Back
सीकर में प्रभारी मंत्री ने फसलों के नुकसान का लिया जायजा!
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 07, 2025 06:50:36
Sikar, Rajasthan
जिला सीकर
डेट लाइन रींगस सीकर
हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता
7014484873
प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने जाना खेतों का हाल,
बरसात से फसलों के ख़राबे की ली जानकारी
एंकर
राजस्थान सरकार में वन पर्यावरण राज्य मंत्री और सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा आज सीकर जिले के एक दिवसीय दौरे पर हैं। जहां वे सबसे पहले सीकर जिले के रींगस पहुंचे, जहां उन्होंने खंडेला विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुई फसलों के ख़राबे की जानकारी ली। खंडेला विधायक सुभाष मील ने रींगस उपखंड की माछावाली ढाणी, कोटड़ी धायलान ग्राम पंचायत के कुछ क्षेत्रों और भवानीपुरा सहित अनेक ढाणियों में फसल के ख़राबे को दिखाया। जहां किसानों ने मूंगफली, बाजरा और ग्वार में हुए नुकसान के बारे में प्रभारी मंत्री को जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी दौरे की शुरुआत की है पूरे जिले में हुए नुकसान का जायजा लेने आया हूं सीकर में जिला कलेक्टर सहित तमाम अधिकारियों के साथ बैठक होगी और किसानों को जितना हो सकेगा उतनी राहत पहुंचाएंगे, किसानों को बेसहारा नहीं छोड़ा जाएगा, सरकार उनके साथ है।
इस अवसर पर विधायक सुभाष मील ने कहां की खंडेला विधानसभा क्षेत्र में किसी भी किसान को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा, सरकार से जो भी राहत मिलेगी किसानों तक जरूर पहुंचाई जाएगी।इस अवसर पर उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता तहसीलदार महेश ओला, कृषि विभाग के अधिकारी गण और पटवारी राकेश निठारवाल सहित पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
बाइट.. संजय शर्मा, प्रभारी मंत्री, सीकर एवं वन पर्यावरण राज्य मंत्री
बाइट 2. सुभाष मील, विधायक खंडेला
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VAVishnupriya Arora
FollowSept 08, 2025 04:16:32Noida, Uttar Pradesh:
0809ZS_kgm_video_r
0809ZS_kgm_video_r
0809ZS_kgm_video_r
0809ZS_kgm_video_r
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowSept 08, 2025 04:16:25Banka, Bihar:
Script-dead body
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-8-9-25
Slug-Dead body
Anchor-
बांका में सनसनीखेज मामला सामने आया है पिछले रविवार को घर से निकला यूवक आज पेड़ से लटका शव बरामद किया।
Vo-घटना कटोरिया थाना क्षेत्र के बिहारोतरी गांव के मृतुंजय पंजियारा का 25 वर्षीय पुत्र सत्यम पंजियारा के नाम से पहचान किया गया। सरवरिया गांव के जंगल के एक पेड़ से गले मे फंदा से लटकता हुआ शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया।मौके पर कटोरिया थानाध्यक्ष दलवल के साथ घटना स्थल पहुचकर छानबीन कर रही है।यूवक लापता होने की सुचना शनिवार को कटोरिया थाना में दिया गया था।मृतक के घर परिवार में पत्नी और दो बच्चे के आलावा मां पिता सहित दो भाईयों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना को लेकर गांव समाज में तरह तरह का चर्चा का बिषय वना हुआ है।
Byite-Prijan
Report-Birendra banka
0
Report
ADAjay Dubey
FollowSept 08, 2025 04:16:18Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली ब्रेकिंग
सिंगरौली में कोयले से लोड ट्रेलर में अचानक लगी भीषण आग...
ट्रेलर का आगे का हिस्सा जलकर हुआ राख...
चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान, बाल-बाल टला बड़ा हादसा....
वाहन मालिक को लाखों का नुकसान, धू-धू कर जला ट्रेलर....
आग लगने का कारण अब तक अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस....
सिंगरौली जिले जयंत चौकी और यूपी के शक्तीनगर थाना क्षेत्र वार्डर इलाके की घटना...
दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू...
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowSept 08, 2025 04:16:11Morena, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग
ग्वालियर
चाकू मारकर युवक की हत्या
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण तलैया इलाके का मामला
मृतक का नाम आनन्द पाल
पुलिस मौके पर पहुंची
परिजनों का आरोप साथ में रहने वाले लोगों ने की है हत्या
एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची
0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowSept 08, 2025 04:16:02Bettiah, Bihar:
Reporter ___ dhananjay dwivedi
Anchor ________ बेतिया से खबर है जहां बैरिया के मथौली नहर में एक युवक कूद गया घर में किसी विवाद से नाराज होकर युवक नहर में छलांग लगा दिया सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम युवक की तलास में जुट गई है युवक का नाम दीपक कुमार बताया जा रहा है जो भवानीपुर का रहने वाला है एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर डूबे युवक की तलाश कर रहे है घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है
0
Report
RZRajnish zee
FollowSept 08, 2025 04:15:55Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
Anchor रविवार की देर शाम चंद्रग्रहण लगने की वजह से मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे,सोमवार की सुबह से ही स्नान,ध्यान के बाद श्रद्धालु मंदिर का रुख कर रहे हैं,पटना के हनुमान मंदिर में भी रविवार शाम 7 बजे मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया था,सोमवार को सुबह से ही साफ सफाई और विशेष पूजा अर्चना के बाद सुबह 5 बजे से दर्शन लाभ मिल रहा है,बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं,हनुमान मंदिर का जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने
वॉक थ्रू
0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowSept 08, 2025 04:15:50Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग... MOUT
स्थान..गरियाबंद
एंकर ...गरियाबंद के छुरा थाना क्षेत्र के जरगांव में संदिग्ध हालात में मिले शव के गुत्थी सुलझा ली है। सड़ी गली हालात में मिले 45 वर्षीय गंगाधर की मौत करंट लगने से हुई थी।शव के पीएम पर इसका खुलासा हुआ था,जिसके बाद पुलिस एक टीम ने जांच शुरू कर दिया था।पड़ताल में पता चला कि मृतक गंगाधर अपने सहयोगी जगत कमार के साथ वन्य प्राणियों के शिकार के लिए जंगल में करंट बिछाया था,लेकिन उसकी चपेट में गंगा धर आ गया।मौके पर दम तोड़ चुके गंगा को छोड़ जगत भाग गया,और घटना की जानकारी भी छुपाए रखा।शव के सड़न पर बदबू फैलने से ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी थी।पुलिस ने 48 वर्षीय जगत राम को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
बाइट 1...निशा सिन्हा,एसडीओपी गरियाबंद
0
Report
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के बिंदकी की तहसील के भवानीपुर,पपरेन्दा गांव में बुखार से सैकड़ो ग्रामीण हुए ग्राम प्रधान दयाराम कुशवाहा ने बताया मैं 20 दिनों से खुद भी बुखार से पीड़ित है इस लिए अपने लेटरहेड पर लिखकर PSC भेजा तब एक दिन PSC से डॉक्टर जांच के लिए आये उसके बाद गांव के 90 प्रतिशत लोग बुखार से बीमार चल रहे हैं लेकिन अभी तक कोई बीमारों की सुध लेने नही आया।
0
Report
STSharad Tak
FollowSept 08, 2025 04:15:40Sirohi, Rajasthan:
सिरोही
प्रभारी मंत्री केके बिश्नोई की अध्यक्षता में देर रात हुई बैठक
कलेक्ट्रेट स्थित आत्मा सभागार में हुई बैठक
अतिवृष्टि से राहत-बचाव कार्यों व तैयारियों की समीक्षा
सरकार की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर हुई चर्चा
मंत्री ने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश
लंबित कार्यों पर शीघ्र कार्रवाई करने के दिए निर्देश
जिले में हुए वृक्षारोपण पर भी हुई चर्चा
बैठक में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, DFO मृदुला सिंह, ADM डॉ. दिनेश राय, ASP किशोर सिंह, CEO प्रकाश चंद अग्रवाल, SDM हरिसिंह देवल सहित अधिकारी मौजूद
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 08, 2025 04:15:33Jalore, Rajasthan:
जालोर कलक्ट्रेट में हादसा टला, कलेक्टर कक्ष के बाहर गिरा प्लास्टर शनिवार देर रात कलक्ट्रेट भवन में बड़ा हादसा टल गया, कलेक्टर कक्ष के बाहर बने गुम्बद से अचानक छत का प्लास्टर नीचे आ गिरा, गनीमत रही कि उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था, जालोर शहर में दोपहर बाद लगातार करीब पाँच घंटे हुई बारिश के चलते भवन की दीवारें और छत सीलन से प्रभावित हो गई थीं
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowSept 08, 2025 04:15:25Pali, Rajasthan:
ब्रेकिंग मारवाड़ जंक्शन
पाली
इनफॉर्मर, सुरेश पवार
8000440842
जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
@ sureshpava81319
अरावली के गोरम घाट पहाड़ियों में रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने से रेल यातायात बाधित,
उत्तर पश्चिम रेलवे प्रबंधक ने इस रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन किया रद्द,
गोरम घाट जोग़ मंडी झरने के आगे किलोमीटर संख्या 41 / 3 पर गिर रहा मलबा और चट्टाने,
रेल प्रबंधक के निर्देश से मारवाड़ कामली घाट रूट पर ट्रेनों का संचालन रहेगा बंद,
दो दिन पूर्व इस ट्रैक पर गिरी थी चट्टाने और मलबा
रेलवे ट्रैक मेन जुटे है मलबा ट्रैक से हटाने पर ।
0
Report
KKKARAN KHURANA
FollowSept 08, 2025 04:02:16Haridwar, Uttarakhand:
लक्सर ब्रेकिंग---
लक्सर बलावली मार्ग पर,
ग्रामीणों प्रतिबंधित पशु मांस की गाड़ी को पकड़ा,
गाड़ी में कई कुंतल प्रतिबंधित बताया जा रहा है पशु मांस,
सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता औरजाम ग्रामीणों ने, मांस तस्करों पर ठोस कार्रवाई करने को लेकर लगाया रोड पर जाम।
अपने आप को घिरता देख गाड़ी चालक हुए फरार।
सूचना पर लक्सर सीओ, सहित कई थानों की पुलिस मौजूद।
लक्सर बलावली मार्ग पर लगा लंबा जाम
2
Report
AMALI MUKTA
FollowSept 08, 2025 04:02:10Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
अपडेट
SLUG-- बाइक पर शव ले जाने का वायरल वीडियो
ANCHOR-- कौशांबी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बाइक पर शव ले जाते हुए दो लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना न केवल हृदयविदारक है, बल्कि समाज और व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करती है।
VO-- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर जीता गांव की रखने वाली बुधरानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला ने आत्महत्या कर ली थी, लेकिन मायके पक्ष ने इसे हत्या का मामला बताते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
आरोप है कि पुलिस ने रात में ही शव का अंतिम संस्कार करने का दबाव बनाया। लेकिन कोई वाहन अंतिम संस्कार के लिए शव ले जाने के लिए उपलब्ध नही हो सका। मजबूरी में परिजन रात करीब 7 बजे शव को बाइक पर रख शमशान घाट ले जा रहे थे। रास्ते में किसी राहगीर ने इस मार्मिक दृश्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो लोग एक बाइक पर शव को लेकर जा रहे हैं। शव को बाइक पर इस तरह रखा गया है कि देखकर किसी का भी दिल पसीज जाए।
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही है। कुछ लोग इसे गरीबी और मजबूरी का परिणाम बता रहे हैं, तो कुछ लोग स्वास्थ्य और परिवहन व्यवस्था की विफलता पर सवाल उठा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला का पति छांगुलाल और बेटा धर्मेंद्र गाजियाबाद में प्राइवेट नौकरी करते हैं। घटना के समय परिजनों को शव वाहन की सुविधा न मिलने के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। यह घटना एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और परिवहन सुविधाओं की कमी को उजागर करती है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया नियमानुसार पूरी की गई थी, और मामले की जांच जारी है। हालांकि, रात में वाहन न मिलने की बात पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
2
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowSept 08, 2025 04:02:05Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c (0809ZUP_fzb _muthabhed_R1)
Date-08/09/2025
मुठभेड़
ANC-- यूपी के फिरोजाबाद में थाना सिरसागंज पुलिस ने 15 हजार के इनामी गैंगस्टर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया! गैंगस्टर पर 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है गैंगस्टर के पास से तमंचा कारतूस चोरी की मोटरसाइकिल और नगदी भी बरामद हुई है!
Vo- थाना सिरसागंज पुलिस राधे मोड धरमई चौराहे पर बाइक चेकिंग कर रही थी ! इसी दौरान धरमई की तरफ से एक बाइक सवार बिना नंबर की बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया ! पुलिस ने जब बाइक सवार को रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार , बाइक को मोड़कर भागने लगा! इसी दौरान उसकी बाइक फिसल कर गिर गई! जब पुलिस टीम , बाइक सवार के पास पहुंची तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया! जवाबी कार्यवाही में बाइक सवार के पैर में गोली लग गई! बाइक सवार की पहचान सिरसागंज के बीस हजार के इनामी गैंगस्टर लखन के रूप में हुई है ! गैंगस्टर पर मैनपुरी फिरोजाबाद ओर इटावा में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं!गैंगस्टर के पास से पुलिस ने तमंचा ,कारतूस , बिना नंबर की काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और 5200 बरामद हुए है! पुलिस ने घायल गैंगस्टर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है !
Byte - त्रिगुण विशेन ( एस पी ग्रामीण फिरोजाबाद )
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 08, 2025 04:01:58Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ में एक बेकाबू थार दुकानों में जा घुसी। हादसे में मानक नगर की रहने वाली 65 वर्षीय शोभा चौधरी घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को केजीएमयू ट्रॉमा सेन्टर रेफर कर दिया गया। वहां उनकी स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है। घटना सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के चुंगी इलाके की हैहादसे के बाद थार में सवार चारों युवक गाड़ी छोड़कर भाग निकले। लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे फरार हो गए। सरोजनी नगर पुलिस ने थार को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाने के साथ ही आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
0
Report