Back
तेजस्वी यादव पर मंत्री जनक राम का बड़ा हमला, क्या है जंगल राज का सच?
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 13, 2025 08:08:57
Kaimur, Bihar
मुकुल जायसवाल
स्लग - कैमूर पहुंचे मंत्री जनक राम ने कहा बिहार में जितने भी आपराधिक मामले हो रहे हैं सबका महागठबंधन के तेजस्वी यादव से जुड़ा है तार
वीओ - एक निजी कार्यक्रम में शरीक होने के लिए पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने तेजस्वी यादव पर जम कर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि जहां भी अपराधीक घटनाएं घट रही है पुलिस जब खंघाल रही है तो उसमें महागठबंधन के तेजस्वी यादव का तार जुड़ा मिल रहा है जनता सब समझ रही है। जनता जंगल राज नहीं आने देने वाली है।
चिराग पासवान द्वारा लायन ऑर्डर पर सवाल उठाने पर बोले मंत्री जनक राम ने कहा यही तो लोकतंत्र की खासियत है nda में रहकर कोई बात कहते हैं और तेजस्वी यादव समर्थन करते हैं तो बड़ी बात है । जब अपराधियों पर पुलिस की कार्रवाई होती है तो पता चलता है उन अपराधियों को महागठबंधन का समर्थन प्राप्त है। जब नीतीश कुमार जी और सुशासन की राज में जब कोई अपराध अपराधी करता है जब उस अपराधी को अंजाम भुगतने के लिए कानूनी कार्रवाई होती है तो वह तार जुड़ा रहता है महा गठबंधन के तेजस्वी यादव जी से यह शर्मनाक है । जो भी घटनाएं बिहार में घट रहे हैं वह दुखद है। यही बिहार को उन लोगों द्वारा जंगल राज में झोकने का काम किया था उस जंगल राज से बिहार की जनता ने सुशासन के तौर पर सरकार को बदली है फिर बिहार में जंगल राज आने जानता नहीं देगी ।
महागठबंधन में सीट को लेकर उत्पन्न विवाद पर बोले महागठबंधन के टीम के लोगों ने कुछ सूची सौंपी है इस पर देहात में कहावत कहा जाता है कि माल मल्हारी के मिर्जा खेलश होली। अति पिछड़ा की 34% भागीदारी बिहार में जिसको रोकने का हाकमरी करने का तेजस्वी यादव को आदत पड़ गई है । उनके माता-पिता के शासनकाल में भी अति पिछड़ा का विकास नहीं किया। लोकतंत्र को इन्होंने राजतंत्र में बदल दिया। तेजस्वी यादव ने कहा था जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी तो मुकेश सहनी अपनी संख्या के आधार पर हिस्सेदारी मांग रहे हैं। उनको साठ नहीं बल्कि 100 सीटों का मांग करना चाहिए । कांग्रेस तेजस्वी यादव को नेता मानने के लिए तैयार नहीं है। जब लालू यादव को बिहार की जनता ने सत्ता सौपा तो वह उसे अपनी संपत्ति समझ के लूटना शुरू कर दिए । कानून से और संविधान से बड़ा कोई नहीं होता है। जब इस संविधान और कानून के बदौलत कार्रवाई हुई तो जेल तक जाना पड़ा।
बाइट - जनक राम - मंत्री बिहार सरकार
वन टू वन-
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement