड़े कर रहा है।  बाईट / रूबी रावत , निगम पार्षद संतनगर वार्ड वीओ  वजीराबाद की ये तस्वीरें सिर्फ एक इलाके की नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और जवाबदेही के उस खालीपन की हैं, जो नागरिक सुविधाओं की हालत बयां करती हैं। अब देखना ये है कि क्या जिम्मेदार समय रहते कचरे का ये पहाड़ हटाएंगे या फिर वजीराबाद के लोग इसी बदबू और बीमारी के खतरे में जीने को मजबूर रहेंगे।" रिपोर्ट / नसीम अहमद Zee मीडिया उत्तरी दिल्ली
3
comment0
Report
RSRajendra sharma
Aug 13, 2025 11:49:05
Kota, Rajasthan:
पुत्रवधु से छेड़छाड़ करने के आरोप में ससुर गिरफ्तार रामगंजमंडी पुलिस ने आरोपी ससुर को किया कोर्ट में पेश अदालत में पेश करने के दौरान मुंह छुपाता हुआ नजर आया आरोपी एन्कर: कोटा ग्रामीण के रामगंजमंडी थाना इलाके में भाजपा नेता प्रधान के पति द्वारा अपनी ही पुत्रवधु के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में गिरफ्तार हुए ससुर का आज कोटा की अदालत में पेश किया गया। इसके पहले पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की थी जिसमें जुर्म प्रमाणित हो गया था। इस पूरे मामले पर अनुसंधान अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार थाना अधिकारी के द्वारा जांच की गई। रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद उसका पति जयपुर में पढ़ाई करता है। इस दौरान घर में अकेले रहने पर ससुर रात को कमरे में घुसकर छेड़छाड़ करता और अश्लील हरकतें करता था। उसने सारी बातें पति और परिवार को बताईं और आखिरकार 2 अगस्त को रामगंजमंडी थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पीड़िता के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज हुए, जिसके बाद भी ससुर की गिरफ्तारी नहीं हुई। गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित पीड़िता और उसके परिजनों ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बुधवार सुबह आरोपी ससुर को रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया। आरोपी ससुर को कोटा कोर्ट में पेश किया गया। बाइट: हंसराज, एएसआई, थाना रामगंजमंडी
4
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Aug 13, 2025 11:48:48
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग वज्रपात न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर: परवलपुर थाना क्षेत्र के डाक बंगला स्थित एक खटाल के पीछे बुधवार को तेज बारिश और वज्रपात के बीच दर्दनाक हादसा हो गया। खटाल की पुरानी दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिसकी चपेट में बादल डोम के दो मासूम बच्चे आ गए।हादसे में 5 महीने का सोहन और 2 साल की बेबी मलबे में दब गए। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परवलपुर पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद सोहन को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेबी का इलाज जारी है।परिजनों का कहना है कि एक वर्ष के भीतर ऐसे ही हादसे में दो बच्चों की मौत हो चुकी है। आक्रोशित ग्रामीण और परिजन शव लेकर अंचल कार्यालय पहुंचे और घेराव किया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से उन्हें 3 डिसमिल जमीन आवंटित की गई थी, लेकिन उस पर बाहुबलियों ने कब्जा कर रखा है। कई बार अंचलाधिकारी से नापी व जमीन चिन्हित करने की मांग की गई, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।परिजनों का कहना है। अगर हमें जमीन मिल जाती तो पक्का घर बनाकर रहते, और आज हमारा बच्चा जिंदा होता। बाइट।मृतक के परिजन बाइट।मृतक के लारियां ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
4
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 13, 2025 11:48:37
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर के मेयर और उनके दो देवरो का वोटर लिस्ट में नाम आने के बाद नोटिस जारी,16 अगस्त तक जबाब दाखिल करने का आदेश Anchor - मुजफ्फरपुर के मेयर निर्मला शाहू का दो वोटर आईडी का मामला सामने आने के बाद जिला निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ने उनका पक्ष को लेकर नोटिस जारी किया है.साथ ही दो दो जगहों पर वोटर लिस्ट को लेकर उनके देवर पर भी नोटिस जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है.वहीं मेयर निर्मला शाहू पर जारी नोटिस में एक सात 2025 के आधार पर प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में 94 मुजफ्फरपुर विधान सभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर नाम रखने के संबंध में अपना पक्ष 16 अगस्त पांच बजे शाम तक रखने का समय दिया गया हैं. बताया जा रहा है शहर के इतने ऊंचे पद पर रहने के बाद भी दो दो जगहों पर वोटर लिस्ट में अपना नाम रखा है. अब इसको लेकर विपक्ष भी मुद्दा बनाते मामला को उठाया है.जिसके मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया और जिला निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ने मेयर निर्मला साहू को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है. इसके साथ ही मेयर के दो देवर को भी दो दो जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम रखने को लेकर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है. वही जब मेयर निर्मला साहू से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होने कहा की उनका पुस्तैनी मकान शहर के कालीबाड़ी रोड में है जहां से वह कई वर्ष पहले छोड़कर कर केदारनाथ रोड स्थित न्यू मकान में आ गए और वहीं पर उन्होने अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाया और चुनाव भी लड़ा है. लेकिन सवाल उठता है कि जब वह पुराने पते को छोड़ा तो वहां के बूथ पर उनका नाम कैसे है. फिलहाल उनका जवाब का इंतजार किया जा रहा है और जवाब आने के बाद ही पूरे स्थिती स्पस्ट हो पाएगी. WT - मुजफ्फरपुर में पुरी जनकारी दे रहे हैं हमारे संवाददाता मणितोष कुमार *इनपुट - मणितोष कुमार*
4
comment0
Report
APAmbarish Pandey
Aug 13, 2025 11:48:09
Delhi, Delhi:
रीजनल लैंग्वेज की लड़ाई में पश्चिम बंगाल भी शामिल हो गया ममता सरकार का आदेश राज्य के सभी सिनेमा घरों में प्राइम टाइम के दौरान बंगाली फिल्म चलना अनिवार्य सालभर में 365 शो दिखाना होगा प्राइम टाइम का मतलब 3pm से 9pm
2
comment0
Report
KJKamran Jalili
Aug 13, 2025 11:47:47
Ranchi, Jharkhand:
राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में हुए साहिल उर्फ कुरकुरे हत्याकांड के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी मामले के आरोप जेल से बेल पर निकले पूर्व पार्षद असलम को एक बार फिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया राजधानी रांची के हिंद पीढ़ी थाना क्षेत्र में रविवार की शाम साहिल उर्फ कुरकुरे की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके में तनाव हुआ पत्थर बाजी हुई अर्जानी की घटना को अंजाम दिया गया और पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई। वही पीड़ित परिवार के बयान पर 3 नामजद आरोपियों के साथ प्राथमिकी दर्ज की गई।मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है और इसी जांच को आगे बढ़ते हुए हिंदपीढ़ी पुलिस ने पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम को उसे वक्त गिरफ्तार किया जब वह जमानत पर जेल से बाहर निकल रहा था। पूर्व पार्षद और आरोपी मोहम्मद असलम को आज पुलिस मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए सदर लेकर आई थी और मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया। इसी दौरान मोहम्मद असलम ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा की वह खुद जेल में था तो फिर आखिर कुरकुरे की हत्या में उसकी संलिप्त कैसे हुई। मीडिया के जरिए मोहम्मद असलम ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। बाइट....मो असलम,पूर्व पार्षद
1
comment0
Report
AYAmit Yadav
Aug 13, 2025 11:47:35
Jaipur, Rajasthan:
खबर - TV KHABAR जिला - KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा - विराटनगर रिपोर्टर -Amit Yadav इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी लोकेशन - विराटनगर(कोटपूतली) Mob:- 8949522987 Twitter :- @amitktp888,@gopiyogi13 इंट्रो:--भाबरू(कोटपूतली).....कोटपुतली-बहरोड़ जिले के भाबरू पुलिस थाने के नए भवन का शुभारंभ हुआ। जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, विधायक कुलदीप धनकड़, SP देवेंद्र विश्नोई ने विधिवत रूप से फीता काटकर नए भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मी दिन रात अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखने का कार्य करते है। हमें कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने में पुलिस का सहयोग करना चाहिए। विधायक कुलदीप धनकड़ ने SP देवेंद्र विश्नोई से पुलिस थानों में नफरी बढ़ाने की मांग रखी। SP देवेंद्र विश्नोई ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और जनता में सामंजस्य जरूरी है। साथ ही SP ने पुलिसकर्मियों से अपील की कि वे थाने में आने वाले परिवादियों से नम्रता से बात कर उनकी समस्या का निराकरण करने का प्रयास करे। नए भवन के उद्घाटन के बाद अब पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य करने में आसानी होगी। इस दौरान DSP शिप्रा राजावत, थाना प्रभारी अंकित सांभरिया, विराटनगर SHO सोहन लाल, प्रागपुरा SHO किरण सिंह यादव समेत कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।
2
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Aug 13, 2025 11:47:29
Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-कसरावद नर्मदा नदी पूल पर दम्पत्ति द्वारा आत्महत्या का मामला पत्नी के बाद आज पति का भी शव मिला Vo-सोमवार रात को नर्मदा नदी कसरावद पुल से एक दम्पत्ति द्वारा अपने 3 माह के मासूम बच्चे को पुलिया के ऊपर छोड़ कर नर्मदा नदी में छलांग लगा दी गई आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ठ नही पाया हो पाया एसडीआरएफ द्वारा सर्चिंग में कल महिला का शव बरामद कर लिया गया था वंही आज उसके पति का भी शव बरामद कर लिया है गया है
4
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Aug 13, 2025 11:46:57
Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- हिमाचल भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाए कि सरकार ने एक तरफ भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया। साथ ही भ्रष्टाचार को भी चरम पर पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने सेब सीजन शुरू होने के बावजूद कलेक्शन सेंटर शुरू न होने पर भी सरकार को घेरा। भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का पांव इतना भारी है कि उनके सत्ता संभालते ही प्रदेश में आपदा का दौर शुरू हो गया। VO—- भाजपा प्रवक्ता ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अपने मित्रों को भ्रष्टाचार करने का खुला मौका देने के लिए ताजपोशी की, जिसका ताज़ा उदाहरण APMC में देखने को मिला। यहां दुकानों को चहेतों में बांट दिया गया। उन्होंने बताया कि दुकानों का बेस प्राइस 4,510 रुपये रखा गया, लेकिन उन्हें 4,600 रुपये प्रतिमाह की दर से आवंटित कर दिया गया, जो पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है। भाजपा ने मांग की है कि इन दुकानों की नीलामी नए सिरे से की जाए। उन्होंने कहा कि विभाग के सचिव ने अपने रिश्तेदारों को बाजार भाव से बेहद कम दर पर दुकानें आवंटित कीं। उन्होंने दावा किया कि सीए स्टोर और ई-मंडी में भी करोड़ों रुपये का घोटाला मुख्यमंत्री के इशारे पर हुआ है। भारद्वाज ने कांग्रेस सरकार को अली बाबा और चालीस चोरों की सरकार करार दिया है। बाइट—- संदीपनी भारद्वाज, प्रवक्ता, हिमाचल बीजेपी
3
comment0
Report
MSManish Shanker
Aug 13, 2025 11:46:52
Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:
Manish Shanker Mohali ਐਨਜੀਟੀ ਦੇ ਹੁਕਮਾਂ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਬੰਦ ਕੀਤੇ ਗਏ ਡੰਪਿੰਗ ਗਰਾਊਂਡ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਮੋਹਾਲੀ ਵਿੱਚ ਕੂੜੇ ਦੀ ਸਮੱਸਿਆ ਦਿਨ ਪ੍ਰਤੀ ਦਿਨ ਵਧਦੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ। ਜਿਸ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਮੋਹਾਲੀ ਕਿਤੇ ਨਾ ਕਿਤੇ ਫੇਲ ਹੁੰਦਾ ਹੋਇਆ ਨਜ਼ਰ ਆ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਮੋਹਾਲੀ ਵੱਲੋਂ ਫੇਜ਼ ਪੰਜ ਵਿਖੇ ਸਥਿਤ ਰਿਹਾਇਸ਼ੀ ਇਲਾਕਿਆਂ ਵਿੱਚ ਡੰਪਿੰਗ ਗਰਾਊਂਡ ਬਣਾ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਸੀ ਜਿਸ ਤੇ ਇਲਾਕਾ ਨਿਵਾਸੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਵਿਰੋਧ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਉਸ ਡੰਪਿੰਗ ਗਰਾਊਂਡ ਤੇ ਤਾਲੇ ਲਗਾ ਦਿੱਤੇ ਹਨ। ਇਸ ਘਟਨਾ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਮੋਹਾਲੀ ਦੇ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਪਰਮਿੰਦਰ ਪਾਲ ਸਿੰਘ ਮੌਕੇ ਤੇ ਪਹੁੰਚੇ ਤੇ ਉਹਨਾਂ ਦੀ ਲੋਕਾਂ ਨਾਲ ਕਹਾ ਸੁਣੀ ਹੋਈ। ਮਾਮਲੇ ਨੇ ਇਸ ਕਦਰ ਤੂਲ ਫੜਿਆ ਕੀ ਮੌਕੇ ਤੇ ਸਿਆਸੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਵੱਖ ਵੱਖ ਨੁਮਾਇੰਦੇ ਆਣੇ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਏ ਜਿਸ ਦਾ ਲੋਕਾਂ ਵੱਲੋਂ ਜੰਮ ਕੇ ਵਿਰੋਧ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਮੌਕੇ ਤੇ ਮੌਜੂਦ ਫੇਜ ਪੰਜ ਨਿਵਾਸੀ ਪੇਸ਼ੇ ਤੋਂ ਵਕੀਲ ਵੱਲੋਂ ਕਿਹਾ ਗਿਆ ਕਿ ਮੇਅਰ ਅਤੇ ਵਿਧਾਇਕ ਵਿਚਾਲੇ ਖਿੱਚੋਤਾਨ ਜਾਰੀ ਹੈ ਜਿਸ ਦਾ ਖਮਿਆਜਾ ਇਲਾਕਾ ਨਿਵਾਸੀਆਂ ਨੂੰ ਭੁਗਤਨਾ ਪੈ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਜੇਕਰ ਇਸ ਮਸਲੇ ਦਾ ਹੱਲ ਤੁਰੰਤ ਨਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਤਾਂ ਕਾਨੂੰਨੀ ਲੜਾਈ ਲੜੀ ਜਾਵੇਗੀ। Shorts of spot Byte-MLA Kulwant Singh Byte-Mayor Amarjit Singh Jeeti Sidhu Byte-Ram kumar resident phase 5 Byte-Advocate Byte-Loacl residents
2
comment0
Report
RKRAMAN KHOSLA
Aug 13, 2025 11:46:39
Hoshiarpur, Punjab:
पंजाब सीमा के साथ लगता हिमाचल का गांव बहादुर में ब्यास दरिया का रौद्र रूप। कई सौ एकड़ फसल और कई घर तबाह। पोंग डैम द्वारा लगातार भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा हैं जिसके चलते ब्यास दरिया उफान पर है। ब्यास दरिया के किनारे हिमाचल और पंजाब के कई गांवों में पानी भरना शुरू हो चुका है। आज जी मीडिया की टीम ब्यास दरिया के पार हिमाचल के गांव बहादुर पहुंची जहां ब्यास दरिया उफान पर है और कई सौ एकड़ फसल और घर पूरी तरह से बरबाद हो गए हैं। ब्यास का पानी बढ़ता देख अब किनारे पर बसे लोग अपने घरों को खाली कर सुरक्षित जगह पर जाने को मजबूर है।इस दौरान जानकारी देते हुए स्थानिक लोगों ने बताया कि 2023 को भी इस गांव में पानी आ गया था। तब भी हमारे घर उजड़ गए थे। अब फिर दोबारा पानी आ गया है। प्रशासन ने हमें घर खाली करने के आदेश दिए हैं। जितना समान बच सकता है उतना हम कोशिश में हैं कि बचा सके। लोगों ने बताया कि पानी में कई घर बह चुके है और कई बहने वाले है। One to one
4
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Aug 13, 2025 11:45:20
Shahdol, Madhya Pradesh:
शराब के नशे में हाई टेंशन टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस व कर्मचारियों ने बचाया शहडोल -शहडोल-उमरिया सीमा के डीडवरिया गांव में बुधवार सुबह एक शराबी युवक घर में विवाद के बाद 15 फीट ऊंचे हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया। राहगीरों ने घटना की सूचना सरपंच और पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस और अल्ट्राटेक कंपनी के कर्मचारियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत और समझाइश के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। घटना उमरिया जिले की सीमा में होने के कारण पाली थाना को सूचना दी गई और युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक शराब का आदी है और अक्सर नशे में गांव में घूमता रहता है। पुलिस ने युवक का नाम सार्वजनिक नहीं किया है।
3
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Aug 13, 2025 11:45:16
Sitapur, Uttar Pradesh:
ये इनपुट क्राइम बुलेटिन के लिये है 1308ZUP_STP_PITAI_R1 सीतापुर जानकारी दरोगा की पिटाई से युवक की मौत मामले में दरोगा सहित दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बाइट- दुर्गेश सिंह ASP दक्षिणी सीतापुर दरोगा की फोटो मणिकांत श्रीवास्तव आरोपी दरोगा सड़क जाम हंगामा के शॉट
2
comment0
Report
Aug 13, 2025 11:44:04
Mahobkanth, Uttar Pradesh:
महोबा में अनुसूचित जाति की महिला को दबंग के समीप सरकारी हेंडपम्प से पानी भरना महंगा पड़ गया । गांव के एक दबंग ने महिला को लाठी से हमलावर होकर लहूलुहान कर दिया । दबंग के हमले में घायल होकर महिला जमीन पर गिर जाने का वीडियो ग्रामीण द्वारा वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ।
2
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top