Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shahdol484001

गायब स्कूल भवन: शौचालय और हैंडपंप के बीच रह गई शिक्षा की उम्मीद!

PUSHPENDRA CHATURVEDI
Jul 02, 2025 12:00:53
Shahdol, Madhya Pradesh
विद्यालय गायब! शौचालय और हैंडपंप मौजूद, लेकिन भवन लापता – आखिर कहां गया शासकीय माध्यमिक विद्यालय पटपरी टोला? एंकर -ग्राम पंचायत कुम्हिया शासकीय योजनाओं और सरकारी रिकॉर्ड में सब कुछ दर्ज है – विद्यालय का नाम, विद्यालय कोड, यहां तक कि बच्चों के लिए बालक और बालिका शौचालय भी बन चुके हैं। एक हैंडपंप भी मौजूद है। लेकिन जिस चीज़ की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है – विद्यालय भवन – वह गायब है! ग्राम पंचायत कुम्हिया के अंतर्गत पटपरी टोला में शासकीय माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग का कोई नामोनिशान नहीं है।गांव पहुंचकर जब सरपंच शैलेन्द्र मिश्रा ने स्थिति देखी, तो हैरान रह गए। उन्होंने बताया – “मैं बच्चों के एडमिशन के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने आया था, लेकिन यहां तो विद्यालय ही नहीं है। सिर्फ दो शौचालय और एक हैंडपंप दिख रहा है। इसकी शिकायत मैंने एसडीएम व्यौहारी से की है।” SDM व्यौहारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा – “आपके माध्यम से जानकारी मिली है। मैं स्वयं जाकर जांच करूंगा और यह पता लगाऊंगा कि विद्यालय की बिल्डिंग कहां गई। शौचालय बने हैं, इसका मतलब बजट स्वीकृत हुआ था, तो फिर भवन क्यों नहीं बना?” ग्रामीणों में भी गहरी नाराजगी गांववालों का कहना है कि यह एक अनोखी और शर्मनाक स्थितिहै।“बिना भवन के विद्यालय सिर्फ कागज़ों में है। यह घोर लापरवाही है। क्या बच्चों की पढ़ाई केवल रिकॉर्ड में चलेगी?” Z मीडिया की ग्राउंड रिपोर्ट Z मीडिया की टीम ने जब मौके का दौरा किया, तो पाया कि शौचालय और हैंडपंप ज़रूर बने हैं, लेकिन स्कूल की बिल्डिंग कहीं नहीं है। ज़मीन पर बोर्ड तक नहीं लगा है, जिससे पता चले कि यहां स्कूल होना चाहिए। प्रश्न उठते हैं – क्या भवन निर्माण की राशि का गबन हुआ? क्या स्कूल केवल कागजों में चल रहा है? जिम्मेदार कौन – निर्माण एजेंसी, पंचायत या शिक्षा विभाग? किसने इस फर्जीवाड़े पर दस्तखत किए? बाईट 01-रमेश प्रसाद कोल ,ग्रामीण बाईट 02-यज्ञ प्रसाद बैस ,ग्रामीण बाईट 03- ग्रामीण बाईट 04- ग्रामीण बाईट 05- शैलेंद्र कुमार मिश्रा (सरपंच ग्राम पंचायत कुम्हिया ) बाईट 06- नरेंद्र कुमार धुर्वे (SDM व्यौहारी अनुभाग) वॉकथ्रू - पुष्पेंद्र चतुर्वेदी ग्राउंड जीरो से
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement