Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tonk304001

टोंक पट्टा घोटाले पर मंत्री ने लापरवाही पर लिपिक हटाने का फरमान

BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 25, 2025 07:01:46
Tonk, Rajasthan
टोंक: पट्टा वितरण में लापरवाही पर मंत्री हिरालाल नागर सख्त, लिपिक को हटाने और JEN को ट्रांसफर की चेतावनी एंकर...टोंक ज़िले में सेवा पखवाड़े के निरीक्षण के दौरान मंत्री हिरालाल नागर ने भ्रष्टाचार और कार्य में कोताही पर कड़ा रुख अपनाया। पट्टा वितरण में लापरवाही बरतने पर एक लिपिक को फटकार लगाई गई और उसे तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए। मंत्री नागर ने स्पष्ट किया कि पट्टा वितरण का कार्य अब किसी अन्य जिम्मेदार कार्मिक को सौंपा जाए। इसके साथ ही, उनियारा क्षेत्र में आई शिकायतों के आधार पर JEN दिनेश मीना को भी कड़ी फटकार लगाई गई। मंत्री नागर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो उनका ट्रांसफर किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मंत्री नागर ने आम जनता से संवाद कर समस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPushpender Kumar
Sept 25, 2025 10:57:23
Noida, Uttar Pradesh:फ़ीड स्लग:--- 2509ZT_CHP_SUICID टाईटल:- चंद्रपुर ज़िले के नवरगाँव में 19 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या, MBBS में प्रवेश के लिए निकल रहा था गोरखपूर, सुसाईड नोट मे लिखा, नही बनना है डॉक्टर एंकर:- किसी फिल्म की कहानी का तथ्यांश था. युवावस्था मे जिस क्षेत्र मे रुची हो...वही बनाओ करियर. फिल्म का सार अभी जनमानस ने शायद समझा नही है. चंद्रपुर ज़िले के नवरगाँव में 19 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या कर ली. छात्र MBBS में प्रवेश के लिए गोरखपूर निकल रहा था. सुसाईड नोट मे लिखा, नही बनना है डॉक्टर.... व्ही. ओ. १) चंद्रपुर ज़िले के सिंदेवाही तालुका के नवरगाँव में 19 वर्षीय छात्र अनुराग अनिल बोरकर ने NEET परीक्षा कडी मेहनत कर तिसरे अटेंप्ट मे पास कर ली. वो MBBS में एडमिशन के लिए गोरखपूर रवाना होनेवाला था. उसने जाने से पहले की रात मे घर मे ही फैन को रस्सी बांध फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अनुरागने NEET UG 2025 परीक्षा में 99.99 प्रतिशत अंकों के साथ OBC वर्ग में 1475 वीं रैंक हासिल की थी। उसकी सफलता की खूब प्रशंसा हुई थी। डॉक्टर बनने का उसका सपना जल्द ही पूरा होने वाला था. हालाँकि, उसकी आत्महत्या के बाद यह सपना अधूरा रह गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. परिवार सदमे मे है...माता-पिता इस घटना को समझ नही पा रहे.. बाईट १) अनिल बोरकर, अनुराग के पिता व्ही. ओ. २) अनुराग का एक संपन्न परिवार है. पिता का कृषी-खाद सेल्स स्टोर है. इसके अलावा पिता और भी व्यवसाय से जुडे है. स्थानीय व्यापारी संगठन के मुखींया भी है. घर- परिवार मे सब शिक्षा का माहोल है. छोटी बहन JEE की तय्यारी कर रही है. इस तालुका के सबसे अच्छे स्कुल मे उसकी नर्सरी से दसवी तक पढाई हुई. जिसके बाद ग्यारवी, बारहवी तथा NEET के लिये उसने नागपूर के कॉलेज को चुना. अनुराग को 2 अटेंप्ट मे अपेक्षित परिणाम नही मिला. तिसरी बार उसने कडी मेहनत कर NEET का किला जीत लिया. अनुराग के दसवी के टीचर उसके शैक्षीक ब्रिलीयन्स तथा मिलनसार स्वभाव को भुला नही पा रहे. बाईट १) श्रीमती धामेजा, अनुराग की टीचर व्ही. ओ. ३) अनुराग के NEET पास होने के बाद बोरकर परिवार ने खुशी मनाई थी. खुद अनुराग ने इन्स्टाग्राम बायो मे MBBS student लिख कर भविष्य मे कामयाब डॉक्टर बनने की ओ. कदम बढाया था. लेकिन उसने यह कदम क्यो उठाया इस पर सभी हैरान है. विशेषज्ञ मानते है की परिवार मे आजकल कहना- सूनना यही संवाद रह गया है. खुलकर बात, और फिर मिलकर एक राह तय हो तो यह घटनाये रोकी जा सकती है... बाईट ३) डॉ. विवेक बांबोले, मानसोपचार विशेषज्ञ व्ही. ओ. ४) इस मामले की जांच पुलिस कर रही है. पुलिस ने बताया है कि इस मामले में जो सुसाइड नोट मिला है उसकी छानबिन की जा रही है. जबकी मोबाईल रेकॉर्ड भी खंगाले जा रहे है... इस आत्महत्या के पिछे क्या कोई और वजह भी है. सिर्फ दबाव को ना झेल पाना, रुची के क्षेत्र मे आगे ना बढने की लाव्हा का विस्फोट कितना चिंता का विषय फिर एक बार चर्चा का केंद्र बना है. ---------PTC-- आशीष अंबाडे----- आशीष अंबाडे ज़ी मीडिया चंद्रपुर महाराष्ट्र
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 25, 2025 10:57:05
Pali, Rajasthan:\\B \\B \\BAPPROVED BY MANISH SIR\\B पाली संदीप राठौड़ @Palisandeep_ सरकारी विद्यालय के कायाकल्प में युवाओं की भागीदारी, राणावास गांव के युवाओं ने सोशल मीडिया ग्रुप बनाकर किये 35 लाख इकठ्ठा, 70 वर्ष पुराने विद्यालय का चल रहा है जीर्णोद्धार, पाली जिले के राणावास गांव के युवाओं ने सकारात्मक पहल करते हुए सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर 35 लाख रुपए इकट्ठे कर लिए जिसका उद्देश्य था कि राणावास गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का जीर्णोद्धार करवाना, लगभग 70 वर्ष पुरानी सरकारी बिल्डिंग से पानी टपकने और जल भराव की स्थिति लगातार बनी रहती थी ऐसे में बच्चों को परेशान देख गांव के युवाओं ने पहल करते हुए सोशल मीडिया पर विद्यालय के जीर्णोद्धार के सहयोग हेतु अपील की जिसका परिणाम यह आया कि लाखों रुपए की राशि जमा हो गई जिससे अब काम शुरू हो चुका है वही इस पहल का हिस्सा उसी विद्यालय के अध्यापक भी बने जिन्होंने आर्थिक सहयोग देकर अपनी भागीदारी निभाई, प्रधानाचार्य गुलाबराम हटेला ने बताया कि राणावास गांव के युवाओं का ये बेहतर प्रयास प्रदेश के लिए प्रेरणा बनेगा ।
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Sept 25, 2025 10:56:18
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ मिशन शक्ति अभियान मे महिलाओ को दी सुरक्षा की जानकारी थाना चौक अंतर्गत शिया पीजी कॉलेज मे मिशन शक्ति नारी सुरक्षा कार्यक्रम का किया गया अयोजन थाना प्रभारी चौक नागेश उपाध्यय ने छात्राओं को नारी सुरक्षा को लेकर किया जागरूक हेल्पलाइन नम्बर 112 1090 1076 और 1098 के बारे मे बताया सभी एमरजेंसी नम्बरो से अवगत करवाया वही 1930 और 108 की जानकारी भी साझा की गयी छात्राओं को बताया अगर आपको कोई मंचला परेशान करता है तो तत्काल बताये गए नम्बरो पर सुचना दे आपका नाम आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी मिशन शक्ति कार्यक्रम मे एडीसीपी वेस्ट धनंजय सिंह कुशवाहा एसीपी चौक राजकुमार और इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने सभी छात्राओं को नारी सुरक्षा के बारे मे बताया बाइट....एडीसीपी वेस्ट धनंजय सिंह कुशवाहा
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 25, 2025 10:55:15
Noida, Uttar Pradesh:पूर्व विधायक चौधरी अमर सपा में शामिल: बसपा में कोआर्डिनेटर रहे लाल जी भारती सपा में शामिल गौतमबुद्ध नगर से सुनील चौहान सपा में शामिल \Bसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस\B व्यास सम्मान व पद्मश्री से सम्मानित डॉ गिरिराज किशोर की पुस्तक का विमोचन हुआ पहला गिरमिटिया पुस्तक का अखिलेश यादव ने किया विमोचन हेमंत सिंह राजपूत की लिखी गई पुस्तक मेहंदी में तलवार का भी अखिलेश यादव ने विमोचन किया अपना दल एस से पूर्व विधायक चौधरी अमर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता ग्रहण की गोरखपुर से विद्या सागर ने बसपा छोड़कर सपा की सदस्यता ली गौतमबुद्ध नगर से सुधीर चौहान ने सपा की सदस्यता ली \Bअखिलेश यादव का संबोधन\B अमर सिंह चौधरी जी मैं उनका स्वागत करता हूं उनके आने से समाजवादी पार्टी को जहां मजबूती मिलेगी वहीं समाजवादी पार्टी का लगातार पीडीएफ परिवार को बढ़ाने का जो लगातार हम लोग का प्रयास है मैं उनका धन्यवाद देता हूं उनके साथ बड़ी संख्या में जो उनके साथी कार्यकर्ता है उनका भी आभार क्योंकि इतने लोग नहीं आ सकते थे बड़ी संख्या में जिले में ही लोग हैं मैं उन साथियों का भी बहुत-बहुत आभार प्रकट करना चाहता हूं आज हमारे साथ विद्यासागर जी और लालजी भारती जी से जुड़ रहे हैं जो बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर के आज हमारे साथ आए हैं न केवल वह दोनों लोग आए हैं बल्कि उनके साथ बड़ी संख्या में साथी जो आज यहां पर है गोरखपुर और आसपास के जिलों में जो बड़ी संख्या में बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर के आ रहे हैं उन सभी का धन्यवाद वह हक सम्मान मिले और सामाजिक न्याय के राज्य की स्थापना के लिए हम सब लोग मिलकर के संघर्ष करेंगे और हमें पूरा भरोसा है कि 2027 में पीडीएफ सरकार बना करके सामाजिक न्याय दल के राज्य की स्थापना करने का काम करेंगे मैं नोएडा से बात इसलिए करना चाहता हूं यह दिल्ली का किनारा है नोएडा में केवल नोएडा आसपास के लोग रहते हैं बल्कि अगर हम देखें तो दुनिया के तमाम देशों के लोग वहां रहते हैं कारोबार कर रहे हैं और वहां के लोग कारोबार से जुड़े बीजेपी सरकार साजिश और षड्यंत्र करती है-अखिलेश यादव किसानों को मार्केट रेट पर मुआवजा दिलाएंगे-अखिलेश यादव हम ऐसा इन्फ्रास्ट्रक्चर बना कर देंगे जिससे 5 घंटे में आप लखनऊ आ सके-अखिलेश यादव अमेरिकी टैरिफ से लोगों का।नुकसान हो रहा-अखिलेश यादव सरकार को कारोबारियों को नुकसान से बचाना चाहिए-अखिलेश यादव आखिलेश यादव नोएडा से बात इसलिए शुरू - क्योंकि वो दिल्ली का किनारा है - वहां दुनिया के तमाम लोग रहते है - पर किसान जो हैं वहां, उनके साथ धोखा हो रहा है - जो लोग आये हैं, उनको आश्वासन, सपा की सरकार आने पर उनके साथ न्याय होगा - विकास के नाम पर जमीन सिकुड़ रही है - किसान खुशहाली से दूर, साजिश कर के दबाव बना कर लोगों की जमीन छीनी जा रही - हम सर्कल रेट बढ़ा कर मदद करेंगे आखिलेश यादव नोएडा इंटरनेशनल ट्रेड शो पर - अमेरिका ने अभी टैरिफ लगाया - उसके लिए क्या फैसला लिया कोई बात सामने नहीं आई, - सरकार को मदद करनी चाहिए - नोएडा में गांव का विकास कैसे हो, उसका अधिकार वापस करते हुए , उनको विकास से कैसे जोड़ा जा सकता है, सब प्रयास किया जाएगा हमारी सरकार आएगी तो आपके हक और अधिकार दिलाएंगे-अखिलेश यादव स्वास्थ्य को लेकर गंभीर सवालों का सरकार के पास जवाब नही-अखिलेश यादव आबादी के बीच लगने वाले प्लांट जो स्वास्थ्य को नुकसान पहुचाए उसके साथ हम कभी खड़े नहीं होंगे-अखिलेश यादव आखिलेश यादव वाराणसी में जब पीएम या सीएम होती है, हमारे vns के साथी के यहां पुलिस भेज दी जाती है उसके सवाल सीवेज समस्या से जुड़ा है आबादी के बीच मे लग रहा वो अगर ये pollution नहीं रुकता, तो हो सकता है आने वाले समय मे समस्या हो लोगों को मांग है कि आज के मानक और टेक्नोलॉजी के हिसाब से लगे सरकार काम छोड़कर गंजिंग कर रही है जिन्होंने gst लगाकर लूटा आज वही लोग जनता को जागरूक करने निकल रहे हैं इन्हें 9 साल बाद पता चला कि इन्होंने सब कुछ महंगा कर दिया था। क्या 9 साल की भरपाई सरकार करेगी? सरकार मुनाफा कमाने को बढ़ावा दे रही है और साथ कई वस्तुओं पर gst बढ़ा दिया। क्रीम पर, लोशन पर शॉवर जेल पर अगर 2 रुपए कम हों जाते हैं तो इससे किसान को क्या फायदा होगा। गंजिंग और गांजा एयरपोर्ट पर 2 महीने में 44 करोड़ का गांजा पकड़ा गया।। भविष्य में इस महंगाई को कम करने के लिए नेता जी और लोहिया जी की दाम बांधों नीति 2027 में सपा सरकार बनने पर लागू करेंगे। \B आखिलेश यादव\B I love मोहम्म्द पर ये बहुत सेंसटिव मामला है हमे इसकी जड़ देखनी चाहिए
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 25, 2025 10:55:01
Noida, Uttar Pradesh:सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए इस बात का ध्यान रखेगा की हज़ारों साल से चली आ रही हिंदू सामाजिक और पारिवारिक ढांचे को नुकसान न पहुंचे। कोर्ट ने कहा है कि महिलाओं के अधिकार अहमियत रखते है लेकिन सामाजिक ढांचे और अधिकारो के बीच संतुलन होना चाहिए। जस्टिस बी वी नागरत्ना और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने यह टिप्पणी उन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए जिनमे हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम के सेक्शन 15 और 16 को चुनौती दी गई थी। इन सेक्शन के मुताबिक अगर कोई महिला नि: संतान मरती है और उसने अपनी कोई वसीयत नहीं की है तो ऐसी सूरत में उसकी संपत्ति उसके पति को मिलती है। पति के जीवित न रहने की सूरत में उसकी संपत्ति पति के घरवालों को मिलती है ना कि उसके मायके वालों को। कोर्ट में दायर याचिकाओं में इस मसले से जुड़े व्यक्तिगत विवादों का हवाला देते हुए क़ानून के इस प्रावधान को चुनौती गई है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि यह क़ानून महिलाओं के साथ भेदभावपूर्ण है।महिलाओं की ख़ुद की अर्जित संपत्ति मायके वालों को मिलनी चाहिए। सुनवाई के दौरान जस्टिस बी वी नागरत्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वकीलों से कहा कि हम कोर्ट होने के नाते आपको आगाह कर रहे है कि हिन्दू सामाजिक व्यवस्था को नुकसान मत पहुंचाइए। हम नहीं चाहते कि हम कोई ऐसा फैसला दें जो हजारों सालों से चले आ रहे ढांचे को तोड़े। कोर्ट महिलाओं को अधिकार देने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन सामाजिक व्यवस्था और अधिकारों में संतुलन होना चाहिए। जस्टिस नागरत्ना ने कहा कि हिन्दू समाजिक ढांचे में महिला जब विवाह करती है तो वह पति के परिवार की हो जाती है. उसका गोत्र बदल कर वही हो जाता है जो पति का है। कानून के मुताबिक अगर उसे भरण-पोषण मांगना होता है तो वह पति या उसके परिवार से मांगती है. वो इसके लिए अपने माता-पिता या भाई-बहन पर मुकदमा नहीं करती। बहरहाल सुप्रीम कोर्ट ने व्यक्तिगत विवाद से जुड़े मामलों को आपसी बातचीत से मध्यस्थता केंद्र भेजने का फैसला लिया है। 11 नवंबर को कोर्ट आगे सुनवाई करेगा
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 25, 2025 10:54:51
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 जैसलमेर में ओरण बचाने को लेकर रैली कल, जैसलमेर के साधु-संत भी उतरे मैदान में, बोले- 'ओरण-गोचर हमारी संस्कृति-आस्था का प्रतीक' कल रैली मे जिला कलेक्टर कों मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर जिले की ओरण कों राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने की रखेंगे मांग जैसलमेर ओरण-गोचर भूमि को रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन ने अब जनआंदोलन का रूप ले लिया है। इसी कड़ी में कल 26 सितम्बर को जैसलमेर में जनाक्रोश रैली निकाली जाएगी। यह रैली गड़ीसर से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचेगी जहाँ जिला. कलेक्टर कों मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सोपेगे जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, पर्यावरण प्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता और साधु-संत शामिल होंगे। पर्यावरण प्रेमी सुमेर सिंह ने बताया कि वे पिछले 10 दिनों से कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे हैं और ओरण-गोचर की जमीन को राजस्व अभिलेखों में दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई आने वाली पीढ़ियों और पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहद जरूरी है। वही इस जनाक्रोश रैली को जैसलमेर के साधु-संतों का भी समर्थन मिल रहा है। म्याजलार के ख्याला मठ के गुरु गोरखनाथ ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ओरण-गोचर भूमि सिर्फ धार्मिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक और पारिस्थितिक दृष्टि से भी अमूल्य धरोहर है। गजरूप सागर मठ,के महंत बाल भारती महाराज के साथ जिले. के कही मठ मंदिरो के महंतो का कहना है कि यदि ओरण-गोचर की भूमि को सुरक्षित नहीं किया गया तो आने वाले समय में पशुओं के लिए चारागाह खत्म हो जाएंगे और पर्यावरणीय संकट गहराएगा। रैली से पहले विभिन्न गांवों और समुदायों के लोग आपस में जुड़ते जा रहे हैं। स्थानीय स्तर पर इस आंदोलन को युवाओं और सामाजिक संगठनों का भी सहयोग मिल रहा है। पर्यावरण प्रेमी सुमेर सिंह पर्यावरण प्रेमियों और ग्रामीणों के साथ पिछले आठ दिनों से कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरने पर बैठे हैं। उनकी मुख्य मांग है कि जैसलमेर और आसपास के इलाकों में मौजूद ओरण-गोचर की जमीन को रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए, ताकि उस पर अवैध कब्जों और दोहन को रोका जा सके। सुमेर सिंह का कहना है यह धरना सिर्फ जमीन के कागजों का सवाल नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के जीवन से जुड़ा हुआ है। अगर ओरण और गोचर नहीं बचेंगे तो रेगिस्तान में मवेशियों के लिए चारा नहीं बचेगा और जैव विविधता खत्म हो जाएगी। सुमेर सिंह का कहना है कि वर्षों से ओरण और गोचर की जमीन पर धीरे-धीरे अवैध कब्जे बढ़ते जा रहे हैं। कई जगह इनका रेवेन्यू रिकॉर्ड ही नहीं है, जिससे प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा नहीं मिल पाती। कई निजी कंपनियों को सरकार सोलर और विंड के लिए ये जमीनें अलॉट कर रही है जो सरासर अन्याय है। बाइट - सुमेर सिंह, पर्यावरण प्रेमी
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 25, 2025 10:54:29
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल 85 साल के पूर्व IPS हरिशंकर सोनी और उनके परिवार को जान से मारने और रेप की धमकी PHE विभाग के पूर्व अधीक्षण यंत्री आर. बी. राय और बेटे गीतेश राय पर आरोप पूर्व आईपीएस अपने घर की करवा रहे थे पुताई उसी को लेकर हुआ विवाद सोनी परिवार की बहू मोहिनी के साथ गाली-गलौज, धमकी और मारपीट का आरोप विवाद के दौरान बनाया गया एक वीडियो भी आया सामने थाना कमला नगर पुलिस ने नहीं की मामले एफआईआर दर्ज शिकायत को सिर्फ सूचना आवेदन में बदला गया FIR न दर्ज करने में बड़े पुलिस अधिकारी के दबाव के आरोप पूर्व IPS सोनी 2001 में SCRB पुलिस महानिरीक्षक के पद से हुए थे सेवानिवृत्त कमला नगर थाना क्षेत्र के वैशाली नगर में है पूर्व आईपीएस का घर
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Sept 25, 2025 10:54:12
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Sept 25, 2025 10:53:50
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top